आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
ये विकिहाउ आपको किसी भी विंडोज कंप्यूटर के लिए शॉर्टकट आइकॉन तैयार करना सिखाएगा। डेस्कटॉप शॉर्टकट्स में आमतौर पर पहले से तय आइकॉन का ही इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आप चाहें तो एक ऑनलाइन कन्वर्टर का इस्तेमाल करके अपना खुद का आइकॉन तैयार कर सकते हैं। अगर आप एक सिंपल, स्क्रैच से ब्लैक एंड व्हाइट आइकॉन तैयार करना चाहते हैं, तो फिर इसके लिए आप माइक्रोसॉफ़्ट पेंट (Microsoft Paint) भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
चरण
विधि 1
विधि 1 का 3:
आईसीओ कन्वर्ट (ICO Convert) में एक आइकॉन तैयार करना (Creating an Icon in ICO Convert)
-
आईसीओ कन्वर्ट वेबसाइट खोलें: आपके कंप्यूटर के वेबब्राउज़र में http://icoconvert.com/ पर जाएँ।
- ये वेबसाइट आपको आपके कंप्यूटर पर मौजूद किसी भी इमेज फ़ाइल के जरिये एक आइकॉन तैयार करने की सुविधा देती है।
-
Choose file क्लिक करें: ये पेज में सबसे ऊपर एक ग्रे कलर की बटन होगी। एक फ़ाइल एक्सप्लोरर (File Explorer) विंडो खुल जाएगी।
-
एक पिक्चर चुनें: आप आपके विंडोज के आइकॉन के रूप में जिस भी पिक्चर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उस पिक्चर की लोकेशन पर जाएँ, फिर उस पिक्चर को चुनने के लिए उस पर क्लिक करें।
-
Open क्लिक करें: ये विंडो के निचले-दाँये कोने में होगा। ऐसा करते ही आईसीओ कन्वर्ट पर एक पिक्चर अपलोड हो जाएगी।
-
Upload क्लिक करें: ये ऑप्शन आईसीओ कन्वर्ट विंडो में ठीक बीच में मौजूद होगा। कुछ ही सेकंड के बाद, पेज पर आपकी पिक्चर नजर आने लगेगी।
-
आपकी फोटो को क्रॉप (Crop) करें: आप अपनी फोटो के जिस एरिया को आइकॉन की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं, उस पूरे एरिया को क्लिक एंड ड्रैग करें।
- एरिया सिलेक्ट करने वाला भाग हमेशा चौकोर ही रहेगा।
- आप पूरे के पूरे क्रॉप सिलेक्शन के बीच में क्लिक और ड्रैग करके, उसे कहीं भी मूव कर सकते हैं या आप इसके किसी भी एक कोने को क्लिक और ड्रैग करके भी सिलेक्शन को बड़ा और छोटा कर सकते हैं।
-
नीचे स्क्रॉल करें और Select None क्लिक करें: ये फोटो के नीचे मौजूद लिंक होगी। ये उस आइकॉन को एक अलग ही आकार लेने से रोक कर रखेगी, जिसकी वजह से कुछ कंप्यूटर्स पर कंपेटेबिलिटी की समस्याएँ खड़ी होती हैं।
-
आपके द्वारा आईसीओ फॉर्मेट इस्तेमाल किए जाने की पुष्टि करें: नीचे स्क्रॉल करें और "ICO for Windows 7, Windows 8, Vista and XP" बॉक्स पर चेक कर दें।
-
नीचे स्क्रॉल करें और Convert ICO क्लिक करें: आप इस ऑप्शन को पेज में एकदम नीचे पाएंगे।
-
Download your icon(s) क्लिक करें: इनमें से कोई एक ऑप्शन पेज में सबसे नीचे नजर आएगा, इसे क्लिक करते ही आपकी आइकॉन फ़ाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी। जैसे ही ये डाउनलोड हो जाए, फिर आप शॉर्टकट पर आइकॉन अप्लाई करना शुरू कर सकते हैं।
- आइकॉन फ़ाइल को किसी शॉर्टकट पर अप्लाई करने से पहले, किसी ऐसे फोल्डर (जैसे कि Pictures फोल्डर) में रखने की सलाह दी जाती है, जहाँ से इनके गलती से भी डिलीट होने की संभावना न हो।
-
इस मेथड की कमियों को समझें: जैसे कि किसी बेसिक आइकॉन को तैयार करने के लिए पेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इससे इसकी ट्रांसपरेंसी प्रभावित हो सकती है; इसका मतलब कि कुछ कलर्स आपके आइकॉन में नहीं नजर आएंगे। बेहतर रिजल्ट पाने के लिए, पेंट में विंडोज आइकॉन तैयार करने के लिए ब्लैक और व्हाइट कलर्स का इस्तेमाल करें।
