आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको किसी कार्ड के "रीड ओन्ली (Read Only)" स्टेटस को हटाना सिखाएगी, ताकि आप उसमें फाइल्स डाल सकें। वर्चुअली सारे SD कार्ड्स पर एक फिजिकल लॉक रहता है, जिसे टॉगल करके या खिसकाकर राइट प्रोटेक्शन को एनेबल (या डिसेबल) किया जा सकता है। अगर आपका SD कार्ड डिजिटल राइट प्रोटेक्शन की वजह से लॉक्ड है, तो आप एक विंडोज (Windows) या मैक (Mac) कंप्यूटर का इस्तेमाल करके उसकी राइट प्रोटेक्शन को हटा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

फिजिकल राइट प्रोटेक्शन को हटाना (Removing Physical Write Protection)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. SD कार्ड को एक फ्लेट सर्फ़ेस पर, उसके लेबल को ऊपर की ओर फेस करके रखें। ऐसा करने से आपको SD कार्ड के लिए लॉक स्विच को ढूँढने में मदद मिलेगी।
    • अगर आप एक माइक्रो- या मिनी-SD कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसे एक द कार्ड एडाप्टर में इन्सर्ट करें और एडाप्टर को एक फ्लेट सर्फ़ेस पर लेबल को ऊपर की तरफ फेस करके रखें।
  2. इसे SD कार्ड के अपर-लेफ्ट साइड में होना चाहिए।
    • लॉक स्विच आमतौर पर एक छोटे सफेद या सिल्वर टैब की तरह होता है, जो SD कार्ड के लेफ्ट साइड से बाहर निकला रहता है।
  3. लॉक स्विच को SD कार्ड के बॉटम में मौजूद गोल्ड कनेक्टर्स की ओर स्विच करें। ऐसा करने से SD कार्ड की राइट प्रोटेक्शन बंद हो जाएगी और फिर आप अपनी फाइल्स और डेटा को कार्ड पर स्टोर कर सकेंगे। [१]
विधि 2
विधि 2 का 3:

विंडोज पर डिजिटल राइट प्रोटेक्शन को हटाना (Removing Digital Write Protection on Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित करें कि आप एक एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट यूज कर रहे हैं: डिस्क पार्टिशन टूल (Disk Partition tool), जिसे आप अपने SD कार्ड से राइट प्रोटेक्शन को हटाने के लिए यूज करेंगे, को ओपन करने के लिए जरूरी है कि आप एक एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट पर हों।
  2. अगर आपके कंप्यूटर पर एक SD कार्ड रीडर है, तो कार्ड को उसके लेबल को ऊपर रखकर और गोल्ड कनेक्टर्स को रीडर में पहले इन्सर्ट करते हुए लगाया जाना चाहिए।
    • अगर आपके पीसी पर कार्ड रीडर नहीं है, तो इस काम को करने के लिए आपको एक यूएसबी कार्ड एडाप्टर (USB SD card adapter)का इस्तेमाल करने करने की जरूरत पड़ेगी।
  3. स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद विंडोज लोगो को क्लिक करें।
  4. command prompt टाइप करें, फिर स्टार्ट मेनू में सबसे ऊपर नजर आने पर Command Prompt को क्लिक करें।
  5. कमांड प्रॉम्प्ट में diskpart टाइप करें, फिर Enter प्रैस करें।
  6. ऐसा करने से आपका डिसीजन कंफर्म हो जाएगा और डिस्क पार्टिशन विंडो खुल जाएगी, जो कि एक और दूसरी कमांड प्रॉम्प्ट विंडो की तरह नजर आती है।
  7. अपने कंप्यूटर की डिस्क वाली एक लिस्ट सामने लाएँ: list disk टाइप करें और Enter प्रैस करें।
  8. आप "Size" कॉलम में ऐसा अपने SD कार्ड के स्टोरेज से जुड़े मेगाबाइट्स या गीगाबाइट्स के नंबर को देखकर अपने SD कार्ड की तलाश कर सकते हैं; इस वैल्यू के लेफ्ट साइड में दूर मौजूद "Disk" का नंबर ही आपके SD कार्ड का नंबर होगा।
    • जैसे, अगर आप देखते हैं कि Disk 3 आपके SD कार्ड की बची हुई स्पेस को दर्शा रहा है, तो आपके SD कार्ड का नंबर "3" होगा।
    • टॉप डिस्क (Disk 0) हमेशा आपके कंप्यूटर की बिल्ट-इन ड्राइव होगी।
  9. select disk number टाइप करें, जहां पर "number" की जगह पर आपके SD कार्ड का नंबर लिखा जाना चाहिए, फिर Enter प्रैस करें। ये डिस्क पार्टिशन टूल को अगली कमांड को आपके SD कार्ड पर अप्लाई करने का इन्सट्रक्शन देगा।
    • जैसे, अगर कंप्यूटर डिस्क की लिस्ट में आपके SD कार्ड के लिए "Disk 3" लेबल किया गया है, तो आपको यहाँ पर select disk 3 टाइप करना होगा।
  10. attributes disk clear readonly टाइप करें और Enter प्रैस करें। आपको अपने कर्सर के नीचे एक विंडो में अब टेक्स्ट की एक दिखाई देगी, जिस पर "Disk attributes cleared successfully" लिखा होगा, जो ये दर्शाएगी कि आपका SD कार्ड अब से राइट-प्रोटेक्टेड नहीं रहेगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

