आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अनचाहे टेक्स्ट परेशान करने वाले और अनिश्चित रूप से महंगे पड़ सकते हैं, विशेषकर अगर आपका डेटा प्लान अनलिमिटेड टेक्स्ट की अनुमति नहीं देता हो। अपने अगले बिलिंग स्टेटमेंट से पहले इस समस्या को खत्म कर दें! यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि अनचाहे टेक्स्ट को कैसे ब्लॉक करना है। आप अपने फोन का यूज करके, अपने कैरियर से, या किसी थर्ड-पार्टी ऐप को यूज करके अनचाहे टेक्स्ट को ब्लॉक कर सकते हैं। एक नंबर भी है, जिस पर आप स्पैम मैसेज की रिपोर्ट कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 6:

अपने कैरियर से टेक्स्ट को ब्लॉक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने वायरलेस कैरियर का वेब पेज या मोबाइल ऐप ओपन करें: ज्यादातर मोबाइल कैरियर में उनकी वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर टेक्स्ट मैसेज या कॉल को ब्लॉक करने के ऑप्शन होते हैं। अपने कैरियर के लिए इन वेबसाइट पर जाएँ।
    • T-Mobile: https://account.t-mobile.com या T-मोबाइल ऐप को ओपन करें।
    • Verizon: https://www.verizonwireless.com/my-verizon/ या वैराइजन स्मार्ट फैमिली ऐप को ओपन करें।
    • Sprint: https://www.sprint.com/
    • AT&T: AT&T कॉल प्रोटेक्ट ऐप को ओपन करें।
      • AT&T कॉल प्रोटेक्ट ऐप एंड्रॉयड में गूगल प्ले स्टोर पर, या आईफोन में ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।
  2. अपने वायरलेस कैरियर में अपने एकाउंट से जुड़ा यूजरनेम और पासवर्ड डालें। अगर आपके पास एक फैमिली या ग्रुप प्लान है, तो प्राइमरी एकाउंट होल्डर के यूजरनेम और पासवर्ड को यूज करके साइन इन करें।
  3. हर कैरियर की वेबसाइट या मोबाइल ऐप का लेआउट अलग-अलग होता है। टेक्स्ट मैसेज को ब्लॉक करने के ऑप्शन खोजने के लिए इन ऑप्शन को फॉलो करें।
    • T-Mobile: http://t-mo.co/profileblocking पर जाएँ और Message Blocking को क्लिक करें। [१]
    • Verizon: Plan को क्लिक करें और फिर Block को क्लिक करें। फिर Block calls & messages को क्लिक करें। [२]
    • Sprint: My preferences टैब को क्लिक करें। फिर Limits and Permissions को क्लिक करें और फिर Block text को क्लिक करें।
    • AT&T: Block को टैप करें। [३]
  4. जिस डिवाइस पर आप नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें: अगर आपके एकाउंट के एक से ज्यादा फ़ोन हैं, तो आपको सेलेक्ट करना होगा कि किस लाइन पर आप नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं।
    • आपके कैरियर के अनुसार आपको टेक्स्ट मैसेजेस को ब्लॉक करने के लिए अपने एकाउंट में एडिशनल फीचर एड करना पड़ सकता है।
  5. नंबर को ब्लॉक करने के लिए कई कैरियर में अलग-अलग ऑप्शन होते हैं। आप सभी मैसेज को ब्लॉक, इनबाउंड या आउटबाउंड मैसेज को ब्लॉक, पिक्चर मैसेज को ब्लॉक, या इंडिविजुअल नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं।
  6. अपनी ब्लॉक लिस्ट में एक नंबर एड करने वाले ऑप्शन को क्लिक या टैप करें: आपके कैरियर की वेबसाइट या ऐप के अनुसार, यह Block Number , या Add बटन या एक प्लस (+) साइन हो सकता है।