- आप अगर एक और भी ज्यादा कॉम्प्लेक्स आइकॉन तैयार करना चाहते हैं, तो आप पेंट में आइकॉन ड्रॉ करके, फिर इसे एक जेपीजी (JPG) फ़ाइल में सेव करें और फिर आइकॉन तैयार करने के लिए आईसीओ कन्वर्ट (ICO Convert) का इस्तेमाल करें।
-
पेंट (Paint) ओपन करें: पेंट एक ऐसा प्रोग्राम है, जो सारे विंडोज कंप्यूटर पर मौजूद होता है; आप एक सिंपल विंडोज आइकॉन तैयार करने के लिए पेंट इस्तेमाल कर सकते हैं। पेंट ओपन करने के लिए, ऐसा करें:
- स्टार्ट (Start) खोलें।
- paint टाइप करें।
- स्टार्ट मेन्यू में सबसे ऊपर Paint क्लिक करें।
-
ग्रिडलाइंस (Gridlines) एनेबल करें: पेंट विंडो में सबसे ऊपर View टैब क्लिक करें, फिर विंडो में सबसे ऊपर मौजूद "Gridlines" बॉक्स को चेक करें। ऐसा करने के बाद, वापस पेंट इंटरफ़ेस पर जाने के लिए, Home टैब क्लिक करना न भूलें।
-
आपके कैनवस (canvas) को एक आइकॉन के साइज़ के हिसाब से रिसाइज़ करें: Home टैब पर, ऐसा करें:
- Resize क्लिक करें।
- "Pixels" बॉक्स चेक करें।
- "Maintain aspect ratio" बॉक्स को अनचेक करें।
- एक 32x32 का कैनवस तैयार करने के लिए, "Horizontal" और "Vertical" टेक्स्ट बॉक्स में 32
टाइप करें।
- 96x96 भी ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला एक और आइकॉन साइज़ है।
- OK क्लिक करें।
-
ज़ूम इन करें: जैसे कि आपका कैनवस रिलेटिवली छोटा है, इसलिए जब तक आपका कैनवस आपके काम करने के लिए, आपकी इच्छानुसार बड़ा न हो जाए, टैब तक निचले-दाँये कोने में मौजूद + आइकॉन को क्लिक करते रहें।
- जैसे कि, एक 32x32 कैनवस पर सही ढंग से काम कर सकने के लिए, आपको (800 परसेंट) ज़ूम करना होगा।
-
आपका आइकॉन ड्रॉ करें: जब आपका कैनवस एक उचित साइज़ और स्केल का हो जाए, फिर आप आपकी इच्छानुसार आइकॉन को बनाने (ड्रॉ करने) के लिए फ्री हैं।
- डिज़ाइन एक्स्पर्ट्स आइकॉन को एकदम सिंपल, वाइब्रेंट और आसानी से रीड होने योग्य बनाए जाने की सलाह देते हैं। इस बात का ध्यान रखें, कि आपका आइकॉन जब डेस्कटॉप पर होगा, तब ये काफी छोटा होगा, तो इसलिए इस पर बहुत ज्यादा वर्ड्स और डिटेल्स एड न ही करें, तो अच्छा है। [१] X रिसर्च सोर्स
- शायद आपको आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे ब्रश को भी रिसाइज़ करना पड़ सकता है। आप Home टैब में सबसे ऊपर मौजूद हॉरिजॉन्टल लाइंस की लिस्ट को क्लिक करके और फिर सामने आने वाले ड्रॉप-डाउन से एक पतली लाइन को चुनकर ऐसा कर सकते हैं।
- माऊस के जरिये आइकॉन ड्रॉ करना काफी बोरिंग और निराश करने वाली प्रोसेस लग सकती है। अगर कर पाना संभव हो, तो अपना आइकॉन तैयार करने के लिए, एक ड्राइंग पैड इस्तेमाल करें।
-
File क्लिक करें: ये विंडो में ऊपरी-बाँये कोने में होगा। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
-
Save as चुनें: आप ड्रॉप-डाउन मेन्यू के बीच में इस ऑप्शन को पाएँगे। इसे सिलेक्ट करते ही एक पॉप-आउट मेन्यू सामने आएगा।
-
Other formats क्लिक करें: ये पॉप-आउट मेन्यू में सबसे नीचे मौजूद होगा। ऐसा करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी।
-
एक नाम और ".ico" टैग एंटर करें: विंडो में नीचे "File name" टेक्स्ट बॉक्स में, आप आपकी आइकॉन फ़ाइल के लिए चाहे जो नाम टाइप कर सकते हैं, नाम के बाद में .ico जरूर लगाएँ, इससे ये जाहिर होगा, कि ये फ़ाइल एक आइकॉन फ़ाइल की तरह सेव हो चुकी है।
- उदाहरण के लिए, आपके आइकॉन फ़ाइल को "Minecraft" नाम देने के लिए, आपको यहाँ पर Minecraft.ico टाइप करना होगा।
-
"Save as type" ड्रॉप-डाउन बॉक्स क्लिक करें: आप विंडो में सबसे नीचे इस बॉक्स को पाएँगे। इसे क्लिक करते ही एक ड्रॉप-डाउन सामने आएगा।
