आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपको लगता है कि आपकी सेक्स लाइफ संतुष्टिदायक नहीं है या साधारण रूप से पीड़ादायक है? हो सकता है कि आप इस बारे में चिंतित हों कि आपके साथी को इससे कितना आनंद मिलता है | स्थिति चाहे जो भी हो, अगर आप इस समस्या का समाधान कर लेते हैं तो आप अपने यौन जीवन में सुधार ला सकते हैं (sex life, sex kaise kare) |

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपनी सेक्स लाइफ को सक्सेसफुल बनाना निश्चित करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप महसूस करें की आप सुरक्षित यौन सम्बन्ध बना रहे हैं तो आराम पाना और खुद को आनंद अनुभव कराना बहुत आसान हो सकता है | यह ध्यान में रखते हुए यथासंभव अपने यौन जीवन को सुरक्षित करने के लिए योजना बनायें | अगर हो सके तो सेक्स से पहले अपने साथी को जानें और अपने यौन इतिहास के बारे में खुलकर बात करें | सेक्स करने के पहले या पूरी यौन क्रियाओं के लिए हर बार कंडोम या डेंटल डैम का उपयोग करें | [१]
    • केवल लेटेक्स और पॉलीयूरेथेन (polyurethane) कंडोम, सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिजीज और एचआईवी (HIV) से बचाते हैं | मुख द्वारा, वेजाइना से या गुदामार्ग द्वारा किसी भी प्रकार से सेक्स करने से पहले कंडोम का उपयोग करें | [२] डेंटल डैम एक लेटेक्स बैरियर होता है जिसे आप महिला साथी के साथ मुख द्वारा सेक्स करने पर उपयोग कर सकते हैं | आप कंडोम को काटकर उसे खोल कर भी बैरियर के रूप में उपयोग कर सकते हैं | [३]
    • जननांग के मस्सों और सर्वाइकल कैंसर जैसी परेशानियों को रोकने में मदद पाने के लिए महिलाओं को HPV वैक्सीन लेने के बारे में विचार करना चाहिए। [४] HPV वैक्सीन के कारण कुछ लोगों को चक्कर आना या एलर्जिक प्रतिक्रिया हो सकती हैं इसलिए अपने डॉक्टर से पूछें कि यह आपके लिए उचित है या नहीं | [५]
  2. अपने शरीर के प्रति शर्म या संकोच अनुभव करने से सेक्स अनावश्यक रूप से असुविधाजनक बन सकता है | अगर आप अपने शरीर की छवि से संघर्ष करते रहते हैं जो आपके यौन जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालता है तो संशोधन करने के लिए प्राथमिकता तय करें कि आप इसमें क्या कर सकते हैं और जो नहीं कर सकते उसे स्वीकारें | अपने शरीर को स्वीकारें, यह खुद को खुश करने के लिए और यौन जीवन को बेहतर बनाने के पहले चरण के लिए प्रमुख है |
    • खुद को आईने में देखने की कोशिश करें और हर दिन खुद के बारे में नयी सकारात्मकता को खोजने का लक्ष्य बनायें | [६]
    • आप यौन रूप से अपने शरीर के बारे में जानने के लिए इसे भी एक मुद्दा बना सकते हैं | मास्टरबेट या हस्तमैथुन (masterbat) करने वाली महिलाएं, हस्तमैथुन न करने वाली महिलाओं की तुलना में अधिक यौन संतुष्टि रहती हैं | [७] खुद को अच्छा अनुभव देने वाली चीज़ों के बारे में जानने से आपको अपने साथी से अपनी आवश्यकताओं के बारे में बातचीत करने में मदद मिलेगी |
