आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कभी-कभी नाक छिदवाने की वजह से नाक की रिंग के आसपास एक दाना या उभार जैसा हो जाता है। यह एक आम समस्या है, जो धीरे-धीरे वक्त के साथ और ठीक से सफाई रखने पर ख़ुद ही ठीक हो जाती है। आप इस दाने का इलाज उन प्रोडक्ट्स से कर सकते हैं, जो आपको नाक छिदवाते वक्त दिये जाते हैं, जैसे सी साल्ट स्क्रब (sea salt scrub) या घर में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स, जैसे बेकिंग सोडा का भी प्रयोग कर सकते हैं। दाने का इलाज करते वक्त पियर्सिंग (piercing) या नाक की रिंग को उसकी जगह से न हटाएं। कई बार यह दाना इंफेक्शन की वजह से भी हो जाता है, अगर आपके दाने में भी इंफेक्शन है, तो डॉक्टर को दिखा कर इसका इलाज करवाएं। दाने को ख़ुद से फोड़ने की कोशिश न करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

दाने का इलाज स्टोर से खरीदे हुए प्रोडक्ट्स से करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एंटी-इन्फलामेटरी (anti-inflammatory) दवाइयों का इस्तेमाल करना: आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाइयों का इस्तेमाल करके, आप नाक की रिंग के आसपास होने वाली सूजन को कम कर सकते हैं, जिसकी वजह से नाक का दाना बनता है। यह ज़्यादातर उसके लिए कारगर है जो उभार या सूजन नाक छिदवाते वक्त हुए जख्म के कारण होती है। अगर ऐसे लक्षण (symptoms) दिखें, तो आप आइब्युप्रोफेन (ibuprofen) खा सकते हैं। [१]
    • अगर आप पहले से कोई दवाइयां ले रहे हैं, तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें, ताकि यह दवाइयां आपकी उन दवाइयों से रिएक्शन न करें, जो आप पहले से ले रहे हैं।
  2. नियमित रूप से सी सॉल्ट में दाने को भिगोएं ( sea salt soaks). नाक छिदवाते वक्त आपको सी साल्ट सॉल्यूशन दिया गया होगा, अगर आपको यह सोल्यूशन नहीं दिया गया, तो आप एक कप गर्म पानी में एक चम्मच के आठवें हिस्से के बराबर नमक मिलाएं और अपनी नाक के दाने को उसमें दुबोंऐं इससे सूजन भी कम होगी और दाने से भी छुटकारा मिलेगा। [२]
    • एक कप पानी में सी सॉल्ट मिलाएं और फिर अपने सर को तिरछा करके, नाक के रिंग वाले हिस्से को 15 से 20 मिनट के लिए पानी में डुबोएं। आप चाहें तो कॉटन की मदद से उस सॉल्यूशन को अपने दाने पर 15 से 20 मिनट तक लगा सकते हैं, यह आपके लिए ज़्यादा आसान रहेगा। [३]
  3. आपको कोरटिसोन क्रीम (cortisone cream) किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी। आप इस क्रीम को नाक की रिंग के आसपास लगाएं, यह सूजन को कम करने में मदद करता है। [४]
    • क्रीम लगाने से पहले उसके ऊपर दिए गए निर्देशों (instructions) को पढ़ लें, इससे आपको यह समझ में आ जाएगा कि क्रीम को कैसे लगाना है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

घर में मौजूद प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एस्प्रिन (Aspirin) की बोतल में पानी मिलाएं, यहां तक कि एस्प्रिन का एक पेस्ट न बन जाए। फिर उसे अपने नाक के दाने पर रोज़ रात में लगाएं और रात भर लगे रहने दें, फिर सुबह धोलें।
    • याद रहे कि एस्प्रिन पेस्ट लगाने से पहले और बाद में अपनी नाक की रिंग को साफ कर लें जैसे आप आमतौर पर करते हैं।
    • वैसे एस्प्रिन की तीव्रता कुछ खास मायने नहीं रखती, लेकिन अच्छा एस्प्रिन दाने के लिए कारगर साबित होता है।
  2. कैमोमाइल चाय के बैग को गुनगुने पानी में हल्का सा भिगोएं, फिर उससे अपने नाक के दाने की लगभग 10 मिनट तक सिकाई करें। अगर बैग ठंडा हो गया हो, तो दोबारा उसे गुनगुने पानी में डालें और सिकाई करना जारी रखें।
  3. कभी भी टी ट्री ऑयल (Tea tree oil) को स्किन पर सीधा न लगाएं, इससे स्किन पर लाल निशान पड़ सकते हैं और इससे जलन भी हो सकती है। टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें ज़ैतून के तेल (olive oil) में मिलाएं और फिर कॉटन की मदद से उसे नाक के दाने पर लगाएं। इससे सूजन दूर हो जाएगी। [५]
    • कुछ लोगों को एसेंशियल ऑयल सूट नहीं करता, तो अगर आपको स्किन पर निशान दिखें या कोई और समस्या पेश आए, तो इसको बिल्कुल इस्तेमाल न करें।
  4. बेकिंग सोडा का टेक्सचर (texture) दानेदार होता है, जिसकी वजह से इसे एक्सफोलिएटिंग एजेंट (exfoliating agent) के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, यह नाक के दाने की सूजन को कम करने में मदद करता है। एक चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसमें एक बूंद पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें और फिर उस पेस्ट को नाक के दाने पर रगड़ें और उसके बाद नाक को गुनगुने पानी से धो लें। [६]
विधि 3
विधि 3 का 3:

इंफेक्शन से बचाव करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपको लगता एक ही आपको इंफेक्शन हो गया है तो फौरन अपने डॉक्टर या पियर्सर (Piercer) यानी नाक छेदने वाले से संपर्क करें। अगर आप दाने में नीचे दिए गए लक्षण देखें, तो समझ लें कि आपके दाने में इंफेक्शन है: [७]
    • एक पिंपल जैसा उभार जिसमें पस भरा हो।
    • एक गुलाबी नरम उभार नज़र आना।
    • एक सख्त़ उभार नज़र आना।
  2. दाने के इलाज या फोड़ने के लिए किसी दक्ष व्यक्ति की मदद लें: बहुत से लोग सुइयों या इसी तरह की वस्तुओं का उपयोग करके दाने को छेदने या फोड़ने की कोशिश करते हैं। इससे इंफेक्शन का खतरा और बढ़ जाता है। अगर आप दाने को फोड़ना चाहते हैं, तो इसके लिए किसी दक्ष व्यक्ति की ही मदद लें। [८]
  3. अपनी ज्वेलरी को ना उतारें:दाने में इंफेक्शन होने पर लोग सबसे पहले अपनी ज्वेलरी उतारने पर तवज्जो देते हैं। हालांकि ज्यादातर इन्फेक्शन का इलाज ज्वेलरी पहने हुए भी हो जाता है। ज्वेलरी उतारने से इंफेक्शन और बढ़ सकता है और इससे वहां पर दाग़ भी पड़ सकता है। [९]

संबंधित लेखों

एक कंडोम का प्रयोग करें
सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
कैसे पता करें कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का?
जल्दी सिक्स पैक एब्स प्राप्त करें
कड़े मल को सॉफ्ट बनाएं
सेक्स की अवधी बढ़ाएं (Kaise Sex ka Samay Badhaye)
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
काम वासना पर विजय पायें
वीर्य की मात्रा बढ़ाएँ (Sperm, Shukranu ki sankhya badhayen)
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
उत्तेजित लिंग (इरेक्शन) को शांत करें
महिला कंडोम का इस्तेमाल करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,६३० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?