आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आपको सिखाता है कि वाई-फाई (Wi-Fi) इंटरनेट कनेक्शन के बिना ऐप स्टोर से आईफोन (iPhone) ऐप डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल कैरियर के डेटा प्लान का उपयोग कैसे करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

आईफोन पर डाउनलोड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह आपके होम स्क्रीन पर एक ग्रे गियर आइकन जैसा दिखता है।
  2. यह ऑप्शन सेटिंग मेनू के टॉप की ओर होगा।
  3. स्विच सफेद हो जाएगा, और आपके आईफोन पर वाई-फाई को बंद कर देगा। जब तक आप Cellular Data चालू नहीं करेंगे तब तक आप अपना इंटरनेट कनेक्शन नहीं चलेगा।
  4. यह आपकी स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में स्थित है, और यह आपको अपने सेटिंग मेनू पर वापस ले जाएगा।
  5. यह ऑप्शन सेटिंग्स में वाई-फाई के ठीक नीचे होगा।
  6. स्विच को हरा हो जाना चाहिए। सेलुलर डेटा को चालू करने से आप वाई-फाई कनेक्शन के बिना इंटरनेट से कनेक्ट होने के लिए अपने कैरियर के मोबाइल डेटा प्लान का उपयोग कर सकते हैं।
  7. स्क्रॉल डाउन करें और App Store स्विच को ओन (On) पोजीशन पर सरकाएँ: स्विच को हरा हो जाना चाहिए। यह ऑप्शन USE CELLULAR DATA हैडिंग के नीचे होगा। यह आपके आईफोन पर ऐप स्टोर को ब्राउज़ करने और वाई-फाई इंटरनेट कनेक्शन के बिना ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल डेटा प्लान का उपयोग करने देगा।
  8. यह आपकी स्क्रीन के नीचे गोल बटन है। यह सेटिंग्स से बाहर छोड़ देगा और आपको अपनी होम स्क्रीन पर वापस ले जाएगा।
  9. ऐप स्टोर आइकन आपकी होम स्क्रीन पर एक नीले बॉक्स में एक सफेद A की तरह दिखता है।
  10. आप अपनी स्क्रीन के नीचे के टूलबार से Featured' apps, Categories , Top Charts ब्राउज कर सकते हैं या आप जिस ऐप को ढूंढ रहे हैं, उसके लिए आप एप स्टोर के Search का उपयोग कर सकते हैं।
  11. एप्लिकेशन को डाउनलोड करें जैसा कि आप सामान्य रूप से वाई-फाई कनेक्शन में करते हैं। आपकी सेटिंग्स में ऐप स्टोर के लिए कोई वाई-फाई इंटरनेट कनेक्शन नहीं होने और सेलुलर डेटा चालू होने से, आपका आईफोन ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपके कैरियर के मोबाइल डेटा प्लान का उपयोग करेगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

डेस्कटॉप पर डाउनलोड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह आपके होम स्क्रीन पर एक ग्रे गियर आइकन जैसा दिखता है।
  2. स्विच को हरा हो जाना चाहिए। सेल्युलर डेटा को चालू करने से आप वाई-फाई कनेक्शन के बिना इंटरनेट से कनेक्ट होने के लिए अपने कैरियर के मोबाइल डेटा प्लान का उपयोग कर सकते हैं।
  3. पर्सनल हॉटस्पॉट आपको वाई-फाई, ब्लूटूथ या USB के द्वारा अपने फोन के इंटरनेट कनेक्शन को पास के डिवाइसों को शेयर करने देता है। यह आपको अपने कंप्यूटर को आपके आईफोन के द्वारा इंटरनेट से कनेक्ट करने देगा और आपके मोबाइल कैरियर के डेटा प्लान का उपयोग करेगा।
  4. स्विच को हरा हो जाना चाहिए।
    • यदि आपके आईफोन का Wi-Fi बंद है, तो आपको Turn on Wi-Fi या Use Bluetooth and USB Only के लिए पूंछा जाएगा।
    • अगर आप Wi-Fi का उपयोग करके कनेक्ट करना चाहते हैं, तो अपने कंप्यूटर की Wi-Fi की सेटिंग्स में अपना आईफोन ढूंढें और सेलेक्ट करें।
    • यदि आप Bluetooth उपयोग कर रहे हैं, तो पहले अपने आईफोन को कंप्यूटर से पेयर करें। फिर, अपने कंप्यूटर की ब्लूटूथ सेटिंग में अपना आईफोन ढूंढें और चुनें।
    • यदि आप USB केबल उपयोग कर रहे हैं, तो अपने आईफोन को कंप्यूटर से प्लग करें। फिर, अपने कंप्यूटर की सेटिंग में नेटवर्क सर्विस की लिस्ट में अपना आईफोन ढूंढें और चुनें।
  5. आप आईट्यून्स का उपयोग करके अपने कंप्यूटर पर ऐप स्टोर से आईफोन ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
  6. आईट्यून्स (ITunes) ऐप स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करें जैसा कि आप सामान्य रूप से करते हैं: आईट्यून्स आपको अपने कंप्यूटर पर आईफोन ऐप स्टोर ब्राउज़ करने और बाद में अपने आईफोन के साथ सिंक करने के लिए ऐप डाउनलोड करने देता है। आपका कंप्यूटर इंटरनेट के लिए आपके आईफोन को एक पर्सनल हॉटस्पॉट के रूप में उपयोग करेगा और ऐप को डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल कैरियर के डेटा प्लान का उपयोग करेगा।
  7. अगर आपका आईफोन आपके कंप्यूटर के साथ ऐप्स को ऑटोमैटिक रूप से सिंक करने के लिए सेट नहीं है, आपको इसे मैन्युअल रूप से सिंक करने की जरूरत होगी। ऐसा करने के लिए, आइट्यून्स पर प्ले बटन के नीचे iPhone icon पर क्लिक करें, बाएं नेविगेशन मेनू पर Apps पर क्लिक करें, ऐप के आगे Install बटन पर क्लिक करें, और iTunes के निचले-दाएं कोने में Apply पर क्लिक करें।
    • यदि आपको अपने कंप्यूटर के साथ अपने आईफोन को सिंक करने में परेशानी हो रही है, तो यह आर्टिकल आपको सिखाएगा कि USB या वाई-फाई का उपयोग करके सिंक कैसे करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

