आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि आपको अपने विंडोज या मैक कंप्यूटर पर एक एक्सटर्नल ड्राइव को कैसे चुनना, लगाना, और फॉर्मेट करना है।

भाग 1
भाग 1 का 3:

एक एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव को चुनना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर में एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव को लगाने का तरीका समझें: ज्यादातर एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव को यूज़ करने से पहले आपके कंप्यूटर के खास फाइल सिस्टम में फिट बैठने के लिए फॉर्मेट करने की जरूरत होती है, जबकि कुछ एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव को आपके कंप्यूटर के यूएसबी (USB) पोर्ट में प्लग करने के तुरंत बाद यूज़ किया जा सकता है।
    • फॉर्मेट करना एक क्विक प्रॉसेस है जिसे आप अपने कंप्यूटर की बिल्ट-इन सेटिंग्स से कर सकते हैं।
  2. ज्यादातर कंप्यूटर्स में यूएसबी (USB) 3.0 पोर्ट होते हैं - जो आपके कंप्यूटर की हाउसिंग के बगल में या सामने रेक्टैंग्युलर होल्स जैसे दिखते हैं, लेकिन मॉडर्न मैक और माइक्रोसॉफ़्ट द्वारा बने कुछ विंडोज कंप्यूटर इसके बजाय यूएसबी (USB)-C कनेक्शन यूज़ करते हैं:
    • USB 3.0 — 2017 से पहले बने ज्यादातर कंप्यूटर्स में एक रेक्टैंग्युलर पोर्ट पाया जाता है। ज्यादातर एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव यूएसबी (USB) 3.0 कनैक्टर यूज़ करती हैं।
    • USB-C — मैकबुक और कुछ माइक्रोसॉफ्ट लैपटॉप में एक ओवल पोर्ट पाया जाता है। यदि आपके पास यूएसबी (USB)-C पोर्ट है, तो आपको या तो USB-C से USB 3.0 अडैप्टर खरीदने की जरूरत होगी या यूएसबी (USB)-C केबल वाली एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव खोजनी पड़ेगी।
  3. एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव आमतौर पर 512 गीगाबाइट से लेकर टेराबाइट्स के साइज में आती हैं। सुनिश्चित करें कि आप एक ऐसी हार्ड ड्राइव खरीदें जिसमें आपकी जरूरत से ज्यादा जगह है।
    • आमतौर पर, एक टेराबाइट (1024 गीगाबाइट) हार्ड ड्राइव को खरीदना, 512 गीगाबाइट हार्ड ड्राइव खरीदने की तुलना में ज्यादा महंगा नहीं है। स्टोरेज और भी सस्ता हो जाता है अगर आप बड़ा साइज़ (उदाहरण के लिए, दो टेराबाइट की हार्ड ड्राइव की कीमत एक टेराबाइट की दो हार्ड ड्राइव से काफी कम होगी) खरीदते हैं।
  4. एक ट्रेडिशनल हार्ड ड्राइव और एक सॉलिड स्टेट ड्राइव में से चुनें: सॉलिड-स्टेट ड्राइव (SSD) ट्रेडिशनल एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव की तुलना में काफी फ़ास्ट होती हैं, लेकिन वे बहुत ज्यादा महंगी भी होती हैं। यदि आप एक्सटर्नल ड्राइव से ऑपरेटिंग सिस्टम या एडिटिंग सॉफ्टवेयर चलाने की सोच रहे हैं, हालांकि, एक एसएसडी (SSD) ट्रेडिशनल हार्ड ड्राइव की तुलना में बेहतर रेस्पोंड करेगी।
  5. स्टोरेज सस्ता है, लेकिन आप फिर भी सुनिश्चित करना चाहेंगे कि आप एक जानेमाने मैन्यूफेक्चरर से खरीद रहे हैं। पोपुलर एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव मैन्यूफेक्चरर में निम्नलिखित शामिल हैं: [१]
    • वेस्टर्न डिजिटल (Western Digital)
    • अदाता (Adata)
    • बफ़ेलो (Buffalo)
    • सीगेट (Seagate)
    • सैमसंग (Samsung)
    एक्सपर्ट टिप

