PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

आवृत्ति, जिसे तरंग आवृत्ति भी कहा जाता है, एक निश्चित समय के अंदर किए गए कंपन एवं दोलन की कुल संख्या है। आपके पास उपलब्ध सूचना के आधार पर तरंग की गणना भिन्न – भिन्न प्रकार से की जा सकती है। सर्वाधिक प्रयुक्त होने वाले और उपयोगी तरीके सीखने के लिए पढ़ना जारी रखें –

विधि 1
विधि 1 का 4:

तरंग दैर्ध्य से आवृत्ति (Frequency from Wavelength)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. तरंगदैर्घ्य एवं गति मालूम होने पर आवृत्ति का सूत्र इस प्रकार होता है: f = V / λ [१]
    • इस सूत्र में, f का अर्थ तरंग है, V लहर की गति को प्रदर्शित करता है, तथा λ लहर की तरंगदैर्घ्य का सूचक है।
    • उदाहरण- एक निश्चित ध्वनितरंग वायु में 302 नैनोमीटर तरंगदैर्घ्य के साथ विचरण कर रही है जबकि ध्वनि की गति 320 मी/ सेकेंड है। इस ध्वनि तरंग की आवृत्ति क्या है?
  2. आवश्यक हो तो तरंगदैर्घ्य को मीटर में परिवर्तित करें: यदि तरंगदैर्घ्य नैनोमीटर में दी गई है, तो इसे आपको एक मीटर में कुल नैनोमीटर की संख्याओं से विभाजित करना होगा। [२]
    • याद रखें यदि बहुत छोटी या बहुत बड़ी संख्याओं पर काम कर रहे हैं तो इसे वैज्ञानिक संकेतकों में लिखना आसान होगा। इस उदाहरण के लिए उत्तर वैज्ञानिक संकेतकों एवं उनके बिना दर्शाया जाएगा, परंतु होमवर्क, या स्कूलवर्क या किसी अन्य औपचारिक फोरम पर वैज्ञानिक संकेतकों का ही प्रयोग करें।
    • उदाहरण: λ = 322 nm
      • 322 nm x (1 m / 10^9 nm) = 3.22 x 10^-7 m = 0.000000322 m
  3. गति को तरंगदैर्घ्य से विभाजित करें – तरंग की गति V को, मीटर में परिवर्तित की गई तरंगदैर्घ्य λ से, विभाजित कर आवृत्ति f प्राप्त करें। [३]
    • उदाहरणः f = V / λ = 320 / 0.000000322 = 993788819.88 = 9.94 x 10^8
  4. अपना उत्तर लिखें – पिछले चरण को पूरा करने के पश्चात आप तरंग की आवृत्ति की गणना कर चुके होंगे। अपना उत्तर हर्ट्ज में लिखें, जो कि आवृत्ति की इकाई है।
    • उदाहरणः इस तरंग की आवृत्ति 9.94×10^8 हर्ट्ज है।
विधि 2
विधि 2 का 4:

निर्वात में विद्युतचुंबकीय तरंगों की आवृत्ति (Frequency of Electromagnetic Waves in a Vacuum)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सूत्र याद करें – निर्वात में विद्युतचुंबकीय तरंग की आवृत्ति का सूत्र लगभग बिना निर्वात की तरंग के जैसा ही है। चूंकि तरंग की गति पर कोई बाह्य प्रभाव नहीं है, अतः प्रकाश की गति के लिए आप गणितीय नियतांक का प्रयोग करेंगे, जहाँ विद्युतचुंबकीय तरंगे इन परिस्थितियों में यात्रा करेंगी। अतः सूत्र कुछ इस प्रकार है: f = C / λ [४]
    • इस सूत्र में, f आवृत्ति दर्शाता है, C गति या प्रकाश की गति दर्शाता है तथा λ तरंग की तरंगदैर्घ्य दर्शाता है।
    • उदाहरण निर्वात से गुजरती हुई विद्युत चुंबकीय रेडिएशन वाली किसी तरंग की तरंगदैर्घ्य 573 नैनोमीटर है। इस विद्युत चुंबकीय तरंग की आवृत्ति क्या होगी?
  2. यदि आवश्यक हो तो तरंगदैर्घ्य को मीटर में बदलें - जब प्रश्न में तरंगदैर्घ्य मीटर में दी जाए तो आगे कुछ नहीं करना है। यद्यपि यदि तरंगदैर्घ्य माइक्रोमीटर में दी जाए तो इसे आपको केक मीटर में कुल माइक्रोमीटर की संख्या से विभाजित करना होगा।
    • याद रखें यदि बहुत छोटी या बहुत बड़ी संख्याओं पर काम कर रहे हैं तो इसे वैज्ञानिक संकेतकों में लिखना आसान होगा। इस उदाहरण के लिए उत्तर वैज्ञानिक संकेतकों एवं उनके बिना दर्शाया जाएगा, परंतु होमवर्क, या स्कूलवर्क या किसी अन्य औपचारिक फोरम पर वैज्ञानिक संकेतकों का ही प्रयोग करें।
    • उदाहरण: λ = 573 nm
      • 573 nm x (1 m / 10^9 nm) = 5.73 x 10^-7 m = 0.000000573
  3. प्रकाश की गति को तरंगदैर्घ्य से विभाजित करें। प्रकाश की गति नियतांक है, अतः यदि प्रश्न में प्रकाश की गति न दी गई हो तो भी इसका मान 3.00 x 10^8 m/s होगा। इस मान को मीटर में परिवर्तित की गई तरंगदैर्घ्य से विभाजित करें। [५]
    • उदाहरण f = C / λ = 3.00 x 10^8 / 5.73 x 10^-7 = 5.24 x 10^14
  4. अपना उत्तर लिखें। इसके साथ ही, आप तरंग की आवृत्ति के मान की गणना कर चुके होंगे। अपना उत्तर हर्ट्ज में लिखें, जो कि आवृत्ति की इकाई है।
    • उदाहरण इस तरंग की आवृत्ति 5.24 x 10^14 Hz है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

