आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

माइनक्राफ्ट (Minecraft) एक ऐसा गेम है, जिसे आप अकेले खेल सकते हैं। लेकिन मुमकिन है, कि कुछ ही वक़्त के बाद, आप शायद खुद को अकेला महसूस करने लगें। अगर ऐसा ही होता है, तो ये वक़्त अब अपने माइनक्राफ्ट एक्सपीरियंस को और भी दूसरे लोगों के साथ में शेयर करने का है! शुक्र है, इसके डिजाइन की मेहरबानी से, दूसरे प्लेयर्स तक कनेक्ट करना बेहद आसान है।

विधि 1
विधि 1 का 5:

मल्टीप्लेयर गेम्स जॉइन करना (PC/Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. माइनक्राफ्ट में मल्टीप्लेयर गेम्स से कनेक्ट करने के लिए, आपको एक ऐसा सर्वर तलाशना होगा, जिस पर आपको कनेक्ट करना है। आप चाहें तो अपने वेब ब्राउज़र पर सर्वर्स की तलाश करने की बजाय, माइनक्राफ्ट के अंदर भी सर्वर्स को ब्राउज़ कर सकते हैं। ऐसी कुछ साइट्स हैं, जो इस तरह के सर्वर की लिस्ट देती हैं, और कुछ पॉपुलर सर्वर्स की अपनी खुद की वेबसाइट भी होती हैं। कुछ बड़ी सर्वर लिस्टिंग साइट्स में ये नाम शामिल हैं:
    • MinecraftServers.org
    • MinecraftForum.net Server section
    • PlanetMinecraft.com Server section
  2. ये कुछ इस तरह mc.wubcraft.com से या 148.148.148.148 ऐसा नजर आएगा। इसके आखिर में कुछ इस तरह का :25565 एक पोर्ट भी नजर आएगा।
  3. सर्वर को सिलेक्ट करते वक़्त आपको कुछ चीजों की ओर ध्यान देना होगा। अलग-अलग सर्वर्स बहुत अलग तरह के एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं और ज़्यादातर पर आपके पढ़ने लायक डिस्क्रिप्शन मौजूद होती है। किसी भी सर्वर को ट्राइ करने के लिए चुनने से पहले कुछ जरूरी डिटेल्स की तरफ ध्यान देने की कोशिश करें:
    • गेम टाइप (Game type) - वैसे तो ज़्यादातर सर्वर्स एक स्टैंडर्ड माइनक्राफ्ट गेमप्ले ऑफर करते हैं, ऐसे बहुत सारे सर्वर्स भी हैं, जिनमें सभी तरह के गेम मोड्स (modes) भी हैं। ये फ्लेग को इन-केरेक्टर रोल प्लेईंग और इसके बीच में होने वाली हर एक चीज को कैप्चर करने तक की रेंज में होते हैं।
    • व्हाइटलिस्ट (Whitelist) - अगर कोई सर्वर एक व्हाइटलिस्ट में ओपरेट होता है, तो ये सिर्फ उन्हीं यूजर्स को एक्सेप्ट करता है, जो रजिस्टर हैं। इसका सीधा-सा मतलब ये है, कि आपको उस सर्वर की वेबसाइट पर कनेक्ट करने के लिए एक अकाउंट तैयार करना होगा।
    • पॉप्युलेशन (Population) - ये मौजूदा खेल रहे लोगों के नंबर के साथ ही लोगों का मैक्सिमम नंबर होता है। एक बात का ध्यान रखें, कि आप असल में इन सारे लोगों के साथ में नहीं खेल रहे होंगे। सर्वर्स अक्सर ही लार्ज पॉप्युलेशन को मल्टीपल सर्वर्स में बाँट देते हैं।
    • PvP - इसका मतलब "Player vs. Player" होता है, और मतलब कि प्लेयर्स एक-दूसरे को अटैक कर सकते हैं। अगर आप गेम में नए हैं, तो ये आपके लिए टफ़ सर्वर्स भी हो सकते हैं।
    • अपटाइम (Uptime) - सर्वर अक्सर कब ऑनलाइन और मौजूद रहता है। अगर आप ऑनलाइन बहुत ज्यादा खेलने की इच्छा रखते हैं, तो आपको एक ऐसे सर्वर की तलाश करना होगी, जिसका अपटाइम 95% या और बेहतर हो।