  7. 10 डिजिट वाला नंबर डालें, जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
    • आप अपने कॉन्टैक्ट या कॉल लॉग में से भी एक नंबर को सेलेक्ट कर सकेंगे।
  8. को क्लिक या टैप करेंः इससे नंबर आपकी ब्लॉक कॉन्टैक्ट की लिस्ट में एड हो जाता है। वे आपको मैसेज नहीं कर पाएँगे।
  9. अगर आपको नंबर को ब्लॉक करने के लिए और असिस्टेंस की जरूरत है, तो आपके कैरियर की टेक सपोर्ट लाइन आपको असिस्ट कर सकेगी। इन नंबर पर अपने वायरलेस कैरियर को कॉन्टैक्ट करें: [४]
    • AT&T: 1-800-331-0500
    • Sprint: 1-888-211-4727
    • T-Mobile: 1-877-453-1304
    • Verizon: 1-800-922-0204
विधि 2
विधि 2 का 6:

आईफोन में टेक्स्ट को ब्लॉक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह स्पीच बबल वाले हरे आइकन वाला ऐप है। मैसेज ऐप को ओपन करने के लिए आइकन को टैप करें।
  2. जिस यूजर को आप ब्लॉक करना चाहते हैं उसके मैसेज को टैप करें: अगर आपको अनचाहे मैसेज आते रहे हैं, तो वे आपकी मैसेज की लिस्ट में होने चाहिए।
  3. 3
    फ़ोन नंबर के ऊपर यूजर की इमेज को क्लिक करें: उसे एक बार टैप करें और एक छोटा मेनू दिखना चाहिए।
    • यह स्क्रीन के टॉप पर GUI है।
  4. 4
    छोटा मेनू दिखने के बाद "Info" पर क्लिक करें।
  5. इससे नंबर के बारे में जानकारी डिस्प्ले हो जाती है।
  6. इससे यूजर टेक्स्ट मैसेज भेजने के साथ-साथ आपके नंबर पर फ़ोन कॉल लगाने या फेसटाइम (FaceTime) से आपसे कॉन्टैक्ट करने के लिए ब्लॉक हो जाएगा। [५]
    • इसके अलावा, सेटिंग्स ऐप को लॉन्च करें। यह मेथड आपको उस सेंडर के टेक्स्ट मैसेज को ब्लॉक करने देता है, जो आपके कॉन्टैक्ट में है, न कि आपकी टेक्स्ट हिस्ट्री में। सेटिंग्स ऐप में नीचे स्क्रॉल करें और "Phone" को, फिर "Blocked" को सेलेक्ट करें। "Add New" को सेलेक्ट करें। अब, अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में उस पर्सन को खोजें, जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं। पर्सन को सलेक्ट करें और वह ब्लॉक हो जाएगा!
विधि 3
विधि 3 का 6:

एंड्रॉयड फ़ोन पर टेक्स्ट को ब्लॉक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी टेक्स्ट मैसेज इनबॉक्स को ओपन करेंः इसमें स्पीच बबल जैसा दिखने वाला आइकन होता है। अपनी मैसेज इनबॉक्स को ओपन करने के लिए मैसेज ऐप आइकन को टैप करें।
  2. को टैप करेंः यह ऊपरी-दाएँ कोने में तीन डॉट वाला आइकन है। इससे आइकन के नीचे एक मेनू डिस्प्ले हो जाता है।
  3. या ऐसी ही किसी चीज को टैप करें: इससे कॉन्टैक्ट की लिस्ट डिस्प्ले हो जाती है जिन्हें आपने ब्लॉक कर दिया है।
    • अलग-अलग फ़ोन मॉडल और कैरियर में मेनू ऑप्शन बदल सकते हैं।
    • अगर आप सैमसंग गैलेक्सी को यूज कर रहे हैं, तो तीन डॉट वाले आइकन को टैप करने के बाद Settings को टैप करें।
  4. को टैप करें: यह आपको नंबर डालने देता है जिसे आप लॉक करना चाहते हैं।
  5. यह नंबर को आपको टेक्स्ट करने से ब्लॉक कर देता है। रेसिपिएंट को पता नहीं लगेगा कि उनको ब्लॉक कर दिया गया है।
