आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

किसी इन्स्टाग्राम यूजर को एक डाइरैक्ट मैसेज (Direct Message) भेजना आपको आपके विचारों या राय को प्राइवेटली एक्स्प्रेस करने देता है। अपने फोन या टैबलेट पर इन्स्टाग्राम का इस्तेमाल करके, साथ में अपने कंप्यूटर पर एक वेब ब्राउज़र में आप आसानी से एक नया मैसेज तैयार कर सकते हैं या किसी मौजूदा मैसेज का रिप्लाई कर सकते हैं। ये विकिहाउ गाइड आपको किसी दूसरे इन्स्टाग्राम यूजर को एक प्राइवेट मैसेज सेंड करना सिखाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

इन्स्टाग्राम मोबाइल एप का इस्तेमाल करना (Using the Instagram Mobile App)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इन्स्टाग्राम का एक पिंक, पर्पल और पीला कैमरा आइकॉन होता है। इन्स्टाग्राम Home टैब पर ओपन हो जाता है।
  2. इन दोनों आइकॉन को आप होम टैब के ऊपरी दाएँ एरिया में देखेंगे। ऐसा करने से आपका इनबॉक्स ओपन हो जाता है।
    • अगर आप होम पेज पर नहीं हैं, तो पहले स्किन के निचले बाएँ कोने में मौजूद घर के आकार के आइकॉन पर टैप करें।
  3. ये ऊपरी दाएँ कोने में बने पेंसिल और पेपर होते हैं।
    • वैकल्पिक रूप से, अगर आपके बीच में कन्वर्जेशन चालू है, तो आप उस कन्वर्जेशन को ओपन करने के लिए अपने इनबॉक्स में उस रेसीपिएंट के नाम पर टैप कर सकते हैं।
    • आप चाहें तो किसी की प्रोफ़ाइल पर जाकर और Message टैप करके, ऐसे व्यक्ति को भी मैसेज कर सकते हैं, जिसे आप फॉलो करते हैं। [१] किसी की प्रोफ़ाइल को पाने के लिए, स्क्रीन के बॉटम में मौजूद सर्च आइकॉन पर टैप करें, उस व्यक्ति का नाम या यूजरनेम लिखें और सर्च रिजल्ट में सही व्यक्ति के नाम को टैप करें। जब आप उनकी प्रोफ़ाइल पर पहुँच जाएँ, एक मैसेज कम्पोज़ करने के लिए Message पर टैप करें।
  4. आप सजेशन लिस्ट में से एक या और कांटैक्ट को चुन सकते हैं या फिर सबसे ऊपर मौजूद "Search" बार में यूजरनेम लिख सकते हैं और रिजल्ट्स में से उन्हें सिलेक्ट कर सकते हैं। एक से ज्यादा रेसीपिएंट को सिलेक्ट करने पर एक ग्रुप कन्वर्जेशन तैयार हो जाता है।
  5. टैप करें: ये स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने में होता है। ऐसा करने से एक Direct मैसेज विंडो खुल जाती है।
  6. 6
    Message फील्ड में अपना मैसेज टाइप करें: ये स्क्रीन में सबसे नीचे होता है।
    • अगर आप एक फोटो सेंड करना चाहते हैं, तो आप टेक्स्ट फील्ड के सामने मौजूद फोटो आइकॉन पर टैप कर सकते हैं और अभी एक नए को सिलेक्ट कर सकते हैं।
    • एक वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए, माइक्रोफोन पर टैप और होल्ड करें। जब आप अपनी उंगली को उठाएंगे मैसेज ऑटोमेटिकली सेंड हो जाएगा।
  7. 7
    Send टैप करें: ये मैसेज फील्ड के सामने होता है। ये आपके मैसेज को आपके रेसीपिएंट (पाने वाले) के पास भेज देता है।
    • अगर आप एक पिक्चर सेंड कर रहे हैं, तो उसे सेंड करने के लिए नीचे मौजूद तीर को टैप करें।
    • अगर आप जिस व्यक्ति को मैसेज कर रहे हैं, वो आपको फॉलो नहीं करता है, तो ये उनके पास में एक मैसेज रिक्वेस्ट की तरह पहुंचेगा, जिसे उन्हें अप्रूव करने की जरूरत होगी। [२] जैसे ही रेसीपिएंट मैसेज को अप्रूव कर देते हैं, वो इसके कंटेन्ट को देख पाएंगे।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक कंप्यूटर इस्तेमाल करना (Using a Computer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक वेब ब्राउज़र में https://www.instagram.com पर जाएँ: आप इन्स्टाग्राम पर किसी को डाइरैक्ट मैसेज भेजने के लिए अपने कंप्यूटर पर किसी भी वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. अगर आप ऑटोमेटिकली लॉगिन नहीं होते हैं, तो अपने इन्स्टाग्राम यूजरनेम (या फोन नंबर या ईमेल) और पासवर्ड को एंटर करें और Log In क्लिक करें। आप अपने फेसबुक अकाउंट से भी लॉगिन कर सकते हैं। अगर इन्स्टाग्राम आपके अकाउंट को पहचान लेता है, तो Continue as [username] क्लिक करें।
