आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह लेख आपको एप्पल आईडी (Apple ID) अकाउंट डिलीट करना सिखाएगा। एप्पल आईडी अकाउंट डिलीट करने और अपने अलग-अलग मोबाइल डिवाइस और कंप्यूटर से अधिकार हटाने के बाद, आप एप्पल कस्टमर सर्विस (Apple's customer service) से अपना अकाउंट डिलीट करने का अनुरोध कर सकते हैं। एक बार अकाउंट डिलीट होने के बाद इसे दोबारा सक्रिय नहीं किया जा सकता।

भाग 1
भाग 1 का 7:

डिलीट करने की तैयारी करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पहले इस बात की पुष्टि कर लें कि आप अपनी एप्पल आईडी सच में डिलीट करना चाहते हैं: जब आप एप्पल आईडी डिलीट करते हैं, तो इसके साथ ही आप इससे जुड़ी हर सर्विस और खरीदी (purchases) को भी खो देते हैं। जैसे कि, आप आईक्लाउड (iCloud Mail) मेल और आईक्लाउड ड्राइव स्टोरेज (iCloud Drive storage) का एक्सेस भी खो देते हैं। अकाउंट से की गई कोई भी खरीदी जैसे कि, आईट्यून्स (iTunes), एप्प स्टोर (App Store) या एप्पल ऑनलाइन स्टोर से की हुई खरीदी भी छूट जाएगी। आप आईमैसेज (iMessage) पर एक्सेस भी खो देंगे।
  2. सुरक्षित रखने योग्य मेल और फाइल्स का बैकअप कर लें: अब आप आईक्लाउड मेल और आईक्लाउड ड्राइव स्टोरेज पर अपना एक्सेस खोने जा रहे हैं, तो अकाउंट डिलीट करने से पहले सारी जरूरी फाइल्स और जरूरी मैसेजेस का बैकअप जरुर ले लें।
    • आप आईक्लाउड मेल के मैसेजेस को अपने आईक्लाउड इनबॉक्स से अपने कंप्यूटर में मौजूद इनबॉक्स में ले जाकर भी बैकअप कर सकते हैं।
    • डाक्यूमेंट्स और इमेजेस को आईक्लाउड ड्राइव से आपके कंप्यूटर पर भी डाउनलोड किया जा सकता है।
भाग 2
भाग 2 का 7:

विंडोज (Windows) पर आईट्यून्स (iTunes) से अपनी एप्पल आईडी को अनधिकृत करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आईट्यून्स एप आइकॉन, जो कि सफ़ेद रंग के बैकग्राउंड में एक रंग-बिरंगा म्यूजिकल नोट होगा, पर डबल क्लिक करें।
  2. टैब पर क्लिक करें: यह आईट्यून्स विंडो में ऊपरी-दांयी ओर होगा।
  3. पर क्लिक करें: यह लिंक पेज के दांयी ओर "MUSIC QUICK LINKS" के नीचे होगी।
  4. पूछे जाने पर अपनी एप्पल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें: अपनी एप्पल आईडी अकाउंट का पासवर्ड दर्ज करें, फिर Sign In पर क्लिक करें। ऐंसा करके आपका आईट्यून्स अकाउंट पेज खुल जाएगा।
  5. पर क्लिक करें: यह बटन कंप्यूटर औथोराइजेशन लिस्ट (authorizations list) के दांयी ओर मौजूद होगी।
  6. ऐंसा करने से हर उस कंप्यूटर पर, जिस पर आपने आईट्यून्स पर लॉगिन किया हुआ है, आपका आईट्यून्स पर एक्सेस ख़त्म हो जाएगा।
  7. Account मेन्यू आइटम पर क्लिक करें, फिर नजर आने वाली ड्रॉप-डाउन मेन्यू से Sign Out... पर क्लिक करें, और फिर अगर पूछा जाये तो दोबारा Sign Out पर क्लिक करें।
भाग 3
भाग 3 का 7:

मैक (Mac) पर आईट्यून्स (iTunes) से अपनी एप्पल आईडी को अनधिकृत करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आईट्यून्स एप आइकॉन, जो कि सफ़ेद रंग के बैकग्राउंड में एक रंग-बिरंगा म्यूजिकल नोट होगा, पर डबल क्लिक करें।
  2. पर क्लिक करें: यह स्क्रीन पर ऊपर की ओर होगा। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
  3. चुनें: यह आपको ड्रॉप-डाउन मेन्यू में नजर आएगा। इसे चुनते ही एक पॉप-आउट मेन्यू सामने आएगा।
  4. पर क्लिक करें: यह पॉप-आउट मेन्यू में होगा।
  5. जब पूछा जाए, तब अपनी एप्पल आईडी पासवर्ड दर्ज करें।
  6. पर क्लिक करें: यह विंडो के निचले-दांये कोने पर नजर आएगा। ऐंसा करके सारे कंप्यूटर से आईट्यून्स अनधिकृत हो जाएगा।
भाग 4
भाग 4 का 7:

मोबाइल पर साइनआउट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सेटिंग आइकॉन खोलें, यह एक भूरे रंग का बॉक्स होगा, जिस पर गियर बने होंगे।
  2. : यह आपको सेटिंग पेज पर सबसे ऊपर नजर आएगा।
  3. यह पेज के निचले भाग में मौजूद एक लाल बटन होगी।
    • यदि फाइंड माय आईफोन (Find My iPhone) सक्रिय किया हुआ होगा, तो आगे बढ़ने से पहले आप से पासवर्ड दर्ज करने को और Turn Off पर टैप करने कहा जाएगा।
  4. पर टैप करें: यह स्क्रीन के ऊपरी-दांयी ओर मौजूद होगी।
  5. इस तरह से आपकी एप्पल आईडी और इसके साथ ही आपके आईफोन से जुड़ा हुआ डिलीट करने योग्य डाटा आपके सामने आएगा।
भाग 5
भाग 5 का 7:

