आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
यह विकीहाउ लेख आपको अपने विंडोज कंप्यूटर के कमांड प्रॉम्प्ट (Command Prompt) एप के जरिये किसी प्रोग्राम को तैयार करना सिखाएगा। आप सिर्फ उन्ही प्रोग्राम्स को चला सकते हैं, जो विंडोज के द्वारा बने फोल्डर्स (जैसे कि, डेस्कटॉप) पर मौजूद हों, हाँ लेकिन आप किसी और फोल्डर के प्रोग्राम को कमांड प्रॉम्प्ट से चलाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको इस फोल्डर को कमांड प्रॉम्प्ट लिस्ट में जोड़ना होगा।
चरण
-
स्टार्ट खोलें: स्क्रीन के निचले-बांये कोने में मौजूद विंडोज लोगो पर क्लिक करें या फिर अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड में विंडोज लोगो बटन ढूंढें, फिर इसे दबा दें।
- यदि आप विंडोज 8 (Windows 8) इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसकी जगह पर अपने माउस कर्सर को स्क्रीन के ऊपरी-दांये तरफ रखें और फिर पॉप-आउट विंडो में दिखने वाले मैग्नीफायिंग ग्लास आइकॉन पर क्लिक करें।
-
स्टार्ट में command prompt लिखें: ऐंसा करने से आपका कंप्यूटर कमांड प्रॉम्प्ट प्रोग्राम के लिए खोज शुरू कर देगा।
-
कमांड प्रॉम्प्ट क्लिक करें: यह स्टार्ट विंडो में ऊपर मौजूद काले रंग का एक बॉक्स होगा। कमांड प्रॉम्प्ट अब खुल जाएगा।
- यदि आप प्रतिबंधित विशेषाधिकार वाले कंप्यूटर को इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप कमांड प्रॉम्प्ट को नहीं खोल पाएँगे।
-
कमांड प्रॉम्प्ट में start लिखें: start के बाद जगह छोड़ना (एक स्पेस देना) ना भूलें।
-
कमांड प्रॉम्प्ट में प्रोग्राम का नाम लिखें: यह फाइल का सिस्टम नेम ही होना चाहिए, कोई शॉर्टकट नहीं (जैसे कि कमांड प्रॉम्प्ट का सिस्टम नेम cmd है)। कुछ आम प्रोग्राम के नाम इस तरह से होते हैं:
- फाइल एक्स्प्लोरर - explorer
- नोटपैड - notepad
- कैरेक्टर मैप - charmap
- पेंट - mspaint
- कमांड प्रॉम्प्ट (नयी विंडो) - cmd
- विंडोज मीडिया प्लेयर - wmplayer
- टास्क मैनेजर - taskmgr
-
↵ Enter दबाएँ: एक बार आपकी कमांड पूरी होने के बाद start program_name , ऐंसा करते ही आपके चुने हुए प्रोग्राम पर "start" कमांड चल जाएगी। आप देखेंगे कि कमांड प्रॉम्प्ट में कमांड दर्ज करते ही आपका प्रोग्राम कुछ ही क्षण में आपके सामने खुल जाएगा।
- यदि आपके द्वारा चुना हुआ प्रोग्राम नहीं चल रहा है, तो हो सकता है कि जिस फोल्डर पर आपका प्रोग्राम रखा है, वह कमांड प्रॉम्प्ट के सर्च पाथ से जुड़ा ही ना हो। ऐंसे में इस परेशानी के हल के लिए आप प्रोग्राम फोल्डर को कमांड प्रॉम्प्ट पाथ में जोड़ना देखें।
-
स्टार्ट खोलें: स्क्रीन के निचले-बांये कोने में मौजूद विंडोज लोगो पर क्लिक करें। आप चाहें तो अपने कंप्यूटर कीबोर्ड में विंडोज की को भी दबा सकते हैं।
-
फाइल एक्स्प्लोरर खोलें: स्टार्ट विंडो के निचले-बांये तरफ, फोल्डर जैसे दिखने वाले आइकॉन पर क्लिक करें।
-
