आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

व्हाट्सएप (WhatsApp) में आपके कॉन्टैक्ट में से कौन ऑनलाइन है, यह देखने का विकल्प होता है और आखिरी बार उन्होंने व्हाट्सएप (WhatsApp) कब देखा यह भी पता लगाया जा सकता है। हालांकि हर एक कॉन्टैक्ट के स्टेटस आप एक साथ नहीं देख सकते हैं, लेकिन निःसन्देह ही आप हर एक व्यक्ति का स्टेटस एक-एक करके आसानी से देख सकते हैं।

  1. व्हाट्सएप (WhatsApp) खोलें।
  2. आइकन पर क्लिक करें।
  3. जिस कॉन्टैक्ट का ऑनलाइन स्टेटस आप पता करना चाहते हैं, उस कॉन्टैक्ट के प्रोफाइल नाम पर क्लिक करें।
    • अगर ऐसे कॉन्टैक्ट का ऑनलाइन स्टेटस आपको पता करना है, जिससे आप पहली बार बातचीत शुरू करने वाले हैं, तो आपको न्यू चैट बनाना पड़ेगा। इसके लिए ऊपरी दाहिनी तरफ मौजूद चैट बबल आइकन पर क्लिक करें।
  4. अगर वह ऑनलाइन है तो, उनके प्रोफाइल नाम के नीचे आपको “online” लिखा दिखेगा। या फिर लिखा होगा “last seen at…”
    • “Online” का मतलब है, आपको जिससे संपर्क करना है वह कॉन्टैक्ट फिलहाल ऑनलाइन है।
    • “Last seen at…” का मतलब है, आपको जिससे संपर्क करना है उस कॉन्टैक्ट ने अंतिम बार कितने बजे एप देखा है।
    • अगर आपके कॉन्टैक्ट में से कोई आपको मेसेज भेज रहा है तो, उसके प्रोफाइल नाम के नीचे “typing” or “recording audio” लिखा दिखेगा।

सलाह

  • आजकल कॉन्टैक्ट कार्ड से कॉन्टैक्ट्स का ऑनलाइन स्टेटस देखने की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं। आप केवल चैट वाले पेज पर ही कॉन्टैक्ट्स का स्टेटस देख सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३७,०९५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?