यह विकिहाउ गाइड आपको कंटैंट प्रॉब्लम, गलत व्यवहार, सिक्योरिटी वाइलेशन और कॉपीराइट क्लेम जैसे सामान्य इशू को एड्रैस करने के लिए यूट्यूब (YouTube) से कांटैक्ट करना सिखाएगी। भले ही आप सोशल मीडिया के द्वारा यूट्यूब के साथ एक कन्वर्जेशन शुरू करने की कोशिश कर सकते हैं - या, यदि आप एक एलीजीबल पार्टनर हैं, तो क्रिएटर सपोर्ट टीम के जरिए शुरू कर सकते हैं - लेकिन सच्चाई ये है कि यूट्यूब से कांटैक्ट करने और रेस्पोंस रिसीव करने का कोई विश्वसनीय तरीका मौजूद नहीं है। ध्यान रखें कि आपके लिए यूट्यूब का ऐसा कोई एक ईमेल एड्रैस या फ़ोन नंबर नहीं होता है, जिसका इस्तेमाल आप उनसे सीधे कांटैक्ट करने के लिए कर सकते हैं, और यूट्यूब सपोर्ट लाइन पर कॉल करने से केवल आपका सामना एक ऑटोमेटेड असिस्टेंट से होगा, (वैसे भी ज्यादातर मामलों में यही आपकी सबसे पहली पसंद होगा) जो यूट्यूब हेल्प सेंटर का इस्तेमाल करने के लिए कहेगा।
चरण
-
इस बात को समझें कि आमतौर पर यूट्यूब (YouTube) से कांटैक्ट करने पर सीधे कन्वर्जेशन शुरू नहीं हो जाएगी: यूट्यूब एक एक्टिव सोशल मीडिया प्रजेंस बनाए रखता है, लेकिन इसके बावजूद भी शायद ही ये कभी अपनी ऐसी पोस्ट या डाइरैक्ट पोस्ट पर कमेंट का रिप्लाई करता है, जिसमें उन्हें टैग किया जाता है।
- अगर आप कैसे भी यूट्यूब एम्पलॉय के साथ में कन्वर्जेशन शुरू करने में कामयाब हो भी जाते हैं, तो भी यह संभावना नहीं होती है कि आपको उनकी ओर से इस बात को कन्फ़र्म करते हुए कोई पर्सनल रिस्पोंस मिले कि आपकी प्रॉब्लम पर काम किया जा रहा है या फिर यूट्यूब हेल्प सेंटर का इस्तेमाल करने के इन्सट्रक्शन दिए जाएं।
-
यूट्यूब पर ट्वीट करें: यूट्यूब से कांटैक्ट करने का सबसे भरोसे वाला तरीका ट्विटर का इस्तेमाल करके है, क्योंकि आप अपने कमेंट डाइरैक्ट उनके पेज पर भेज सकते हैं:
- https://www.twitter.com
(डेस्कटॉप) पर जा कर ट्विटर खोलें या ट्विटर ऐप आइकॉन (मोबाइल) पर टैप करें और साइन इन करें।
- आप सबसे पहले एक ट्विटर अकाउंट बनाएँ। यदि आपके पास पहले से कोई नहीं है।
- Tweet पर क्लिक करें या स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में "Tweet" आइकॉन पर टैप करें।
- @YouTube टाइप करें और फिर अपने मैसेज में टाइप करें।
- Tweet पर क्लिक या टैप करें।
- https://www.twitter.com
(डेस्कटॉप) पर जा कर ट्विटर खोलें या ट्विटर ऐप आइकॉन (मोबाइल) पर टैप करें और साइन इन करें।
-
यूट्यूब फ़ेसबुक पोस्ट पर कमेंट करें: ज़्यादातर सभी बड़ी कंपनी की तरह, यूट्यूब का भी अपना एक फेसबुक पेज होता है, जिस पर वे पोस्ट अपडेट करते हैं; हालाँकि, उनके पोस्ट पर कंटैंट की मात्रा काफी ज्यादा होने की वजह से, आपको फ़ेसबुक से कोई रिप्लाई मिलने की संभावना कम ही होती है। वहाँ पर एक कमेंट छोड़ने के लिए ऐसा करें:
- अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउजर में https://www.facebook.com/youtube पर जाएँ।
- यदि प्रॉम्प्ट हो, तो अपने फेसबुक अकाउंट में साइन इन करें।
- पोस्ट खोजें, जिस पर कमेंट करना हो, फिर Comment पर क्लिक करें।
- अपने कमेंट टाइप करें, फिर ↵ Enter दबाएँ।
-
यूट्यूब इंस्टाग्राम (Instagram) पोस्ट पर एक नोट छोड़ दें: उनके फेसबुक पेज के विपरीत, यूट्यूब का इंस्टाग्राम पेज बहुत से कंटैंट पोस्ट करता है, जिस पर भी कंपेरिजन में आश्चर्यजनक रूप से कुछ ही कमेंट मिल पाते है:
- अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउजर में https://www.instagram.com/youtube पर जाएँ।
- यदि प्रॉम्प्ट हो, तो इंस्टाग्राम में साइन इन करें।
- पोस्ट खोजें, जिस पर कमेंट करना हो।
- पोस्ट के नीचे स्पीच बबल आइकॉन पर क्लिक करें।
- अपने कमेंट टाइप करें, फिर ↵ Enter दबाएँ।
क्रिएटर सपोर्ट टीम से कांटैक्ट करना (Contacting the Creator Support Team)
-
समझें कि इस मेथड के लिए आपको एलीजिबल (योग्य) होने की जरूरत होगी: कुछ हद तक यूट्यूब ने इस बात को स्पष्ट नहीं किया है कि आपको क्रिएटर सपोर्ट टीम को ईमेल करने के लिए "एलीजिबल" होने के लिए क्या करना चाहिए, लेकिन आपको यूट्यूब का पार्टनर बनना होगा और कम से कम 10,000 लाइफटाइम चैनल व्यूज होने चाहिए। [१] X रिसर्च सोर्स
- कुछ ऐसे क्रिऐटर, जो इस क्राइटेरिया पर फिट रहते हैं, यहाँ तक कि 10,000 लाइफटाइम चैनल व्यूज के बेंचमार्क को पास करने के बाद भी वो यूट्यूब को ईमेल करने में योग्य नहीं हैं। [२] X रिसर्च सोर्स
-
सुनिश्चित करें कि आप कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं: आप स्मार्टफोन या टैबलेट से यूट्यूब क्रिएटर सपोर्ट टीम तक एक्सैस नहीं कर सकते हैं। [३] X रिसर्च सोर्स
-
यूट्यूब खोलें: https://www.youtube.com/ पर जाएं, फिर टॉप-राइट कॉर्नर में SIGN IN पर क्लिक करें और अगर आप पहले से यूट्यूब में लॉग इन नहीं हैं, तो अपने अकाउंट में साइन इन करें।
-
अपने प्रोफ़ाइल आइकॉन पर क्लिक करें: यह पेज के टॉप-राइट कॉर्नर में होता है। इसे क्लिक करने से ड्रॉप-डाउन मेनू का प्रॉम्प्ट मिलता है।
-
Help पर क्लिक करें: आपको यह ड्रॉप-डाउन मेनू के नीचे मिलेगा।
-
Need more help? पर क्लिक करें: यह मेनू में सबसे टॉप पर होता है। एक नया ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
-
एक केटेगरी को सिलैक्ट करें: एक ऐसे टॉपिक पर क्लिक करें, जो ड्रॉप-डाउन मेनू में यूट्यूब से कांटैक्ट करने के अपने मौजूदा वजह से संबंधित है।
-
Email Support पर क्लिक करें: इस ऑप्शन पर इसके बजाय Get Creator resources भी लिखा हो सकता है। ऐसा करने से टॉपिक्स की एक लिस्ट आपके सामने आएगी।
- यदि आप इस तरह से यूट्यूब से कांटैक्ट करने के योग्य नहीं हैं, तो आपको Email Support लिंक दिखाई नहीं देगा।
-
क्रिएटर सपोर्ट टीम को अपना ईमेल भेजें: जैसे ही कन्फ़र्म हो जाए कि आपके पास क्रिएटर सपोर्ट टीम के रिसौर्सेस तक एक्सैस है, तो फिर आगे ऐसा करें: [४] X रिसर्च सोर्स
- ऐसी केटेगरी को सिलैक्ट करें, जिसमें आपकी प्रॉब्लम हो।
- contact the Creator Support team
लिंक पर क्लिक करें।
- यदि आपको यह लिंक दिखाई नहीं देता है, तो वापस जाएँ और एक अलग केटेगरी पर क्लिक करें।
- प्रोवाइड किए गए फ़ील्ड में अपना पहला नाम, आखिरी नाम, ईमेल एड्रैस और चैनल URL एंटर करें।
- नीचे स्क्रॉल करें और अपनी प्रॉब्लम एंटर करें या "How can we help you?" टेक्स्ट बॉक्स में कमेंट करें।
- "Is your issue about a specific video?" टेक्स्ट के नीचे "Yes" या "No" पर क्लिक करें, फिर किसी भी एडिशनल इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।
- SUBMIT पर क्लिक करें।
-
रिपोर्टिंग वीडियो या रिपोर्टिंग कमेंट को पहले ट्राइ करें: यदि आप कमेंट या वीडियो फॉर्म में स्पैम या गलत व्यवहार के सोलिटेरी इंसटैन्स का सामना करते हैं, तो रिपोर्ट करने से यह सुनिश्चित हो जाएगा कि यह यूट्यूब की नजर में आ गया है।
