PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

हार्ड डिस्क ड्राइव को फ़ारमैट करके आपको आपके कंप्यूटर पर उसी ड्राइव पर फाइल्स को स्टोर करने और प्रोग्राम्स को इन्स्टाल करने की सुविधा मिल जाती है। आप किस टाइप से फ़ारमैट करने का चुनते हैं, ये आपकी ड्राइव की कंपेटिबिलिटी को दर्शाएगा। ड्राइव को फ़ारमैट करना, उसके ऊपर अभी हाल में मौजूद सारे डेटा को इरेज़ कर देगा, इसलिए सबसे पहले अपने सारे डेटा को बैकअप करना न भूलें। विंडोज (Windows) और ओएस एक्स (OS X) में सेकंड (या थर्ड या फ़ोर्थ) ड्राइव को फ़ारमैट करना सीखें, साथ ही इन दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम्स के लिए अपनी बूट ड्राइव (boot drive) को भी फ़ारमैट करना सीखें। यहाँ से आप आपकी किसी भी हार्ड ड्राइव पर मौजूद डेटा को भी सिक्योर तरीके से इरेज़ करना सीखेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 5:

सेकंडरी हार्ड ड्राइव को फ़ारमैट करें (Windows)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपकी ड्राइव में मौजूद सेव करने लायक डेटा का बैकअप तैयार कर लें: ड्राइव को फ़ारमैट करने के बाद ड्राइव पर मौजूद सारा डेटा इरेज़ हो जाएगा, इसलिए आपकी सारे जरूरी डेटा को पहले से ही एक सेफ-लोकेशन पर सेव करके रख लें।
    • आप इन्स्टाल प्रोग्राम का बैकअप नहीं तैयार कर सकते हैं। आपको उन सभी को आपकी नई ड्राइव के ऊपर दोबारा इन्स्टाल करना होगा। हालांकि, आप आमतौर पर सेटिंग्स और प्रेफरेंस फाइल्स का बैकअप जरूर तैयार कर सकते हैं।
    • अपने डेटा का बैकअप लेने के बारे में और भी ज्यादा जानकारी पाने के लिए इस गाइड को देखें।
  2. अगर आप एक नई हार्ड ड्राइव को फ़ारमैट कर रहे हैं, तो उसे आपके सिस्टम के ऊपर इन्स्टाल करने की जरूरत पड़ेगी। इंटरनल हार्ड ड्राइव इन्स्टाल करने के बारे में इन्सट्रक्शन पाने के लिए इस गाइड को देखें। अगर ड्राइव एक्स्टर्नल है, तो उसे यूएसबी के जरिए अपने कंप्यूटर में लगा दें।
  3. इसे स्टार्ट (Start) मेनू से या फिर Win + E प्रैस करके पाया जा सकता है। ये विंडो आपके कंप्यूटर से कनैक्टेड सारी ड्राइव को आपके सामने डिस्प्ले करेगी।
  4. आप जिस ड्राइव को फ़ारमैट करना चाहते हैं, उसे राइट-क्लिक करें: Format... सिलेक्ट करें। ये विंडोज (Windows) डिस्क फ़ारमैटिंग टूल को ओपन कर देगा।
    • ध्यान रखें कि आप एक सही ड्राइव ही सिलेक्ट कर रहे हैं। ड्राइव के फ़ारमैट होने के बाद उसमें से सब-कुछ डिलीट हो जाएगा।
  5. फ़ाइल सिस्टम, हार्ड ड्राइव के द्वारा फाइल्स को स्टोर और केटलॉग करने का एक तरीका होता है। फ़ाइल सिस्टम तय करेगा कि ड्राइव किस के साथ कंपेटिबल रहेगी। अगर ड्राइव इंटरनल है और आप केवल उसे अपने विंडोज कंप्यूटर के साथ ही यूज करते हैं, तो NTFS सिलेक्ट करें। अगर ड्राइव एक्स्टर्नल है, तो FAT32 या exFAT सिलेक्ट करें।