    Luigi Oppido

    कंप्यूटर रिपेयर टेक्नीशियन
    लुइगी ओपिडो, सांताक्रूज, केलिफॉर्निआ में Pleasure Point Computers के मालिक और ऑपरेटर हैं। उनके पास सामान्य कंप्यूटर रिपेयर, डेटा रिकवरी, वायरस हटाने और अपग्रेड में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्हे अपनी कस्टमर सर्विस और ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग पर गर्व है।
    Luigi Oppido
    कंप्यूटर रिपेयर टेक्नीशियन

    हमारे एक्सपर्ट मानते हैं: जब आप एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव चुन रहे हों, तो सीगेट या वेस्टर्न डिजिटल जैसे प्रसिद्ध हार्ड ड्राइव मैन्यूफेक्चरर में से किसी एक को चुनें। एक फैंसी केस के अंदर कम क्वालिटी वाली हार्ड ड्राइव के लिए ज्यादा पैसा ख़र्च न करें। यदि आप उस ड्राइव पर महत्वपूर्ण जानकारी का बैकअप बना रहे हैं, तो आप यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह काम करने वाला है।

  6. आपकी ज़रूरतों पर फ़िट बैठने वाली एक्सटर्नल ड्राइव खरीदें: आपके द्वारा टेक डिपार्टमेंट स्टोर या ऑनलाइन आउटलेट से अपनी ड्राइव को खरीद लेने के बाद, आप इसे अपने विंडोज कंप्यूटर या मैक पर इंस्टॉल कर सकते हैं।
भाग 2
भाग 2 का 3:

एक एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव को विंडोज पर इंस्टॉल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आमतौर पर आप अपने कंप्यूटर की यूएसबी (USB) 3.0 या यूएसबी (USB)-C को हाउसिंग की एक साइड पर पाएंगे, हालांकि डेस्कटॉप यूज़र यूएसबी पोर्ट को टॉवर के सामने या साइड पर पा सकते हैं।
    • सुनिश्चित करें कि आप एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव को हब या कीबोर्ड के यूएसबी पोर्ट की जगह अपने कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट में ही प्लग कर रहे हैं।
  2. अपनी एक्सटर्नल ड्राइव की केबल के एक सिरे को यूएसबी (USB) पोर्ट में प्लग करें: अगर केबल यूएसबी (USB) 3.0 कनैक्शन यूज़ करती है, तो यह केवल एक तरफ से फिट होनी चाहिए। यूएसबी (USB)-C कनेक्शन किसी भी तरफ से लगाने पर पोर्ट में फिट बैठ सकता है।
  3. केबल के दूसरे सिरे को अपनी एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव में प्लग करें: आमतौर पर केबल का दूसरा सिरा एक ट्रेडमार्क कनेक्शन होगा जो केवल एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव के पोर्ट में फिट होता है।
  4. ऐसा करने के लिए अपने कंप्यूटर की स्क्रीन पर फोल्डर-शेप के फाइल एक्सप्लोरर आइकन पर क्लिक करें।
    • अगर आपको फाइल एक्सप्लोरर आइकन नहीं दिखता है, तो फाइल एक्सप्लोरर को खोलने के लिए Win + E दबाएँ।
  5. पर क्लिक करें: यह विंडो के बाएँ तरफ है, हालांकि आपको इसे ढूँढने के लिए बाएँ-हाथ के पेन में स्क्रोल अप या डाउन करना पड़ सकता है।
  6. अपनी एक्सटर्नल हार्ड डिस्क के नाम पर राइट-क्लिक करें: आपको यह "Devices and drives" हेडिंग के नीचे दिखना चाहिए। एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखेगा।
    • अगर आपको "Devices and drives" हेडिंग के नीचे कुछ नहीं दिखता है, हेडिंग को एक्सपांड करने के लिए डबल-क्लिक करें।
  7. पर क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू में है। फॉर्मेट विंडो खुल जाएगी।
  8. यह फॉर्मेट विंडो के बीच में है। ड्रॉप-डाउन मेनू दिखेगा।
  9. ड्रॉप-डाउन मेनू में निम्न में से एक ऑप्शन पर क्लिक करें:
    • NTFS — अगर आप अपनी एक्सटर्नल ड्राइव को सिर्फ विंडोज कंप्यूटर पर यूज़ करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
    • exFAT — अगर आप अपनी एक्सटर्नल ड्राइव को विंडोज और मैक दोनों कंप्यूटर्स पर यूज़ करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
    • FAT32 — अगर आप अपनी एक्सटर्नल ड्राइव को विंडोज और मैक दोनों कंप्यूटर्स और गैर-कंप्यूटर सोर्स पर उपयोग करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को सेलेक्ट करें। कुछ लिनक्स कंप्यूटर्स या इन्स्टालेशन को FAT32 ड्राइव की जरूरत होगी।
  10. पर क्लिक करें: यह विंडो के बॉटम में है। ऐसा करने से आपकी एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव को फॉर्मेट शुरू करने के लिए विंडो खुल जाती है।
    • अगर ड्राइव आपसे पहले किसी और के पास थी, तो पहले "Quick format" बॉक्स को अनचेक करें। इससे फॉर्मेट की प्रक्रिया काफी लंबा समय लेगी, लेकिन यह पूरी हार्ड ड्राइव को ओवरराइट भी कर देगी।
  11. यह विंडो के बॉटम में है। ऐसा करने से फॉर्मेट विंडो बंद हो जाती है; आपकी ड्राइव अब फॉर्मेट हो जानी चाहिए।
भाग 3
भाग 3 का 3:

एक एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव को मैक पर इंस्टॉल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको आमतौर पर यूएसबी पोर्ट हाउसिंग के बगल में (MacBook) या मॉनिटर (iMac) के पीछे मिलेगा।
  2. एक्सटर्नल ड्राइव के एक सिरे को यूएसबी पोर्ट में प्लग करें: अगर केबल यूएसबी (USB) 3.0 कनेक्शन यूज़ करती है, तो यह केवल एक तरफ से फिट होनी चाहिए। यूएसबी (USB)-C कनेक्शन को किसी भी तरफ से लगाने पर पोर्ट में फिट बैठ सकता है।
  3. केबल के दूसरे सिरे को एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव में प्लग करें: आमतौर पर केबल का दूसरा सिरा एक ट्रेडमार्क कनेक्शन होगा जो केवल एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव के एक पोर्ट में फिट होता है।
  4. स्पॉटलाइट आइकन पर क्लिक करें, जो स्क्रीन के ऊपरी-दायें कोने में एक मेग्नीफाइंग ग्लास जैसा दिखता है।
  5. disk utility टाइप करें, फिर आपके सर्च रिजल्ट में आने पर Disk Utility पर डबल-क्लिक करें। डिस्क यूटिलिटी विंडो खुल जाएगी।
  6. डिस्क यूटिलिटी के ऊपरी-बाएँ तरफ, अपनी एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव के नाम पर क्लिक करें।
  7. पर क्लिक करें: यह डिस्क यूटिलिटी के टॉप पर एक टैब है। ऐसा करने से एक पॉप-अप विंडो खुल जाती है।
  8. आप इसे पॉप-अप विंडो के बीच में पाएंगे।
  9. निम्नलिखित ऑप्शन्स में से एक को क्लिक करें:
    • Mac OS Extended (Journaled) — अगर आप अपनी एक्सटर्नल ड्राइव को सिर्फ मैक कंप्यूटर पर यूज़ करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
    • ExFAT — अगर आप अपनी एक्सटर्नल ड्राइव को विंडोज और मैक दोनों कंप्यूटर्स पर यूज़ करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  10. पर क्लिक करें: यह विंडो के बॉटम में है।
  11. ऐसा करने से आपका मैक आपकी ड्राइव को फॉर्मेट करना शुरू कर देगा। एक बार फॉर्मेट की प्रक्रिया पूरी होने पर, आप जैसे चाहे अपनी ड्राइव को यूज़ कर सकते हैं।

सलाह

  • एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव को चलाने वाले कई नॉन-कंप्यूटर आइटम (e.g., कंसोल) सेटिंग्स मेनू के स्टोरेज सेक्शन में फॉर्मेट करने का ऑफर देंगे।
  • अपनी एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव को अपने कंप्यूटर से हटाने से पहले हमेशा सेफली इजेक्ट करें। यह सुनिश्चित करेगा कि आपकी हार्ड ड्राइव की फाइल्स सेव हो गई हैं।

चेतावनी

  • सभी फ़ाइल सिस्टम (e.g., विंडोज कंप्यूटर पर NTFS ) दूसरे कंप्यूटर्स के साथ कंपेटिबल नहीं होते हैं, जिससे एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव को नॉन-विंडो कंप्यूटर पर लगाने की कोशिश करने पर एरर आएगी।
  • एक ड्राइव को फॉर्मेट करने से इसका कंटैंट डिलीट हो जाएगा।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७०६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?