-
किसी वजह को सिलैक्ट करें: पेज के टॉप पर किसी एक वजह के बाएँ तरफ मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें:
- Harassment and Cyberbullying - वर्बल अब्यूस, डराने-धमकाने या छोटे-मोटे खतरों की रिपोर्ट करने के लिए इस ऑप्शन को सिलैक्ट करें।
- Impersonation - ऑरिजिनल चैनल लगाने के लिए नकली चैनल की रिपोर्ट करने के लिए इस ऑप्शन को सिलैक्ट करें।
- Violent Threats - खतरों के लिए एक चैनल की रिपोर्ट करने के लिए इस ऑप्शन को सिलैक्ट करें।
- Child Endangerment - वीडियो को रिपोर्ट करने के लिए इस ऑप्शन को सिलैक्ट करें, जिसमें बच्चों को संभावित खतरनाक या तनावपूर्ण वातावरण में दिखाया गया है।
- Hate Speech Against a Protected Group - हेट स्पीच के उदाहरण की रिपोर्ट करने के लिए इस ऑप्शन को सिलैक्ट करें।
- Spam and Scams - स्पैम या स्कैम-रिलेटेड कमेंट के उदाहरण के लिए इस ऑप्शन को सिलैक्ट करें।
-
फॉलो-अप इन्फॉर्मेशन को सिलैक्ट करें: आपके द्वारा सिलैक्टेड वजह के आधार पर, आपके उपलब्ध ऑप्शन अलग-अलग हो सकते हैं:
- Harassment and Cyberbullying - जब प्रॉम्प्ट हो, तो Confirm पर क्लिक करें, "HARASSMENT AND CYBERBULLYING" हैडिंग के नीचे एक ऑप्शन के चेकबॉक्स पर क्लिक करें, और प्रोवाइड किए गए किसी भी इन्फॉर्मेशन को फॉलो करें।
- Impersonation - "IMPERSONATION" हैडिंग के नीचे एक ऑप्शन के चेकबॉक्स पर क्लिक करें, एक चैनल नाम (या दो चैनल नाम) एंटर करें Continue पर क्लिक करें, और रिज़ल्टिंग फॉर्म भरें।
- Violent Threats - यदि प्रॉम्प्ट हो, तो Confirm पर क्लिक करें, "VIOLENT THREAT" हैडिंग के नीचे टेक्स्ट बॉक्स में एक चैनल नाम एंटर करें और Continue पर क्लिक करें, और रिज़ल्टिंग फॉर्म भरें।
- Child Endangerment - जब प्रॉम्प्ट हो, तो Confirm पर क्लिक करें, फिर नीचे सेक्शन में एक ऑप्शन देखें।
- Hate Speech Against a Protected Group - एक टाइप की हेट स्पीच को सिलैक्ट करें, एक चैनल का नाम एंटर करें और Continue पर क्लिक करें, और रिज़ल्टिंग फॉर्म भरें।
- Spam and Scams - स्पैम या स्केम टाइप को सिलैक्ट करें, एक चैनल का नाम एंटर करें और Continue पर क्लिक करें, और रिज़ल्टिंग फॉर्म भरें।
-
अपना फॉर्म सबमिट करें: यदि आप फ़ॉर्म भर सकते हैं, तो फ़ॉर्म सबमिट करने के लिए पेज के निचले भाग में Submit बटन पर क्लिक करें। यूट्यूब आपकी रिपोर्ट को एक्सैस करेगा और सही एक्शन लेगा।
- उनके द्वारा लिए गए एक्शन के बावजूद भी आपको शायद यूट्यूब की ओर से कोई रिस्पोंस नहीं आएगा।
सिक्योरिटी इशू के बारे में रिपोर्ट करना (Reporting Security Issues)
-
सिक्योरिटी रिपोर्ट पेज खोलें: आप यहां से गूगल (Google) प्राईवसी से रिलेटेड प्रॉब्लम्स को रिपोर्ट कर सकते हैं।
-
किसी इशू को सिलैक्ट करें: नीचे दिए अनुसार प्रॉब्लम्स में से किसी एक के लिए बॉक्स को चेक करें, जो आप एक्सपिरियन्स कर रहे हैं:
- I'm experiencing a security problem with my Google account
- I want to remove content on Google Search, Youtube, Blogger, or another service
- I have a privacy doubt or a privacy-related question about Google products and services
- I found a security bug in Google "forgot password" feature
- I want to report a technical security bug in a Google product (SQL, XSS, etc.)
