आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब आप अपने सैमसंग गैलेक्सी फोन या टैबलेट को रीसेट करने की सोचते हैं, तो आप हार्ड रीसेट या सॉफ्ट रीसेट, इन दोनों में से किसी एक को अपनी जरूरतानुसार चुन सकते हैं। लेकिन, रीसेट करने से पहले हमेशा डेटा का बैकअप लें, क्योंकि आप सभी थर्ड पार्टी ऐप्स और इन्फॉर्मेशन खो देंगे, और ये सुनिश्चित करने के लिए की आपका कोई डाटा लॉस नहीं हुआ है, बैकअप लेना सबसे अच्छा आईडिया है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

सेटिंग्स ऐप का उपयोग करके हार्ड रीसेट करना (Hard Reset Using the Settings App)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सेटिंग्स पर जायें।
  2. जब तक रिसेट प्रोसेस ख़त्म न हो जाए, इंतज़ार करें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

कोड का उपयोग करके हार्ड रीसेट (Hard Reset Using Code)

आर्टिकल डाउनलोड करें
विधि 3
विधि 3 का 4:

एंड्रॉइड सिस्टम रिकवरी या क्लॉकवर्कमॉड रिकवरी का उपयोग करके हार्ड रीसेट करें (Hard Reset Using Android System Recovery or ClockworkMod Recovery)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Power+Vol down+Home बटन को होल्ड करें।(Power+Vol down ऑन स्क्रीन बटन डिवाइस हैं)
  2. फैक्ट्री रिसेट या वाइप डाटा (Wipe Data) को सिलेक्ट करें।

सलाह

  • "Automatic Restore" एक मास्टर रीसेट या हार्ड रीसेट के बाद सभी Google Play ऐप्स को वापिस आपके फ़ोन में ले आएगा, लेकिन अनवेरीफाइड एप्स के साथ ऐसा नहीं होता।

चेतावनी

  • ये प्रोसेस करने से पहले, अपने डेटा का बैकअप लेना न भूलें।


विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,४३० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?