मैक पर डिजिटल राइट प्रोटेक्शन हटाना (Removing Digital Write Protection on Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने SD कार्ड एडाप्टर को अपने मैक के यूएसबी या यूएसबी-सी (USB-C) पोर्ट में जोड़ें, फिर SD कार्ड को एडाप्टर में लगाएँ।
    • अगर आपके पास में पुराना मैक है, तो आपके मैक में दाएँ साइड पर एक SD कार्ड स्लॉट रहेगा। अगर ऐसा है, तो आप कार्ड को उसके लेबल को ऊपर रखकर और गोल्ड कनेक्टर्स को स्लॉट में पहले इन्सर्ट करके लगाएँ।
  2. कुछ मामलों में, एक रीड-ओन्ली फ़ाइल का होना भी उस फ़ाइल के "Read and Write" मोड पर स्विच होने या बदले जाने तक पूरे SD कार्स को ही लॉक कर सकता है। File क्लिक करके, Get Info पर क्लिक करके और फिर "Sharing & Permissions" हैडिंग को देखकर फ़ाइल के स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
  3. स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में मैग्निफ़ाइंग ग्लास शेप के आइकॉन को क्लिक करें। स्क्रीन के मिडिल में एक सर्च बार सामने दिखाई देगा।
  4. सर्च बार में disk utility टाइप करें, फिर सर्च रिजल्ट्स में Disk Utility पर डबल-क्लिक करें।
  5. Disk Utility विंडो के अपर-लेफ्ट साइड में अपने SD कार्ड के नेम को क्लिक करें।
  6. क्लिक करें: ये Disk Utility विंडो में सबसे ऊपर ही मौजूद एक टैब होता है। ऐसा करने से First Aid आपके SD कार्ड को रन करना शुरू कर देगा।
    • अगर प्रॉम्प्ट किया जाए, तो First Aid के रन होते समय स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।
  7. अगर आपका SD कार्ड किसी एरर की वजह से लॉक्ड है, तो वो एरर First Aid के जरिए फिक्स हो जाएगी।

सलाह

  • जैसे ही आप अपने SD कार्ड से राइट प्रोटेक्शन को हटा लें, फिर आप अपने SD कार्ड को फ़ारमैट करके उसकी सारी फाइल्स को हटा और उनके ओरिजिनल स्टेट में रिस्टोर कर सकते हैं।

चेतावनी

  • कुछ मामलों में, SD कार्ड का लॉक स्विच शायद ढीला हो सकता है और जब आप अपने कंप्यूटर या डिवाइस पर उसे इन्सर्ट करें, तब खुद ही लॉक्ड पोजीशन में स्लाइड हो सकता है। अगर ऐसा होता है, तो आपको या तो स्विच को ग्लू के जरिए चिपकाकर स्विच को उसकी जगह पर रख सकते हैं या फिर SD कार्ड को रिप्लेस कर सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,२८३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?