PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

गाजर को ब्लांच करने से उसका रंग व स्वाद निखरता है। ज़्यादातर गाजर को सलाद में डालने से पहले उसका कच्चापन हटाने के लिए ब्लांच करते हैं। फ्रीज़ करने के पूर्व भी ऐसा किया जाता है। नीचे दी गई स्टेप्स के साथ चलें और सामान्य गाजर को ब्लांच करके एक स्वादिष्ट साइड डिश बनायें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

गाजर को ब्लांच करने के लिए तैयार करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गाजर को नल के नीचे, पानी में अच्छी तरह धोकर साफ़ करें।
  2. Watermark wikiHow to गाजर को ब्लांच करें
    छिलका छीलने के लिए सब्जी छीलने का चाकू इस्तेमाल करें। इससे ब्लांच करी हुई गाजर का स्वाद व टेक्सचर बेहतर होगा और वो देखने में अच्छी लगेगी। ।
  3. Watermark wikiHow to गाजर को ब्लांच करें
    खरोंच लगे हुए व जड़ के हिस्सों को हटा दें फिर गाजर को छोटे टुकड़ों में काटें। ऐसा करने से सब टुकड़े बराबर से पकेंगे और वह ज़ल्दी ब्लांच होगी। उसका टेक्सचर भी बेहतर होगा।
    • सलाद में डालने के लिए गोल-गोल काटें।
    • सुविधापूर्ण नाश्ते के लिए लम्बी-लम्बी स्टिकस काटें।
    • बाद में इस्तेमाल करने का इरादा हो तो बड़े-बड़े चार हिस्सों में काटकर फ्रीज़ करें।
    • कोशिश करके सब टुकड़े एक नाप के काटें ताकि वे बराबर से पकाये जा सकें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

गाजर को ब्लांच करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उबलने के बाद गाजर को और पकने से रोकने के लिए इस पानी की ज़रूरत पड़ेगी।
  2. Watermark wikiHow to गाजर को ब्लांच करें
    गाजर की मात्रा के लिए उपयुक्त सॉसपैन लें और उसमें 3/4 पानी भरें। खूब तेज़ आँच पर उसे गर्म करें। स्वाद के अनुसार नमक डालें। रोलिंग बॉयल करें।
  3. Watermark wikiHow to गाजर को ब्लांच करें
    आमतौर पर बड़ी गाजर को, छोटी या कटी हुई गाजर की तुलना में ज़्यादा देर तक पकने देते हैं। स्टोव के पास ही रहें और टाइमर ऑफ होते ही गाजर को आँच से हटा लें।
  4. Watermark wikiHow to गाजर को ब्लांच करें
    जितनी देर ब्लांच करा हो उतनी ही देर के लिए टाइमर सेट करके ठंडा करें। 3 मिनट ब्लांच करा हो तो 3 मिनट ठंडा करें।
  5. Watermark wikiHow to गाजर को ब्लांच करें
    पानी हटाकर गाजर को पेपर टॉवेल्स से पैट ड्राय करें। चाहें तो तुरंत इस्तेमाल करें नहीं तो बाद में दूसरी रेसिपी के साथ उपयोग करने के लिए अलग रखें।

चेतावनी

  • सावधानी से गाजर को उबलते हुए पानी में डालें व निकालें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • सॉसपैन या पात्र
  • गाजर
  • कोलैंडर (बड़ी छलनी)
  • पेपर टॉवेल्स

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३१७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?