आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

वैसे तो एक आईफोन बहुत कुछ कर सकता है, लेकिन बात जब आईफोन पर म्यूजिक रखने की आती है, तो ये काफी मुश्किल साबित होता है। यह बात तब और भी सच साबित होती है, जब आप एप्पल का आईट्यून्स मीडिया प्लेयर इस्तेमाल ना करना चाहते हो। अपने आईफोन पर मीडिया फाइल सिंक करने का यही एकमात्र तरीका है और आइओएस (iOS) की नयी अपडेट्स ने तो इसे और भी मुश्किल बना दिया है। सफारी (Safari) भी आपको किसी भी वेबसाइट से MP3 फाइल को डाउनलोड करने की अनुमति नहीं देता। फिर भी शुक्र है कि अपनी डिवाइस पर आईट्यून्स इस्तेमाल किये बिना और अन्य म्यूजिक प्लेयर इस्तेमाल करके, म्यूजिक रख पाने के कुछ तरीके तो यहाँ पर मौजूद हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

ड्रॉपबॉक्स के माध्यम से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप गानों को ड्रॉपबॉक्स पर अपलोड कर सकते हैं और फिर अपने आईफोन पर ड्रॉपबॉक्स एप के जरिये उन्हें सुन सकते हैं। ड्रॉपबॉक्स के मुफ्त अकाउंट में 2 GB स्पेस आती है। यदि आपके पास इससे भी ज्यादा म्यूजिक है, तो फिर आप स्टोरेज खरीद भी सकते हैं या फिर इस लेख में मौजूद अन्य विधियों का इस्तेमाल करें।
  2. अपने कंप्यूटर पर ड्रॉपबॉक्स क्लाइंट इंस्टॉल करें: यह आपके कंप्यूटर पर एक ड्रॉपबॉक्स फोल्डर जोड़ देगा। अब इस फोल्डर पर मौजूद हर चीज़ आपको आपके ड्रॉपबॉक्स अकाउंट पर अपलोड होकर मिलेगी।
  3. आप जितनी भी म्यूजिक को अपने आईफोन पर पाना चाह रहे हैं, उन सभी को ड्रॉपबॉक्स फोल्डर पर कॉपी कर लें: ड्रॉपबॉक्स फोल्डर पर जाने के लिए आपके सिस्टम ट्रे या मेन्यू बार पर मौजूद ड्रॉपबॉक्स आइकॉन पर क्लिक करें और फिर फोल्डर बटन पर क्लिक करें। ड्रॉपबॉक्स म्यूजिक के .mp3, .aiff, .m4a, और .wav फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। [१]
  4. यदि आप बहुत सारी म्यूजिक फाइल्स अपलोड कर रहे हैं, तो इसमें जरा सा वक़्त लग सकता है और इसकी स्पीड आपके इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड पर निर्भर करेगी। आप चाहें तो सिस्टम ट्रे या मेन्यू बार पर मौजूद ड्रॉपबॉक्स फोल्डर मेन्यू पर जाकर क्रिया में बढ़त को जाँच सकते हैं।
  5. ये एप एकदम मुफ्त है और आप इसे एप स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इंस्टॉल करने के बाद अपने ड्रॉपबॉक्स अकाउंट पर लॉगिन करें।
  6. जब तक आपके फोन का इंटरनेट कनेक्शन चालू रहेगा, तब तक ड्रॉपबॉक्स आपके द्वारा ड्रॉपबॉक्स अकाउंट पर स्टोर किये सारे गाने स्ट्रीम करेगा। आपके दूसरे एप पर जाने के बाद भी गाने चलते रहेंगे।
  7. हालाँकि ड्रॉपबॉक्स आपके द्वारा इंटरनेट पर चुने गये गानों को स्ट्रीम करके देता है, लेकिन यदि आप उन्हें ऑफलाइन, जब आपके पास इंटरनेट कनेक्शन ना हो, भी सुनना चाहते हैं, तो फैवरिट मार्क कर दें।
    • जिन गानों को आप डिवाइस पर रखना चाहते हैं, उन्हें बांये से दांयी ओर स्वाइप करें।
    • गाने को आईफोन पर स्टोर करने के लिए ☆ पर टैप करें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

गूगल प्ले म्यूजिक के माध्यम से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपका जीमेल या यूट्यूब पर अकाउंट है, तो फिर आपका पहले से ही गूगल अकाउंट भी होगा। सारे गूगल अकाउंट आपको गूगल प्ले म्यूजिक अकाउंट पर मुफ्त में 50,000 तक गाने रखने की अनुमति देता है। फिर आप इन गानों को अपने आईफोन पर गूगल प्ले म्यूजिक के जरिये कहीं से भी स्ट्रीम कर सकते हैं।
    • आप music.google.com से गूगल प्ले म्यूजिक पर साइन इन कर सकते हैं।