    • FAT32 और exFAT को सभी नए ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा राइट और रीड (write and read) किया जा सकता है। FAT32 एक पुराना सिस्टम है और ये 4 GB से ज्यादा बड़ी फाइल्स को सपोर्ट नहीं करता है, लेकिन इसे किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा रीड जरूर किया जा सकता है। exFAT पर कोई भी रिस्ट्रिक्शन नहीं हैं, लेकिन ये विंडोज 95 के जैसे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ काम नहीं करती।
    • आमतौर पर exFAT एक्स्टर्नल ड्राइव के लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा। ये ज़्यादातर सिस्टम्स के साथ में कंपेटिबल है और ये बड़ी से बड़ी फाइल्स को स्टोर कर सकता है।
  6. अगर आप ड्राइव को खासतौर से केवल एक ही काम के लिए यूज करते हैं, तो उसका नाम आपको उसमें मौजूद चीजों के बारे में बताने में मदद करेगा। जैसे, अगर आप आपकी सेकंड ड्राइव को म्यूजिक, मूवी और पिक्चर्स स्टोर करने के लिए यूज करते हैं, तो उसे "Media" नाम देना आपको तुरंत बता देगा कि उसमें अंदर क्या है।
  7. एक Quick Format, स्टैंडर्ड फ़ारमैट के मुक़ाबले कहीं ज्यादा तेजी से फ़ारमैट को परफ़ोर्म करता है और ये ज़्यादातर यूजर्स के लिए ठीक रहता है। अगर आपको ऐसा लग रहा है कि ड्राइव में एरर हो सकती है, तो फिर केवल एक रेगुलर फ़ारमैट ही परफ़ोर्म करें। एक रेगुलर फ़ारमैट उनमें से कुछ एरर को ठीक कर सकता है।
    • Quick Format ऑप्शन डेटा के सिक्योर रूप से इरेज़ होने को प्रभावित नहीं करता है। अगर आपको ड्राइव को सिक्योर तरीके से साफ करना है, तो फिर इस आर्टिकल के आखिरी सेक्शन को देखें।
  8. फ़ारमैट शुरू करने के लिए Start क्लिक करें। OK पर क्लिक करके कंफर्म करें, कि आप जानते हैं कि ड्राइव से सारा कुछ इरेज़ होने जा रहा है। अगर आपने Quick Format सिलेक्ट किया है, तो इस प्रोसेस में कुछ सेकंड का समय लगेगा। [१]
विधि 2
विधि 2 का 5:

सेकंडरी हार्ड ड्राइव को फ़ारमैट करें (OS X)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपकी ड्राइव में मौजूद सेव करने लायक डेटा का बैकअप तैयार कर लें: ड्राइव को फ़ारमैट करने से ड्राइव पर मौजूद सारा डेटा इरेज़ हो जाएगा, इसलिए आपकी जरूरी सारी चीजों को पहले से ही एक सेफ-लोकेशन पर सेव करके रख लें। आप फिर बाद में आपके इस डेटा को आपकी नई ड्राइव में सेव कर सकते हैं।
    • OS X में, आप जब बिल्ट-इन Time Machine (TM) का यूज करते हैं, तब आपके प्रोग्राम सेफ तरीके से बैकअप हो जाएंगे, इसलिए आपको उन्हें फिर मैन्युअली फिर से इन्स्टाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी – जिससे आपका काफी सारा समय बच जाएगा। अगर आपका बैकअप केवल एक कॉपी है– तो ज़्यादातर मामलों में – आपके प्रोग्राम असल में तब भी काम करेंगे, क्योंकि एक मैक (Mac) प्रोग्राम ज़्यादातर एक बड़ी फ़ाइल होती है और ये सिस्टम में हर जगह छोटी-छोटी फाइल्स नहीं रखता है।