  4. एक सर्वर से कनेक्ट करने के लिए, आपको सर्वर के आईपी एड्रेस को कॉपी करना होगा। इस आईपी एड्रेस को आप सर्वर लिस्टिंग में पा सकते हैं। आईपी एड्रेस लेटर्स और/या अलग-अलग पीरियड्स में मौजूद नंबर्स का ग्रुप होगा। एड्रेस को हाइलाइट करें और उसे आपके क्लिपबोर्ड में कॉपी कर दें।
  5. जैसे कि सर्वर्स को नए वर्जन में अपग्रेड होने में कुछ वक़्त लगता है, इसलिए सर्वर्स अक्सर ही माइनक्राफ्ट के ओल्ड वर्जन को रन किया करते हैं। माइनक्राफ्ट के उस वर्जन का नोट तैयार कर लें, जिस पर सर्वर रन हो रहा है।
  6. माइनक्राफ्ट लॉंचर को स्टार्ट करें और अपने गेम को एक करेक्ट वर्जन पर सेट करें: आप आपके माइनक्राफ्ट गेम को शुरू करें, उसके पहले, लॉंचर को लोड करें और बॉटम-राइट कॉर्नर पर दिख रहे माइनक्राफ्ट वर्जन का नोट कर लें। ये अगर रनिंग सर्वर से अलग होगा, तो आपको एक करेक्ट वर्जन को लोड करने के लिए आपकी प्रोफ़ाइल को एडिट करना पड़ेगा।
    • बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में Edit Profile बटन को क्लिक करें।
    • "Use version" ड्रॉप-डाउन मेन्यू को क्लिक करें और उस वर्जन को क्लिक करें, जो सर्वर से मैच होता है। आपके द्वारा किए हुए बदलावों को सेव करने के लिए Save Profile क्लिक करें।
    • सर्वर के लिए एक खास नई प्रोफ़ाइल तैयार करने के ऊपर विचार करें। अगर आप खुद को ऐसे कई सारे अलग-अलग सर्वर्स से कनेक्ट होता हुआ पाते हैं, जो अलग-अलग वर्जन्स पर रन हो रहे हैं, तो आपको हर एक लिए एक अलग प्रोफ़ाइल तैयार करना पड़ेगी। ये कनेक्ट होने को और भी आसान बना देगी।
  7. ये मल्टीप्लेयर मेन्यू खोल देगा।
  8. इससे Edit Server Info स्क्रीन खुल जाएगी।
  9. "Server Name" फील्ड में एक नाम एंटर कर दें। ये चाहे कुछ भी हो सकता है, लेकिन सर्वर का असली नाम एंटर करने से उसे पहचानने में मदद मिलेगी।
    • सर्वर इन्फॉर्मेशन को सेव करने के लिए "Done" क्लिक करें। आपके द्वारा अभी-अभी एड किए हुए सर्वर आपके गेम्स की लिस्ट में नजर आने लगेंगे।
    • अगर सर्वर नजर नहीं आता है, तो आपके द्वारा Server Address के सही ढ़ंग से एंटर किए जाने की पुष्टि कर लें।
  10. माइनक्राफ्ट फिर सर्वर को कनेक्ट करने की कोशिश करेगा और फिर वर्ल्ड लोड करेगा। अगर आपके सामने सर्वर के एक अलग वर्जन में रन होने का मैसेज आता है, तो पुष्टि कर लें, कि आपने सही Profile मेन्यू से एक करेक्ट वर्जन ही चुना है।
  11. ज़्यादातर सर्वर्स आपको एक नए वेलकम एरिया पर लेकर जाएंगे। यहाँ पर आपको सर्वर यूज करने के रूल्स और इन्सट्रक्शन्स मिल जाएंगे, साथ ही बाकी के प्लेयर्स को जॉइन करने के तरीके की जानकारी भी मिलेगी।
    • पब्लिक सर्वर पर खेलते वक़्त, पुष्टि कर लें, कि आप किसी और के क्रिएशन को खराब नहीं कर रहे हैं। इसे न सिर्फ आपका रुड बिहेवियर समझा जाएगा, इसकी वजह से आप ज़्यादातर सर्वर्स पर से बैन भी किए जा सकते हैं।
    • सर्वर के रूल्स को अच्छी तरह से फॉलो करें। अगर सारे के सारे लोग एक ही तरह की गाइडलाइंस को फॉलो करते हैं, तो माइनक्राफ्ट और भी मजेदार एक्सपीरियंस बन सकता है। ये रूल्स एक सर्वर दूसरे सर्वर के लिए बदलते रहते हैं, इसलिए पुष्टि कर लें, कि आप सर्वर के वेलकम एरिया पर दी हुई सारी इन्फॉर्मेशन को अच्छे से पढ़ते हैं और सर्वर की वेबसाइट को भी चेक करते हैं।