    • Google Play Music All Access सब्सक्रिप्शन पर साइन इन करके भी आपको मुफ्त अकाउंट जितनी ही स्टोरेज मिलती है, साथ ही आपको गूगल प्ले म्यूजिक स्ट्रीमिंग लाइब्रेरी (Google Play Music streaming library) पर अनलिमिटेड एक्सेस भी मिलेगा।
  2. अपने कंप्यूटर पर गूगल म्यूजिक मैनेजर (Google Music Manager) प्रोग्राम डाउनलोड और इंस्टॉल करें: यह गूगल म्यूजिक पर म्यूजिक की भारी मात्रा अपलोड करने का सबसे आसान तरीका है। आप यहाँ पर जाकर म्यूजिक मैनेजर डाउनलोड कर सकते हैं। [२]
  3. मैनेजर के इंस्टॉल होने के बाद, आपको आपके गूगल अकाउंट से लॉगिन करने को कहा जाएगा। लॉगिन करने के बाद "Upload songs to Google Play" को चुनें।
  4. पहले तो आपके सामने उन लोकेशन की लिस्ट आएगी, जहाँ से म्यूजिक मैनेजर म्यूजिक दिखाएगा। आप चाहें तो बाद में और भी लोकेशन जोड़ सकते हैं। यदि आप पहले गाने सुनने के लिए आईट्यून्स का इस्तेमाल कर रहे थे, तो गूगल प्ले स्टोर आपकी प्लेलिस्ट और रेटिंग ट्रांसफर करके देगा।
    • यदि आपकी म्यूजिक किसी और स्थान पर स्टोर है, तो अपनी म्यूजिक फाइल्स को पाने के लिए, कंप्यूटर पर "Other folders" चुनें और फिर Add folder क्लिक करें।
    • आपके बाकी के गाने आपको विंडो में सबसे नीचे दिखाई देंगे।
  5. तय करें कि आप गूगल म्यूजिक को ऑटोमेटिकली म्यूजिक अपलोड करने देना चाहते हैं: म्यूजिक मैनेजर आपके म्यूजिक फोल्डर पर नजर रखेगा और कोई भी नया गाना जुड़ने पर उसे ऑटोमेटिकली अपलोड कर देगा। इस तरह से आपका म्यूजिक कलेक्शन हमेशा अपडेटेड रहेगा।
  6. आप अपने सिस्टम की सिस्टम ट्रे या मेन्यू बार पर मौजूद म्यूजिक मैनेजर आइकॉन पर राईट क्लिक कर और "# songs uploaded" पर क्लिक करके अपलोड की प्रोसेस पर निगरानी रख सकते हैं। म्यूजिक के बड़े कलेक्शन के अपलोड होने में जरा ज्यादा समय भी लग सकता है।
  7. अपने आईफोन के लिए गूगल प्ले म्यूजिक एप डाउनलोड करें: आप इसे मुफ्त में एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इंस्टॉल होने के बाद, इस पर अपने गूगल अकाउंट से साइनइन करें। पहली बार आपकी लाइब्रेरी लोड होने में जरा ज्यादा समय भी लग सकता है।
  8. गूगल प्ले म्यूजिक एप के जरिये अपने गानों को सुनिए: आपकी लाइब्रेरी के लोड होने के बाद, आप चाहें तो कलाकार और एलबम लिस्ट के हिसाब से ब्राउज कर सकते हैं और म्यूजिक सुनना शुरू कर सकते हैं। आप चाहें तो आइफोन म्यूजिक एप के ही जैसे इस पर भी प्लेलिस्ट तैयार कर सकते हैं।
  9. ऑफलाइन सुनने के लिए आईफोन पर म्यूजिक डाउनलोड करें: वैसे तो गूगल प्ले म्यूजिक इंटरनेट चालू होने पर आपकी सारी म्यूजिक फाइल्स स्ट्रीम करके देता है, लेकिन यदि आप चाहें तो इंटरनेट के बिना गाने सुनने के लिए अपने आईफोन पर गानों को स्टोर करके रख सकते हैं।
    • आप जिस गाने, एलबम या प्लेलिस्ट को अपने आईफोन पर सेव करना चाहते हैं, उसके सामने मौजूद ⋮ चिन्ह पर टैप करें।
    • "Download" चुनें: इससे गाने आपकी डिवाइस पर डाउनलोड होना शुरू हो जाएँगे।
    • आपके आईफोन पर फ़िलहाल में स्टोर गानों को देखने के लिए ☰ बटन टैप करें और फिर "Downloaded Only" विकल्प को चुनें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

मीडियामंकी (MediaMonkey) के माध्यम से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मीडियामंकी विन्डोज़ के लिए एक बेहद ही चर्चित म्यूजिक प्लेयर और मैनेजमेंट प्रोग्राम है और साथ ही आप जरा सी सेटिंग करके अपनी म्यूजिक को आईफोन पर भी सिंक कर सकते हैं।
    • हालाँकि आपको अपने आईफोन को मीडियामंकी के साथ सिंक करने के लिए कुछ और भी आईट्यून्स सर्विस इंस्टॉल करना पड़ेंगी, लेकिन इसके बाद फिर अब आपको आईट्यून्स प्रोग्राम को और इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
