आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ बताता है की कैसे, आपके Samsung Galaxy की स्क्रीन को एक HDTV पर, प्रदर्शित किया जाए।

विधि 1
विधि 1 का 2:

Samsung Galaxy S5/S6 से मिररिंग (Mirroring) करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने Samsung Galaxy की स्क्रीन को मिरर (mirror) करने के लिए, आपको या तो Samsung स्मार्ट टीवी की जरूरत होगी या एक Samsung All-Share Cast hub की।
  2. आपके टीवी के प्रकार को देखते हुए, आपका प्रोसैस भिन्न हो सकता है: [१]
    • एक स्मार्ट टीवी के लिए, अपने रिमोट का प्रयोग करते हुए, "Screen Mirroring" ऑप्शन को सिलैक्ट करें।
    • एक All-Share hub के लिए, अपने टीवी के इनपुट को उसके लिए बदलें जो All-Share HDMI केबल का प्रयोग कर रहा है (जैसे, विडियो 6)।
  3. अगर आपके पास पासवर्ड एनेबल्ड डिवाइस है, तो इसको करने के लिए आपको इसे एंटर करना पड़ेगा।
  4. पर टैप करें: यह स्क्रीन के ऊपरी-दाहिने कोने में है।
    • कुछ फोन में, यह एक पेंसिल आइकॉन भी हो सकता है।
  5. को सिलैक्ट करें: इस ऑप्शन को देखने के लिए, आपको दाहिने या बाएँ स्वाइप करना हो सकता है।
    • कुछ फोन में, इस ऑप्शन को Smart View भी कह सकते हैं।
  6. उदाहरण के लिए, आप यहाँ अपने टीवी के नाम को टैप कर सकते हैं।
  7. को सिलैक्ट करें: अगर आप एक बिना All-Share hub वाले Samsung स्मार्ट टीवी से कनैक्ट करने जा रहे हैं, तो आपका S6 औटोमेटिकली कनैक्ट हो जाएगा, बिना PIN को एंटर करे। [२]
  8. जब तक PIN मैच होंगे, आपके Samsung Galaxy S6 की स्क्रीन को, आपके टीवी पर मिरर हो जाना चाहिए।
विधि 2
विधि 2 का 2:

Samsung Galaxy S3/S4 से मिररिंग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके Samsung Galaxy की स्क्रीन को मिरर करने के लिए, आपको या तो Samsung स्मार्ट टीवी की जरूरत होगी, या Samsung All-Share Cast hub की।
  2. इस पर निर्भर करते हुए की आपके पास टीवी का कौन सा प्रकार है, आपका प्रोसैस भिन्न होगा: [३]
    • स्मार्ट टीवी के लिए, अपने रिमोट के Source बटन का प्रयोग कर, "Screen Mirroring" ऑप्शन को सिलैक्ट करें।
    • एक All-Share hub के लिए, अपने टीवी के इनपुट को किसी ऐसे पर बदलें जो All-Share HDMI केबल को इस्तेमाल कर रहा हो (जैसे, विडियो 6).
  3. अगर अपने पासकोड एनेबल कर रखा है, तो ऐसा करने के लिए आपको उसे एंटर करना होगा।
  4. आप की एक होम स्क्रीन पर (या आपकी एप ड्रॉअर में), यह एक गियर के आकार आइकॉन है।
  5. नीचे "Connect and Share" हेडिंग तक स्क्रोल करें और Screen Mirroring को सिलैक्ट करें। [४]
  6. स्विच को दाहिने, "On" पोजीशन पर स्लाइड करें: इसके रंग को हरा हो जाना चाहिए।
  7. इसको Screen Mirroring बटन के नीचे, दिखाई पड़ना चाइए।
    • जबतक आपके पास कई डिवाइस नहीं है, जिनमे स्क्रीन मिररिंग एनेबिल्ड हो, तो आपको बस अपना टीवी ही यहाँ लिस्ट किया हुआ मिलेगा।
  8. जब तक वह PIN जिसे अपने अपनी डिवाइस पर एंटर किया था, आपके टीवी वाले PIN से मैच होगा, आपकी स्क्रीन मिरर हो जाएगी।
    • अगर आप एक स्मार्ट टीवी इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपका फोन बिना PIN के कनैक्ट हो जाना चाहिए।

टिप्स

  • अगर आपका Samsung Galaxy वर्जन 4.1.12 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहा है, तो आप अपनी स्क्रीन को मिरर नहीं कर पाएंगे।
  • आपको अपने Samsung Galaxy को टीवी से काफी निकट रखना होगा, कास्ट को काम करने के लिए। अगर आप कनैक्शन संबंधी समस्याओं का अनुभव करें, तो टीवी के निकट जाने का प्रयास करें।

चेतावनी

  • Samsung के All-Share यूनिट के अलावा किसी हार्डवेयर के इस्तेमाल से, स्क्रीन मिररिंग करते समय, समस्याएँ/गड़बड़ियाँ उत्पन्न हो सकती हैं।
  • स्क्रीन को मिरर करने से आपकी बैटरी बहुत जल्दी समाप्त हो जाएगी। अपन बैटरी कंज़्मशन रेट (battery consumption rate) को मॉनिटर करना सुनिश्चित करें, और, अगर जरूरी हो तो, अपने फोन को चार्जर में प्लग करें।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर वायर्लेस हैडफोन्स कनैक्ट करें (Connect Wireless Headphones on Android)
एक एण्ड्रोइड IR ब्लास्टर का प्रयोग करें
ऐप आइकन चेंज करें (Change App Icons)
अपने आईफोन की लॉक स्क्रीन पर मौसम (weather) पाएं
पता करें कि कब आपको स्नैपचैट पर ब्लॉक कर दिया गया है
आइफोन के स्पीकरों को साफ करें
एंड्राइड फोन पर डेट और टाइम बदलें
एंड्रॉइड पर क्लिपबोर्ड को एक्सैस करें (Access the Clipboard) on Android
फ़ोन स्पीकर की सफाई करें
Google Play Store से एक APK फ़ाइल डाउनलोड करें
आईफोन पर एप्पल आईडी (Apple ID) बनाएँ
आईफोन को बंद (टर्न ऑफ) करें
सेलफोन से कंप्यूटर में पिक्चर भेजें
एंड्रॉइड फोन से बारकोड स्कैनर का उपयोग करके बारकोड स्कैन करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,४२५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?