आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कई बार आपकी कार में गिरा हुआ दूध अपहोल्स्ट्री (upholstery) में गहराई तक जा सकता है और चिकनाई के साथ एक गंदी बदबू को छोड़ सकता है। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है, कि आप पुराने दागों के साथ काम कर रहे हैं या बिल्कुल नए दागों पर। इस गाइड में आपकी कार की शानदार खुशबू को वापस लाने के कई तरीके बताए गए हैं, जो फिर से दूध गिरने के बाद गंदी बदबू को वापस लौटने से भी रोकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

सारे लिक्विड और दागों की सफाई करना (Cleaning All Liquids and Spills)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. दूध के गिरने के तुरंत बाद, किसी भी अतिरिक्त दूध को साफ करें जो अभी भी गीला है या जो आपको दिखाई दे रहा है। यह कार के अंदर से खराब दूध की बदबू को निकालने में आपकी मदद करेगा और बाद में इसे साफ करना भी आसान बना देगा। [१]
    • एक पेपर टॉवल, एक सफेद कपडा या स्पंज का इस्तेमाल करें और इसे किसी भी फैब्रिक या अपहोल्स्ट्री की उस जगह पर प्रैस करें, जहाँ दूध गिरा है। जगह को प्रैस करना तब तक जारी रखें, जब तक कि आप सभी नमी को सोख नहीं लेते हैं। [२]
  2. ऐसा कोई भी फैब्रिक या जगह जिस पर दूध गिरा है और जिसे हटाया जा सकता है, आपको उसे हटा देना चाहिए। [३]
    • ऐसे फ्लोर मैट जो प्लास्टिक या रबर के नहीं हैं, उन्हें घरेलू वॉशिंग मशीन में धोया जा सकता है। मैट को स्टेन रिमूवर के साथ स्प्रे करें और उन्हें वॉशिंग मशीन में वॉर्म (warm) सैटिंग पर डालें।
    • दूसरे सभी मटेरियल्स को एक पाइप से स्प्रे किया जाना चाहिए या पानी और साबुन के साथ एक टब में धोया जाना चाहिए। मैट को घर के अंदर हवा में या बाहर धूप में सूखने दें।
  3. अपनी कार में गहराई पर सैट हो चुके खराब दूध की बदबू को निकालने के लिए, वैक्यूम की डीप क्लीनिंग या स्टीम क्लीनिंग सैटिंग का इस्तेमाल करें। कई स्टीम क्लीनर खाने की बदबू को खत्म करने के लिए विशेष क्लीनिंग एजेंटों वाले सॉल्यूशन का इस्तेमाल करते हैं, जो खराब दूध की बदबू से छुटकारा पाने में मदद कर सकते हैं।
  4. घरेलू तरीकों को आजमाने के बाद भी दूध की जो बदबू बनी रहती है, वह आपकी कार की अपहोल्स्ट्री में इतनी गहरी हो सकती है कि आप उसे आसान तरीकों से नहीं निकाल सकते हैं। कार को प्रोफेशनल तरीके से साफ करने और कार के इंटीरियर से खराब हो चुके दूध की बदबू को दूर करने की जानकारी के लिए, एक अपहोल्स्ट्री क्लीनिंग एक्सपर्ट या एक प्रोफेशनल कार रिटेलर से बातचीत करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