    • मीडियामंकी सिर्फ आपकी म्यूजिक फाइल्स को ही सिंक कर सकता है। यह वीडिओ और पिक्चर को सिंक करने में असमर्थ होता है। यदि आप इन्हें भी सिंक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको म्यूजिकमंकी का इस्तेमाल सिर्फ म्यूजिक सिंक करने के लिए करना चाहिए और बाकी सब कुछ आईट्यून्स पर छोड़ देना चाहिए।
  2. यदि आप आईट्यून्स बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो इस चरण में आपको सिर्फ मीडियामंकी से जुड़ने के लिए जरूरी आईट्यून्स सर्विस इंस्टॉल करने की जानकारी मिलेगी। यदि आप सिर्फ अपने वीडिओ, इमेज और बैकअप को मैनेज करने के लिए आईट्यून्स का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं, तो साधारण रूप से आईट्यून्स इंस्टॉल कर लें। [३]
    • apple.com/itunes/download/ यहाँ से आईट्यून्स इंस्टॉलर डाउनलोड करें।
    • iTunesSetup.exe (या iTunes64Setup.exe ) को iTunesSetup.zip (या iTunes64Setup.zip ) नाम दें।
    • .zip को खोलने के लिए इस पर डबल क्लिक करें और AppleMobileDeviceSupport.msi (या AppleMobileDeviceSupport64.msi ) खोजें। इसे खींचकर अपने कंप्यूटर पर ले आएं।
    • कनेक्शन सर्विस को इंस्टॉल करने के लिए अपने डेस्कटॉप पर मौजूद फाइल पर डबल क्लिक करें।|
    • विन्डोज़ के लिए क्विकटाइम (QuickTime) डाउनलोड और इंस्टॉल करें। आप इसे apple.com/quicktime/download/ से पा सकते हैं।
  3. कुछ सेटिंग्स को एडजस्ट करने के लिए आईट्यून्स (यदि आप इसे इस्तेमाल कर रहे हैं) खोलें: यदि आप अपनी पिक्चर, वीडिओ और बैकअप को हैंडल करने के लिए आईट्यून्स इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको म्यूजिक सिंकिंग को डिसेबल करना होगा, ताकि आईफोन को कंप्यूटर से जोड़ने के बाद कुछ भी ओवरराइड ना होने पाए। यदि आप आईट्यून्स को बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, आपने सिर्फ जरूरी आईट्यून्स सर्विस ही इंस्टॉल कर रखी हैं, तो आप इस स्टेप को छोड़ सकते हैं।
    • "Edit" मेन्यू क्लिक करके "Preferences" चुनें। यदि आपको "Edit" मेन्यू नजर नहीं आ रहा है, तो Alt दबाएँ।
    • "Devices" टैब पर क्लिक करें और "Prevent iPods, iPhones, and iPads from syncing automatically" को चैक करें।
    • "Store" टैब पर क्लिक करें और "Automatically download album artwork" को अनचैक करें।
    • अपने आईफोन को कनेक्ट करें और आईट्यून्स विंडो में सबसे ऊपर मौजूद बटन से इसे चुनें। खुलने वाली विंडो में नीचे तक स्क्रॉल करें और "Automatically sync when this iPhone is connected" को अनचैक करें।
    • बांयी फ्रेम में "Music" टैब पर क्लिक करें और यदि "Sync Music" पर चैक हो तो इसे को अनचैक करें। यदि आप मीडियामंकी के द्वारा पॉडकास्ट (Podcasts) को भी हैंडल करना चाह रहे हैं, तो "Podcasts" टैब के लिए भी इस स्टेप को दोहराएँ।
  4. यदि आपके पास आईट्यून्स हो, तो आप इसे बंद भी कर सकते हैं, क्योंकि आपको इसकी आगे जरूरत नहीं पड़ेगी। हालाँकि आपको अभी भी आईट्यून्स सर्विस इंस्टॉल रखना होगा।
  5. यह आपको आईफोन का समरी पेज खोलकर दिखाएगा।
  6. यह आपको आपके द्वारा आईफोन पर जिन गानों को आपने सिंक करने के लिए नहीं चुना है, उन्हें यदि आप चाहें तो डिलीट करने या रखे रहने की, साथ ही आईफोन जब भी जुड़ा हो तो ऑटोमेटिकली सिंक करने की अनुमति देगा।
