आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

वॉइसमेल (Voicemail) एक सिस्टम होता है, जो कॉलर्स के मैसेजेस को बाद में प्लेबैक करने के लिए रिकॉर्ड करता है। अधिकांश लोगों के पास उनके सेल फोन या लैंडलाइन फोन के माध्यम से वॉइसमेल अकाउंट होता है, लेकिन समस्या तब हो सकती है, जब आपके पास फोन की एक्सेस न हो अथवा आपने हाल ही में वॉइसमेल सिस्टम्स को स्विच किया है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने वॉइसमेल को एक सेल फोन पर चेक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने स्मार्टफोन की टच स्क्रीन द्वारा अपने डिजिटल वॉइस मेलबॉक्स को ऐक्सेस करें: एक iOS फोन पर, फोन ऐप्लीकेशन पर टैप करें और फिर स्क्रीन के निचले दाएँ कोने में वॉइसमेल नाम के स्क्वायर को देखें। इस बटन को टैप करें और आपके वॉइस मैसेज स्क्रीन पर आ जाएँगे। किसी भी मैसेज पर क्लिक करें और मैसेज को सुनने के लिए प्ले (Play) बटन दबाएँ। एक एंड्रॉइड फोन पर, यदि आपके पास एक अनरीड वॉइसमेल है, तो आपकी स्क्रीन की ऊपरी बाएँ तरफ स्टेटस एरिया में एक वॉइसमेल आइकन दिखाई देगा। अपने नोटिफिकेशन्स को देखने के लिए स्क्रीन के टॉप से अपनी उंगली को नीचे की ओर स्वाइप करें और फिर न्यू वॉइसमेल दबाएँ। आपका फोन वॉइस मेल बॉक्स को डायल करेगा।
  2. फ़ोन में अपना नंबर टाइप करके और फिर पूछे जाने पर अपना पिन या पासकोड डालकर अपने सेल फ़ोन को कॉल करें: अगर आपने उसे याद नहीं किया है, तो आप उसे खोज सकते हैं। कई फ़ोन में आपका सेल फोन नंबर कॉन्टेक्ट्स में ऑटोमेटिकली 'Me' के रूप में सेव होता है। एक iOS स्मार्टफोन में, आप सेटिंग्स ऐप में जाकर और फिर फ़ोन क्लिक करके अपने फ़ोन नंबर देख सकते हैं। [१] एंड्रॉइड में, सेटिंग्स, अबाउट फोन, और फिर स्टेटस दबाएँ। आपका फोन नंबर यहाँ दिया होगा। [२]
    • वॉइसमेल को प्राइवेसी रीज़न के लिए कभी-कभी लॉक कर सकते हैं, लेकिन कोड कुछ ऐसा होगा जो आपने बनाया होगा। अपनी आइडेंटिटी वेरीफाई करने के बाद, आपको अपने वॉइसमेल की एक्सेस मिल चाहिए।
    • अगर आपको अपना कोड याद नहीं आ रहा है, तो अपने स्पेसिफिक सेल फ़ोन प्रोवाइडर को कांटेक्ट करें। वे इसे फोन करने पर आपके लिए रीसेट कर सकते हैं और किसी दूसरी प्रॉब्लम्स में आपकी मदद कर सकते हैं। आपके प्रोवाइडर को इंटरनेट पर सर्च करने से कॉल करने के लिए कस्टमर सर्विस नंबर मिल जाना चाहिए।
  3. अपना वॉइसमेल कॉल करने के लिए एस्टरिस्क (*) या पाउंड (#) बटन को दबाएँ और फिर कॉल बटन को दबाएँ: कुछ केस में, आपको कॉल बटन को दबाना नहीं पड़ सकता है, लेकिन आपको अपने वॉइसमेल को सुनने से पहले एक ऑटोमेटेड ग्रीटिंग को सुनना होगा।
    • एस्टरिस्क (*) या पाउंड (#) बटन दबाने के लिए सही बटन है सुनिश्चित करने के लिए चेक करें: किस बटन को दबाना है और कब दबाना है यह आपके सेल फ़ोन प्रोवाइडर पर निर्भर कर सकता है। अधिकांश सेल फ़ोन कंपनी में इनमें से कोई एक बटन होता है। दोनों को ट्राई करें, और अगर उनमें से कोई भी काम नहीं करता है, तो अपने फ़ोन की कंपनी की वेबसाइट पर जाएँ या कस्टमर सर्विस को कॉल करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने होम फोन का वॉइसमेल चेक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. *99 डायल करके अपने कॉमकास्ट, XFINITY, या केबल फ़ोन वॉइसमेल को कॉल करें: [३] ध्यान रखें कि यह तभी काम करता है, जब आप अपने घर के फ़ोन से कॉल कर रहे हों। फिर आप अपना पासवर्ड डालेंगे और आपको अपने वॉइसमेल की एक्सेस मिल जाएगी। कुछ नए फ़ोन में, आपको अपनी मशीन पर वॉइसमेल बटन को क्लिक करना होता है और अपना पासवर्ड डालना होता है।
    • अगर कॉल करने वाला फ़ोन आपके वॉइसमेल से जुड़ा हुआ नहीं है, तो ऑटोमेटेड ग्रीटिंग शुरू होने पर पहले अपने होम फ़ोन नंबर को डालें और फिर पाउंड (#) बटन दबाएँ। प्रोम्प्ट् में अपना पासवर्ड डालें और आपको अपने वॉइसमेल की एक्सेस मिल जानी चाहिए।
  2. *98 डायल करके अपने होम फ़ोन से अपने AT&T होम फ़ोन वॉइसमेल को चेक करें: अपने पासवर्ड को डालने के बाद पाउंड (#) बटन दबाएँ और फिर आप तैयार हैं।
    • अगर आप घर से दूर से अपना वॉइसमेल चेक कर रहे हैं, तो आप AT&T सर्विस एक्सेस नंबर (1-888-288-8893) डाल सकते हैं। आप अपने दस अंक के होम फ़ोन नंबर के बाद अपना पासवर्ड डालेंगे, और फिर आपको केवल फ़ोन के प्रांप्ट्स को फॉलो करना होगा और आप आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। [४]
    • अपनी ग्रीटिंग की शुरुआत में या तो 9 दबाएँ, या आपके द्वारा अपनी ऐक्सेस और होम नंबर डाले जाने पर (#) दबाएँ। अपना पासकोड डालें। यह आपको अपने वॉइसमेल को एक्सेस करने देना चाहिए।
  3. * 1 2 3 के बाद अपना पिन डालकर अपने वोनैज (Vonage) होम फोन के वॉइसमेल चेक करें: अपने मेलबॉक्स में पहुँचने के बाद, नया मैसेज सुनने के लिए 1 दबाएँ। अगर आप ऐसे फ़ोन से कॉल कर रहे हैं जो वॉइसमेल से नहीं जुड़ा है, तो जिस वॉइस मेलबॉक्स को आप चेक करना चाहते हैं उसका 11 अंक का वोनैज फ़ोन नंबर डालें और फिर उन्हीं स्टेप को फॉलो करें। [५]
विधि 3
विधि 3 का 3:

इंटरनेट पर वॉइसमेल चेक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप एक XFINITY कस्टमर हैं, तो ऑनलाइन XFINITY कनेक्ट पर जाएँ और अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से साइन इन करें: ईमेल टैब को चुनें, वॉइस एंड टेक्स्ट पर क्लिक करें, फिर वॉइस पर क्लिक करें। यहाँ से आप अपने कंप्यूटर से अपने सभी वॉइस मैसेजेस को एक्सेस कर पाएँगे। [६]
  2. अगर आप एक वेरिजोन (Verizon) कस्टमर हैं, तो वेरिजोन कॉल असिस्टेंट वेबपेज पर जाएँ: आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा। अगर वेबसाइट आपको अपने फोन रिकॉर्ड्स को एक्सेस करने के लिए वेरिजोन को ऑथराइज करने के लिए कहती है, तो आश्चर्यचकित न हों। वेरिजोन को ऑथराइज करने के बाद आप अपने मैसेजेस को ऐक्सेस करने के लिए वॉइस मेल्स को क्लिक करने से पहले बाएँ तरफ के टैब में से कॉल या मैसेजेस चुन सकते हैं। [७]
  3. अगर आप एक AT&T कस्टमर है, तो अपने स्मार्टफ़ोन में वॉइसमेल व्यूअर ऐप डाउनलोड करें: यह आपके वॉइस मैसेजेस को अपने ईमेल पर फॉरवर्ड करने देता है। [८]
  4. अगर आप एक कॉक्स (Cox) मोबाइल कस्टमर है, तो कॉक्स मोबाइल फ़ोन टूल वेब पेज पर जाएँ: अपना यूजरनेम और आईडी डालें और फिर मैसेज टैब को दबाएँ। आपके सभी वॉइस मैसेज वहाँ होंगे। [९]

सलाह

  • अगर आपको कोई प्रॉब्लम है या ऐसी डिजिटल सर्विस हैं, जिसे इस आर्टिकल में नहीं बताया गया है, तो कस्टमर सर्विस को कॉल करें।
  • अगर इस आर्टिकल में प्रोसेस नहीं बताई गई है, तो इसी प्रोसेस को अपनी फोन सर्विस में अप्लाई करें। कभी-कभी प्रोसेस काफ़ी एक जैसी होती हैं।

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,७५३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?