आपका प्रोग्राम जिस फोल्डर में है, उसे खोलें: आपका प्रोग्राम जिस फोल्डर में रखा है, उसे ढूँढने के लिए सारे जरूरी फोल्डर पर क्लिक करें।
- जब इस प्रोग्राम का आइकॉन, जिसे आप कमांड प्रॉम्प्ट पर खोलना चाहते हैं, फाइल एक्स्प्लोरर विंडो के बीच में दिख जाए, तो इसका मतलब आप सही फोल्डर में है।
- यदि आपको अपने प्रोग्राम की लोकेशन नहीं मालूम हो, तो ज्यादातर प्रोग्राम अक्सर हार्ड ड्राइव के "Program Files" फोल्डर में होते हैं या फिर आप इसे ऊपर मौजूद सर्च बार से भी ढूंढ सकते हैं।
-
प्रोग्राम फोल्डर के पाथ को चुनें: फाइल एक्स्प्लोरर विंडो पर सबसे ऊपर दिखने वाले एड्रेस बार के दांये तरफ क्लिक करें। आपको नीले रंग के बॉक्स में एड्रेस बार का कंटेंट हाईलाइट होता हुआ दिखेगा।
-
पाथ कॉपी करें: Ctrl और C को एकसाथ दबाएँ।
-
This PC क्लिक करें: यह प्रोग्राम फाइल एक्स्प्लोरर विंडो के बांये तरफ होगा।
-
फिर से This PC पर क्लिक करें: ऐंसा करते ही This PC फोल्डर पर मौजूद कोई फोल्डर डीसिलेक्ट हो जाएगा, जो आपको This PC फोल्डर की प्रॉपर्टीज खोलने की अनुमति देगा।
-
Computer पर क्लिक करें: यह पेज में ऊपरी-बांये ओर मौजूद एक टैब होगा। एक टूलबार सामने आएगा।
-
Properties पर क्लिक करें: यह आइकॉन एक सफ़ेद बॉक्स, जिसमें लाल रंग का एक चैकमार्क हो, जैसे दिखता है। इस पर क्लिक करते ही एक पॉप-अप विंडो सामने खुल जाती है।
-
Advanced system settings पर क्लिक करें: यह लिंक विंडो में ऊपरी-बांये तरफ होती है। ऐंसा करते ही एक और पॉप-अप विंडो खुल जाती है।
-
Advanced टैब पर क्लिक करें: यह विंडो में एकदम ऊपर मौजूद होगा।
-
Environment Variables… क्लिक करें: यह विकल्प विंडो में एकदम नीचे होगा। एक और विंडो सामने आएगी।
-
Path पर क्लिक करें: यह पेज में नीचे "System variables" विंडो में होगी।
-
Edit… पर क्लिक करें: यह विकल्प पेज में बिल्कुल नीचे होगा।
-
New पर क्लिक करें: यह एडिट पेज के ऊपरी-दांये तरफ होगा।
-
अपने प्रोग्राम का पाथ पेस्ट करें: पाथ विंडो में पाथ पेस्ट करने के लिए Ctrl और V को एकसाथ दबाएँ।
-
OK पर क्लिक करें: इससे आपका पाथ सेव हो जाएगा।
-
अपना पाथ खोलें: कमांड प्रॉम्प्ट में cd लिखें, एक स्पेस दें, अपने प्रोग्राम का पाथ एंटर करने Ctrl + V दबाएँ और फिर ↵ Enter दबाएँ।
-
कमांड प्रॉम्प्ट में start लिखें: start के बाद स्पेस देना ना भूलें।
-
अपने प्रोगाम का नाम एंटर करें: प्रोग्राम का नाम बिल्कुल वैसे ही लिखें, जैसे कि फोल्डर में मौजूद है और फिर ↵ Enter को दबाएँ। यह प्रोग्राम अब चलने लगेगा।
- यदि प्रोग्राम के नाम में स्पेस मौजूद है, तो स्पेस की जगह पर ("_") इस्तेमाल करें (जैसे कि, system shock ) की जगह पर system_shock लिखें।
सलाह
- यदि आप किसी भी प्रोग्राम को आसानी से कमांड प्रॉम्प्ट पर खोलना चाहते हैं, तो उन सभी को डॉक्यूमेंट फोल्डर में इंस्टॉल कर लें।
चेतावनी
- यदि आपको आपके कंप्यूटर पर एडमिनिस्ट्रेटर एक्सेस नहीं है, तो ऐंसे में आप कमांड प्रॉम्प्ट नहीं खोल सकेंगे या पाथ में भी कोई बदलाव नहीं कर सकेंगे।