-
256 Color Bitmap क्लिक करें: ये ड्रॉप-डाउन मेन्यू में होगा।
-
एक सेव लोकेशन चुनें: विंडो के बाँ ये तरफ मौजूद उस फोल्डर (जैसे Pictures ) पर क्लिक करें, जिसमें आप आपकी आइकॉन फ़ाइल को सेव करना चाहते हैं।
- आइकॉन फ़ाइल को किसी किसी ऐसे फोल्डर में रखना बेहतर माना जाता है, जहाँ से इनके गलती से भी डिलीट होने की संभावना न हो, क्योंकि इन आइकॉन फ़ाइल की लोकेशन को बदलने और इन्हें डिलीट करने की वजह से, इसे इस्तेमाल कर रहे शॉर्टकट पर आइकॉन भी गायब हो जाता है।
-
आपके आइकॉन को सेव करें: विंडो के निचले-दाँये कोने में मौजूद Save को क्लिक करें, फिर सामने आने वाली पॉप-अप विंडो में OK क्लिक करें। आपका आइकॉन अब आपके द्वारा चुनी गई लोकेशन पर सेव हो जाएगा। अब आप अपना आइकॉन अप्लाई करने को तैयार हैं।
-
आप आपके आइकॉन को कहाँ इस्तेमाल कर सकते हैं, पहले उसे समझें: आइकॉन को किसी भी शॉर्टकट पर अप्लाई किया जा सकत है। शॉर्टकट, जो कि EXE फ़ाइल्स से लिंक होते हैं, इन्हें आमतौर पर आपके डेस्कटॉप पर पाया जाता है, हालाँकि आप किसी भी शॉर्टकट पर आइकॉन अप्लाई कर सकते हैं।
- शॉर्टकट के इस नियम का अगर कोई एक्सेप्शन है, तो वो है डेस्कटॉप पर मौजूद "This PC" एप आइकॉन। हालाँकि आप This PC के लिए शॉर्टकट तैयार कर सकते हैं, और फिर इसके आइकॉन को एडिट करते हैं, डेस्कटॉप पर मौजूद This PC आइकॉन को एडिट नहीं किया जा सकता।
- अगर किसी प्रोग्राम के लिए शॉर्टकट नहीं है, तो आप आगे बढ़ने से पहले, एक शॉर्टकट तैयार कर सकते हैं।
-
शॉर्टकट आइकॉन पर राइट-क्लिक करें: ऐसा करते ही एक ड्रॉप-डाउन सामने आएगा।
-
Properties क्लिक करें: ये ड्रॉप-डाउन मेन्यू में नीचे मौजूद होगा।
- अगर आपको लिस्ट में नीचे Personalize नजर आता है, तो एक बार आइकॉन को क्लिक करें और फिर दोबारा इस पर राइट-क्लिक करें।
-
Change Icon… क्लिक करें: आप विंडो में सबसे नीचे इस ऑप्शन को पाएँगे।
- अगर आपको ये ऑप्शन नजर नहीं आता है, तो पहले विंडो में सबसे ऊपर Shortcut टैब को क्लिक करें।
-
5Browse… क्लिक करें: ये पॉप-अप विंडो के ऊपरी-दाँये कोने में मौजूद होगा। ऐसा करते ही फ़ाइल एक्सप्लोरर विंडो खुल जाएगी।
-
आपकी आइकॉन फ़ाइल चुनें: आइकॉन फ़ाइल की लोकेशन पर जाएँ, फिर आप जिस आइकॉन फ़ाइल का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे क्लिक करें।
-
Open क्लिक करें: ये विंडो के निचले-दाँये कोने में मौजूद होगा।
-
OK क्लिक करें: ये विंडो में सबसे नीचे मौजूद होगा।
-
Apply क्लिक करें, फिर OK क्लिक करें: ऐसा करते ही खुली हुई विंडो बंद हो जाएगी और आपके द्वारा चुने हुए शॉर्टकट पर आपका आइकॉन अप्लाई हो जाएगा।
सलाह
- ये स्टेप्स, सिर्फ विंडोज आइकॉन तैयार करने के लिए हैं; अगर आप किसी फोरम के लिए अवतार (avatar) बदलना या फिर एक फेविकोन (Favicon, आपकी वेबसाइट के अंदर मौजूद एक फीचर), तैयार करना चाहते हैं, तो आपको एक दूसरी प्रोसेस अपनानी होगी।
- मुख्य आइकॉन रिजोल्यूशन में 16x16, 24x24, 32x32, 48x48 और 64x64 शामिल हैं। 32x32 और 96x96 सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले साइज़ हैं। [२] X रिसर्च सोर्स
- अगर आप चाहें तो ऑनलाइन भी डाउनलोड करने लायक आइकॉन पा सकते हैं। ध्यान देकर सिर्फ उन्हीं साइट्स से डाउनलोड करें, जिन पर आपको भरोसा है।
चेतावनी
- किसी भी सॉफ्टवेयर या इमेज को आपकी ज़िम्मेदारी पर डाउनलोड करें। आपके पीसी (PC) की सुरक्षा के लिए हमेशा एंटीवाइरस और एंटी-मैलवेयर सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करें।