आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपके कंप्यूटर की फायरवॉल (firewall) काफी हद तक उन कनैक्शन को ब्लॉक करने का काम करती है, जो आपके कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। आप चाहें तो किसी भी कंप्यूटर पर अपनी फायरबॉल सेटिंग्स को कभी भी देख और बदल सकते हैं, लेकिन एक बात का ख्याल रखें कि फायरबॉल एप्लिकेशन पीसी के ऊपर ज्यादा सही काम करते है; मैक यूजर्स को आमतौर पर बिल्ट-इन फायरबॉल प्रोग्राम को एनेबल करने या इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

एक पीसी (PC) पर फ़ायरवॉल सेटिंग्स की जाँच करना (Checking Firewall Settings on a PC)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. विंडोज का डिफ़ॉल्ट फ़ायरवॉल प्रोग्राम, कंट्रोल पैनल ऐप के "System and Security" फ़ोल्डर में होता है, लेकिन आप स्टार्ट मेनू के सर्च बार का यूज करके आसानी से अपने फ़ायरवॉल की सेटिंग्स को एक्सैस कर सकते हैं।
    • ऐसा करने के लिए आप Win की पर भी टैप कर सकते हैं।
  2. ऐसा करने से आपके टाइपिंग से मैच करते एप्लिकेशन के लिए आपका कंप्यूटर ऑटोमेटिकली सर्च हो जाएगा।
  3. आपको इसे सर्च विंडो के टॉप पर देखना चाहिए।
  4. आपको "Private networks" और "Guest or public networks" टाइटल वाले दो सेक्शन देखने चाहिए, जिनमें से बाएँ तरफ ग्रीन शील्ड ​​होती हैं, यह बतलाता है कि आपका फ़ायरवॉल एक्टिव है।
    • इन सेक्शन में से किसी पर भी क्लिक करने से आपके हाल ही के प्राइवेट या पब्लिक नेटवर्क के डिटेल्स के साथ ड्रॉप-डाउन मेनू प्रॉम्प्ट होगा।
  5. यह मेन मेनू के बाएँ तरफ होता है; इसे क्लिक करने से आपके फ़ायरवॉल का एडवांस सेटिंग मेनू खुल जाएगा, जिसमें से आप नीचे दिए अनुसार को देख या बदल सकते हैं:
    • "Inbound Rules" - कौन से इनकमिंग कनेक्शन को ऑटोमेटिकली पर्मिशन हैं।
    • "Outbound Rules" - कौन से आउटगोइंग कनेक्शन को ऑटोमेटिकली पर्मिशन हैं।
    • "Connection Security Rules" - वे बेसलाइन (baseline) जिनके कनेक्शन आपके कंप्यूटर को पर्मिशन देंगे और जो इसे ब्लॉक करेगा।
    • "Monitoring" - आपके फ़ायरवॉल के बेसिक मॉनिटरिंग का ओवरव्यू।
  6. इसे पूरा करने के बाद, एडवांस सेटिंग मेनू से बाहर जाएँ: आपने अपने पीसी (PC) की फ़ायरवॉल सेटिंग्स को सफलता के साथ चेक कर लिया है!
    • ध्यान दें कि आप उसी ऑप्शन मेनू में "Turn Windows Firewall on or off" पर क्लिक कर सकते हैं, जिसमें आपको एडवांस सेटिंग्स मिली थीं। अपने फ़ायरवॉल को डिसेबल करने से सावधान रहें, खासकर जब वह एक पब्लिक नेटवर्क से जुड़ा हो।
विधि 2
विधि 2 का 2:

