आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कान का मैल, भरे हुए कान और संक्रमित कान आदि जैसी कई अन्य चीजों का एक आम और प्राकृतिक कारण है | कुछ निर्देशों का पालन कर आप अपने बाहरी और मध्य कान को साफ रख सकते हैं और साथ ही कान की अन्य बीमारियों का समाधान भी ढूंड सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 3:

बाहरी कान को साफ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपको कोई इन्फेक्शन तो नही है: यदि आपको कान में इन्फेक्शन के साथ निम्न लक्षणों में से कोई भी हो तो, नीचे दी गयी विधि को अपनाने के बजाए तुरंत एक डॉक्टर को फोन करें: [१]
    • कुछ घंटों से कान में गंभीर दर्द, बुखार |
    • उल्टी या दस्त |
    • कान में खुजली, कान से पीला या हरे रंग का पानी बहना |
  2. Watermark wikiHow to बंद कान का इलाज़ करें
    आप किसी दवा की दुकान से या
    घर पर ही कान की मैल साफ करने
    के लिए घोल बना सकते हैं | इस मिश्रण को बनाने के लिए घर से ही सामग्री मिल जाएगी | गरम पानी को इन में से किसी एक के साथ मिलाएँ: [२]

    वैक्स को नरम करने वाला सलूशन कैसे बनायें
    गर्म पानी में नीचे दी गई चीज़ों में से कोई एक चीज़ मिलायें:
    बच्चों का तेल या मिनरल आयल की कुछ बूँदें
    ग्लिसरीन की कुछ बूँदें
    केवल 3% हाइड्रोजन पेरॉक्साइड (पानी की मात्रा के बराबर मात्रा में)

  3. Watermark wikiHow to बंद कान का इलाज़ करें
    ज़्यादा गरम या ठंडा पानी कान में डालने से चक्कर आ सकते हैं | [३]

    पानी का टेम्प्रेचर कैसे चेक करें
    पानी का तापमान ठीक है या नही देखने के लिए अपनी साफ उंगली को पानी में डालें, यदि आपको तापमान मे बहुत फ़र्क नही लगता है तो, घोल उपयोग करने योग्य है ।
    अगर यह बहुत गर्म है: बहुत गर्म घोल को कान में ना डालें और उसे पहले एक या दो मिनिट ठंडा होने दें ।
    अगर यह बहुत ठंडा है: यदि आपका बनाया हुआ घोल अधिक ठंडा हो गया हो तो, उसमे थोड़ा सा गर्म पानी डालें, या उसे 10 से 15 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में डाल कर गर्म करें ।

  4. Watermark wikiHow to बंद कान का इलाज़ करें
    गुरुत्वाकर्षण के सहयोग से इस प्रकार लेट जाएँ कि जिस कान से निकास होगा वह छत की तरफ हो | यदि कान में से अधिक घोल छलकता है तो इसे पोछने के लिए सर के नीचे एक तोलिये को रखें |
    • यदि आपके साथ, घोल को कान मे डालने के लिए, कोई मदद है तो यह अवस्था आसान है |
    • यदि आप लेट नही पा रहे, तो अपने सिर को एक ही दिशा में जितना हो सके उतना झुकाएँ | इसका भी लगभग उतना ही प्रभाव होगा |
  5. Watermark wikiHow to बंद कान का इलाज़ करें
    ऐसा करने से घोल आपके कान में आसानी से चला जाएगा | अपने कान के बाहरी छोर को पकड़ के उसे बाहर की तरफ निकालें | आपके कान का भाग आपकी गर्दन के उपर एकदम सीधा होना चाहिए |
  6. Watermark wikiHow to बंद कान का इलाज़ करें
    घोल को कान के अंदर डालने के लिए सीधे ही कटोरे का उपयोग या एक मापने वाला कप, एक प्लास्टिक सिरिंज या एक रबर बल्ब सिरिंज का उपयोग करें |
    • यदि आप एक सिरिंज का उपयोग करते हैं तो, यह ध्यान रखिए की उसका सिरा आपके कान की अधिक गहराई में ना चला जाए | सिरिंज को कान में डाले बिना कान की नलिका के उपर ही रखना ठीक है |
    • यदि आप लेट कर अपने कान में कटोरे से खुद ही घोल डाल रहें हैं तो इस बात का ध्यान रखिए कि घोल थोड़ा छलक सकता है | इसलिए किसी और की मदद लेना ठीक उपाय है |
  7. Watermark wikiHow to बंद कान का इलाज़ करें
    कुछ देर लेटने से कान में डाला गया घोल अंदर जमी मोम को ढीला करेगा |
    • यदि आप पेरोक्साइड का इस्तेमाल करते हैं तो, कान में उसके बुलबुलों की आवाज़ से परेशान ना हों | जब बुलबुलों की आवाज़ ख़त्म हो जाए, तब आप कान मे से मोम को बाहर निकल सकते हैं |
  8. Watermark wikiHow to बंद कान का इलाज़ करें
    अपने कान के नीचे एक कटोरे को रखें और सिर को झुकाते हुए कान की नलिका से मोम को खाली कराएँ |
    • पूरी तरह कान को खाली करने के लिए, बाहरी कान को सीधे पकड़ें जिससे कि मोम नलिका से सीधे ही बिना किसी रुकावट के बाहर बह जाए(जैसे स्टेप 4 में दिया है) |
  9. Watermark wikiHow to बंद कान का इलाज़ करें
    यदि आपका कान अभी भी बंद है तो, इरिगेशन प्रक्रिया को दोहराएँ | यदि आपने इस विधि को तीन बार कान साफ करने के लिए अपना लिया है तो, इसी लेख में किसी और उपचार को अपनाएँ या किसी डॉक्टर की सहयता लें |
  10. Watermark wikiHow to बंद कान का इलाज़ करें
    अपने कान को बहुत ही सावधानी के साथ मोम निकालने के बाद साफ करें | इस प्रक्रिया से घोल और कान में जमी मोम दोनो ही साफ हो जाएँगे | आप कान की सफाई कई तरीकों से कर सकते है जैसे: [४]