    • आपकी सेटिंग्स और प्रेफरेंस फाइल्स भी बैकअप हो सकती हैं और TM का यूज करना, उन्हें रखने के बारे में सोचने की चिंता को कम करके, उन्हें खुद ही सही रिप्लेस भी कर देगा।
    • अपने डेटा का बैकअप लेने के बारे में और भी ज्यादा डिटेल्स पाने के लिए इस गाइड को देखें।
  2. अगर आप एक नई हार्ड ड्राइव को फ़ारमैट कर रहे हैं, तो उसे आपके सिस्टम के ऊपर इन्स्टाल करने की जरूरत पड़ेगी। इंटरनल हार्ड ड्राइव इन्स्टाल करने के बारे में इन्सट्रक्शन पाने के लिए इस गाइड को देखें। अगर ड्राइव एक्स्टर्नल है, तो उसे यूएसबी, फायरवायर (FireWire) या थंडरबोल्ट (Thunderbolt) के जरिए अपने कंप्यूटर में लगा दें।
  3. Go पर क्लिक करें और Utilities सिलेक्ट करें। अगर आपके सामने Utilities ऑप्शन नहीं है, तो Applications सिलेक्ट करें और फिर "Utilities" फोल्डर पर डबल-क्लिक करें। Disk Utility प्रोग्राम ओपन करें।
  4. लेफ्ट साइड में मौजूद लिस्ट में से आपकी ड्राइव सिलेक्ट करें: आपकी सारी कनैक्टेड ड्राइव Disk Utility विंडो के लेफ्ट पेन में एक लिस्ट में रहेंगी। ध्यान रखें कि आपने एक सही ड्राइव को ही सिलेक्ट किया है।
  5. ये आपकी ड्राइव के लिए फ़ारमैटिंग ऑप्शन ओपन कर देगा।
  6. फ़ाइल सिस्टम, हार्ड ड्राइव के द्वारा फाइल्स को स्टोर और केटलॉग करने का एक तरीका होता है। फ़ाइल सिस्टम तय करेगा कि ड्राइव किस के साथ कंपेटिबल रहेगी। अपने फ़ाइल सिस्टम को सिलेक्ट करने के लिए Volume फ़ारमैट ड्रॉप-डाउन का यूज करें। अगर ड्राइव इंटरनल है और आप केवल उसे अपने OS X के साथ ही यूज करते हैं, तो "Mac OS Extended (Journaled)" चुनें। अगर ड्राइव एक्स्टर्नल है और आप उसे केवल आपके पीसी के लिए यूज करते हैं, तो "exFAT" सिलेक्ट करें।
    • FAT32 और exFAT को सभी नए ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा राइट और रीड (write and read) किया जा सकता है। FAT32 एक पुराना सिस्टम है और ये 4 GB से ज्यादा बड़ी फाइल्स को सपोर्ट नहीं करता है, लेकिन इसे किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा रीड जरूर किया जा सकता है। exFAT पर कोई भी रिस्ट्रिक्शन नहीं हैं, लेकिन ये विंडोज 95 के जैसे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ काम नहीं करती।
    • आमतौर पर exFAT एक्स्टर्नल ड्राइव के लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा। ये ज़्यादातर सिस्टम्स के साथ में कंपेटिबल है और ये बड़ी से बड़ी फाइल्स को स्टोर कर सकता है।
  7. अगर आप ड्राइव को खासतौर से केवल एक ही काम के लिए यूज करते हैं, तो उसका नेम आपको उसमें मौजूद चीजों के बारे में बताने में मदद करेगा। जैसे, अगर आप आपकी सेकंड ड्राइव को म्यूजिक, मूवी और पिक्चर्स स्टोर करने के लिए यूज करते हैं, तो उसे "Media" नाम देना आपको तुरंत बता देगा कि उसमें अंदर क्या है।