- I want to report a scam, malware, or other problems not listed above
-
एडिशनल डिटेल्स को सिलैक्ट करें: सिलैक्टेड प्रॉब्लम के नीचे के सेक्शन में, ज्यादा स्पेसिफिक प्रॉब्लम के बाएँ तरफ मौजूद बॉक्स पर क्लिक करें। यह सेक्शन उस प्रॉब्लम के हिसाब से अलग-अलग होगी, जो आपने ऊपर सिलैक्ट की थी।
- आपके पास एक ही बार में एक से अधिक आन्सर सिलैक्ट करने का ऑप्शन हो सकता है।
-
Continue पर क्लिक करें: यह सेक्शन के निचले भाग के पास एक नीला बटन होता है। यह आपको रिजल्ट्स पेज पर ले जाएगा।
-
रिज़ल्टिंग पेज पढ़ें: कई मामलों में, जिस पेज पर आप आते हैं, उसके बारे में कुछ इन्फॉर्मेशन होगी कि यूट्यूब आपके द्वारा बताए गए इशू के इंसटैन्स को हैंडल करना, साथ ही साथ फ्युचर में प्रॉब्लम से बचने के लिए कुछ टिप्स भी देता है। यदि आपने एक एक्शन करने लायक प्रॉब्लम की रिपोर्ट की है, तो इन्फॉर्मेशन सेक्शन में एक report लिंक भी हो सकता है।
-
report या fill out लिंक पर क्लिक करें: यदि उपलब्ध हो, तो रिपोर्ट पेज खोलने के लिए इन्फॉर्मेशन सेक्शन में report लिंक पर क्लिक करें।
-
बाद के सभी फ़ॉर्म भरें और सबमिट करें: सभी जरूरी इन्फॉर्मेशन एंटर करें, फिर Send या Submit बटन पर क्लिक करें। यह यूट्यूब की सिक्योरिटी टीम को रिपोर्ट भेजेगा। शायद आपको कोई रिस्पोंस नहीं मिलेगा, लेकिन प्रॉब्लम एक या दो सप्ताह में रिसोल्व हो सकता है।
-
कॉपीराइट टेकडाउन पेज खोलें: अपने पसंद के ब्राउज़र में https://support.google.com/youtube/answer/2807622 पर जाएँ।
-
SUBMIT A COPYRIGHT COMPLAINT पर क्लिक करें: यह पेज के बीच में एक नीला बटन होता है।
- ध्यान रखें कि झूठा क्लेम करने से आपका अकाउंट सस्पैंड हो जाएगा।
- यदि आप अपने यूट्यूब अकाउंट में लॉग इन नहीं हैं, तो आपको आगे बढ़ने से पहले आपको अपना ईमेल एड्रैस और पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जाएगा।
-
"Copyright infringement" बॉक्स को चेक करें: यह इस पेज पर ऑप्शन के ग्रुप के बीच में होता है।
-
एक विक्टिम को सिलैक्ट करें: नीचे दिए अनुसार बॉक्स में से एक को चेक करें:
- I am!
