आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि आप अपने आईफोन के कैमरे का उपयोग करके एयरप्रिंटर (AirPrinter) या अपने कंप्यूटर पर एक डॉक्यूमेंट को स्कैन कैसे करते हैं।

भाग 1
भाग 1 का 2:

डॉक्यूमेंट को स्कैन करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह काले कैमरा आइकन वाली ग्रे रंग की ऐप है। आमतौर पर आप इस ऑप्शन को होम स्क्रीन पर पाएंगे।
    • आप स्क्रीन को नीचे से ऊपर स्वाइप और मेनू के निचले-दाएं कोने में कैमरा आइकन पर टैप भी कर सकते हैं।
  2. डॉक्यूमेंट को सेंटर में होने कर स्क्रीन पर टैप करने से कैमरा जितनी ज़्यादा क्वालिटी संभव हो सके उसे प्रिज़र्व करने के लिए उस पर फिर से रीफ़ोकस करेगा।
    • यदि कैमरा आपकी तरफ खुलता है, तो कैमरा लेंस को स्विच करने के लिए स्क्रीन के निचले-दाएं कोने में कैमरा आइकन पर टैप करें।
  3. यह स्क्रीन की बॉटम में सफेद गोला है। ऐसा करने पर फोटो खिंच जाएगी।
    • अपने डॉक्यूमेंट के किसी एक्स्ट्रा पेज को स्कैन करने के लिए इस प्रक्रिया को दोहराएँ।
  4. स्क्रीन के निचले-बाएं कोने में स्क्वायर पर टैप करें: यह आपके द्वारा खींची गई सबसे रीसेंट फोटो के साथ आपके आईफोन के कैमरा रोल को ओपन कर देगा।
  5. यह स्क्रीन के निचले-बाएँ कोने में एक ऊपर की ओर का तीर है। ऐसा करने से स्क्रीन के बॉटम में ऑप्शन्स की एक लिस्ट आ जाएगी।
  6. यह स्क्रीन की बॉटम में ग्रे आइकन्स की कतार में एक ऑप्शन है। जब तक आपके iPhone में iCloud ड्राइव इनेबल है और आपने केवल एक फोटो सेलेक्ट की है, आपको यह ऑप्शन स्क्रीन की बॉटम में दिखेगा।
    • यदि आप डॉक्यूमेंट की एक कॉपी प्रिंट करना चाहेंगे और आपके पास एक एयरप्रिंटर आपके iPhone से कनेक्ट किया हुआ है, तो इसके बजाय Print को टैप करें।
  7. पर टैप करें: यह "iCloud Drive" विंडो में टॉप ऑप्शन होना चाहिए। ऐसा करने पर आपकी सेलेक्ट की गई फोटो iCloud ड्राइव में डल जाएगी; अब आप इंटरनेट वाले किसी भी कंप्यूटर पर फाइल को खोल सकते हैं।
    • अगर आप फोटो को किसी खास जगह पर स्टोर करना चाहेंगे तो आप एक फोल्डर पर भी टैप कर सकते हैं।
    • यदि आपके पास अपलोड करने के लिए कई पेज हैं, तो आपको हर फोटो को अलग अलग अपलोड करना पड़ेगा।
भाग 2
भाग 2 का 2:

स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट को एक्सेस करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर पर iCloud website जाएँ: आप अपनी iCloud ड्राइव को खोल पाएंगे और वहां सेव की गई किसी भी फोटो को डाउनलोड कर पाएंगे।
  2. अपने एप्पल ID और पासवर्ड डालें, फिर पर क्लिक करें: यदि आपका कंप्यूटर आपको याद रखता है और आपको ऑटोमेटिक रूप से साइन इन कर देता है, तो इस स्टेप को छोड़ें।
  3. क्लिक करें: यह सफेद क्लाउड वाली नीली ऐप है।
  4. ऐसा करने से यह सेलेक्ट हो जायेगा।
    • आप Ctrl (या मैक पर Command ) दबाकर रख सकते हैं और इन सभी को सेलेक्ट करने के लिए मल्टीप्ल फाइल्स पर क्लिक कर सकते हैं।
    • अगर आपने अपने डॉक्यूमेंट को किसी खास फोल्डर में स्टोर किया है, तो पहले उस फोल्डर पर डबल-क्लिक करें।
  5. नीचे की ओर बने एरो आइकन वाले क्लाउड पर क्लिक करें: यह पेज के टॉप पर "download" बटन है।
  6. अपने स्कैन किए डॉक्यूमेंट की डाउनलोडिंग के पूरा होने का इन्तजार करें: एक बार डाउनलोड हो जाने पर आप इसे अपने कंप्यूटर के "Downloads" फ़ोल्डर से खोल पाएंगे और आप जो चाहें वह कर पाएंगे।
    • अपने ब्राउज़र के आधार पर, आपको सबसे पहले एक डाउनलोड लोकेशन (जैसे, आपके कंप्यूटर का डेस्कटॉप) को सेलेक्ट करना पड़ सकता है।

सलाह

  • आप किसी एक्स्ट्रा इमेजरी (e.g., वह सतह जिस पर पेपर रखा हुआ है) को हटाने के लिए फोटो को क्रॉप कर सकते हैं।
  • यह प्रक्रिया किसी भी क्लाउड स्टोरेज यूटिलिटी (e.g., गूगल ड्राइव या ड्रॉपबॉक्स) पर काम करेगी, हालांकि आपको सबसे पहले ऐप के टॉप ग्रुप में पूरी तरह स्क्रॉल करके ऐप को फोटो ऑप्शन्स की कतार में जोड़ना होगा, More पर टैप करके, और ऐप के स्विच को दायें स्लाइड करके "On" पोजीशन पर करना होगा।

चेतावनी

  • आईक्लाउड (iCloud) ड्राइव में स्टोरेज की डिफ़ॉल्ट लिमिट पाँच गीगाबाइट है। अगर आप इससे ज्यादा स्टोरेज चाहते हैं तो आपको अपनी iCloud ड्राइव के स्टोरेज को अपग्रेड करना पड़ेगा।


संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर वायर्लेस हैडफोन्स कनैक्ट करें (Connect Wireless Headphones on Android)
एक एण्ड्रोइड IR ब्लास्टर का प्रयोग करें
ऐप आइकन चेंज करें (Change App Icons)
अपने आईफोन की लॉक स्क्रीन पर मौसम (weather) पाएं
पता करें कि कब आपको स्नैपचैट पर ब्लॉक कर दिया गया है
आइफोन के स्पीकरों को साफ करें
एंड्राइड फोन पर डेट और टाइम बदलें
एंड्रॉइड पर क्लिपबोर्ड को एक्सैस करें (Access the Clipboard) on Android
फ़ोन स्पीकर की सफाई करें
Google Play Store से एक APK फ़ाइल डाउनलोड करें
आईफोन पर एप्पल आईडी (Apple ID) बनाएँ
आईफोन को बंद (टर्न ऑफ) करें
सेलफोन से कंप्यूटर में पिक्चर भेजें
एंड्रॉइड फोन से बारकोड स्कैनर का उपयोग करके बारकोड स्कैन करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२३७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?