आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपना एयरटेल डाटा बैलेंस समय-समय पर चेक करना अत्यंत महत्त्वपूर्ण है ताकि अपने मौजूदा बिलिंग प्लान से अधिक डाटा आप इस्तेमाल न करें। अगर आपको अपना मोबाइल डाटा युसेज चेक करना है तो, उचित USSD code का इस्तेमाल करें या कोई भी डाटा युसेज दिखाने वाले ऐप को डाउनलोड करें। अगर आपको अपने होम इंटरनेट डाटा के बारे में पता करना है, तो आप इसकी जानकारी एयरटेल की वेबसाइट पर अपने निजी अकाउन्ट से प्राप्त कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपने मोबाइल डाटा बैलेंस पर गौर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने मोबाइल से *123*10# डायल करें। अगर यह नंबर उपलब्ध नहीं हैं, तो *123*21# डायल करें। एयरटेल आपसे डाटा बैलेंस शेअर करेगा।
  2. अपना मोबाइल लें, और *123*197# डायल करें। अगर यह नंबर उपलब्ध नहीं हैं, तो *121*08# डायल करें। आपको डाटा बैलेंस मिल जाएगा।
  3. अपने मोबाइल से, *123*19# डायल करें। अगर यह नंबर उपलब्ध नहीं हैं, तो *123*191# डायल करें। एयरटेल आपसे डाटा बैलेंस शेअर करेगा।
  4. एयरटेल नेटवर्क पर आपके डाटा युसेज को ट्रैक करने के लिए कई ऐप उपलब्ध हैं। उनमें से कुछ बेहतरीन ऐप नीचे दिए गए हैं:
    • स्मार्टब्रो ट्रैकर (smartbro tracker) । यह ऐप आपके डाटा युसेज के साथ-साथ प्रीपेड बैलेंस भी ट्रैक करता हैं।
    • ट्रू बैलेंस (True balance), में डाटा युसेज ट्रैकिंग के अलावा मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं।
    • स्मार्ट ऐप (Smart App), आपको 3G और 4G डाटा यूसेज के बारे में जानकारी देता हैं। यह ऐप आपके क्षेत्र के सर्वोत्तम प्लान की भी जानकारी उपलब्ध कराता है।
    • मबल ऐप (Mubble App), जिसमें आप बैलेंस कम होने का अलर्ट सेट कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपना इंटरनेट डाटा युसेज चेक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एयरटेल वेबसाइट पर अपने अंकाउन्ट में लॉग-इन करें: एयरटेल की वेबसाइट http://www.airtel.in/ खोलें। ऊपर दाहिने कार्नर में मौजूद Person Logo पर क्लिक करें। क्लिक करते ही स्क्रीन पर आपको मोबाइल नंबर या सर्विस आईडी और पासवर्ड एंटर करने का प्रॉम्प्ट दिखेगा। अगर अभी तक आपने वेबसाइट पर अपना नाम रेजिस्टर नहीं किया हैं, तो पेज़ में ऊपर के हिस्से में मौजूद “Register” पर क्लिक करें। [१]
    • अगर आपको रजिस्टर करना है, तो आपको ऑनलाइन फार्म में व्यक्तिगत जानकारी लिखनी पड़ेगी तथा नया पासवर्ड भी बनाना पड़ेगा।
    • अगर आप अपना एयरटेल पासवर्ड भूल गए हैं, तो “Forgot password?” लिंक पर क्लिक करें। और दिए गए निर्देशन का पालन करें।
  2. अपने अकाउन्ट में लॉगइन करने के बाद, “Home” टैब में “Account Information,” पर क्लिक करें। फिर, Airtel DSL नंबर पर क्लिक करें। [२]
  3. “Account Information” सेक्शन में आपको “Unbilled Amount” का विकल्प दिखेगा, जिसे क्लिक करने पर आपको चालू महीने के यूसेज की जानकारी प्राप्त होगी। यह जानकारी KB में दी होती है। [३]
    • अगर आप KB को MB में बदलना चाहते हैं तो, इसके लिए सर्च टूल का उपयोग करें।

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७७,६५३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?