आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको किसी एक वैबसाइट के लिए और पूरे ब्राउज़र के लिए ऐडब्लॉक (AdBlock) को, साथ में कुछ मामलों में एक ऐडब्लॉक प्लस (Adblock Plus) को भी कुछ समय के लिए डिसेबल करना सिखाएगी। ऐडब्लॉक एक कंप्यूटर-ओन्ली (यानि केवल कंप्यूटर पर इस्तेमाल होने वाला) एक्सटैन्शन है, जो एक स्टॉप साइन पर व्हाइट कलर के हाथ की तरह दिखता है, जबकि ऐडब्लॉक प्लस एक कंप्यूटर और मोबाइल प्रोग्राम है, जो स्टॉप साइन पर "ABP" शब्दों की तरह दिखता है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

ब्राउज़र में ऐडब्लॉक या ऐडब्लॉक प्लस को डिसेबल करना (Disabling AdBlock or Adblock Plus in a Browser)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसे वही ब्राउज़र होना चाहिए, जिस पर आपका ऐडब्लॉक या ऐडब्लॉक प्लस इन्स्टाल है।
    • क्रोम (Chrome) - क्लिक करें, More tools सिलेक्ट करें और Extensions क्लिक करें।
    • फायरफॉक्स (Firefox) - क्लिक करें, फिर Add-ons क्लिक करें।
    • एज (Edge) - क्लिक करें, फिर Extensions क्लिक करें।
    • सफारी (Safari) - Safari क्लिक करें, Preferences... क्लिक करें, और Extensions टैब क्लिक करें।
    • ओपेरा (Opera) - टॉप हैंड कॉर्नर में Opera symbol को क्लिक करें और फिर Settings सिलेक्ट करें।
  2. ऐडब्लॉक या ऐडब्लॉक प्लस एक्सटैन्शन की तलाश करें: एक्सटैन्शन की लिस्ट में, उस ऐड-ब्लॉकर के नाम की तलाश करें, जिसे आप डिसेबल करना चाहते हैं।
    • माइक्रोसॉफ़्ट एज में, यहाँ AdBlock या Adblock Plus क्लिक करें।
  3. इसके लिए:
    • क्रोम (Chrome) - ऐडब्लॉक या ऐडब्लॉक प्लस के सामने मौजूद "Enabled" चेकबॉक्स को अनचेक करें।
    • फायरफॉक्स (Firefox) - ऐड-ब्लॉकर के सामने मौजूद Disable पर क्लिक करें।
    • एज (Edge) - ऐड-ब्लॉकर मेनू में मौजूद नीले "On" स्विच को क्लिक करें।
    • सफारी (Safari) - पेज के लेफ्ट साइड में मौजूद "AdBlock" या "Adblock Plus" बॉक्स को अनचेक कर दें।
    • ओपेरा (Opera) - पेज के बीच में मौजूद Block ads ऑप्शन को अनचेक करें।
  4. ऐसा करने से आपके द्वारा किए बदलाव की पुष्टि हो जाएगी और उन्हें आपके ब्राउज़र पर अप्लाई कर दिया जाएगा। आपका सिलेक्ट किया ऐड-ब्लॉकर तब तक के लिए डिसेबल हो जाएगा, जब तक कि आप खुद ही उसे फिर से एक्टिवेट करने का मन नहीं बना लेते।
विधि 2
विधि 2 का 4:

किसी साइट पर ऐडब्लॉक को डिसेबल करना (Disabling AdBlock on a Site)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसे वही ब्राउज़र होना चाहिए, जिस पर आप किसी खास वैबसाइट पर ऐडब्लॉक एक्सटैन्शन को डिसेबल करना चाहते हैं।
  2. उस वैबसाइट पर जाएँ, जिस पर आप ऐडब्लॉक को डिसेबल करना चाहते हैं।
    • जैसे, अगर आप Wikipedia, पर ऐडब्लॉक को डिसेबल करना चाहते हैं, तो आप यहाँ www.wikipedia.com पर जाएंगे।
  3. ज़्यादातर ब्राउज़र में एक सेक्शन होता है, जिसमें आप आपके इन्स्टाल किए एक्सटैन्शन के लिए आइकॉन देख सकते हैं। ऐसा करने के लिए:
    • क्रोम (Chrome) - एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने लाने के लिए विंडो के अपर-राइट साइड में क्लिक करें। ऐडब्लॉक आइकॉन ड्रॉप-डाउन मेनू में सबसे ऊपर रहेगा।
    • फायरफॉक्स (Firefox) - आपको फायरफॉक्स पेज के अपर-राइट साइड में ऐडब्लॉक आइकॉन नजर आना चाहिए।
    • एज (Edge) - अगर ऐडब्लॉक पेज के अपर-राइट कॉर्नर में नहीं है, तो इसे सामने लाने के लिए क्लिक करें, Extensions क्लिक करें, AdBlock क्लिक करें, और "Show button next to address bar" स्विच को क्लिक करें।
    • सफारी (Safari) - ऐडब्लॉक आइकॉन को सफारी पेज के अपर-लेफ्ट साइड में मौजूद एड्रेस बार के लेफ्ट में रहना चाहिए।
  4. ये एक रेड स्टॉप साइन पर व्हाइट कलर के हैंड के जैसा दिखाई देता है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आएगा।
  5. क्लिक करें: ये ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेनू के बॉटम में ही कहीं पर दिखेगा। ऐसा करने से एक पॉप-अप मेनू सामने आता है।
  6. जिस पेज पर ऐडब्लॉक को डिसेबल किया गया है, उसे एडजस्ट करें: "Site" स्लाइडर को क्लिक और राइट ड्रैग करके, इग्नोर होने वाले साइट वेरिएशन के नंबर को बढ़ाएँ। "Page" स्लाइडर को क्लिक और राइट ड्रैग करने से साइट पर मौजूद सभी पेजेज़ की बजाय, सामने साइट पर (स्लाइडर को ड्रैग करने पर स्पेशलिटी का लेवल बढ़ते जाता है) कुछ खास पेज पर इग्नोर किए जाने के लिए एक ऐडब्लॉक प्रॉम्प्ट होगा।
    • जरूरी नहीं है कि सभी साइट पर आपको एडजस्टमेंट्स करने की जरूरत पड़े।
  7. क्लिक करें: ये विंडो के बॉटम-राइट कॉर्नर में होता है। ऐसा करने से आपके चेंजेस सेव हो जाएंगे और आपके द्वारा सिलेक्ट की गई साइट और/या पेज पर ऐडब्लॉक बंद हो जाएगा।
विधि 3
विधि 3 का 4:

साइट पर ऐडब्लॉक प्लस को डिसेबल करना (Disabling Adblock Plus on a Site)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसे वही ब्राउज़र होना चाहिए, जिस पर आप किसी खास वैबसाइट पर ऐडब्लॉक प्लस को डिसेबल करना चाहते हैं।
  2. उस वैबसाइट पर जाएँ, जिस पर आप ऐडब्लॉक प्लस को डिसेबल करना चाहते हैं।
    • जैसे, अगर आप Wikipedia, पर ऐडब्लॉक को डिसेबल करना चाहते हैं, तो आप यहाँ www.wikipedia.com पर जाएंगे।
  3. ज़्यादातर ब्राउज़र में एक सेक्शन होता है, जिसमें आप आपके इन्स्टाल किए एक्सटैन्शन के लिए आइकॉन देख सकते हैं। ऐसा करने के लिए:
    • क्रोम (Chrome) - एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने लाने के लिए विंडो के अपर-राइट साइड में क्लिक करें। ऐडब्लॉक प्लस आइकॉन ड्रॉप-डाउन मेनू में सबसे ऊपर रहेगा।
    • फायरफॉक्स (Firefox) - आपको फायरफॉक्स पेज के अपर-राइट साइड में ऐडब्लॉक प्लस आइकॉन नजर आना चाहिए।
    • एज (Edge) - अगर ऐडब्लॉक प्लस पेज के अपर-राइट कॉर्नर में नहीं है, तो इसे सामने लाने के लिए क्लिक करें, Extensions क्लिक करें, Adblock Plus क्लिक करें, और "Show button next to address bar" स्विच को क्लिक करें।
    • सफारी (Safari) - ऐडब्लॉक प्लस आइकॉन को सफारी पेज के अपर-लेफ्ट साइड में मौजूद एड्रेस बार के लेफ्ट में रहना चाहिए।
  4. ये एक रेड स्टॉप साइन पर "ABP" लिखे जैसा दिखेगा। ऐसा करने से एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आएगा।
    • ऐडब्लॉक प्लस आइकॉन पर राइट-क्लिक न करें।
  5. क्लिक करें: ये ड्रॉप-डाउन मेनू में सबसे ऊपर रहेगा। ऐसा करने से तुरंत ही उस वैबसाइट के ऊपर ऐडब्लॉक प्लस डिसेबल हो जाएगा।
    • अगर आप ऐडब्लॉक प्लस को इस साइट पर फिर से एनेबल करना चाहते हैं, तो ऐडब्लॉक प्लस आइकॉन को फिर से क्लिक करें और फिर मेनू में सबसे ऊपर Disabled on this site पर क्लिक करें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

मोबाइल पर ऐडब्लॉक प्लस को डिसेबल करना (Disabling Adblock Plus on Mobile)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐडब्लॉक प्लस एप आइकॉन पर टैप करें, जो कि एक स्टॉप साइन पर ऊपर "ABP" लिखे जैसा दिखाई देता है।
    • एंड्रॉयड फोन पर ऐडब्लॉक प्लस उपलब्ध नहीं है।
    • ऐडब्लॉक का कोई मोबाइल एप उपलब्ध नहीं है।
  2. ये स्क्रीन में सबसे नीचे एक रिंच-और-स्क्रूअर (wrench-and-screwdriver) होता है। ऐसा करने से सेटिंग्स पेज ओपन हो जाता है।
  3. ये ऑप्शन स्क्रीन में सबसे ऊपर रहता है। इसे टैप करने से ये व्हाइट हो जाता है। ये तब तक के लिए आपके ऐडब्लॉक प्लस प्रोटेक्शन को डिसेबल कर देगा, जब तक कि आप खुद इसे फिर से चालू नहीं कर लेते।

सलाह

  • आप चाहें तो आपके ब्राउज़र में अपने ब्राउज़र के "Extensions" पेज पर सही ऑप्शन के सामने मौजूद Delete , Remove , या Uninstall बटन को क्लिक करके भी अपने ब्राउज़र से ऐडब्लॉक या ऐडब्लॉक प्लस को डिलीट कर सकते हैं।

चेतावनी

  • कुछ वैबसाइट पर किसी साइट के कंटेन्ट को देख पाने से पहले आपको अपने ऐड-ब्लॉकर को ब्लॉक करने की जरूरत पड़ती है।

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १७,२१६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?