  12. ऐसा करने से एक चैट विंडो खुल जाएगी, जिसमें आप मैसेज टाइप कर सकते हैं। याद रखें, जब भी आप पब्लिक सर्वर पर खेलते हैं, तब आप अजनबियों से चैट कर रहे होते हैं, इसलिए कोई भी पर्सनल इन्फॉर्मेशन न दें। [१]
विधि 2
विधि 2 का 5:

एक मल्टीप्लेयर गेम जॉइन करना (Pocket)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप चाहें तो दूसरे माइनक्राफ्ट PE सर्वर्स से कनेक्ट करके दूसरे लोगों के साथ में माइनक्राफ्ट PE खेल सकते हैं। इन सर्वर्स को पाने के लिए, आपको एक वेब ब्राउज़र एप का यूज करना होगा। ये सर्वर्स हर एक तरह के अलग-अलग गेम टाइप और मोड्स को, हर बार में एक नया एक्सपीरियंस बनाकर रन करते हैं। ऐसे काफी सारी वेबसाइट्स हैं, जिनमें काफी सारे पॉपुलर सर्वर्स की लिस्ट मौजूद रहती है, जिनमें ये शामिल हैं:
    • Minecraftpocket-servers.com
    • MCPEstats.com
    • MCPEhub.com/servers
    • MCPEuniverse.com/pocketmine/
  2. ज़्यादातर सर्वर लिस्टिंग साइट्स, हर एक सर्वर के बारे में डिटेल्स शो करती हैं, जिनमें मौजूद गेम मोड्स, कनेक्ट हुए यूजर्स के नंबर्स, सर्वर लोकेशन और भी काफी सारी बातें शामिल हैं। अपनी जरूरतों के हिसाब से परफेक्ट एक सर्वर तलाशने के लिए इन्हीं जानकारियों का यूज करें।
    • उस गेम वर्जन को नोट कर लें, जिस पर सर्वर रन हो रहा है। माइनक्राफ्ट पॉकेट एडिशन (Minecraft Pocket Edition) गेम के अलग-अलग वर्जन को चेंज करने की पर्मिशन नहीं देता है, इसलिए आप सिर्फ उसी एक सर्वर से कनेक्ट हो सकते हैं, जिसे आपने इन्स्टाल किया है। ज़्यादातर सर्वर्स लेटेस्ट अपडेट को उसके रिलीज होने के 24 घंटे के अंदर अपडेट करते हैं।
  3. सर्वर एड्रेस पीरियड्स में सेपरेट किए हुए नंबर्स और/या लैटर्स का ग्रुप होता है। पोर्ट नंबर, एड्रेस से एक कोलोन ( : ) के जरिए अलग होता है।
  4. ये अक्सर आपके वर्ल्ड्स की एक लिस्ट होती है।
  5. आप इसे अपर-राइट कॉर्नर में पा सकेंगे।
  6. ये आपको सर्वर की इन्फॉर्मेशन एंटर करने देगा।
  7. आपको सारे बॉक्स को भरना होगा और फिर इसे आपकी लिस्ट में एड करने के लिए "Add Server" टैप करना होगा।
    • Server Name - आप यहाँ पर चाहे जो भी कुछ टाइप कर सकते हैं। एक ऐसे सर्वर नेम को टाइप करें, जिसे आप बाद में बड़ी आसानी से पहचान सकें।
    • Address - बॉक्स में आईपी एड्रेस एंटर करें।
    • Port - बॉक्स में पोर्ट नंबर एंटर करें। पोर्ट नंबर वही एड्रेस है, जो सर्वर एड्रेस में : के बाद नजर आता है।
  8. नए एड किए हुए सर्वर से कनेक्ट करने के लिए, उस पर टैप करें: गेम सर्वर से कनेक्ट करने की कोशिश करेगा। जैसे ही आप कनेक्ट हो जाते हैं, फिर आप सर्वर के वेलकम एरिया पर पहुँच जाएंगे।
    • अगर आप कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं, तो इसके पीछे ऐसे कुछ दूसरे फ़ैक्टर्स हो सकते हैं, जो ऐसी प्रॉब्लम को खड़े कर रहे हैं। अगर सर्वर फुल होगा, तो आप उससे कनेक्ट नहीं कर पाएंगे और आपको इसकी जानकारी का कोई मैसेज भी नहीं मिलेगा। अगर सर्वर ऑफलाइन होगा, तो आप उसे कनेक्ट नहीं कर सकेंगे। इसके साथ ही अगर आपका नाम, मौजूदा किसी ऐसे प्लेयर के नाम जैसा होगा, जो पहले से ही कनेक्ट है, तो भी आप कनेक्ट नहीं हो पाएंगे।