  3. अपने साथी से बातचीत करने से आपकी यौन संतुष्टि बढ़ेगी और आपकी अंतरंगता में मदद मिलेगी | [८] [९] [१०] अपने साथी के साथ खुले तौर से बातचीत की शुरुआत करना और उसे बनाये रखना मुश्किल हो सकता है, विशेषरूप से जब आप सेक्स और अपनी ज़रूरतों के प्रति आरामदायक स्थिति में न हों | सोचें कि आप क्या बता सकते हैं और फिर आरामपूर्वक और सुरक्षित रहें |
    • इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी अच्छी तरह से सोचते हैं कि आप एक-दूसरे को जान सकते हैं, आपका साथी आपका दिमाग नहीं पढ़ पाता | अगर ऐसा कुछ है जिसे आप अपने यौन जीवन के बारे में बदलना चाहते हैं तो इसके बारे में बात करना बहुत जरुरी होता है | अगर आपका साथी आपके प्रति वास्तव में वचनबद्ध है तो वह सुनने की इच्छा रखेगा/रखेगी और आपकी ज़रूरतों का आदर करेगा/करेगी | [११]
    • अपनी यौनसंबंधों की जरूरतों के बारे में बातचीत करने से आपके आपके साथी के बीच सम्बन्ध और पक्के हो सकते हैं | [१२]
  4. आपको अपने साथी के साथ सेक्स से सम्बंधित अपनी भावनाओं और मनोदृष्टि के बारे में खुलकर बात करने की ज़रूरत होती है | आपको अपने साथी से भी इन बिन्दुओं पर बात करनी चाहिए कि उसे क्या पसंद है और वो क्या चाहता/चाहती है | संकोची बना रहना आपके साथी को भी शर्मिंदा अनुभव कराएगा जिससे आप दोनों को ही बुरा अनुभव मिलेगा | अपनी अनुभूतियों का आप खुद मज़ा लें और अपने साथी को देखने दें कि आपको भी आनंद आ रहा है | [१३]
    • आपका साथी क्या पसंद करता/करती है, इस बात का अनुमान न लगायें | इस प्रकार की जानकारी के रहस्य को खोल देना आपके और आपके साथी दोनों के लिए डरावना हो सकता है इसलिए बीच में दख़ल दिए बिना उन्हें सुनें | अगर आपका साथी पसे कुछ ऐसा चाहता है जिसमे आप सुखद अनुभव नहीं करते तो उनकी भावनाओं के बारे में उन्हें बुरा अनुभव दिए बगैर उनसे कहें कि आपको इसमें रूचि नहीं है | [१४]
    • यथासंभव व्यंजना के प्रयोग से बचें: ये स्पष्ट नहीं होतीं और आपके साथी इन्हें को समझने में मुश्किल हो सकती है | उन भाषा का उपयोग करें जिसमे आपको सुविधा हो, लेकिन याद रखें, सेक्स “गलत” या “गन्दा” नहीं होता और ऐसी शब्दावली का उपयोग करें जो स्पष्ट हो और बातचीत में सहायक हो | [१५]
  5. ऐसा हो सकता है कि आप बेडरूम में कुछ करने की कोशिश करें लेकिन वो काम न आये | इसका दोष किसी एक पर डालने की बजाय, आपके लिए असंतुष्टिदायक अनुभव क्या रहा उसे अभिव्यक्त करने के लिए “मैं” कथन का उपयोग करें | अगर आप उन चीज़ों के बारे में बहुत अधिक ईमानदार हैं जिन्हें आप पसंद नहीं करते तो आप उन्हें ठीक भी कर सकते हैं | सिर्फ यही सेक्स को बेहतर बना सकता है |
    • उदाहरण के लिए, अपने साथी से कहें, “मुझे ऐसा लगता है कि सेक्स बहुत जल्दी हो रहा है। इसे ठीक करने के लिए हम क्या कर सकते हैं ?” इस कथन से सूचित हो जाता है कि आपको सेक्स में परेशानी हो रही है, लेकिन इससे किसी एक पर दोष भी नहीं मढ़ा जायेगा | इसकी बजाय, यह दर्शाता है कि आप दोनों के बीच कुछ ऐसा है जिससे आप दोनों साथ मिलकर काम कर सकते हैं | [१६]