  7. आपकी म्यूजिक किस तरह से इम्पोर्ट होगी, एलबम आर्ट किस तरह से हैंडल होंगे और इम्पोर्ट करने के अन्य विकल्प सेट करने के लिए इस विकल्प का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  8. अपनी म्यूजिक को मीडियामंकी लाइब्रेरी में जोड़ें: आप मीडियामंकी टूल इस्तेमाल करके अपनी सारी म्यूजिक फाइल्स को इम्पोर्ट और मैनेज कर सकते हैं। आप मीडियामंकी को सारे फोल्डर्स की निगरानी करने, आपकी लाइब्रेरी को ऑटोमेटिकली अपडेट करने का आदेश भी दे सकते हैं और आप चाहें तो फाइल्स और फोल्डर को अपनी लाइब्रेरी में जोड़ने के लिए इन्हें मीडियामंकी पर ड्रैग और ड्रॉप भी कर सकते हैं।
  9. म्यूजिक जोड़ने और सेटिंग को अनुकूल करने के बाद आप अपना म्यूजिक कलेक्शन आईफोन पर सिंक करना शुरू कर सकते हैं। ऐंसा करने के लिए यहाँ पर अलग-अलग तरीके मौजूद हैं:
    • किसी एक गाने या फिर चुने हुए गानों पर राइट क्लिक करें और फिर "Send To" → "Your iPhone" चुनें। चुने हुए गाने फौरन ही आपके आईफोन पर सिंक हो जाएँगे।
    • अपनी डिवाइस को चुनें और फिर "Auto-Sync" टैब पर क्लिक करें। यदि आप इन्हें ऑटोमेटिकली सिंक करना चाहते हैं, तो फिर आप कलाकार, शैली और प्लेलिस्ट के हिसाब से भी इन्हें चुन सकते हैं। सिंक प्रक्रिया शुरू करने और आपके द्वारा किये हुए बदलावों को सहेजने के लिए "Apply" बटन पर क्लिक करें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

स्पोटिफाय प्रीमियम (Spotify Premium) के माध्यम से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक प्रीमियम स्पोटिफाय की सदस्यता आपको आपकी लोकल फाइल्स को आपके स्पोटिफाय अकाउंट पर सिंक करने की अनुमति देता है, जिन्हें आप फिर अपने आईफोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। प्रीमियम सदस्यता के लिए साइन इन करने की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। [४]
  2. अपने कंप्यूटर के लिए स्पोटिफाय प्लेयर डाउनलोड व इंस्टॉल करें: आपको अपनी लोकल फाइल्स जोड़ने के लिए इस प्लेयर की जरूरत पड़ेगी। स्पोटिफाय डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद उस पर साइन इन करें।
  3. प्लेयर पर "Spotify" या "File" मेन्यू पर क्लिक करें और फिर "Preferences" को चुनें: नीचे "Local Files" भाग तक स्क्रॉल करें।
  4. आप जिन फोल्डर्स को स्पोटिफाय पर जोड़ना चाहते हैं, उन्हें चुनने के लिए "Add a Source" क्लिक करें: स्पोटिफाय उस फोल्डर में मौजूद सारे म्यूजिक ट्रैक्स को लोड कर लेगा।
  5. अपने आईफोन पर स्पोटिफाय एप डाउनलोड और इंस्टॉल करें: आप इस एप को मुफ्त में एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। एप इंस्टॉल होने के बाद अपने स्पोटिफाय अकाउंट पर साइन इन करें।
  6. स्पोटिफाय प्लेयर में अपनी डिवाइस को कंप्यूटर पर सत्यापित करें: "Devices" मेन्यू पर क्लिक करें और लिस्ट में अपने आईफोन को चुनें। "Sync this device with Spotify" पर क्लिक करें।
  7. ध्यान रखें कि आपका आईफोन और कंप्यूटर एक ही नेटवर्क से जुड़े हैं।
  8. इससे आपके स्पोटिफाय अकाउंट में आपके द्वारा जोड़ी गई म्यूजिक की एक लिस्ट लोड कर देगा।
  9. यह आपको आपके द्वारा अपने कंप्यूटर से स्पोटिफाय पर जोड़ी हुई सारी फाइल्स दिखाएगा।
  10. 10
    स्क्रीन पर सबसे ऊपर मौजूद "Available Offline" स्लाइडर पर टैप करें: यह आपकी सभी म्यूजिक फाइल्स को आपके आइफोन में स्टोर कर देगा ताकि इन्हें कभी भी सुना जा सके, वो भी इंटरनेट कनेक्शन के बिना।
    • फाइल को पूरी तरह सिंक होने में थोडा समय लगेगा, खासतौर पर जब आपके पास इनकी भारी मात्रा हो, तब। आप आपको अपने आइफोन पर सिंक हुए हर एक गाने का सामने एक हरे रंग का एरो नजर आएगा।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३२९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?