  8. ड्राइव को फ़ारमैट करना शुरू करने के लिए Erase क्लिक करें। फ़ारमैट में केवल कुछ ही सेकंड का समय लगेगा।
    • इस तरीके से फ़ारमैट करने से आपका डेटा सिक्योर रूप से साफ नहीं होता है। आपके डेटा के सच में सिक्योर रूप से इरेज़ होने की पुष्टि करने के लिए, इस आर्टिकल के लास्ट सेक्शन को देखें।
विधि 3
विधि 3 का 5:

बूट ड्राइव फ़ारमैट करना (Windows)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप आपकी ड्राइव में मौजूद डेटा में से जिसे भी सेव करना चाहते हैं, उसका बैकअप तैयार कर लें: बूट ड्राइव को फ़ारमैट करने से ड्राइव पर मौजूद ऑपरेटिंग सिस्टम और उस पर स्टोर सारी फाइल्स इरेज़ हो जाएंगी, इसलिए ड्राइव पर ऑपरेटिंग सिस्टम को दोबारा इन्स्टाल करने के लिए तैयार रहें। अपनी जरूरी फाइल्स का बैकअप तैयार होना, इस बदलाव को कहीं ज्यादा आसान बना देगा।
    • अपने डेटा का बैकअप लेने के बारे में और भी ज्यादा जानकारी पाने के लिए इस गाइड को देखें।
  2. आप एक बूट डिस्क का या LiveCD का यूज भी कर सकते हैं। ये आपको हार्ड ड्राइव की बजाय डिस्क पर ही बूट करने देता है, जिससे आप उसे फ़ारमैट कर सकते हैं।
  3. अपने कंप्यूटर को डिस्क से बूट करने के लिए सेट करें: आपको डिस्क से बूट करने के लिए BIOS में बूट ऑर्डर को सेट करने की जरूरत पड़ेगी। अपना बूट ऑर्डर सेट करने के बारे में डिटेल्स पाने के लिए इस गाइड को देखें।
    • अपने BIOS को ओपन करने के लिए, अपने कंप्यूटर को रीबूट (reboot) करें और सेटअप की (key) प्रैस करें। ये की आमतौर पर F2 , F10 , या Del होती है।
  4. आपको इन्स्टालर स्टार्ट करना होगा और जब तक कि आप आपकी इन्स्टाल की हुई ड्राइव की लिस्ट वाली स्क्रीन पर नहीं पहुँच जाते, तब तक आपको शुरुआती कुछ पेज को नेविगेट करना होगा। आप विंडोज के लिए एक कस्टम इन्स्टालेशन (Custom Installation) की शुरुआत करेंगे।
  5. आप जिस ड्राइव को फ़ारमैट करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें: आप आपकी सारी ड्राइव्स और उनमें मौजूद पार्टिशन की एक लिस्ट सामने देखेंगे। आप जिस ड्राइव को फ़ारमैट करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें और फिर लिस्ट में सबसे नीचे मौजूद "Format" बटन को क्लिक कर दें। ड्राइव अब NTFS की तरह फ़ारमैट हो जाएगी।
    • आप केवल अपनी बूट ड्राइव को ही NTFS की तरह बूट कर सकते हैं।
  6. अब जैसे कि आपकी ड्राइव फ़ारमैट हो चुकी है, तो अब आप उस पर Windows या Linux को फिर से इन्स्टाल कर सकते हैं। आपको आपके कंप्यूटर को यूज करने के लिए उस पर एक ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत पड़ेगी।
विधि 4
विधि 4 का 5:

बूट ड्राइव फ़ारमैट करना (OS X)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप आपकी ड्राइव में मौजूद डेटा में से जिसे भी सेव करना चाहते हैं, उसका बैकअप तैयार कर लें: बूट ड्राइव को फ़ारमैट करने से ड्राइव पर मौजूद ऑपरेटिंग सिस्टम और उस पर स्टोर सारी फाइल्स इरेज़ हो जाएंगी, इसलिए ड्राइव पर ऑपरेटिंग सिस्टम को दोबारा इन्स्टाल करने के लिए तैयार रहें। अपनी जरूरी फाइल्स का बैकअप तैयार होना, इस बदलाव को कहीं ज्यादा आसान बना देगा।