बदबू को बेअसर करना और हटाना (Neutralizing and Removing the Odor)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जिद्दी बदबू को खींचने के लिए कॉफी ग्राउंड (coffee grounds) का इस्तेमाल करें: कॉफी ग्राउन्ड, पुराने दूध से आने वाली सड़ी हुई बदबू को सोखने में मदद करेंगे और ये कॉफी की महक को पीछे छोड़ जाते हैं, जो गंदी महक को छिपाने में आपकी मदद करेगा।
    • प्लास्टिक के कंटेनर्स में कॉफी ग्राउंड को भरें और उन्हें अपनी कार की सीटों के नीचे खिसका दें। उन्हें वहां लगभग दो सप्ताह तक रखा रहने दें।
  2. प्रभावित जगह पर बेकिंग सोडा की एक परत को लगाएँ, ताकि नमी और खराब दूध की बदबू को सोखा जा सके। बेकिंग सोडा हवा को फिल्टर करने और खराब बदबू को दूर करने का काम करता है।
    • जहां पर दूध गिरा है वहाँ पर बेकिंग सोडा को सीधे छिड़कने से पहले, दूध को पूरी तरह से सूख जाने दें। इसे तीन से चार दिनों के लिए छोड़ दें और फिर, इसे अपहोल्स्ट्री से वैक्यूम करके निकाल दें।
  3. विनेगर में तेज, बदबू से लड़ने वाली पॉवर होती है, इसलिए खराब हो चुके दूध की बदबू के मौजूद होने पर इसका इस्तेमाल करने की कोशिश करें। यह कार की अपहोल्स्ट्री में फंसे दूध के एंजाइमों को तोड़ने और बदबू को कम करने में आपकी मदद करेगा। सबसे अच्छी बात है, कि यह इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित है और इसमें कोई खतरनाक केमिकल नहीं है।
    • एक भाग व्हाइट विनेगर को चार भाग पानी के साथ, एक स्प्रे बॉटल में मिलाएं। विनेगर मिक्सचर को सीधे प्रभावित जगह पर स्प्रे करें, जब तक कि यह पूरी तरह से भीग न जाए। इसे लगभग चार से पांच घंटे तक सोखने दें और फिर, एक व्हाइट वॉश क्लॉथ से सोखकर इस जगह को सुखा दें। [४]
    • एयर वेंटिलेशन के लिए अपनी कार की खिड़कियों को खुला छोड़ दें। [५]
  4. अपने आस-पास के होम इम्प्रूव्मेंट स्टोर से एक एंजाइम क्लीनिंग प्रॉडक्ट (enzyme cleaning product) को खरीदें और किसी भी दूध से प्रभावित जगह पर स्प्रे करें। एंजाइम स्प्रे बची हुई बदबू को खत्म कर देगा और पीछे एक ताजा महक को छोड़ देगा। [६]
    • एंजाइम स्प्रे को एक से दो दिनों के लिए सेट होने दें और फिर, जगह को थपथपाकर सुखा दें।
    • एंजाइम स्प्रे का इस्तेमाल लैदर या स्वेड (suede) पर न करें।
  5. कार्पेट क्लीनर में स्ट्रॉंग क्लीनर होते हैं, जो कपड़ों में गहराई तक सफाई करने का काम करते हैं। कार्पेट क्लीनर का इस्तेमाल करने के बाद, बस किसी भी बची हुई नमी को पोंछना सुनिश्चित करें।
    • आपको प्रॉडक्ट को कितने समय तक छोड़ने की जरूरत है, यह निर्धारित करने के लिए इन्सट्रक्शन्स को पढ़ें और फिर इसे वैक्यूम करें।
  6. खराब होने वाले दूध की बदबू की एक वजह यह है, कि नमी कार में फंस जाती है और फिर फफूंदी लगने लगती है। एक बार दूध गिरने के बाद या क्लीनिंग करने के दौरान, आप कार की खिड़कियों को खोलकर उसे धूप में छोड़ दें ताकि अपहोल्स्ट्री सूख जाए और नई हवा अंदर आ सके।
विधि 3
विधि 3 का 3:

दूध की बदबू को वापस आने से रोकना (Preventing Milk Odors from Returning)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. दूध या किसी भी तरह का लिक्विड जितनी देर तक जगह पर रहता है, दाग और बदबू को हटाना उतना ही मुश्किल होता है। जितनी जल्दी आप लिक्विड को सोख लेते हैं, बदबू को रोकने के उतने ही बेहतर चांस हो सकते हैं।
  2. दूध के गिरने के बाद, कुछ घंटों के लिए कार की खिड़कियों को खोलना हमेशा एक अच्छा विचार होता है। इससे कोई भी दूध की नमी को जो वाष्पित होकर आपकी कार की हवा में मिल गई है, वह निकल जाएगी और उसे ताजा हवा से बदल दिया जाएगा। [७]
  3. खाने की चीजें और लिक्विड, बैक्टीरिया को बढ़ने और बदबू के लिए अनुकूल परिस्थितियां पैदा कर सकते हैं। रेगुलर रूप से वैक्यूम करना और कार के फ्लोर मैट को झटकना, बदबू को रोकने का एक शानदार तरीका हो सकता है।

संबंधित लेखों

ड्राइव करें मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कार
कार चालू करें (Start a Car)
एक लॉक हुई स्टीरिंग व्हील (steering wheel) को ठीक करें
अपने कार के इंटीरियर को साफ करें (Clean the Interior of Your Car)
ग्लास विंडशील्ड को साफ करें (Clean a Glass Windshield)
कार की बैटरी को चार्ज करें (Charge a Car Battery)
पार्किंग लॉट में कार पार्क करें (Park in a Parking Lot)
कार में स्पार्क प्लग्स चेंज करें (Change Spark Plugs in a Car)
गीले हुए कार के इंटीरियर को सुखाएँ (Dehumidify a Car)
लीकेज का पता लगाने और उसे ठीक करने के लिए गाड़ी के एसी सिस्टम में डाई एड करें (Add Dye to an AC System)
बैटरी के करोडेड (corroded) टर्मिनल को साफ करें
अपने फ्यूल पंप को चेक करें
गाड़ी की हैडलाइट्स चालू करें (Turn On Headlights)
कार की लेदर की सीट की मरम्मत करें (Repair Leather Car Seats)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,७१० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?