    • अगर आप चाहें तो मेन माइनक्राफ्ट PE मेन्यू पर Settings मेन्यू पर जाकर आपके इन-गेम नेम को चेंज कर सकते हैं।
  9. कुछ सर्वर्स गेम खेलना शुरू करने से पहले या गेम में बैनिफिट्स अर्न करने के लिए आपको रजिस्टर करने के लिए कहते हैं। अपने ईमेल एड्रेस को सर्वर के साथ रजिस्टर करने के लिए सामने आने वाले प्रॉम्प्ट्स को फॉलो करें। आपको अब आपकी ईमेल एड्रेस पर आए हुए वेरिफिकेशन मैसेज को ओपन करना होगा।
विधि 3
विधि 3 का 5:

लोकल (LAN) गेम खेलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सारे कंप्यूटर्स के एक ही लोकल नेटवर्क पर जुड़े हुए होने की पुष्टि कर लें: अगर आप सारे एक ही जैसे लोकल नेटवर्क पर कनेक्ट होंगे, तो माइनक्राफ्ट आपको और भी आसानी से मल्टीप्लेयर गेम्स स्टार्ट करने देगा।
    • अगर आप घर पर हैं, तो चांस तो इसी बात के हैं, कि आपके सारे कंप्यूटर्स एक ही नेटवर्क से कनेक्ट होंगे। कॉलेज या ऑफिस के माहौल में चीज़ें जरा ज्यादा कोम्प्लिकेट हो सकती हैं। इसके लिए नेटवर्क कॉन्फ़िगर करने की जानकारी इकट्ठी कर लें।
    • आप चाहें तो मल्टीपल रिमोट कंप्यूटर्स को एक-साथ, एक ही नेटवर्क पर कनेक्ट करने के लिए VPN (वर्च्युअल प्राइवेट नेटवर्क) भी यूज कर सकते हैं। ये अलग-अलग जगहों पर मौजूद फ्रेंड्स को, बिना एक सर्वर तैयार किए पाने का एक काफी अच्छा रास्ता है। अपने और अपने फ्रेंड्स के लिए एक VPN सेट करने की जानकारी इकट्ठी कर लें।
  2. सारे प्लेयर्स के द्वारा माइनक्राफ्ट के एक ही वर्जन को रन करने की पुष्टि कर लें: गेम से कनेक्ट होने के लिए, सारे प्लेयर्स को माइनक्राफ्ट के एक ही वर्जन पर खेलना होगा। डिसाइड करें, कि किस कंप्यूटर पर गेम स्टार्ट होगा और फिर वर्जन मैच होने के लिए सेट करने के लिए सारे कंप्यूटर्स पर प्रोफ़ाइल का यूज करें।
    • माइनक्राफ्ट लॉंचर को स्टार्ट करें और Edit Profile बटन क्लिक करें।
    • "Use version" ड्रॉप-डाउन मेन्यू में से करेक्ट वर्जन चुनें।
  3. इस कंप्यूटर को अब से "होस्ट (host)" के नाम से जाना जाएगा, और ये आमतौर पर कोई भी सबसे पावरफुल कंप्यूटर भी हो सकता है। अपने वर्ल्ड को होस्ट पर एक सिंगल-प्लेयर मोड पर लोड करें।
  4. एक बार वर्ल्ड लोड हो जाता है, फिर आप Pause मेन्यू के जरिए अपने लोकल नेटवर्क में किसी के लिए भी गेम ओपन कर सकते हैं।
  5. क्लिक करें: ये नेटवर्क गेम सेट करने की प्रोसेस शुरू कर देगा और एक नया मेन्यू सामने आ जाएगा।
  6. आप अब Survival, Adventure, और Creative मोड्स में से किसी को भी चुन सकते हैं और साथ ही चीट (cheat) कोड्स को ऑन या ऑफ भी टर्न कर सकते हैं। ऑप्शन्स के बीच में स्विच करने के लिए बटन्स को क्लिक करें।
  7. मल्टीप्लेयर सेशन स्टार्ट करने के लिए Start LAN World क्लिक करें: अब आपके नेटवर्क पर मौजूद दूसरे कंप्यूटर्स भी गेम से कनेक्ट कर पाएंगे।