    • यथासंभव चीज़ों को सकारात्मक रूप दें, जैसे “मुझे सच में बहुत आनंद आता है जब तुम---करते/करती हो और मुझे यह कई बार करना पसंद आएगा“ या “ये-ये चीज़ें उन-उन चीजों की अपेक्षा सच में मेरे लिए बहुत बेहतर काम करता है, क्या हम उनकी बजाय ये करने की कोशिश कर सकते हैं ?” [१७]
  6. अपने लक्ष्य की सीमारेखा के रूप में अपने साथी के सुख को देखें | निश्चित ही, आपके लिए यह ज़रूरी है कि आप यौनसम्बन्ध से क्या पाना चाहते हैं, लेकिन आपको एक अच्छे उदाहरण के रूप में अपने रिश्ते की शुरुआत करनी चाहिए | आप अपने साथी को जितना ज्यादा बेहतर अनुभव करायेंगे, उतनी ही अधिक उसकी चुनौतियों को बढ़ाने के लिए लालसा उत्पन्न होने लगेगी | एक बेहतर सेक्स के लिए मुख्य बात यह है कि आप अनुभव को जानने और आगे और अनुभव देने के लिए उस अनुभव के प्रति अपने साथी की प्रतिक्रियाओं को समझते रहें |
    • जब आप देखें कि आपका साथी झिझक या चौंक रहा है तो “रुक” जाएँ | आप उसे चोट पहुंचा सकते हैं | जब आप अपने साथी की “प्रेममय आवाज़” सुनें तो आप जो क्रियाएं कर रहे थे, उन्हें दोहराएँ क्योंकि यह संभवतः सच में बहुत अच्छी अनुभूति देता है | सबसे ज़रूरी बात, पूरे सेक्स के दौरान ध्यान दें कि आपके साथी को आपके द्वारा की जा रही सभी क्रियाएं रुचिकर लगें |
    • अगर वो “न” कहे तो “तुरंत” रुक जाएँ |
    • याद रखें, चूँकि आपका साथी “न” नहीं कहता तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह उस स्थिति से खुश है | यह आने-जाने वाली प्रक्रिया है | अंतः आपका लक्ष्य आप दोनों के द्वारा फिर से “हाँ” सुनने का है |
विधि 2
विधि 2 का 4:

क्रियाओं में महारत हासिल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पोर्न भी अन्य मूवी की तरह होती है; वे वास्तविकता को प्रतिबिम्बित नहीं करतीं | पोर्न में कैमरे पर अच्छा दिखाने के लिए किये गये शॉट और सेटअप होते हैं, लेकिन यह सामान्यतः यह प्रतिबिम्बित नहीं करता कि सच में कितना अच्छा अनुभव होता है या वास्तविक यौन क्रियाएं कैसी दिखाई देती हैं |
    • बिना अपेक्षाओं के सेक्स करने की कोशिश करें | चीज़ों को स्वाभाविक रूप से होने दें | [१८]
  2. आपको इस पूरे अनुभव के प्रतिक्षण का आनंद उठाना चाहिए | इस प्रक्रिया को चालू करना और बंद करने जैसी प्रक्रिया के रूप में नहीं करना चाहिए | यौन अनुभव का पूरा आनंद लें | अपने साथी के उत्तेजक हिस्सों पर ध्यान दें और उन्हें सुख देने में समय गुजारें | धीरे-धीरे करें और अपने साथी के पूरे शरीर की ओर बढ़ते जाएँ | किसी एक हिस्से पर अटक कर न रहें |
    • अपने अनुभव के पलों को जीने के लिए आप अपने साथी के साथ खेल भी खेल सकते है | हमेशा संपर्क पर ध्यान दें और सेक्स को मज़ेदार बनाने के लिए उन्हें अनुमान लगाते रहने दें |
    • चुम्बन करते रहें | इससे आप दोनों को सुखद अनुभव मिलेंगे |
  3. मुख्य मुद्दे पर लपककर सीधे आने से पहले कुछ समय एक-दूसरे को चूमने, आलिंगन करने और ख़ुशी देनें में बिताएं | फॉरप्ले सेक्स को लम्बे समय तक बनाये रख सकता है और अधिक रोमांटिक और कामुक अनुभव दे सकता है | महिलाएं विशेषतौर पर पाती हैं कि फॉरप्ले उनके मूड को सही करने में मददगार होता है, जबकि पुरुष हर पल के लिए अधिक तैयार हो सकते हैं |