    • इसके अलावा, आप एक कन्वर्सेशन को क्लिक करके, और तीन डॉट वाले आइकन (⋮) को टैप करके आप टेक्स्ट को ब्लॉक कर सकते हैं। फिर Details के बाद Block & Report Spam को टैप करें।
    • कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करने के लिए, मेनू में "Blocked Contacts' ऑप्शन पर वापस जाएं, और जिस नंबर को आप अनब्लॉक करना चाहते हैं उसके बगल में x को टैप करें।
विधि 4
विधि 4 का 6:

सैमसंग गैलेक्सी पर टेक्स्ट को ब्लॉक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसका आइकन स्पीच बबल जैसा होता है। अपनी मैसेज इनबॉक्स को ओपन करने के लिए मैसेज ऐप आइकन को टैप करें।
  2. को टैप करें: यह मेनू में अंतिम ऑप्शन है, जो आपके तीन डॉट वाले आइकन को टैप करने पर दिखता है।
    • अलग-अलग मोबाइल कैरियर और पुराने सैमसंग गैलेक्सी फ़ोन में मेनू ऑप्शन अलग हो सकता है।
  3. को टैप करेंः यह सेटिंग्स मेनू में है।
  4. को टैप करेंः यह स्क्रीन के टॉप पर पहला ऑप्शन है।
  5. जिस नंबर को आप ब्लॉक करना चाहते हैं उसे डालें।
  6. को टैप करें: इससे नंबर आपकी ब्लॉक नंबर की लिस्ट में एड हो जाता है।
    • इस मेथड के सटीक स्टेप एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के आपके वर्जन के अनुसार बदलते रहेंगे। आपके फोन में यह ऑप्शन नहीं भी हो सकता है - अगर नहीं है, तो एक SMS-ब्लॉकिंग ऐप को देखें (नीचे देखें)।
    • इसके अलावा, आप आपको आए एक अनचाहे मैसेज को ओपन कर सकते हैं, तीन डॉट (⋮) वाले आइकन को टैप करें, Block number को टैप करें, और फिर Ok को टैप करें।
विधि 5
विधि 5 का 6:

थर्ड-पार्टी ऐप को यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप आईफोन को यूज कर रहे हैं, तो ऐप स्टोर आइकन को टैप करें। यह कैपिटल "A" वाला नीला आइकन है। अगर आप एंड्रॉयड को यूज कर रहे हैं, तो गूगल प्ले स्टोर आइकन को टैप करें। यह रंगीन त्रिकोण आइकन वाला ऐप है।
    • चेतावनी: कई टेक्स्ट मैसेज को ब्लॉक करने वाले थर्ड-पार्टी ऐप्स बेचने के लिए या मार्केटिंग के लिए यूज करने के लिए यूजर डेटा को इकट्ठा कर लेते हैं।
  2. टैब (केवल आईफोन) को टैप करेंः अगर आप आईफोन को यूज कर रहे हैं, तो निचले-दाएँ कोने में सर्च टैब को टैप करें।
  3. सर्च बार में Hiya टाइप करेंः एंड्रॉयड में, सर्च बार स्क्रीन के टॉप पर हरा बार होता है। आईफोन में, सर्च बार स्क्रीन के मध्य में होता है। यह आपकी सर्च से मैच होने वाले ऐप्स की लिस्ट को डिस्प्ले करता है।
    • हिया (Hiya) ऐसा ऐप है, जो टेक्स्ट मैसेजेस को ब्लॉक कर सकता है। दूसरे ऐप्स में SMS Blocker , Blacklist , Call Blocker , और Text Blocker शामिल हैं।
  4. Hiya का आइकन फोन के जैसी दिखने वाली नीली, बैंगनी, और गुलाबी इमेज वाले सफेद आइकन जैसा दिखता है। इससे Hiya इंस्टॉल हो जाता है।
  5. आप अपनी होम स्क्रीन पर या ऐप्स मेनू पर Hiya आइकन को टैप करके Hiya को ओपन कर सकते हैं। आप गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर में Open को भी टैप कर सकते हैं।