- My company, organization, or client
-
रिज़ल्टिंग फॉर्म भरें: कॉपीराइट उल्लंघन की रिपोर्ट करने के लिए, आपको अपनी कंपनी की इन्फॉर्मेशन प्रोवाइड करनी होगी और रिलीज़ की सभी टर्म्स से सहमत होना होगा।
-
Submit Complaint पर क्लिक करें: यह पेज के निचले भाग में एक नीला बटन होता है। यह यूट्यूब पर आपके कॉपीराइट क्लेम को सबमिट करेगा, जहाँ इसका रिव्यू किया जाएगा।
- यदि यूट्यूब आपके द्वारा लिस्ट किए गए चैनल के खिलाफ कार्रवाई करता है, तो आप सबसे ज्यादा वेरिफिकेशन रिसीव नहीं करेंगे।
प्राईवसी कम्प्लेंट की रिपोर्ट करना (Reporting a Privacy Complaint)
-
प्राईवसी कम्प्लेंट पेज खोलें: अपने ब्राउज़र में https://support.google.com/youtube/answer/142443 पर जाएँ।
- यह फ़ॉर्म उन लोगों की रिपोर्टिंग करने के लिए है, जो यूट्यूब पर आपके बारे में प्राइवेट या पर्सनल इन्फॉर्मेशन पोस्ट करते हैं।
- केवल तभी इस फॉर्म को भरें, जब आपको लगता है कि आपने शक के घेरे में मौजूद उस इंसान को कांटैक्ट किया है, और इसके बाद ही आप अपनी प्राईवेसी से कॉम्प्रोमाइज़ हुई है।
-
CONTINUE पर क्लिक करें: यह पेज के नीचे की तरफ होता है।
-
I STILL WISH TO SUBMIT A PRIVACY COMPLAINT पर क्लिक करें: आपको पेज के बीच में यह नीला बटन दिखाई देगा।
-
CONTINUE पर क्लिक करें: यह "contact the uploader" सेक्शन के नीचे होता है।
-
I HAVE REVIEWED THE COMMUNITY GUIDELINES पर क्लिक करें।
-
CONTINUE पर क्लिक करें: यह वेरिफ़ाई करता है कि आप समझते हैं कि झूठी रिपोर्ट एंटर करने से अकाउंट सस्पैंड हो सकता है।
-
एक प्राइवेट इन्फ़्रेकशन या वॉयलेशन को सिलैक्ट करें: आपके द्वारा एक्सपिरियन्स किए गए प्राईवेसी वॉयलेशन टाइप पर डिपेंड करता है, या तो YOUR IMAGE OR FULL NAME या YOUR PERSONAL DATA पर क्लिक करें।
-
बेसिक इन्फॉर्मेशन एंटर करें: नीचे दिए अनुसार फ़ील्ड भरें:
- Your legal first name - आपका पहला नाम, जैसा कि यह आपकी आईडी पर दिखाई देता है।
- Your legal last name - आपका आखिरी नाम जैसा कि यह आपकी आईडी पर दिखाई देता है।
- Country - आप किस देश में रहते हैं।
- Email address - वह ईमेल एड्रैस, जिसे आप यूट्यूब में लॉग इन करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
-
चैनल का URL एंटर करें: "Please include the URL of the channel..." टेक्स्ट फ़ील्ड में, उस चैनल का वेब एड्रैस एंटर करें, जिसमें से प्राईवेसी वॉयलेशन हुआ था।
-
वीडियो का URL एड करें: "Please include the URL(s) of the video(s) in question" टेक्स्ट फ़ील्ड में, आपके द्वारा बतलाए गए चैनल से किसी भी वीडियो के वेब एड्रैस एंटर करें, जो आपकी प्राईवेसी वॉयलेशन करते हैं।
-
इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले टाइप को सिलैक्ट करें: "Please indicate the information you wish to report" सेक्शन में सभी अप्लाई ऑप्शन के साइड में मौजूद बॉक्स को चेक करें, फिर उस लोकेशन के साइड में मौजूद बॉक्स को चेक करें, जिसमें नीचे दिए अनुसार सेक्शन में इन्फॉर्मेशन दिखाई देती है।
-
एक टाइमस्टैम्प एड करें: "Where in the video" टेक्स्ट फ़ील्ड में, उस समय को एंटर करें, जिस पर आपकी इन्फॉर्मेशन सामने आई है या डिस्कस की गई है।
- आपके पास "Has this content been copied from your own channel or video?" सेक्शन के नीचे "Yes" या "No" बॉक्स को चेक करने का ऑप्शन हो सकता है
