PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

दी गई संख्याओं का महत्तम समापवर्तक या GCF निकालना [१] आसान है, परंतु इसके लिए आपको कई स्टेप्स को फॉलो करने की आवश्यकता होती है। दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक (GCF) निकालने के लिए, आपको पहाड़े (Multiplication Table) याद करते हुए उन संख्याओं के गुणनखंड (factors) निकालने की आवश्यकता होगी, फिर उन गुणनखंडों में से उस बड़ी संख्या को ढूँढना होगा जो दोनों संख्या के पहाड़े में आता है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

संख्याओं के सार्व गुणनखंड की तुलना करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. महत्तम समापवर्तक या GCF निकालने के लिए आपको अभाज्य गुणनखंडन (prime factorization) पता होना आवश्यक नहीं है। आपको जिस संख्या का महत्तम समापवर्तक निकालना है उस संख्याओं के गुणनखंड लिखने से शुरूआत करनी होगी। [२]
  2. समान अंक मिलने तक दोनों संख्याओं के गुणनखंड की तुलना करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

अभाज्य संख्याओं (Prime Numbers) का इस्तेमाल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. दी गई संख्याओं का अभाज्य संख्याओं में संपूर्ण गुणनखंड निकालें: [३] अभाज्य संख्या अर्थात संख्या जो संख्या 1 से बड़ी है और उस संख्या का उसके सिवा कोई और गुणनखंड नहीं होता है। अभाज्य संख्या में 5, 17, 97, और 331 इत्यादि शामिल हैं।
  2. [४] दोनों संख्या के गुणनखंड के सेट में से समान अभाज्य संख्या को निकालकर लिखें। संख्या के कई सारे सार्व गुणनखंड हो सकते हैं, या एक ही सार्व गुणनखंड (common factors) हो सकता है, या कोई भी गुणनखंड समान नहीं हो सकते हैं।
  3. यदि दोनों संख्याओं में समान सार्व गुणनखंड (common factor) नहीं है, तो उन संख्याओं का महत्तम समापवर्तक बराबर 1 है। यदि दोनों संख्याओं में एक ही समान सार्व गुणनखंड हैं, तो वही संख्याओं का महत्तम समापवर्तक या GCM है। और यदि संख्याओं में एक से अधिक समान सार्व गुणनखंड हैं, तो सारे सार्व गुणनखंड को गुणा करके महत्तम समापवर्तक या GCM निकालें।
  4. इस मेथड को समझने के लिए, इस चित्र में दिए गए उदाहरण को समझें।

सलाह

  • अभाज्य संख्या एक ऐसी संख्या है जो केवल संख्या 1 या खुद से विभाजित हो सकती हैं।
  • क्या आप जानते हैं, तीसरी शताब्दी B.C.E. के गणितज्ञ यूक्लिड (Euclid) ने दो प्राकृतिक संख्याओं (natural numbers) या दो बहुपदों (polynomials) के मामले में सबसे बड़ा महत्तम समापवर्तक क्या है, यह पता लगाने के लिए एक एल्गोरिथ्म (algorithm) बनाया गया है? [५]

संबंधित लेखों

गणित में भिन्न के सवालों को हल करें (Solve Fraction Questions in Math)
मिलीलिटर को ग्राम में बदलें, Convert Milliliters (mL) to Grams (g)
भाग करें (Division Kaise Kare)
माध्य,माध्यिका,और बहुलक प्राप्त करें
क्यूबिक मीटर (CBM) कैल्क्यूलेट करें
ग्राम को किलोग्राम में बदलें
सेकंड को मिनट में बदलें (Convert Seconds to Minutes)
फ़ीट को मीटर में बदलें (Convert Feet to Meters)
आयतन लीटर में निकालें (Calculate Volume in Litres)
वृत्त के क्षेत्रफल की गणना करें (Kaise, Calculate, Area of a Circle)
दो संख्याओं का लघुतम समापवर्त्य या LCM पता करें (Find the Least Common Multiple of Two Numbers)
फ़ारेनहाइट,सेल्सियस,और केल्विन को आपस में बदलें
समलंब चतुर्भुज का क्षेत्रफल निकालें (Calculate the Area of a Trapezoid)
किसी वस्तु का क्षेत्रफल ज्ञात करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,०२८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?