    • अपनी महिला को मूड में लाने के लिए इसमें आपकी सबसे ज्यादा रूचि होती है | यह उसके प्राकृतिक लुब्रिकेशन को बढायेगा और उसे सेक्स का अधिक आनंद देगा | [१९]
  4. आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आपके साथी को एक क्षण के लिए भी कभी यह संदेह नहीं होना चाहिए कि आपको इस दुनिया में उससे ज्यादा सुंदर और कोई चीज़ लगती है, हो सकता है की सबसे सुंदर चीज़ किसी दूसरी दुनिया में हो | जब आप अपनी पसंद की कोई चीज़ देखें तो उसे अपने साथी को भी बताएं |
    • आपको यह हमेशा नहीं कहना है, लेकिन आनंद के लिए तो समय दें | अपने साथी को जानने दें कि आप उसके शरीर से भी आनंदित हो रहे हैं |
  5. व्यक्तिगत लुब्रिकेशन प्रोडक्ट्स से विशेषतौर पर यौन संतुष्टि को सुधारा जा सकता है | [२०] [२१] अच्छी गुणवत्ता युक्त लुब्रिकेंट्स अच्छे सेक्स के लिए बहुत ज़रूरी होते हैं, विशेषरूप से अगर आपका साथी कोई महिला है या अगर आप गुदा द्वारा सेक्स कर रहे हों | यौन क्रियाओं में बहुत सारे घर्षण, शामिल होते हैं और अधिकतर समय घर्षण अच्छे होते हैं | परन्तु, इसका एक बुरा पहलू भी है जैसे विशल्कन और असुविधा | आप कई स्थानीय स्टोर और फार्मेसी से लुब्रिकेंट्स खरीद सकते हैं या ऑनलाइन भी ले सकते हैं | आप इन्हें अपने डॉक्टर के द्वारा या यौन स्वास्थ्य क्लीनिक से भी प्राप्त कर सकते हैं | [२२]
    • बिना ग्लिसरीन वाले लुब्रिकेंट प्रोडक्ट्स चुनें जिससे आगे चलकर वेजाइना में शुष्कता आने लगती है | सुगन्धित प्रोडक्ट्स या अन्य पदार्थों के उपयोग से बचें क्योंकि इनके कारण वेजाइना में शुष्कता हो जाएगी, इन पदार्थों में शामिल हैं- डूश, हैण्ड लोशन, साबुन या नहाने के तेल | लुब्रिकेंट्स के सही उपयोग के लिए, मैन्युफैक्चरर के निर्देशों का पालन करें | [२३]
    • लुब्रिकेशन तीन प्रकार के होते हैं- वाटर-बेस्ड, सिलिकॉन-बेस्ड, और आयल-बेस्ड | वाटर-बेस्ड लुब्रिकेंट्स को आसानी से धोकर साफ़ किया जा सकता है और इन्हें आसानी संग्रह में से खोजा जा सकता है | [२४] इनका उपयोग कंडोम के साथ भी किया जा सकता है जिससे सिलिकॉन-बेस्ड लुब्रिकेंट की अपेक्षा इनसे कंडोम को टूटने से बचाया जा सकता है, [२५] और कुछ जननांग लक्षणों को उत्पन्न होने से भी रोका जा सकता है | [२६]
    • अन्य लुब्रिकेंट की अपेक्षा सिलिकॉन-बेस्ड लुब्रिकेंट अधिक समय तक चलते हैं और गुदा द्वारा सेक्स करने के लिए बेहतर विकल्प होते हैं | [२७] आयल-बेस्ड लुब्रिकेंट का प्रयोग लेटेक्स कंडोम के साथ कभी नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे कंडोम टूट सकता है | [२८]
  6. जब आप सेक्स कर रहे हों तब अपने साथी की प्रशंसा के लिए थोड़ा शोर करने की कोशिश करें | निश्चित ही, आप इसे जल्दी खत्म नहीं करना चाहते, लेकिन थोड़े बुनियादी आवाजों (moan) और हांफने (gasps) से अपने साथी को सूचित करने से न सिर्फ उसे अच्छा अनुभव होगा बल्कि इससे उसे और अधिक प्रयास करने की प्रेरणा भी मिलेगी, साथी ही, इससे यह भी प्रदर्शित होता है कि इसमें आपको भी मज़ा आ रहा है | यह उसके आनंद की चरम सीमा होगी और आपका साथी और अधिक प्रयास करने के लिए प्रेरित होगा/होगी |
