आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपने एंड्राइड डिवाइस पर न केवल इमेज, साउंड (sound) और वीडियो (video) जैसी फ़ाइलें शेयर कर सकते हैं, बल्कि अपने फोन या अपने टैबलेट पर इंस्टॉल किए गए एप्लिकेशन भी शेयर कर सकते हैं। थर्ड पार्टी एप्लिकेशन का उपयोग कर अपने एप्लिकेशन को रूट किये बिना किसी अन्य एंड्राइड डिवाइस पर एप्लिकेशन जो कि Google Play पर उपलब्ध है को भेजने का एक आसान तरीका है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

APK एक्सट्रैक्टर इनस्टॉल करना (Installing APK Extractor)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने मोबाइल या टेबलेट की एप स्क्रीन पर गूगल प्ले आइकॉन पर टैप करें
  2. एप सर्च करें। ये एक फ्री, कम साइज का एप्लीकेशन है जो आप डाउनलोड कर सकते हैं। जब मिल जाये तो उस पर टैप करें
  3. अपने फ़ोन या टेबलेट पर APK Extractor इनस्टॉल करने के लिए "Install" पर टैप करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

एप्लीकेशन को शेयर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इंस्टॉल करने के बाद, अपनी ऐप स्क्रीन पर शॉर्टकट आइकन टैप करके प्रोग्राम लॉन्च करें। एक बार खुलने के बाद, आप अपने डिवाइस पर वर्तमान में इन्सटाल्ड एवं एक्टिव सभी एप्लिकेशन देखेंगे।
  2. जिस एप्लीकेशन को शेयर करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें: प्रोग्राम को टैप करें और होल्ड करके रखें और पॉप-अप मेनू दिखने तक प्रतीक्षा करें।
    • APK Extractor क्या करता है, जैसा कि इसका नाम है अपने नाम के अनुसार ये प्रोग्राम को इनस्टॉल करने योग्य APK file में कन्वर्ट एक्सट्रेक्ट एवं कॉम्प्रेस करता है जिसे आप सेंड कर सकते हैं।
  3. यदि आपके डिवाइस का ब्लूटूथ (bluetooth) स्विच ऑफ है, उसको टर्न ऑन करने बोला जायेगा। ब्लूटूथ इनेबल करने के लिए “Turn On” पर टैप करें।
    • ऐसा ही जिस डिवाइस में रीसीव (recieve) करना है उसमे करें।
    • सेंडिंग एंड्राइड डिवाइस पास के ब्लूटूथ डिवाइस को स्कैन करेगा, जब तक रिसिविंग एंड्राइड डिवाइस लिस्ट में दिखे इंतज़ार करें |
  4. रिसिविंग एंड्राइड डिवाइस के ब्लूटूथ ट्रान्सफर एक्सेप्ट करने का इंतज़ार करें और जब ट्रान्सफर पूरा हो जाये भेजी गयी APK फाइल को ओपन करें एवं इनस्टॉल करें।

सलाह

  • पेड एप्स (paid apps) हो सकता है इस तरीके से शेयर करने पर काम ना करें इसलिए ये सलाह दी जाती है कि पेड एप्स शेयर न करें।
  • साथ ही केवल सक्रिय (active) एप्लीकेशन ही इस तरीके से शेयर किये जा सकते हैं यदि एप्लीकेशन सेटिंग्स में टर्न्ड ऑफ (turned off) या डीएक्टिवेटेड हैं वो APK Extractor द्वारा ढूंढे नहीं जा सकेंगे |
  • ट्रान्सफर में लगने वाला समय इस बात पर निर्भर करेगा कि एक्सट्रेक्टेड APK का साइज़ कितना है और आपके डिवाइस का स्पेसिफिकेशन क्या है |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,४१४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?