एक मैक पर फ़ायरवॉल सेटिंग्स को चेक करना ( Checking Firewall Settings on a Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद ऐप्पल आइकॉन (Apple icon) पर क्लिक करें: अपनी फ़ायरवॉल सेटिंग्स तक एक्सैस करने के लिए, आपको फ़ायरवॉल मेनू को ऐप्पल मेनू के अंदर से खोलना होगा।
  2. आपको इस ऑप्शन को ऐप्पल मेनू की ड्रॉप-डाउन लिस्ट में देखना चाहिए।
  3. यह सिस्टम ऑप्शन की लिस्ट में सिस्टम प्रिफ्रेंस स्क्रीन के टॉप पर होना चाहिए। [१]
    • यह केवल "Security" ऑप्शन हो सकता है, जो आपके द्वारा रन किए जा रहे OS वर्जन पर डिपेंड करता हैं।
  4. आपको यह आपके सिक्योरिटी मेनू के टॉप पर ऑप्शन (जैसे, "General", "FileVault", आदि) की लाइन में मिलेगा।
  5. चूंकि आपका फ़ायरवॉल आपके मैक (Mac) की सिक्योरिटी के लिए संभावित रूप से ज़िम्मेदार है, इसलिए फ़ायरवॉल सेटिंग्स को देखने या बदलने में एनेबल होने से पहले आपको एडमिन क्रेडेंशियल्स प्रोवाइड करने की जरूरत होगी। ऐसा करने के लिए:
    • लॉक आइकॉन (मेनू के बॉटम लेफ्ट कॉर्नर) पर क्लिक करें।
    • अपना एडमिनिस्ट्रेटर नेम एंटर करें।
    • अपना एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड एंटर करें।
    • "Unlock" पर क्लिक करें।
  6. अपने मैक के फ़ायरवॉल को एनेबल करने के लिए "Turn On Firewall" पर क्लिक करें: चूंकि मैक में पीसी के जैसे ही डिफ़ॉल्ट सिक्योरिटी एरर नहीं होते हैं, इसलिए आपके मैक का फ़ायरवॉल डिफ़ॉल्ट रूप से डिसेबल हो जाएगा।
  7. यह "Advanced" भी हो सकता है। आप अपने फ़ायरवॉल की सेटिंग को यहाँ से कस्टमाइज़ कर सकते हैं, जिसमें नीचे दिए अनुसार ऑप्शन शामिल हैं:
    • यदि आप अपनी स्क्रीन या अपनी फ़ाइल्स की तरह चीजों को शेयर करने के सभी रिक्वेस्ट को रिफ्यूज़ करना चाहते हैं, तो इस "Block all incoming connections" - ऑप्शन पर क्लिक करें। बेसिक ऐप्पल फंक्शनल ऐप्स अभी भी आएंगे।
    • "Automatically allow signed software to receive incoming connections" - अपने फ़ायरवॉल के एडवांस मेनू के टॉप पर सभी "Allowed incoming connections" लिस्ट में ऐप्पल-सर्टिफाइड़ ऐप्स को जोड़ता है।
    • "Enable stealth mode" - आपके कंप्यूटर को "probing" रिक्वेस्ट को रिस्पोंड करने से रोकता है।
  8. अपने फ़ायरवॉल के ब्लॉक या एक्सैप्ट लिस्ट में प्रोग्राम को एड करें: आपकी एक्सैप्ट लिस्ट में, उन्हें रन करने के लिए पर्मिशन की रिक्वेस्ट के समय ऑटोमेटिकली उन्हें रन करने की पर्मिशन दी जाएगी। ऐसा करने के लिए:
    • इनकमिंग कनेक्शन विंडो के नीचे "+" पर क्लिक करें।
    • उस ऐप के नाम पर क्लिक करें, जिसे आप पर्मिशन देना चाहते हैं।
    • आप जितने ऐप चाहते है, उतने के लिए रिपीट करें।
    • आप "-" पर क्लिक कर सकते हैं जबकि एक ऐप को इसे हटाने के लिए, आपके ब्लॉक या एक्सैप्ट लिस्ट से चुना जाता है।
  9. ऐसा करने से यह फ़ायरवॉल ऑप्शन मेनू से बाहर निकल जाएगा और आपके किए गए चेंज को सेव करेगा!

सलाह

  • आपके कंप्यूटर के फ़ायरवॉल को एनेबल करने के बाद, आपका कंप्यूटर आमतौर पर आप से किसी भी प्रोग्राम को रन करने के बाद "Allow" या "Deny" के साथ पूछेगा कि आप उन्हें आपके कंप्यूटर पर एक्सेस करने देना चाहते हैं या नहीं।

चेतावनी

  • अपने फ़ायरवॉल को मॉडिफाइड़ करने से सिक्योरिटी के लिए बहुत ही नुकसान करने वाले नतीजे हो सकते हैं। जब तक आपको पता न हो कि आप क्या कर रहे हैं, फ़ायरवॉल सेटिंग को चेंज करने से बचें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,७४५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?