    • OS X में आप जब बिल्ट-इन Time Machine (TM) का यूज करेंगे, तब आपका प्रोग्राम खुद ही सेफली बैकअप हो जाएगा, इसलिए आपको उसे मैन्युअली फिर से इन्स्टाल नहीं करना पड़ेगा – जिससे आपका काफी सारा समय बच जाएगा। अगर आपका बैकअप केवल एक कॉपी है– तो ज़्यादातर मामलों में – आपके प्रोग्राम असल में तब भी काम करेंगे, क्योंकि एक मैक (Mac) प्रोग्राम ज़्यादातर एक बड़ी फ़ाइल होती है और ये सिस्टम में हर जगह छोटी-छोटी फाइल्स नहीं रखता है।
    • आपकी सेटिंग्स और प्रेफरेंस फाइल्स भी बैकअप हो सकती हैं और TM का यूज करना, उन्हें रखने के बारे में सोचने की चिंता को कम करके, उन्हें खुद ही सही रिप्लेस भी कर देगा।
    • अपने डेटा का बैकअप लेने के बारे में और भी ज्यादा डिटेल्स पाने के लिए इस गाइड को देखें।
  2. सुनिश्चित कर लें कि आप इन्टरनेट से कनैक्टेड हैं: प्रोसेस की आखिर में आपको आपके ऑपरेटिंग सिस्टम को फिर से इन्स्टाल करने के लिए एक इन्टरनेट कनैक्शन की जरूरत पड़ेगी। मैक को इन्टरनेट से कनैक्ट करने के बार में पहले से जानकारी इकट्ठी कर लें।
  3. एप्पल मेनू को क्लिक करें और Restart सिलेक्ट करें। कंप्यूटर के रीबूट होने के दौरान Command + R को होल्ड किए रहें। ये आपके बूट मेनू को ओपन कर देगा।
  4. ये Disk Utility प्रोग्राम के बूट वर्जन को ओपन कर देगा।
  5. लेफ्ट साइड में मौजूद लिस्ट में से आपकी ड्राइव सिलेक्ट करें: आपकी सारी कनैक्टेड ड्राइव Disk Utility विंडो के लेफ्ट फ्रेम में एक लिस्ट में रहेंगी। ध्यान रखें कि आपने एक सही ड्राइव को ही सिलेक्ट किया है, क्योंकि फ़ारमैट करने के बाद उसके अंदर मौजूद सब-कुछ डिलीट हो जाएगा।
  6. फ़ाइल सिस्टम, हार्ड ड्राइव के द्वारा फाइल्स को स्टोर और केटलॉग करने का एक तरीका होता है। फ़ाइल सिस्टम तय करेगा कि ड्राइव किस के साथ कंपेटिबल रहेगी। क्योंकि ये आपकी बूट डिस्क है, इसलिए "Mac OS Extended (Journaled)" चुनें।
  7. जैसे, अगर आप आपके ऑपरेटिंग सिस्टम को फिर से आपकी डिस्क पर इन्स्टाल कर रहे हैं, तो उसे "OS X" या ऐसा ही कोई एक नाम दें।
  8. ड्राइव को फ़ारमैट करना शुरू करने के लिए Erase क्लिक करें। फ़ारमैट में केवल कुछ ही सेकंड का समय लगेगा।
  9. ये आपको वापस बूट मेनू में ले जाएगा।
  10. अपना ऑपरेटिंग सिस्टम को फिर से इन्स्टाल करना शुरू करने के लिए "Reinstall OS X" सिलेक्ट करें।
विधि 5
विधि 5 का 5:

आपकी हार्ड ड्राइव को सिक्योर तरीके से इरेज़ करना (Securely Wiping Your Hard Drive)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी ड्राइव में मौजूद डेटा का बैकअप तैयार कर लें: जब हार्ड ड्राइव को सिक्योर तरीके से इरेज़ किया जाता है, तब उसे रिकवर करने का कोई तरीका नहीं रह जाता है। एक सही तरीके से इरेज़ की गई हार्ड ड्राइव को, उसकी फ़ाइल के केवल एक फ्रेगमेंट को रिकवर करने में भी काफी समय लगता है। इसी वजह से आपको आपकी जरूरी सभी चीजों को सेव करने की पुष्टि कर लेना चाहिए।