वाई-फाई के बिना ऐप्स को ऑटो-अपडेट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह आपके होम स्क्रीन पर एक ग्रे गियर आइकन जैसा दिखता है।
  2. स्विच को हरा हो जाना चाहिए। यह ऑप्शन AUTOMATIC DOWNLOADS हैडिंग के नीचे होगा। यह आपके आईफोन को आपकी डिवाइस पर मौजूदा ऐप्स के अपडेट को ऑटोमैटिक रूप से डाउनलोड करने देगा।
  3. ओन (On) पोजीशन पर करने के लिए Use Cellular Data स्विच को सरकाएँ: स्विच को हरा हो जाना चाहिए। यह आपके आईफोन को आपके मोबाइल कैरियर के डेटा प्लान को ऐप अपडेट को ऑटोमैटिक रूप से डाउनलोड करने देगा।
    • यदि आप वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट हैं तो आपका आईफोन अपडेट डाउनलोड करने के लिए वाई-फाई का उपयोग करेगा। सेलुलर डेटा का उपयोग केवल तब किया जाएगा जब आपके पास वाई-फाई इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध नहीं होगा।

चेतावनी

  • यदि ऐप 100 मेगाबाइट से बड़ी है, तो आप वाई-फाई कनेक्शन के बिना ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। यह आपके आईफोन के iOS द्वारा लगाया गया एक सॉफ्टवेयर प्रतिबंध है, और इस लिमिट को बढ़ाना संभव नहीं है।
  • कुछ कैरियर अपने डेटा प्लान में और/या डिवाइस की सेटिंग में पर्सनल हॉटस्पॉट को बंद कर देते हैं।
  • आईट्यून्स ऐप स्टोर मैक ऐप स्टोर से अलग है। आप आईट्यून्स पर आईफोन ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, और बाद में उन्हें अपने आईफोन के साथ सिंक कर सकते हैं।
  • आपको आटोमेटिक अपडेट को चालू करने के लिए अपनी एप्पल ID से साइन इन करना होगा।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर वायर्लेस हैडफोन्स कनैक्ट करें (Connect Wireless Headphones on Android)
एक एण्ड्रोइड IR ब्लास्टर का प्रयोग करें
ऐप आइकन चेंज करें (Change App Icons)
अपने आईफोन की लॉक स्क्रीन पर मौसम (weather) पाएं
पता करें कि कब आपको स्नैपचैट पर ब्लॉक कर दिया गया है
आइफोन के स्पीकरों को साफ करें
एंड्राइड फोन पर डेट और टाइम बदलें
फ़ोन स्पीकर की सफाई करें
आईफोन पर एप्पल आईडी (Apple ID) बनाएँ
Google Play Store से एक APK फ़ाइल डाउनलोड करें
एंड्रॉइड पर क्लिपबोर्ड को एक्सैस करें (Access the Clipboard) on Android
सेलफोन से कंप्यूटर में पिक्चर भेजें
आईफोन को बंद (टर्न ऑफ) करें
एंड्रॉइड फोन से बारकोड स्कैनर का उपयोग करके बारकोड स्कैन करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९९८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?