    • हाल ही में किये गये एक अध्ययन से उजागर होता है कि सेक्स के समय साथी के शोर करने से सेक्स बेहतर होता है इसलिए जो स्वाभाविक रूप से अनुभव हो वो करें और अगर आपका शोर करने का मन हो तो करें | [२९]
विधि 3
विधि 3 का 4:

नयी चीज़ें अपनाएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको बेड पर अपनी पसंद की चीज़ों के साथ पूरी तरह से शीर्ष बिंदु तक उड़ने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन कुछ बुनियादी गुत्थी सच में आपके यौन जीवन के लिए विभिन्नताओं और प्रेम का सम्मिश्रण कर सकते हैं | परेशानी यह है कि सेक्स आसानी से दिनचर्या का हिस्सा बन जाता है, विशेषरूप से जब आप किस के साथ कुछ समय के लिए ही रहते हों | इसे बेहतर या उत्तम बनाने के लिए, आपको एकरसता को तोड़ना होगा |
    • आप सेक्स टॉय का प्रयोग कर सकते हैं | अपने यौन जीवन में सेक्सुअल मटेरियल शामिल करने से आपकी संतुष्टि में सुधार आ सकता है और अधिकतर सेक्स टॉय दोनों साथियों के लिए सुखद हो सकते हैं | [३०]
    • अन्य सेक्स मटेरियल भी आपके प्रेममय जीवन में थोडा जोश उत्पन्न करने में मदद कर सकते हैं | थोड़ी जानकारी एकत्रित करें और देखें कि आप क्या पा सकते हैं |
    • कुछ लोगों की बहुत ही विशिष्ट यौन कल्पनाएँ होती हैं जीने वे अपने साथी के साथ शेयर करने में सकुचाते हैं | अगर आप अपने साथी के साथ काफी सुविधाजनक अनुभव करते हों तो एक-दूसरे के साथ अपनी कल्पनाओं को शेयर करें | [३१]
  2. आप पता लगा सकते हैं कि क्या करने से आपका साथी तुरंत कामोत्तेजित हो जायेगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की आपको ऐसा ही करना चाहिए | सेक्स एक जैविक प्रक्रिया की तरह होना चाहिए और स्वतः अनुभव होना चाहिए | अगर आपका साथी और आप हर दिन या हर रात एक ही समय पर सेक्स करते हैं तो इन बातों को मिश्रित करने का समय आ गया है |
    • आपके द्वारा उपयोग की गयी पोजीशन में शामिल हैं, कि आप सेक्स कहाँ करते हैं, कौन नियंत्रण में है और आप किन अतिरिक्त चीज़ों का उपयोग करते हैं | [३२]
  3. सेक्स पोजीशन को बदलने से यौन संतुष्टि को सुधारने में मदद मिल सकती है | [३३] नयी चीज़ों को अपनाना, आपको और आपके साथी को बेहतर अनुभव दे सकता है | उदाहरण के लिए, काउगर्ल फैमिली की पोजीशन को अपनाएं | ये पोजीशन महिलाओं के लिए अधिक नियंत्रण प्रदान करती हैं और उनके सुख को बढ़ा देती हैं |
    • डौगी स्टाइल (doggy style) भी अपना सकते हैं | यह स्थिति नाम से कम आकर्षक होने के बावजूद गर्भवती महिलाओं और विशेष प्रकार की मादा उत्तेजना के लिए उत्तम होती है |
    • आप कोइटल-एलाइनमेंट (coital-alignment) तकनीक भी अपना सकते हैं | यह एक ऐसी सेक्सुअल पोजीशन है जिसके बारे में अध्ययन किया गया है और पाया गया कि यह स्थिति महिलाओं को अधिकतम उत्तेजना प्रदान करती है और और इसके अनुभव से आप दोनों को बहुत सुख मिलता है | यह परंपरागत मिशनरी के समान ही होती है, लेकिन यह दोनों साथियों के लिए अधिक सुखमय स्थिति बनती है | [३४]