    • अपने डेटा का बैकअप लेने के बारे में और भी ज्यादा डिटेल्स पाने के लिए इस गाइड को देखें।
  2. DBAN एक हार्ड ड्राइव फ़ारमैटिंग प्रोग्राम है, जिसे ड्राइव को कई बार ओवरराइट (overwrite) करके उसके डेटा को सिक्योर तरीके से इरेज़ किया जाता है। ये डेटा को एक डेटा रिकवरी प्रोग्राम का यूज करके दोबारा स्टोर होने से रोक देगा।
    • DBAN सॉलिड स्टेट ड्राइव्स (SSD) के लिए काम नहीं करता है। इसके लिए आपको Blancco के जैसे एक दूसरे प्रोग्राम का यूज करना होगा।
  3. DBAN को एक ISO फ़ाइल की तरह डाउनलोड किया जा सकता है, जो एक डिस्क इमेज होती है। ISO को डिस्क में बर्न करना आपको उसे सीधे DBAN इंटरफेस में बूट करने देता है।
    • ISO से DVD में बर्न करने के बारे में डिटेल्स पाने के लिए इस गाइड को पढ़ें।
  4. अपने कंप्यूटर में DBAN डिस्क इन्सर्ट करें और रीबूट करें। डिस्क ड्राइव को आपकी प्राइमरी बूट डिवाइस की तरह सिलेक्ट करें।
    • Windows - आपको BIOS मेनू से आपकी ऑप्टिकल ड्राइव को बूट ड्राइव की तरह सेट करना होगा। अपने बूट ऑर्डर को सेट करने के बारे में डिटेल्स पाने के लिए इस गाइड को देखें।
    • OS X - आपके कंप्यूटर के रीबूट होने के दौरान C को दबाएँ और दबाकर रखें। कुछ ही देर के बाद DBAN बूट हो जाएगा।
  5. DBAN की मेन स्क्रीन में Enter एंटर करें और फिर एरो कीज की मदद से आपकी ड्राइव सिलेक्ट कर लें। अगर आपके पास में कई सारी ड्राइव मौजूद हैं, तो अपनी सही ड्राइव को ही चुनने का ध्यान रखें।
  6. "DoD" सिक्योर तरीके से आपके डेटा को इरेज़ करेगा और ये ज़्यादातर यूजर्स के लिए एक अच्छी वाइपिंग या इरेजिंग मेथड है। अगर आपके पास में कोई बहुत ही सेंसिटिव इन्फोर्मेशन है, तो फिर "8-Pass PRNG Stream" सिलेक्ट करें। ये आपकी हार्ड ड्राइव को रैनडम नंबर के साथ 8 बार वाइप करके आपके सारे डेटा को पूरी तरह से नष्ट कर देगा।
  7. आपके वाइपिंग मेथड सिलेक्ट कर लेने के बाद फ़ारमैटिंग प्रोसेस शुरू हो जाएगी। DBAN के साथ वाइप करने में कई घंटों से लेकर कई दिनों तक का समय लग सकता है, जो पूरी तरह से आपको वाइपिंग मेथड पर और आपकी हार्ड ड्राइव के साइज पर डिपेंड करेगा।

चेतावनी

  • एक्स्टर्नल हार्ड ड्राइव को कभी भी एक-साथ कई सारे कंप्यूटर पर कनैक्ट करने की कोशिश न करें। ऐसा करने से आपका पार्टिशन डैमेज हो जाएगा और डेटा करप्ट हो जाएगा।
  • ड्राइव को फ़ारमैट करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आपने आपके सारे डेटा का बैकअप बना लिया है।

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,८८४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?