  8. कंप्यूटर के नेटवर्क से कनेक्ट होने की पुष्टि कर लें और साथ ही देखें, कि ये माइनक्राफ्ट के उसी वर्जन पर रन हो रहा है, जिस पर होस्ट कंप्यूटर रन हो रहा है।
  9. माइनक्राफ्ट मेन मेन्यू पर मौजूद Multiplayer बटन को क्लिक करें: माइनक्राफ्ट अब किसी भी एक्टिव गेम्स के लिए आपके नेटवर्क को स्केन करेगा। अब होस्ट कंप्यूटर माइनक्राफ्ट गेम लिस्ट में नजर आना चाहिए।
    • अगर गेम नजर नहीं आता है, तो Direct Connect बटन क्लिक करें और फिर होस्ट कंप्यूटर के आईपी एड्रेस को एंटर करें। होस्ट के आईपी एड्रेस की तलाश कर लें।
  10. आपके डिस्प्ले पर, गेम नेम के ऊपर LAN World नजर आना चाहिए। सिलेक्ट करने और जॉइन करने के बाद, वर्ल्ड लोड हो जाएगा और आप खेलना शुरू कर सकते हैं। [२]
  11. होस्ट को सभी प्लेयर्स को एक-साथ टेलीपोर्ट (teleport) करने दें: एक बार सारे प्लेयर्स जॉइन कर लेते हैं, फिर वो खुद को होस्ट से काफी दूर पाएंगे, खासकर कि तब, अगर होस्ट ने पहले से ही गेम में काफी ज्यादा एक्सप्लोरिंग कर चुकी हो। होस्ट हर एक प्लेयर को टेलीपोर्ट कर सकता है, ताकि सभी एक-साथ खेल सकें।
    • होस्ट कंप्यूटर पर, चैट विंडो को खोलने के लिए T प्रैस दबाएँ और फिर /tp PlayerName HostName टाइप करें और एंटर प्रैस करें। ऐसा करने से PlayerName नाम का प्लेयर होस्ट से टेलीपोर्ट हो जाएगा।
    • पुष्टि कर लें, कि सारे के सारे प्लेयर्स आपकी नई लोकेशन में एक बेड पर स्लीप हैं। ये उनके डाइ हो जाने पर, उनके वहाँ पर होने की पुष्टि कर देगा।
विधि 4
विधि 4 का 5:

फ्रेंड्स के लिए सर्वर तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सर्वर रन कर रहे कंप्यूटर पर माइनक्राफ्ट सर्वर फ़ाइल्स डाउनलोड कर लें: माइनक्राफ्ट सर्वर तैयार करने पर आपको एक ऐसा परसिस्टेंट वर्ल्ड मिलेगा जिस पर आप और आपके फ्रेंड्स कभी भी खेल सकेंगे। सर्वर प्राइवेट होगा, ताकि सिर्फ आपके फ्रेंड्स ही उसे जॉइन कर सकें और मोड्स भी इन्स्टाल कर सकें। इसके लिए आपको एक ऐसे कंप्यूटर की जरूरत पड़ेगी, जो हर वक़्त इंटरनेट से कनेक्ट हो।
    • माइनक्राफ्ट सर्वर फाइल्स फ्री होती हैं और इन्हें minecraft.net/download से डाउनलोड किया जा सकता है। minecraft_server.X.X.X.exe डाउनलोड कर लें।
    • इस सेक्शन में एक क्विक-सेटअप विंडो सर्वर तैयार करना होगा। इसके लिए आपको लिनक्स या विंडोज पर सर्वर क्रिएट करते आना होगा।
  2. माइनक्राफ्ट सर्वर उन सारी फाइल्स को उस फोल्डर पर इन्स्टाल कर लेगा, जिस पर ये रन होता है। अपने डेस्कटॉप पर या आपको जो भी लोकेशन सही समझ आए, उस पर एक फोल्डर तैयार कर लें और उसे "Minecraft Server" या ऐसा ही कोई नाम दे दें। इस फोल्डर में minecraft_server.X.X.X.exe कॉपी कर लें।
  3. आप आपके फोल्डर में कुछ फाइल्स तैयार हुई पाएंगे और फिर प्रोग्राम ऑटोमेटिकली बंद हो जाएगा। ये होता ही है।
  4. eula.txt खोलें: आप इस फ़ाइल को आपके माइनक्राफ्ट सर्वर फोल्डर पर पाएंगे।
  5. eula=fasse को eula=true से चेंज कर दें: बदलावों को फ़ाइल में सेव कर दें और उसे बंद कर दें। ऐसा करने पर माइनक्राफ्ट सर्वर के लिए टर्म्स और कंडीशन्स को एक्सेप्ट करने की पुष्टि हो जाएगी।
