आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आपको निमोनिया, अस्थमा, क्रोनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पलमोनरी डिसॉर्डर (chronic obstructive pulmonary disorder) या रेसपिरेटरी इन्फेक्शन के जैसी कोई मेडिकल कंडीशन है, जो आपकी साँस लेने की क्षमता को प्रभावित करती है, तो आपको नेब्युलाइज़र का इस्तेमाल करने की जरूरत हो सकती है। [१] नेब्युलाइज़र एक इलेक्ट्रिक मशीन है, जो आउटलेट और प्लग या बैटरी के द्वारा चलती है। यह लिक्विड दवा को एक महीन धुंध में बदल देता है, जो एक फेसमास्क के माऊथ पीस के द्वारा रोगी के लंग्स में जाती है। यह मेडिकेटेड मिस्ट या धुंध को पहुंचाता है और रोगी को बेहतर तरीके से सांस लेने में मदद करता है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

एक नेब्युलाइज़र का इस्तेमाल करने की तैयारी करना (Preparing to Use a Nebulizer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बहते पानी के नीचे साबुन के साथ, कम-से-कम 20 सेकंड से कम समय तक हाथ धोने से शुरुआत करें। अपने हाथों को धोएँ और उन्हें एक पेपर टॉवल की मदद से सुखा दें। एक पेपर टॉवल का इस्तेमाल करके नल को बंद कर दें। [२]
  2. नेब्युलाइज़र कप को ऊपर से खोल दें और प्रिस्क्राइब की गई दवा को नेब्युलाइज़र में डाल दें। नेब्युलाइज़र ट्रीटमेंट के लिए इस्तेमाल होने वाली कई प्रकार की दवाएं पहले से मापी हुई डोज़ में आती हैं। यदि आपकी दवाई को पहले से नहीं मापा गया है, तो एक डोज़ के लिए प्रिस्क्राइब की गई सही मात्रा को मापें। दवा को बाहर गिरने से रोकने के लिए, ढक्कन को कसकर लगाएँ। बैटरी से ऑपरेट न होने वाले एयर कंप्रेसर को एक इलेक्ट्रिकल आउटलेट में प्लग करना न भूलें।
    • नेब्युलाइज़र में डाली जा सकने वाली दवाओं में इंहैल्ड बीटा-एगोनिस्ट (inhaled beta-agonist) और एंटीकॉलिनर्जिक्स (anticholinergics), इंहैल्ड ग्लूकोकॉर्टिकॉइड्स (inhaled glucocorticoids) और इंहैल्ड एंटीबायोटिक्स (inhaled antibiotics) शामिल हैं। दूसरी इंहैल्ड दवाएं गैर-सांस सम्बन्धी रोगों के ट्रीटमेंट के लिए उपलब्ध हैं। सभी दवाओं को एयरोसोलाइज़ (aerosolized) नहीं किया जा सकता है।
    • जेट या न्यूमेटिक (Pneumatic), सबसे आम प्रकार का नेब्युलाइज़र है। नए नेब्युलाइज़र को साँस लेने के दौरान पूरी दवाई को देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। नेब्युलाइज़र का परफॉर्मेंस नेब्युलाइज़र मेथड, एरोसोल फॉरमेशन और ड्रग फॉरमेशन से प्रभावित हो सकता है। यदि आपको अपने नेब्युलाइज़र का इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में निर्देश की जरूरत है, तो अपने डॉक्टर या रेसपिरेटरी थेरेपिस्ट (respiratory therapist) से बात करें।
  3. इसे नेब्युलाइज़र कप पर टाइट करें। हालांकि अलग-अलग मैन्युफैक्चरर्स में थोड़ा अलग जेट नेब्युलाइज़र हो सकता है, लेकिन अधिकांश माउथपीस नेब्युलाइज़र कप के ऊपर ही अटैच होंगे। ज्यादातर नेब्युलाइजर्स में फेस मास्क की बजाय माऊथ पीस होते हैं, क्योंकि मास्क से फेशियल डिपॉजिट हो सकता है।
  4. ऑक्सीजन टयूबिंग के एक छोर को नेब्युलाइज़र कप में जोड़ें। अधिकांश प्रकार के नेब्युलाइज़र में, ट्यूबिंग कप की तली पर कनेक्ट हो जाएगी। ट्यूबिंग के दूसरे छोर को नेबुलाइजर्स के लिए इस्तेमाल होने वाले एयर कंप्रेसर से कनेक्ट करें। [३]
विधि 2
विधि 2 का 2:

