आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको यूट्यूब (YouTube) वीडियो के लोड होने की स्पीड में सुधार करना सिखाएगी। हालांकि एक निश्चित पॉइंट के बाद परफ़ोर्मेंस को तेज करना संभव नहीं है, फिर भी ऐसे कुछ तरीके हैं, जिन्हें अपनाकर आप यूट्यूब वीडियो के द्वारा लोड होने में लिए जाने वाले समय को थोड़ा कम कर सकते हैं।

  1. बैकग्राउंड में चल रहे एप्लिकेशन या प्रोग्राम को बंद कर दें: भले आपके कंप्यूटर, फोन या टैबलेट की परफ़ोर्मेंस का असर सीधे तौर पर इंटरनेट कनेक्शन की गति पर नहीं पड़ता है, लेकिन ये ब्राउज़र की स्पीड को जरूर प्रभावित करता है, जिसकी वजह से आपके यूट्यूब के वीडियो का लोड टाइम स्लो हो जाएगा। इसलिए ऐसे किसी भी एप और/या प्रोग्राम को बंद कर दें, जिसकी आपको अपने वीडियो की स्पीड को बढ़ाने के लिए कोई जरूरत नहीं है।
  2. चाहे आपके घर में कहीं पर नेटफ्लिक्स चल रहा हो या आप आपके फोन के लिए अपडेट, डाउनलोड कर रहे हैं, नेटवर्क पर इन्फॉर्मेशन डाउनलोड करने की वजह से किसी भी स्ट्रीमिंग सर्विस के लिए लोड टाइम बढ़ जाएगा, जिनमें यूट्यूब भी शामिल है।
  3. देखा जाए, पहले ही वीडियो को लोड करने की कोशिश की वजह से असल में वो वीडियो धीमा हो जाता है, जिसे आप इस दौरान देखने की कोशिश कर रहे हैं। एक समय पर एक ही वीडियो को देखें और आपको खुद ही अंतर नजर आ जाएगा।
  4. राउटर के करीब जाएं और कोशिश करें कि आपका कंप्यूटर, सेल फोन या टैबलेट भी ठीक राउटर की सीध में रखे हैं।
    • अगर आपके पास में ईथरनेट पोर्ट वाला कंप्यूटर है, आप अपने कंप्यूटर को सीधे ईथरनेट केबल के जरिए अपने राउटर से कनैक्ट कर सकते हैं।
    • आप आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने योग्य डेटा को बढ़ाने के लिए, राउटर के नेटवर्क के 5.0 गीगाहर्ट्ज़ बैंड (यदि राउटर में एक से अधिक बैंड हैं) से भी जुड़ सकते हैं। ऐसा करते समय भी आपको आपके राउटर के करीब बने रहने का ध्यान रखना होगा।
  5. अगर आपको आपके मौजूदा ब्राउज़र में खुली दूसरी विंडो या टैब्स की कोई जरूरत नहीं है, तो उन्हें बंद कर दें। आपके ब्राउज़र में जितने कम आइटम्स ओपन रहेंगे, आपका वीडियो उतना ही तेजी से लोड होगा।
  6. गूगल क्रोम और माइक्रोसॉफ़्ट एज ये दोनों ही फायरफॉक्स, इन्टरनेट एक्सप्लोरर और बाकी के अन्य विकल्पों की तुलना में तेज ब्राउज़र हैं। यदि आप एक पुराना या अनसपोर्टेड ब्राउज़र इस्तेमाल कर रहे हैं (जैसे एक्सप्लोरर), तो इसकी जगह पर एक नए, ज्यादा तेज ब्राउज़र का इस्तेमाल करने के बारे में विचार करें।
    • भले आप आपके ब्राउज़र को नहीं बदलते हैं, लेकिन सुनिश्चित करे लें कि आप सबसे अपडेटेड वर्जन का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे आपके द्वारा इन्टरनेट पर सिक्योर ब्राउजिंग किए जाने की संभावना बढ़ जाएगी।
    • अगर आप मोबाइल पर हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपका यूट्यूब एप अपडेटेड है।
  7. अपने ब्राउज़र की कुकीज़ क्लियर करें : अगर आप अपने ब्राउज़र की अस्थाई फाइल्स, हिस्ट्री और बाकी की दूसरी इन्फॉर्मेशन को लंबे समय के लिए जमा रखेंगे, तो आपकी ब्राउज़र धीमी होना शुरू हो जाएगी। अपनी ब्राउजिंग हिस्ट्री और कुकीज़ को क्लियर करना आपके ब्राउज़र को तेज स्पीड से चलने में मदद करेगा, हालांकि इसके बाद आपको उन सभी साइट्स पर दोबारा साइन इन करना पड़ेगा, जिन पर आपने पहले साइन इन किया था।
  8. यूट्यूब वीडियो क्वालिटी बफर स्पीड से संबन्धित होती है: क्वालिटी जितनी ज्यादा अच्छी होगी, वीडियो को लोड होने में उतना ज्यादा समय लगेगा। यूट्यूब वीडियो की क्वालिटी को कम करने के लिए, ऐसा करें:
    • मोबाइल - टैप करें, Quality टैप करें और 720p से कम की एक क्वालिटी सिलेक्ट करें।
    • डेस्कटॉप - वीडियो प्लेयर के निचले दाएँ कोने में एक गियर के आकार के आइकॉन को क्लिक करें, फिर 720p से कम की एक क्वालिटी पर क्लिक करें।
  9. क्योंकि ऐसा करने के लिए आपको आपके घर के इन्टरनेट से जुड़े हर एक डिवाइस और आइटम पर वापिस साइन इन करना होगा, इसलिए इसे केवल आखिरी उपाय के रूप में ही इस्तेमाल करें; हालांकि, अगर आपके इन्टरनेट की स्पीड को यूट्यूब वीडियो को सपोर्ट करना चाहिए, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है, तो ये आपके यूट्यूब की स्पीड को बढ़ाने का एक तरीका हो सकता है।
    • यदि राउटर को रीसेट करने से परेशानी में कोई सुधार नहीं होता, तो आपको आपके इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर को कॉल करके परेशानी की जानकारी देना चाहिए।

सलाह

  • अपने इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर के पास धीमे इन्टरनेट की रिपोर्ट करने से पहले आपको इन्टरनेट की स्पीड चेक कर लेना चाहिए। इससे आपको और आपके प्रोवाइडर को एक आइडिया मिल जाएगा कि स्पीड में कितनी कमी है, जो परेशानी का पता लगाने में मदद कर सकता है।

चेतावनी

  • अंत में, आपके यूट्यूब की गति इंटरनेट की गति पर निर्भर करती है। शायद अपने मनचाहे लोड टाइम को पाने के लिए आपको अधिक महंगे, लेकिन बेहतर प्लान को खरीदने की आवश्यकता हो सकती है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २४,०७० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?