  6. अगर विंडो फायरवाल (Windows Firewall) विंडो सामने आती है, तो Allow access बटन क्लिक करें। माइनक्राफ्ट सर्वर फील्ड में और भी फाइल्स तैयार हो जाएंगी। अब जैसे कि आप और भी नए बदलाव करते हैं, तो विंडो को अभी के लिए बंद कर दें।
  7. server.properties फाइल पर राइट-क्लिक करें और "Open With" सिलेक्ट करें: अपने प्रोग्राम्स की लिस्ट में से नोटपैड (Notepad) के लिए ब्राउज़ करें। ऐसा करने पर सर्वर का कॉन्फ़िगरेशन फिलर खुलेगा, ताकि आप और भी चेंजेस कर सकें।
  8. white-list=false को तलाशें: इसे white-list=true में बदल दें। ऐसा करते ही अप्रूव्ड यूजर्स की लिस्ट वाली व्हाइट-लिस्ट एनेबल हो जाएगी। इनके अलावा और कोई आपके सर्वर पर कनेक्ट नहीं कर पाएगा, इसे आपके और आपके फ्रेंड्स के लिए प्राइवेट बना देगा।
    • आप यहाँ पर गेम की सेटिंग्स में चेंजेस कर सकते हैं, लेकिन अभी के लिए फ़ाइल को सेव कर दें और बंद कर दें।
  9. सर्वर को रन करें और प्लेयर्स को व्हाइट-लिस्ट में एड कर दें: अपने फ्रेंड्स के माइनक्राफ्ट यूजर नेम्स इकट्ठे कर लें और उन्हें इस कमांड के जरिए एक-के बाद एक व्हाइट-लिस्ट में एड करते जाएँ: whitelist add playerName .
  10. पोर्ट 25565 को फॉरवर्ड करें, ताकि दूसरे भी कनेक्ट कर सकें: आपका बेसिक सर्वर अप और रनिंग होगा और आपके फ्रेंड्स व्हाइट-लिस्ट में एड हो गए होंगे। अब आपको उन्हें सर्वर से कनेक्ट करने और गेम को एक्सेस करने के चलते आपके राउटर को कॉन्फ़िगर करना होगा। इसके लिए पोर्ट को फॉरवर्ड करना होगा।
    • आपके राउटर के कॉन्फ़िगरेशन टूल पर लॉग इन करें। इसे आमतौर पर अपने वेब ब्राउज़र पर 192.168.1.1 , 192.168.0.1 , या 192.168.2.1 एड्रेस एंटर करके एक्सेस किया जा सकता है। ये एड्रेस आपके राउटर के मॉडल से अलग भी हो सकता है।
    • अब आपको राउटर एडमिनिस्ट्रेटर के यूजरनेम और पासवर्ड को एंटर करना होगा। अगर आपने अपने राउटर की लॉगिन इन्फॉर्मेशन को आज से पहले कभी नहीं बदला है, तो अपने राउटर के डॉक्यूमेंटेशन में चेक कर लें।
    • राउटर कॉन्फ़िगरेशन पेज के पोर्ट फॉरवर्डिंग (Port Forwarding) सेक्शन को खोलें। ये Advanced या Admin सेक्शन में मिल सकता है।
    • सर्वर कंप्यूटर के लोकल आईपी एड्रेस का यूज करते हुए एक नया रूल तैयार करें। TCP और UDP दोनों के लिए 25565 पर पोर्ट फॉरवर्ड कर दें।
    • पोर्ट ओपन करने के लिए और भी ज्यादा जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
  11. my ip टाइप करें: अब आपके कंप्यूटर का पब्लिक आईपी एड्रेस सर्च रिजल्ट्स में सबसे पहले नजर आएगा। इस एड्रेस को कॉपी कर लें या लिख लें। सर्वर से कनेक्ट करने के लिए, इसे अपने फ्रेंड्स को दे दें।
    • नोट: अगर आपका आईपी एड्रेस डाइनैमिक है (बहुत सारे लोगों का होता है), तो आपका आईपी कभी-कभी बदलता भी रहेगा। जब भी ऐसा हो, तो आपको आपके फ्रेंड्स को सर्वर से फिर से कनेक्ट करने के लिए इस नए आईपी एड्रेस को देना होगा। आप चाहें तो डाइनैमिक DNS सेट करके, फ्यूचर में इसे करने से बच सकते हैं। इसके लिए आमतौर पर एक ऐसे सर्विस के साथ एक पेड़ (भुगतान वाला) अकाउंट तैयार करना होता है, जो ऑटोमेटिकली उन यूजर्स को फॉरवर्ड कर दे, जो भी आपके एक्टिव आईपी का डोमेन नेम एंटर करें।