    • अगर आपने टू-फैक्टर ओथेंटिकेशन (two-factor authentication) एनेबल कर रखा है, तो आपको 6 अंकों के ओथेंटिकेशन कोड को पाने के लिए अपने टेक्स्ट मैसेज या ईमेल को भी चेक करने की जरूरत होगी। अपने वेब ब्राउज़र में कोड एंटर करें और लॉगिन करें।
  3. 3
    चैट बबल आइकॉन क्लिक करें: ये पेज पर ऊपरी-दाएँ एरिया में हाउस आइकॉन के सामने मौजूद होता है। ये आपको आपके Messages लिस्ट पर ले जाएगा।
  4. क्लिक करें: ये दाएँ तरफ पैनल के सेंटर में मौजूद एक नीली बटन होगी। इसे क्लिक करने से एप के सेंटर में एक "New Message" विंडो ओपन हो जाएगी। अगर आप इस बटन को नहीं पाते हैं, तो उस आइकॉन को क्लिक करें, जो मैसेज लिस्ट के ऊपर पेंसिल के साथ में पेपर की एक शीट के जैसा दिखता है।
    • वैकल्पिक रूप से, आप बाएँ तरफ पैनल में जारी चैट पर क्लिक कर सकते हैं।
    • आप किसी को उसकी प्रोफ़ाइल से भी मैसेज भेज सकते हैं। ऐसा करने के लिए, मौजूद पेज में सबसे ऊपर मौजूद Search फील्ड में उस व्यक्ति के नाम या यूजरनेम को लिखें और फिर रिजल्ट्स में उसके नेम को क्लिक करें। मैसेज सेंड करने के लिए उनकी प्रोफ़ाइल में सबसे ऊपर मौजूद Message को क्लिक करें।
  5. के सामने रेसीपिएंट के नेम को टाइप करें: ऐसा करने से आपके सर्च पैरामीटर से मैच करती हुई कांटैक्ट नेम की एक लिस्ट डिस्प्ले हो जाएगी।
  6. ऐसा करने से वो "New Message" विंडो में सबसे ऊपर मौजूद "To:" फील्ड में एड हो जाएंगे।
    • आप आखिरी रेसीपिएंट के नाम के नीचे एक और दूसरे रेसीपिएंट के नाम को टाइप करके और फिर उनके यूजरनेम पर क्लिक करके और भी रेसीपिएंट को एड कर सकते हैं।
  7. क्लिक करें: ये "New Message" विंडो के ऊपरी दाएँ कोने में होता है। ऐसा करने से एक नई चैट डायलॉग विंडो ओपन हो जाएगी।
  8. ये चैट में सबसे नीचे होता है।
    • वैकल्पिक रूप से, आप Message फील्ड के सामने एक फोटो के जैसे दिखने वाले आइकॉन पर क्लिक करके एक फोटो भी सेंड कर सकते हैं। फिर फोटो को सिलेक्ट करने के लिए उसे ब्राउज़ करें और उस पर क्लिक करें। फिर Open क्लिक करें।
  9. क्लिक करें: ये टाइपिंग एरिया के सामने होता है। ये आपके मैसेज को सेंड कर देता है।
    • अगर आप जिस व्यक्ति को मैसेज कर रहे हैं, वो आपको फॉलो नहीं करता है, तो ये उनके पास में एक मैसेज रिक्वेस्ट की तरह पहुंचेगा, जिसे उन्हें अप्रूव करने की जरूरत होगी। जैसे ही रेसीपिएंट मैसेज को अप्रूव कर देते हैं, वो इसके कंटेन्ट को देख पाएंगे।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक गायब होने वाला मैसेज भेजना (केवल मोबाइल पर)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप इन्स्टाग्राम मोबाइल एप इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप किसी दूसरे यूजर को एक खास तरह का डाइरैक्ट मैसेज भेज सकते हैं, जो देखे जाने के बाद में गायब हो जाता है। पहले अपने एंड्रॉइड, आईफोन या आईपैड पर इन्स्टाग्राम ओपन करके शुरुआत करें।
  2. इन दोनों आइकॉन को आप होम टैब के ऊपरी दाएँ एरिया में देखेंगे। ऐसा करने से आपका इनबॉक्स ओपन हो जाता है।