    • साइड बाय साइड पोजीशन (side by side position) अपनाएं | अगर आप दोनों में से कोई एक या दोनों ही पीठ दर्द या जोड़ों के दर्द की परेशानी से जूझ रहे हों या पेनिस के आकार के कारण परेशानी हो तो साइड बाय साइड पोजीशन से अधिक नियंत्रण और आराम मिल सकता है | इस पोजीशन के लिए दोनों साथियों को एक ही दिशा में करवट (side facing) से लेटना होगा | इसके भिन्न-भिन्न प्रकार होते हैं जिनमे से आप अपने लिए उचित स्थिति को चुनें |
विधि 4
विधि 4 का 4:

बाहरी स्त्रोतों से मदद लें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप उत्तेजक कहानियों से प्रेरणा ले सकते हैं- कई महिलाएं “50 शेड ऑफ़ ग्रे” से रोमांचित हो जाती हैं, लेकिन “हाउ टू” मैन्युअल पर “अपने यौन जीवन को बेहतर कैसे बनायें” के द्वारा सुझाव लेना भी एक अच्छा उपाय है | यौन सम्बंधित विषयों के विशेषज्ञों द्वारा लिखी हुई किताबें पड़ें | [३५]
    • अमेरिकन एसोसिएशन फॉर मैरिज एंड फैमिली थेरेपी [३६] सिंक्लैर इंस्टिट्यूट के द्वारा बनायीं गयी “बेहतर सेक्स” की वीडियो सीरीज का उपयोग करने की सिफारिश करते है | [३७]
  2. विशेषरूप में पुरुषों के लिए, सेक्सुअल डिसफंक्शन के कुछ कारण चिकित्सीय कारण होते हैं | उदाहरण के लिए इरेक्टाइल डिसफंक्शन सामान्यतः ह्रदय रोगों, उच्च रक्तचाप या मोटापा जैसी स्थितियों के कारण हो सकते हैं | [३८] अगर आपको कोई ऐसी शारीरिक समस्या हो जो आपके यौन जीवन को प्रभावित कर रही हो तो डॉक्टर से सलाह लें |
    • सेक्सुअल डिसफंक्शन उत्पन्न करने वाली कई स्थितियों का इलाज संभव होता है | अपने फिजिशियन के पास जाने के बारे में संकोच न करें; यौन समस्याएं बहुत आम बात हैं और संभवतः आपके डॉक्टर का इन समस्याओं से सामना होता रहता है | [३९]
  3. कभी-कभी, दम्पति अपने यौन जीवन में परेशानियों का सामना करते हैं जिसक समाधान वे खुद नहीं निकाल पाते हैं | यह पूरी तरह से स्वाभाविक है | अगर आपको लगातार यौन समस्याएं बनी रहें तो यौन उपचारों में विशेषज्ञ एक कपल थेरापिस्ट को दिखाएँ जिससे आपको मदद मिल सकती है | [४०] एक सेक्स थेरापिस्ट (या सेक्स थेरेपी के प्रशिक्षित कपल थेरापिस्ट) जानते हैं कि किस प्रकार के सवाल पूछने से आप दोनों को बेडरूम में आपकी परेशानी के संभावित कारणों को खोज पाने में मदद मिल सकती है | [४१]
    • किसी अनजान व्यक्ति से अपने यौन जीवन के बारे में बात करना बहुत ही लज्जाजनक हो सकता है, लेकिन सेक्स थेरापिस्ट मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के समान गोपनीयता (confidentiality) के नियम का पालन करते हैं | ये आपकी मदद करते हैं और ये आपका न तो अनुमान लगेंगे और न ही आपके मसलों को किसी और के साथ विचार-विमर्श करेंगे |

सलाह

  • अन्य चीज़ों के समान ही सेक्स को सर्वोत्तम बनाने के लिए अभ्यास की आवश्यकता होती है | अगर आप सेक्स के लिए नए हैं और शुरुआत अच्छी न हो तो घबराएँ नहीं | आप अपने शरीर, और बेहतर तकनीकों और भावभंगिमाओं के बारे में और बेड पर न की जाने वाले कार्यों के बारे में धीरे-धीरे सीख जायेंगे |