  12. आपका सर्वर ऑनलाइन है, आपकी व्हाइट-लिस्ट तैयार है और आपके पोर्ट्स फॉरवर्ड हो चुके हैं। आपके फेंड्स अब आपके द्वारा दी हुई आईपी एड्रेस का यूज करके उस सर्वर से कनेक्ट कर सकते हैं, लेकिन आपको एक अलग आईपी एड्रेस का यूज करना पड़ेगा।
    • आपके माइनक्राफ्ट गेम में मल्टीप्लेयर मेन्यू खोलें। आपके गेम को, गेम की लिस्ट में नजर आना चाहिए, लेकिन अगर ये नहीं दिखता, तो "Add Server" बटन को क्लिक करें। अगर आप सर्वर के वाले कंप्यूटर पर ही खेल रहे हैं, तो 127.0.0.1 एंटर करें। अगर आप उसी नेटवर्क पर एक अलग कंप्यूटर पर हैं, तो सर्वर का लोकल आईपी एड्रेस (वही, जिसे आपने पोर्ट को फॉरवर्ड करने के लिए यूज किया था) को एंटर करें। अगर आप एक अलग नेटवर्क पर हैं, तो सर्वर के पब्लिक आईपी एड्रेस को ईएनटी करें।
विधि 5
विधि 5 का 5:

स्पिलटस्क्रीन (Splitscreen) खेलना (Xbox/PlayStation)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्पिलटस्क्रीन फीचर का यूज करने के लिए, आपको कम से कम एक 720p रिजोल्यूलशन पर खेलना होगा, जिसके लिए एक HDTV और एक HDMI या एक कम्पोनेंट केबल की जरूरत पड़ेगी।
  2. एक नया वर्ल्ड स्टार्ट करें या फिर पहले वाले किसी एक को लोड कर लें: आप आपके मौजूदा किसी भी वर्ल्ड पर भी स्पिलटस्क्रीन खेल सकते हैं। "Online game" बॉक्स को अनचेक कर दें।

  3. START
    प्रैस करें: ऐसा करने पर एक साइन-इन (Sign-In) विंडो खुल जाएगी।
  4. अगर सेकंड प्लेयर के लिए कोई भी प्रोफ़ाइल मौजूद नहीं है, तो आपको गेम खेलना शुरू करने के लिए एक प्रोफ़ाइल तैयार करना होगी।
  5. और भी दूसरे (एडिशनल) प्लेयर्स के लिए इसे रिपीट करें: एक ही स्क्रीन को चार प्लेयर्स तक शेयर कर सकते हैं। [३]

सलाह

  • अगर आप किसी दूसरे प्लेयर्स को रूल्स तोड़ते हुए पाते हैं, तो आप उसे रुड होना बंद करने का बोल सकते हैं या फिर आप वहाँ से हटकर अपने लिए एक और दूसरे सर्वर की तलाश भी कर सकते हैं। ज्यादात पब्लिक सर्वर्स पर, किसी को भी गेम खराब करता, अपमानजनक पाकर या फालतू में ही काम बिगाड़ते हुए पाने पर, एक मोडरेटर काम आ सकता है। प्राइवेट सर्वर पर, सिर्फ कुछ भरोसेमंद फ्रेंड्स ही बुलाए जा सकते हैं, तो अगर कुछ गड़बड़ होती भी है, तो आप लोग मिलकर उसे सुलझा सकते हैं।
  • ग्रीफ़र्स (griefers) को अवॉइड करने की कोशिश करें। ये ऐसे प्लेयर्स होते हैं, जिन्हें बिना किसी खास वजह के, दूसरे प्लेयर्स के स्ट्रक्चर को बर्बाद करने में मजा आता है, उन्हें इसमें बहुत खुशी मिलती है। अगर आप खुद को किसी ऐसे सर्वर पर पाते हैं, जहां पर ग्रीफ़र्स भरे हुए हैं, तो अच्छा होगा, अगर आप उसे छोड़ दें।
  • बोला गया है, अगर आप इस तरह की बरबादी को करना और उसे महसूस करना पसंद करते हैं, उदाहरण के लिए, अगर आपको असल में ग्रीफिंग पसंद है, तो आपको PVP रेड सर्वर (raid server) पर खेलने की सलाह दी जाती है। आपको आपके दिल के करीबी कंटेन्ट को बर्बाद होते हुए देखना पड़ेगा, लेकिन इस बात से भी सावधान रहें, कि दूसरे प्लेयर्स आपकी इस हरकत का बदला भी ले सकते हैं!