- आप एक चेकबॉक्स देख सकते हैं, जिसका टाइटल है "I am the legal guardian of a child or dependent in this video" जिसे आप जरूरत पड़ने पर क्लिक कर सकते हैं।
-
कोई भी एडिशनल इन्फॉर्मेशन एंटर करें: उचित टेक्स्ट फ़ील्ड में, आपके द्वारा महसूस की जाने वाली किसी भी इन्फॉर्मेशन को वीडियो, चैनल या उस कंटैंट के कांटेक्स्ट में क्लेरिफ़ाई करने में मदद करेगा, जिसमें आपकी इन्फॉर्मेशन दिखाई देती है।
- यह चैनल के पीछे उस पर्सन के साथ हिस्ट्री को लिस्ट करने का या अभी तक की प्रोसेस की डिटेल को (उदाहरण के लिए, यह क्लेरिफ़ाई करते हुए कि आपने चैनल से कांटैक्ट किया है और इन्फॉर्मेशन नीचे लेने के लिए कहा है) शेयर करने की एक अच्छी जगह है।
-
"Agree to the following statements" बॉक्स को चेक करें: इस सेक्शन में "I have a good faith belief..." बॉक्स और एक "I represent that the information..." बॉक्स शामिल हैं।
-
"I'm not a robot" बॉक्स को चेक करें: यह पेज के निचले भाग में होता है।
-
SUBMIT पर क्लिक करें: यह नीला बटन पेज के बॉटम-लेफ्ट साइड की तरफ होता है। ऐसा करने से रिव्यू के लिए आपका प्राईवेसी क्लेम सबमिट हो जाएगा। यदि यूट्यूब को क्लेम एक्शन करने लायक लगता है, तो जिस अकाउंट पर कंटैंट पोस्ट की गई है, उसे कंटैंट को हटाना होगा, और उसे सस्पैंड किया जा सकता है।
-
"Our Address" सेक्शन तक नीचे स्क्रॉल करें: यह "Contact Us" पेज के नीचे होता है।
-
एड्रैस को रिव्यू करें: आपको इस सेक्शन में लिस्ट किए गए यूट्यूब के हैडक्वाटर का एड्रैस मिलेगा। यह वह एड्रैस है, जिस पर आपको अपना लेटर भेजना होगा।
- दिसंबर 2017 तक, यूट्यूब का एड्रैस
YouTube, LLC | 901 Cherry Ave | San Bruno, CA 94066 | USA
है। - यदि आप चाहें, तो आप अपने मैसेज को फ़ैक्स +1 (650) 253-0001 पर भी भेज सकते हैं।
- दिसंबर 2017 तक, यूट्यूब का एड्रैस
-
अपना लेटर लिखेँ: चाहे आप एक कॉम्प्लिमेंट भेज रहे हों या यूट्यूब को किसी अकाउंट के इशू से अवगत कराने कि कोशिश कर रहे हों, लेटर को संक्षिप्त, विनम्र और थोड़ा छोटा रखना सुनिश्चित करें।
- ध्यान रखें कि यूट्यूब के एक बिलियन से अधिक मंथली यूजर्स हैं, इसलिए यूट्यूब की आपके लेटर को रिव्यू करने और रिप्लाई करने के बहुत कम चान्स होते हैं।
- एक शॉर्ट लेटर होने से यूट्यूब को उसे रिव्यू करने की संभावना बढ़ जाएगी।
-
लेटर को यूट्यूब के एड्रैस या फैक्स मशीन पर भेजें: यदि आपका इशू या नोट यूट्यूब द्वारा प्रायोरिटी के रूप में समझा जाता है, तो आप उनसे वापस सुन सकते हैं, या आपकी प्रॉब्लम का आन्सर दिए बिना ही एड्रैस किया जा सकता है।
सलाह
- आप यूट्यूब हेल्प सेंटर की ज़्यादातर नॉर्मल यूट्यूब प्रॉब्लम के आन्सर पा सकते हैं, जो https://support.google.com/youtube/ पर देखे जा सकते हैं।
- यदि आप खासतौर से एक यूट्यूब एम्पलॉय के साथ में जल्द से जल्द बात करना चाहते हैं, तो आप उनके "सपोर्ट नंबर को +1 650-253-0000 पर कॉल करने की कोशिश कर सकते हैं और फिर यूट्यूब सपोर्ट से कनेक्ट करने के लिए 5 दबा सकते हैं। सपोर्ट टीम आपको कभी भी यूट्यूब हेल्प सेंटर पर जाने के लिए कहेगी, लेकिन जवाब देने योग्य किसी इंसान तक पहुंचने का केवल यही तरीका है।
- यूट्यूब सपोर्ट अवर फ्राइडे (पेसिफिक टाइम) के द्वारा सोमवार सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होता हैं।
चेतावनी
- यह आर्टिकल यूट्यूब से एसोसिऐट या स्पोन्सर नहीं है।