चेतावनी

  • याद रखें, परिवार नियोजन लैंगिक संपर्क से फैलने वाले रोगों को नहीं रोक पाते और ये अनियोजित गर्भधारण को रोकने में 100 प्रतिशत प्रभावशाली नहीं होते |
  • सेक्स न करना ही 100 प्रतिशत सुरक्षा है, लेकिन सुरक्षित यौन सम्भंधों का अभ्यास जैसे अपनी यौन सम्भंधों के बारे में खुलकर बातचीत करने और हर बार कंडोम के उपयोग के रूप में जोखिम को बहुत कम किया जा सकता है |

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

रेफरेन्स

  1. Haavio-Mannila, E., & Kontula, O. (1997). Correlates of increased sexual satisfaction. Archives of sexual behavior, 26(4), 399-419
  2. http://www.hiv.va.gov/patient/daily/sex/condom-tips.asp
  3. http://www.hiv.va.gov/patient/daily/sex/condom-tips.asp
  4. http://www.nlm.nih.gov/medlineplus/ency/article/001949.htm
  5. http://www.cdc.gov/vaccinesafety/vaccines/hpv-vaccine.html
  6. https://uhs.berkeley.edu/whatseatingyou/pdf/TenStepsBodyImage.pdf
  7. Hurlbert, D. F., & Whittaker, K. E. (1991). The role of masturbation in marital and sexual satisfaction: A comparative study of female masturbators and nonmasturbators. Journal of Sex Education and Therapy, 17(4), 272-282
  8. Davis, D., Shaver, P. R., Widaman, K. F., Vernon, M. L., Follette, W. C., & Beitz, K. (2006). “I can’t get no satisfaction”: Insecure attachment, inhibited sexual communication, and sexual dissatisfaction. Personal Relationships,13(4), 465-483
  9. Byers, E. S., & Demmons, S. (1999). Sexual satisfaction and sexual self‐disclosure within dating relationships. Journal of Sex Research, 36(2), 180-189
  1. Haavio-Mannila, E., & Kontula, O. (1997). Correlates of increased sexual satisfaction. Archives of sexual behavior, 26(4), 399-419
  2. http://www.healthline.com/health/healthy-sex-partner-communication#AWidespreadProblem2
  3. http://www.mayoclinic.org/healthy-lifestyle/sexual-health/in-depth/womens-sexual-health/art-20047771
  4. Byers, E. S., & Demmons, S. (1999). Sexual satisfaction and sexual self‐disclosure within dating relationships. Journal of Sex Research, 36(2), 180-189
  5. http://www.healthline.com/health/healthy-sex-partner-communication#AWidespreadProblem2
  6. http://www.mayoclinic.org/healthy-lifestyle/sexual-health/in-depth/womens-sexual-health/art-20047771?pg=2
  7. https://www.psychologytoday.com/blog/insight-therapy/201403/why-arent-we-talking-our-partners-about-sex
  8. http://www.stanleyducharme.com/resources/talkingaboutsexualmatters.htm
  9. https://www.psychologytoday.com/blog/all-about-sex/201207/the-real-problem-porn-its-bad-sex