नेब्युलाइज़र का इस्तेमाल करना (Using the Nebulizer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एयर कंप्रेसर को चालू करें और नेब्युलाइज़र का इस्तेमाल करें: माऊथपीस को अपने मुंह में अपनी जीभ के ऊपर रखें और अपने होठों को उसके चारों तरफ कस कर बंद रखें। अपने मुंह के माध्यम से धीरे-धीरे और गहराई से सांस लें, ताकि सारी दवा आपके लंग्स में जाए। अपने मुंह या नाक से सांस को छोड़ें। एडल्ट्स के लिए नाक को बंद रखने से यह सुनिश्चित करने में मदद मिल सकती है, कि मुंह से साँस लेने पर दवा अंदर जा रही है।
    • छोटे बच्चों के लिए या उन लोगों के लिए जो माउथपीस को पकड़ने के लिए बहुत बीमार हैं, माउथपीस के विकल्प के रूप में एयरोसोल मास्क का इस्तेमाल करने पर विचार करें। एयरोसोल मास्क नेब्युलाइज़र कप के ऊपरी हिस्से पर जुड़े होते हैं। मास्क पीडियाट्रिक (pediatric) और एडल्ट साइज में आते हैं।
  2. बैठें और दवा को तब तक सांस में लेते रहें, जब तक कि धुंध खत्म न हो जाए। इसमें आमतौर पर लगभग 10-15 मिनट लगते हैं। जब सारा लिक्विड निकल जाता है, तो धुंध बाहर आना बंद हो जाती है। नेब्युलाइज़र का कप खाली हो जाना चाहिए। टीवी देखकर या संगीत सुनकर अपना ध्यान बांटें।
    • नेब्युलाइज़र ट्रीटमेंट के दौरान, छोटे बच्चों को बहलाने के लिए एक एक्टिविटी को सैट करें। ट्रीटमेंट के दौरान पहेलियाँ, किताबें या कलर करना बच्चे को बैठने में मदद कर सकते हैं। आइडियल रूप से बच्चे को अपनी गोद में पकड़ें, क्योंकि दवा की सबसे अच्छी डोज़ को लेने के लिए बच्चे को सीधे बैठना चाहिए। [४]
  3. आउटलेट से इसे अनप्लग करना सुनिश्चित करें और टयूबिंग से दवा के कप और माउथपीस को अलग करें। दवा के कप और माउथपीस को साबुन वाले गरम पानी से साफ करें और फिर, पानी से धो दें। पूरी तरह से हवा में सुखाने के लिए, इन्हें एक साफ टॉवल पर रखें। हर ट्रीटमेंट के बाद और रोज ऐसा करना सुनिश्चित करें।
    • ट्यूबिंग को न धोएं: यदि ट्यूबिंग गीला हो जाता है, तो इसे बदलें। इसके अलावा, नेब्युलाइज़र के किसी भी हिस्से को साफ करने के लिए डिशवॉशर में न डालें, क्योंकि गर्मी प्लास्टिक को खराब कर सकती है।
  4. नेब्युलाइज़र को सप्ताह में एक बार डिसइन्फेक्ट करें: डिसइन्फेक्ट करने के लिए, हमेशा मेनुफ़ेक्च्ररर के डायरेक्शन को फॉलो करें। तीन भाग गर्म पानी और एक भाग व्हाइट डिस्टिल्ड विनेगर में, ट्यूबिंग को छोड़कर सभी भागों को एक घंटे के लिए भिगो दें। फिर, सॉल्यूशन को फेंक दें। ट्यूबिंग को छोड़कर सभी भागों को ठंडे पानी में धोएँ और उन्हें साफ टॉवल पर सुखाएं। सभी भागों के सूख जाने के बाद, उन्हें एक साफ जगह पर केस में स्टोर करें। [५]
    • साफ-सफाई के लिए, यदि एक से अधिक व्यक्ति को एक ही नेब्युलाइज़र की जरूरत होती है, तो धोए जाने के बाद भी इसे शेयर न करें। हर व्यक्ति को अपने खुद के नेब्युलाइज़र का इस्तेमाल करना चाहिए।

सलाह

  • 6 साल से कम उम्र के बच्चे एक टाइट फिटिंग मास्क के साथ बेहतर कर सकते हैं। आमतौर पर, डॉक्टर के ऑफिस में बच्चों को फेस पर पहनाने के लिए डायनासौर जैसे केरेक्टर होते हैं, ताकि बच्चे को कम डर लगे।
  • जरूरत पड़ने पर एयर कंप्रेसर की जगह पर ऑक्सीजन सिलेंडर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। एयरोसॉल को शुरू करने के लिए, फ्लो रेट को 6 से 8 लीटर प्रति मिनट के बीच रखें। हालांकि, यह एक और विकल्प है, लेकिन यह हमेशा सबसे अच्छा नहीं होता है क्योंकि इसमें ऑक्सीजन खत्म हो सकती है।

चेतावनी

  • यदि आपको इसका एक उल्टा प्रभाव होता है जैसे, कि दवा को साँस में लेते समय घरघराहट या सांस लेने में परेशानी या मुंह में सूजन, नेब्युलाइज़र का इस्तेमाल करना बंद करें और अपने डॉक्टर से सलाह लें। इसके अलावा, यदि आपके लक्षण बदतर हो जाते हैं, तो अपने डॉक्टर से सलाह लें। आपका डॉक्टर आपको सामान्य दुष्प्रभावों के लिए पहले से तैयार करेगा, जो कुछ दवाओं के साथ एक नेब्युलाइज़र का इस्तेमाल करते समय रोगी अनुभव कर सकते हैं जैसे, कि हार्ट रेट का बढ़ना या चक्कर आना। [६]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • नेब्युलाइज़र
  • नेब्युलाइज़र के लिए एक एयर कंप्रेसर
  • प्रिस्क्राइब की गई दवा

संबंधित लेखों

सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
एक कंडोम का प्रयोग करें
कैसे पता करें कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का?
जल्दी सिक्स पैक एब्स प्राप्त करें
कड़े मल को सॉफ्ट बनाएं
सेक्स की अवधी बढ़ाएं (Kaise Sex ka Samay Badhaye)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
काम वासना पर विजय पायें
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
वीर्य की मात्रा बढ़ाएँ (Sperm, Shukranu ki sankhya badhayen)
उत्तेजित लिंग (इरेक्शन) को शांत करें
प्रेमपत्र या लव लेटर लिखें (Love Letter Kaise Likhe)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १७,९०३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?