आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कई बार ऐसा हो सकता हैं की आपको अपने कंप्यूटर और टेबलेट को इन्टरनेट से जोड़ना हो, लेकिन कोई वाईफाई और वायर नेटवर्क उपलब्ध ही न हो | लेकिन अब आप अपने मोबाइल फ़ोन को वाईफाई हॉटस्पॉट मैं बदल कर इन्टरनेट का आनंद ले सकते हैं | कैसे जानने के लिए आर्टिकल देखें |

विधि 1
विधि 1 का 4:

हॉटस्पॉट सेट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कंट्रोल पैनल सेटिंग खोलने के लिए सेटिंग आइकॉन खोले, जो की आपको होम स्क्रीन पर मिलेगा |
  2. यदि आपने वायरलेस प्रोवाइडर मैं “personal hotspot” इनेबल किया है तो आपको पहले ग्रुप की सेटिंग में personal hotspot दिखाई देगा |
    • ध्यान दें: यदि आपके वायरलेस प्रदाता ने यह सर्विस चालू नहीं की है तो पहले सर्विस को चालू करे, इसके लिए आपको सर्विस प्रदाता की वेबसाइट पर जा कर अपने बजट के अनुसार कोई एक सर्विस चुन लें |
  3. वाई-फाई शेयरिंग चालू करने के लिये टॉगल स्विच को चालू करे, जो की आपको "Personal Hotspot" कंट्रोल पैनल में सबसे ऊपर मिलेगा |
  4. यदि आपने अपने वायरलेस प्रोवाइडर से सर्विस प्लान ले लिया है तो आपको उस जगहा एक डिफ़ॉल्ट पासवर्ड प्लेन टेक्स्ट के रूप मैं दिखेगा | यदि आप इस पासवर्ड को बदलना चाहते है तो वाई-फाई पासवर्ड बटन पर जाये और नया पासवर्ड डाले और "Done" पर क्लिक करे | आप यदि चाहे तो डिफ़ॉल्ट पासवर्ड ऐसा ही छोड़ सकते है | भविष्य मैं इस्तेमाल के लिए इस पासवर्ड को कही लिख कर रख ले |
विधि 2
विधि 2 का 4:

अन्य मोबाइल डिवाइस को Wi-Fi से जोड़े

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप अपने आईपैड से मोबाइल हॉटस्पॉट का उपयोग करना चाहते है, तो सेटिंग बटन पर क्लिक करे |
  2. बाई तरफ के कॉलम मैं "Wi-Fi" खोले |
  3. "Choose a Network..." के अंदर आपको अपने आईफ़ोन के हॉटस्पॉट का नाम दिखेगा |
  4. हॉटस्पॉट के नाम पर क्लिक करते ही एक डायलॉग खुलेगा जिसमे वह आप से पासवर्ड पूछेगा | पासवर्ड डायलॉग मैं डाले |
  5. जब आपका डिवाइस आईफ़ोन हॉटस्पॉट से जुड़ जायेगा तब आपको अपनी स्क्रीन पर ऊपर बाएँ तरफ एक लिंक्ड चैन आइकॉन मिलेगा जिसमे आपको वाई-फाई आइकॉन मिलेगा |
विधि 3
विधि 3 का 4:

Wi-Fi से लैपटॉप जोड़े

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एप्पल मेनू मैं system preferences पर क्लिक कर ओपन करे, नेटवर्क कंट्रोल पैनल खोजे | कंप्यूटर मैं नीचे दाईं ओर नेटवर्क मैनेजर पर क्लिक करे |
  2. उपलब्ध नेटवर्क की सूची मैं से अपना आईफ़ोन चुनें |
    • जब पासवर्ड पूछे पासवर्ड डाले, आप कनेक्ट हो जायेगे |
विधि 4
विधि 4 का 4:

कनेक्शन पर ध्यान दे

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आईफ़ोन के ऊपरी बार मैं जो की सामान्य रूप से काला या नीला होगा, उस पर कनेक्टेड डिवाइस की संख्या दिखाई देगी, जो आपका वाई-फाई हॉटस्पॉट इस्तेमाल कर रहे हैं |
    • ध्यान दें: यह जानने का कोई रास्ता नहीं हैं की आपका कनेक्शन कितने लोग इस्तेमाल कर रहे हैं, फिर भी यदि आप यह देखे की बहुत से लोग आपका कनेक्शन इस्तेमाल कर रहे हैं तो वाई-फाई हॉटस्पॉट की डिसएबल कर पासवर्ड बदल लें और फिर दुबारा इनेबल कर लें (लेकिन जितने भी लोग पहले कनेक्टेड थे उनको नया पासवर्ड बताना न भूले )

सलाह

  • कई सर्विस प्रदाता एक दो साल की सर्विस की बजाय महीने के महीने प्लान देते हैं |

चेतावनी

  • यदि आप पर्सनल हॉटस्पॉट चालू करेगे तो ब्लूटूथ नेटवर्क की सेवाए बंद हो जाएगी |

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,४४३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?