मैक (Mac) पर साइनआउट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के ऊपरी-बांयी ओर मौजूद एप्पल लोगो पर क्लिक करें। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
  2. पर क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेन्यू में सबसे नीचे दिखेगा। ऐंसा करके सिस्टम प्रेफेरेंस (System Preferences) विंडो खुल जाएगी।
  3. नीचे तक स्क्रॉल करें और फिर "Find My Mac" बॉक्स को अनचेक करें: यह विंडो के निचले भाग के पास नजर आएगा। [१]
  4. दी गई टेक्स्ट फील्ड में अपना एप्पल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
  5. पर क्लिक करें: यह विंडो के निचले-दांये कोने में मौजूद होगी।
  6. पर क्लिक करें: यह विंडो के निचले-बांये कोने में मौजूद होगी।
    • आप से आईक्लाउड अकाउंट पर स्टोर डाटा की कॉपी रखने का पूछा जाएगा। यदि आप कॉपी रखना चाहते हैं, तो आप सुरक्षित रखने योग्य डेटा के सामने मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करके और फिर Keep a Copy पर क्लिक करके ऐंसा कर सकते हैं।
  7. पर क्लिक करें: ऐंसा करने से आप मैक पर अपनी एप्पल आईडी से साइनआउट हो पाएँगे।
भाग 6
भाग 6 का 7:

अकाउंट डिलीट करने अनुरोध करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://appleid.apple.com/ पर जाएँ।
  2. अपनी एप्पल आईडी ईमेल एड्रेस और पासवर्ड दर्ज करें और फिर पर क्लिक करें। इस तरह से सिक्यूरिटी क्वेश्चन पेज खुल जाएगा।
    • यदि इस प्रक्रिया से टू-फेक्टर ऑथेंटिकेशन (two-factor authentication) पेज खुलता है, तो ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए अपने आईफोन का इस्तेमाल करें।
  3. पर क्लिक करें: यह विंडो पर नीचे ही नजर आएगी।
    • यदि आप टू-फेक्टर ऑथेंटिकेशन कर रहे हैं, तो आपको पेज के सबसे निचले भाग तक स्क्रॉल करना होगा और फिर निचले-बांयी ओर मौजूद Support PIN पर क्लिक करें।
  4. पर क्लिक करें: नीले रंग की यह बटन पेज के बांयी ओर मौजूद होगी। ऐंसा कर के बाद आपके अकाउंट के लिए एक चार अंकों का सपोर्ट पिन बन जाएगा।
  5. यह पेज के बीच में मौजूद होगा। यह वही पिन है, जिसके द्वारा आप एप्पल कस्टमर सर्विस पर अपने अकाउंट का सत्यापन करेंगे, तो इसे अपने पास लिख कर रख लें।
  6. अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://support.apple.com/en-us/HT201232 पर जाएँ और फिर अपने क्षेत्र को चुनें, इसके बाद अपने देश और क्षेत्र के नाम के नीचे मौजूद नंबर को नोट कर लें।
  7. अपने स्थानुसार फोन नंबर पर कॉल करें: कॉल कनेक्ट होते ही आपकी बात एक स्वचालित सहायक से होना शुरू हो जाएगी।
  8. प्रतिनिधि से बात करने के लिए आपको ऐंसा करना होगा:
    • "Apple ID" बोलें।
    • स्वचालित प्रतिनिधि के आपके अनुरोध की पुष्टि करने का इंतजार करें और आईफॉरगॉट (iForgot) बताते हुए प्रक्रिया को पूरा करें।
    • प्रतिनिधि तक पहुँचने की प्रक्रिया को पूछे जाने पर "यस प्लीज (Yes please)" बोलकर पूरा करें।
  9. पूछे जाने पर प्रतिनिधि के सामने अपनी एप्पल आईडी डिलीट करने की इच्छा जाहिर करें, फिर उनके पास आपकी एप्पल आईडी ईमेल एड्रेस, कुछ समय पूर्व लिखी हुई सपोर्ट पिन, और आपके अकाउंट को डिलीट करने के लिए सारी जरूरी जानकारी की पुष्टि कर लें।
भाग 7
भाग 7 का 7:

आईमैसेज (iMessage) डिसेबल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://selfsolve.apple.com/deregister-imessage/ पर जाएँ।
  2. यह पेज के निचले भाग में मौजूद होगा।
  3. "Enter your phone number" टेक्स्ट बॉक्स में अपना फोन नंबर दर्ज करें।
  4. पर क्लिक करें: यह "Enter your phone number" टेक्स्ट बॉक्स के दांयी ओर मौजूद होगी। एप्पल इस नंबर पर एक वेरिफिकेशन मैसेज भेजेगा।
  5. अपने फोन का मैसेज एप खोलें, एप्पल द्वारा आये हुए मैसेज को खोलें और फिर मैसेज में मौजूद छः नंबर के कोड को देखें।
  6. "Enter your verification code" टेक्स्ट बॉक्स में छः अंकों का वेरिफिकेशन कोड दर्ज करें।
  7. पर क्लिक करें: ऐंसा करके आप नंबर के अपने पास होने की पुष्टि कर देंगे, जिससे कि एप्पल इसे आईमैसेज से हटाने की प्रक्रिया पूरी कर देगा।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

रेफरेन्स

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,१३८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?