    • आप किसी की प्रोफ़ाइल पर सबसे ऊपर मौजूद Message टैप करके भी उसे मैसेज भेज सकते हैं।
  3. ये ऊपरी दाएँ कोने में बने पेंसिल और पेपर होते हैं।
    • वैकल्पिक रूप से, अगर आपके बीच में कन्वर्जेशन चालू है, तो आप उस कन्वर्जेशन को ओपन करने के लिए अपने इनबॉक्स में उस रेसीपिएंट के नाम पर टैप कर सकते हैं।
  4. आप सजेशन लिस्ट में से एक या और कांटैक्ट को चुन सकते हैं या फिर सबसे ऊपर मौजूद "Search" बार में यूजरनेम लिख सकते हैं और रिजल्ट्स में से उन्हें सिलेक्ट कर सकते हैं। एक से ज्यादा रेसीपिएंट को सिलेक्ट करने पर एक ग्रुप कन्वर्जेशन तैयार हो जाता है।
  5. टैप करें: ये स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने में होता है। ऐसा करने से एक Direct मैसेज विंडो खुल जाती है।
  6. 6
    नीले और सफेद कैमरा आइकॉन को टैप करें: ये निचले बाएँ कोने (मैसेज बॉक्स के बाएँ तरफ) में होता है। [३] ये कैमरा स्क्रीन को ओपन कर देता है।
  7. 7
    अपना गायब होने वाला मैसेज तैयार करें: आपके पास में कई विकल्प हैं:
    • अगर आप एक फोटो या वीडियो सेंड करना चाहते हैं, तो आप स्क्रीन के बॉटम में मौजूद ऑप्शन में से किसी एक फिल्टर को चुन सकते (लेकिन ऐसा करने की जरूरत नहीं) हैं। जब आप तैयार हों, एक फोटो लेने के लिए सबसे नीचे मौजूद बड़े सर्कल पर टैप करें या वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए उसे टैप और होल्ड करें।
    • ऊपरी-बाएँ तरफ मौजूद मेनू में से किसी एक फोटो या वीडियो ऑप्शन को सिलेक्ट करना भी एक और दूसरा ऑप्शन होता है, जैसे एक छोटे, फॉरवर्ड और रिवर्स वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए Boomerang , या फिर Superzoom, जो एक ड्रामेटिक म्यूजिक के साथ एक सब्जेक्ट में ज़ूम इन होता है। वीडियो कैप्चर करने के लिए सबसे नीचे मौजूद बड़े सर्कल पर टैप और होल्ड करें।
    • अगर आप एक फोटो या वीडियो को नहीं सेंड करना चाहते हैं, तो Create Mode में एंटर करने के लिए स्क्रीन के अपर-लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद Aa को टैप करें, जो आपको टेक्स्ट, इमेज, ड्रॉइंग्स, म्यूजिक और भी कई चीजों के साथ एक कूल मैसेज बनाने देता है। जब आपका काम पूरा हो जाए, फिर अगली स्क्रीन पर जाने के लिए सबसे नीचे मौजूद एक बड़े सर्कल पर टैप करें।
  8. 8
    अपने व्यूइंग ऑप्शन (viewing option) को चुनें: सबसे नीचे मौजूद लाइन में मौजूद "ALLOW REPLAY" डिफ़ाल्ट ऑप्शन होता है, जो रेसिपिएंट को आपकी क्रिएशन के जाने से पहले एक और बार देखने देता है। अगर आप मैसेज को रेसिपिएंट के द्वारा देखे जाने के बाद गायब करना चाहते हैं, तो VIEW ONCE सिलेक्ट करने के लिए दाएँ तरफ स्वाइप करें।
    • सिलेक्ट करने का एक और ऑप्शन KEEP IN CHAT है, जो असली फोटो या वीडियो के गायब होने के बाद भी चैट थ्रेड में प्रिव्यू को दिखाता है।
  9. 9
    Send टैप करें: ये बॉटम-सेंटर में होता है। ये एक गायब होने वाला मैसेज सेंड कर देता है।

सलाह

  • अगर आपको किसी ऐसे व्यक्ति का मैसेज मिलता है, जिसे आप फॉलो नहीं करते हैं, तो ये डाइरैक्टली आपके इनबॉक्स में नहीं दिखाई देगा, बल्कि आप इसे इनबॉक्स के अपने "Message Requests" सेक्शन में देखेंगे।
  • आप टाइपिंग एरिया को टैप और होल्ड करके और Paste सिलेक्ट करके इन्स्टाग्राम मैसेज में एक वेब लिंक भी पेस्ट कर सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २३,६२५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?