  6. चेकबॉक्स को टैप करें और Get Started को टैप करेंः यह बताता है कि आप सेवा के नियम और डेटा पॉलिसी से सहमत हैं और फिर Get Started को टैप करें।
    • आपको Hiya को कुछ परमिशन देने के लिए कह सकता है। अगर आपसे पूछा जाता है कि क्या आप Hiya को अपना डिफॉल्ट फोन कॉलर ऐप बनने देना, कॉल करने देना, और आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट एक्सेस करने देना चाहते हैं, तो Allow को टैप करें।
  7. को टैप करें: यह स्क्रीन के बॉटम पर दूसरा टैब है। यह एक आइकन के नीचे है, जो लाइन के साथ एक सर्किल है।
  8. को टैप करें: यह लिस्ट में पहला ऑप्शन है।
    • इसके अलावा, आप अपने रीसेंट टेक्स्ट मैसेज या कॉन्टैक्ट में से नंबर सेलेक्ट करने के लिए Recent calls or text , और Choose from contacts को सेलेक्ट कर सकते हैं।
  9. जिस फ़ोन नंबर को आप ब्लॉक करना चाहते हैं उसे डालें: फ़ोन नंबर का 10 डिजिट वाला नंबर डालें, जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
  10. को टैप करें: यह स्क्रीन के मध्य में मेनू के निचले-दाएँ कोने में है। इससे नंबर ब्लॉक हो जाता है।
विधि 6
विधि 6 का 6:

स्पैम को मैनेज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. "STOP" टेक्स्ट मार्केटिंग का सबसे कॉमन रिप्लाई है। अगर आपको सब्सक्राइब की हुई सर्विस के अनचाहे टेक्स्ट आ रहे हैं, तो इस मेथड को ट्राई करें। यह काम करने की गारंटी नहीं देता है, लेकिन ट्राई करने के लिए वह तेज और आसान है। यह कोई हानि नहीं पहुंचाएगा! अगर वह काम करता है, तो वह आपके सेल फ़ोन कैरियर को लेकर नंबर्स को ब्लॉक करने के समय को बचाएगा।
    • अगर आपके पास टेक्स्ट मैसेज "signature" है, जो टेक्स्ट बॉडी में अपने आप फिल हो जाता है, तो भेजने से पहले उसे हटाना या उसे डिसेबल करना सुनिश्चित करें।
  2. कुछ टेक्स्ट मैसेज एड्स विज्ञापनों को रैंडम फ़ोन नंबर पर भेजने के लिए डिज़ाइन किए गए ऑटोमेटेड प्रोग्राम द्वारा भेजे जाते हैं। इस केस में, विज्ञापन को रिप्लाई करना (यहाँ तक कि "STOP" शब्द) समस्या को और खराब कर सकता है। रिप्लाई करना प्रोग्राम को बताता है कि आपके फ़ोन नंबर पर कोई आदमी है, इसलिए वह एड्स भेजता रहेगा। अगर आपको ऐसे सोर्स से स्पैम टेक्स्ट आता है, जिसे आप पहचानते नहीं हैं, तो उसे इग्नोर कर दें। अगर वह आता रहता है, दूसरे मेथड में से किसी एक को ट्राई करें।
  3. कई US कैरियर आपको फ्री में स्पैम मैसेज को रिपोर्ट करने देते हैं। मैसेज को रिपोर्ट करने के लिए, मैसेज टेक्स्ट को कॉपी करें और उसे 7726 ("SPAM") पर भेज दें। यह स्पैम रिपोर्टिंग सर्विस GSM एसोसिएशन द्वारा चलाई जाती है, जो ज्यादातर मोबाइल ऑपरेटर की ट्रेड एसोसिएशन है। आप स्पैम रिपोर्ट करके अपने और दूसरे यूजर के सेल फ़ोन से परेशानी को हटाने में मदद् कर रहे हैं।
    • दूसरे देश अलग-अलग स्पैम रिपोर्टिंग नंबर्स को यूज करते हैं। फ्रांस में नंबर 33700 है। [६] भारत में नंबर 1909 है। [७]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,५९५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?