  • कुछ सर्वर्स पर एडेड एंटरटेनमेंट के लिए प्लग-इन्स होते हैं, जिसे आप असल में मोड (mod) के बिना सिंगल प्लेयर पर परफ़ोर्म नहीं कर सकते हैं। एंटी-ग्रीफिंग प्लग-इन्स के लिए नीचे मौजूद "Warnings" देखें।
  • कुछ मोड्स, जिन्हें आप आपके क्लाईंट पर यूज करते हैं, ये मल्टीप्लेयर सर्वर्स पर भी काम करेंगे। ये काम करेंगी या नहीं, इसके बारे में आपको सिर्फ मल्टीप्लेयर मोड पर जाकर ही मालूम चल पाएगा।
  • कुछ सर्वर्स के नाम, उनके असली काम को दर्शाएँगे। PVP का मतलब Player vs Player, और यहाँ पर Free Building, Roleplay, Endless, और भी काफी सारे दूसरे सर्वर्स भी मौजूद हैं। आपके लिए काफी सारे ऑप्शन मौजूद होंगे!

चेतावनी

  • सारे मल्टीप्लेयर सर्वर्स को अपनी खुद की ज़िम्मेदारी पर एंटर करें। टर्म्स और कंडीशंस को पढ़ लें, मोडरेटर्स और एडमिन्स को कांटैक्ट करने के तरीके के बारे में जान लें और खेलना शुरू करने से पहले उस खास सर्वर के रिव्यूज (अगर कोई हो, तो) चेक कर लें।
  • कुछ मोड्स, जैसे कि TMI और X-Ray, मल्टीप्लेयर सर्वर नहीं हैं। इसके पीछे की वजह ये है, कि इन आइटम्स पर चीटिंग या अनफेयर रिसोर्स क्लेम करते हैं। अगर आप इनमें से किसी को भी यूज करते हुए पकड़े जाते हैं, तो आपको शायद बूट या यहाँ तक कि बैन भी किया जा सकता है।
  • ऐसे किसी भी वक़्त, जब आप खुद को ऑनलाइन किसी अजनबी प्लेयर्स के साथ शामिल होता हुआ पाते हैं, तो ऐसे में किसी इंसान के काफी खतरनाक और बेकार होने की संभावना बनी रहती है। अगर ऐसा होता है, तो इसे आपके साथ न होने दें। आप एक मोडरेटर को कांटैक्ट कर सकते हैं और मदद मांग सकते हैं और बाकी के वक़्त में, जब तक कि ये मुद्दा हल न हो जाए, तब तक उससे दूरी बनाए रखें। बदकिस्मती से, माइनक्राफ्ट पर ऐसी चीज़ें होना बहुत कॉमन है, इसीलिए ग्रीफिंग और स्पैमिंग को मेनेज करने के लिए काफी सारी प्लग-इन्स तैयार की गई हैं, आपके खेलते वक़्त, इसे होने से रोककर रखें। इस तरह की प्लग-इन्स, अगर वो ओपरेट हो रही हैं, ये ऑप्शनल नहीं होंगी। इन्हें यूज करने के तरीकों के बारे में जानने के लिए, सर्वर की टर्म्स (शर्तों), कंडीशंस और रूल्स को पढ़ लें।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,९३१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?