  10. http://www.thehealthsite.com/sexual-health/sex-tip-8-focus-on-foreplay-for-a-great-sex-life/
  11. Herbenick, D., Reece, M., Hensel, D., Sanders, S., Jozkowski, K., & Fortenberry, J. D. (2011). Association of lubricant use with women's sexual pleasure, sexual satisfaction, and genital symptoms: A prospective daily diary study. The journal of sexual medicine, 8(1), 202-212
  12. Haavio-Mannila, E., & Kontula, O. (1997). Correlates of increased sexual satisfaction. Archives of sexual behavior, 26(4), 399-419
  13. http://www.avert.org/fact-sheet-condoms-lubricants.htm
  14. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/vaginal-dryness/basics/lifestyle-home-remedies/con-20029192
  15. http://www.healthyhorns.utexas.edu/hs_lube.html
  16. http://www.avert.org/fact-sheet-condoms-lubricants.htm
  17. Herbenick, D., Reece, M., Hensel, D., Sanders, S., Jozkowski, K., & Fortenberry, J. D. (2011). Association of lubricant use with women's sexual pleasure, sexual satisfaction, and genital symptoms: A prospective daily diary study. The journal of sexual medicine, 8(1), 202-212
  18. http://www.healthyhorns.utexas.edu/hs_lube.html
  19. http://www.avert.org/fact-sheet-condoms-lubricants.htm
  20. http://www.counselheal.com/articles/3715/20130204/noisy-sex-really-better-study-reveals.htm
  21. Haavio-Mannila, E., & Kontula, O. (1997). Correlates of increased sexual satisfaction. Archives of sexual behavior, 26(4), 399-419
  22. http://www.everydayhealth.com/sexual-health/dr-laura-berman-how-couples-have-fun-with-fantasies.aspx
  23. http://www.lovepanky.com/flirting-flings/wild-secrets/how-to-create-sexual-chemistry
  24. Haavio-Mannila, E., & Kontula, O. (1997). Correlates of increased sexual satisfaction. Archives of sexual behavior, 26(4), 399-419
  25. http://marriagescience.com/papers/Pierce%20JSMT-%20CAT%20Overview%202000%20(corrected).pdf
  26. http://www.mayoclinic.org/healthy-lifestyle/sexual-health/resources/HLV-20049432
  27. http://www.aamft.org/iMIS15/AAMFT/Content/Consumer_Updates/Sexual_Health.aspx
  28. http://www.bettersex.com/adult-sex-education/movie-collections/sp-better-sex-video-series-sexplorations-2229.aspx
  29. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/erectile-dysfunction/basics/causes/con-20034244
  30. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/erectile-dysfunction/basics/treatment/con-20034244
  31. http://www.aamft.org/iMIS15/AAMFT/Content/Consumer_Updates/Sexual_Health.aspx
  32. http://psychcentral.com/lib/an-overview-of-sex-therapy/

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,५१५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?