समय या अवधि से आवृत्ति की गणना (Frequency from Time or Period)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सूत्र याद करें- एक तरंग दोलन को पूरा करने में आवृत्ति और समय व्युत्क्रमानुपाती होते हैं। अतः तरंगचक्र को पूरा करने में लिया गया समय मालूम होने पर आवृत्ति का सूत्र कुछ इस प्रकार होगा: f = 1 / T [६]
    • इस सूत्र में, f आवृत्ति को प्रदर्शित करता है तथा T एक तरंग दोलन को पूरा करने में ली गई अवधि या समय को प्रदर्शित करता है।
    • उदाहरण A- किसी तरंग द्वारा एक दोलन को पूरा करने में लिया गया समय 0.32 सेकंड है। इस तरंग की आवृत्ति क्या होगी?
    • उदाहरण B:- 0.57 सेकंड में कोई तरंग 15 दोलन पूरे कर सकती है। इस तरंग की आवृत्ति क्या होगी?
  2. सामान्यतः आपको यह बताया जाएगा कि एक दोलन पूरा करने में कितना समय लगता है, ऐसी स्थिति में, आप बस संख्या 1 को समयावधि में विभाजित करेंगे। यदि अनेक दोलनों की समयावधी दी गई है तो आप दोलनों की संख्या को उसे पूरा करने में लगे समय से विभाजित करेंगे।
    • उदाहरण A: f = 1 / T = 1 / 0.32 = 3.125
    • उदाहरण B: f = 1 / T = 15 / 0.57 = 26.316
  3. इस गणना से आपको तरंग आवृत्ति की इकाई की आवृत्ति का पता चल जाएगा। अपना उत्तर हर्ट्ज में लिखें।
    • उदाहरण A: The frequency of this wave is 3.125 Hz.
    • उदाहरण B: The frequency of this wave is 26.316 Hz.
विधि 4
विधि 4 का 4:

कोणीय आवृत्ति से आवृत्ति की गणना (Frequency from Angular Frequency)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सूत्र याद करेः जब किसी तरंग की कोणीय आवृत्ति दी गई हो और उसकी मानक आवृत्ति पता ना हो, तो मानक आवृत्ति पता करने का सूत्र है: f = ω / (2π) [७]
    • इस सूत्र में , f आवृत्ति और ω कोणीय आवृत्ति प्रदर्शित करता है। किसी भी गणितीय समस्या की तरह π यहां पर भी गणितीय नियतांक है।
    • उदाहरण:- कोई तरंग 7.17 रेडियन प्रति सेकंड कि कोणीय आवृत्ति से घूर्णन कर रही है, इस तरंग की आवृत्ति क्या होगी?
  2. समीकरण का विभाजक प्राप्त करने के लिए आपको π के मान 3.14 को दुगना करना पड़ेगा।
    • उदाहरण: 2 π = 2×3.14 = 6.28
  3. रेडियन प्रति सेकंड में दी गई कोणीय आवृत्ति को π के दुगने, 6.28 से विभाजित करें। [८]
    • उदाहरण: f = ω / (2π) = 7.17 / (2 * 3.14) = 7.17 / 6.28 = 1.14
  4. - यह अंतिम गणना तरंग की आवृत्ति की तरफ इंगित करेगी। अपना उत्तर आवृत्ति के मात्रक हर्ट्ज में लिखें।
    • उदाहरण तरंग की आवृत्ति 1.14 हर्ट्ज है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • कैलकुलेटर
  • पेंसिल
  • पेपर

संबंधित लेखों

औसत गति की गणना करें (Calculate Average Speed)
सर्किट का कुल प्रतिरोध (रेजिस्टेंस) कैलकुलेट करें
द्रव्यमान (mass) से भार (weight) कैल्क्युलेट करें
द्रव्यमान की गणना करें (Calculate Mass)
स्पीड को मीटर पर सेकंड में कैलकुलेट करें (Calculate Speed in Meters per Second)
रेसिस्टर के अक्रॉस वोल्टेज कैलकुलेट करें (Resistor ke across voltage calculate karen)
किलोवाट घंटा कैल्क्युलेट करें (Calculate Kilowatt hours)
फिजिक्स में तनाव (tension) की गणना करें
डिस्प्लेसमेंट कैल्क्युलेट करें (Calculate Displacement)
एक प्रिज्म के आयतन की गणना करें
जूल (Joules) कैल्क्युलेट करें
प्रारंभिक वेग या इनिशियल वेलोसिटी पता करें (Initial velocity pata karen)
एवरेज वेलोसिटी कैल्क्युलेट करें
त्वरण की गणना करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २२,४९५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?