    कान को कैसे सुखायें
    एक नरम कपड़े या तौलिए से, हल्के हाथ से धीरे धीरे कान को पोंछे ।अपने कान को पूरी तरह सुखाने के लिए, हाथ में पकड़ने वाले ड्राइयर को बहुत ही कम तापमान पर सेट करें जिससे की गरम हवा बहुत धीरे धीरे निकले और ड्राइयर को कान से दूर रखकर, सुखाने का प्रयास करें ।
    कान को सुखाने के लिए कुछ बूँदें अलकोहल की भी डाली जा सकती हैं ।

  11. Watermark wikiHow to बंद कान का इलाज़ करें
    यदि आपके प्रयासों के बाद भी कान की गंदगी बाहर नही आ रही है तो, डॉक्टर से उपचार कराएँ और विकल्पों के बारे में चर्चा करें |
    • आपके डॉक्टर द्वारा बताई गयी कान में डालने वाली बूँदों को समय समय पर कान में डालते रहें | यह याद रखें की दवाई को बताए हुए नियम से ज़्यादा डाला जाए तो, आपके कान का परदा भी नष्ट हो सकता है |
    • एक कान, नाक और गले (ENT) के विशेषज्ञ अपने उपकरणों का उपयोग करके भी आपके कान से गंदगी को निकाल सकते हैं |
विधि 2
विधि 2 का 3:

यूस्टेशिअन ट्यूब (मध्य कान) की सफ़ाई करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बंद कान का इलाज़ करें
    यदि आपके मध्य और बाहरी कान के बीच के दबाव में अंतर है तो इसका परिणाम अत्यंत ही दर्दनाक हो सकता है और इसी की वजह से आपकी यूस्टेशिअन ट्यूब बंद हो जाती है (इसे कान बरोतरौमा भी कहा जाता है) | कई लोग इस दर्द को अनुभव करते हैं और इससे बचने के लिए निम्न बिंदुओं को ध्यान में रखें | [५]
    • यदि आप विमान में यात्रा कर रहें हों तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए | जब विमान नीचे उतर रहा हो तो, आप सोएँ नही, कुछ ना कुछ चबाते रहें और थोड़ी थोड़ी देर में कुछ पीते रहें | इस दौरान, छोटे बच्चों को भी कुछ पिलाते रहना चाहिए |
    • यदि आप को तैरना पसंद है तो, धीरे धीरे तेरें: यदि आपको स्कूबा डाइविंग पसंद है तो, उतरना और चढ़ना बहुत ही सावधानी से और धीमी गति से करें | और अपने आपको नये तरीके के दबाव में ढलने के लिए थोड़ा समय दें | यदि आपको जल्दी ही साँस की बीमारी या सर्दी हो जाती है तो, तेरने से बचें |
  2. Watermark wikiHow to बंद कान का इलाज़ करें
    कान के दर्द को कम करने के लिए, आप अपने मध्य और बाहरी कान के बीच के दबाव को एक समान रखने का प्रयास करें | निम्न दिए गये उपायों को अपनाएँ |
    • च्यूइंग गम।
    • उबासी लेना |
    • कैंडी चूसना |
    • अपने होटो और नाक को बंद कर, गहरी साँस अंदर लें और फिर उसे एकदम से बाहर निकालें |
  3. Watermark wikiHow to बंद कान का इलाज़ करें
    जो झिल्ली आपके यूस्टेशिअन ट्यूब में होती है और जो आपके कान और गले के पिछले भाग को जोड़ती है, वही झिल्ली आपके नाक में भी पाई जाती है | यदि आपको सर्दी या कोई मौसमी एलर्जी है तो, ये जल्दी ही सूज सकती हैं और इसलिए आपको अत्यंत सावधान रहना चाहिए | . [६]
    • एक सर्दी खाँसी की दवा या आंटिहिस्टमिन का सेवन करें: आप इन दवाईओं को मुह के द्वारा या नाक के स्प्रे का उपयोग कर सेवन कर सकते हैं और यह आपकी झिल्ली की सूजन को भी कम करेंगी |
    • ठीक होने के लिए अधिक आराम करें: यदि आप जल्दी ठीक होना और सर्दी को मात देना चाहते हैं तो, आराम करने की ज़रूरत है जिससे आपकी यूस्टेशिअन ट्यूब को भी आराम मिलेगा और वो जल्दी ही खुल जाएँगी |
  4. Watermark wikiHow to बंद कान का इलाज़ करें
    कान के दर्द से आराम पाने के लिए एक कपड़े को गरम पानी मे भिगोके या कोई गरम चीज़ को कान पर रखें | [७]
    • अपने चेहरे को गर्मी से बचाने के लिए, गरम पॅड और अपने कान के बीच में तोलिये को रखें |
    • एक गरम पॅड को कान पर रख के ना सोएँ क्योंकि यह अधिक ख़तरनाक हो सकता है |
  5. Watermark wikiHow to बंद कान का इलाज़ करें
    यदि कान का दर्द नही जा रहा है तो, एक डॉक्टर से मिलें: बरोतरौमा का यदि सही से उपचार नही किया जाए तो, यह काफ़ी लंबा खिच सकता है और परिणाम दर्दनाक हो सकते हैं | यदि आप निम्न दिए हुए संकेतों का सामना करते है तो, तुरंत ही डॉक्टर की मदद लें |
    • गंभीर दर्द 3 घंटे से अधिक समय तक रहे |
    • निर्वहन या कान से खून रिसना |
    • बुखार |
विधि 3
विधि 3 का 3:

भीतरी कान की समस्या की पहचान

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बंद कान का इलाज़ करें
    ज़्यादा घबराए बिना मध्य और बाहरी कान को खोलने के नियमों का पालन करें |
  2. Watermark wikiHow to बंद कान का इलाज़ करें
    यदि आपके प्रयासों के बाद भी कान नही खुलता है तो, तुरंत डॉक्टर के पास जाएँ: यदि घरेलू उपायों के बाद भी आपको कान में तकलीफ़ है और सुनाई देने में कठिनाई हो रही हो तो, तुरंत डॉक्टर से मिलें | कान के भीतरी समस्या के लिए डॉक्टर के उपचार के लिए जाएँ |

सलाह

  • जब आप घोल को कान मे डाल कर लेटें हों तो, टाइमर की मदद से यह पता चल सकता है कि कितनी देर घोल को कान में रहना चाहिए |
  • आपको अपने कान, यदि बहुत ज़रूरी हो तभी साफ करने चाहिए क्योंकि कान का परदा अधिक नाज़ुक होता है और उसमे जलन हो सकती है |
  • जिस पानी से आप कान की सफाई करते हैं उसे एक दम साफ होना चाहिए | यदि ऐसा नही है तो पानी को उबाल कर ठंडा होने बाद ही उपयोग करें या आसुत पानी का उपयोग करें |
  • एक डॉक्टर के पास जाने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका कान बिल्कुल साफ हो |
  • कानों को नियमित रूप से साफ करें |
  • कान की कंडलिंग का उपयोग ना करें, क्योंकि इससे कान जल सकता है या पूरी तरह खराब हो सकता है |
  • एक क्यू-टिप का भी प्रयोग ना करें, इससे मोम वापिस जा सकती है और आपके कान को पूरी तरह से खराब कर सकती है |
  • कभी भी कान के ज़्यादा अंदर की सफाई ना करें, इससे आपके कान का परदा नष्ट हो सकता है और आप बहरे भी हो सकते हैं |
  • कान मे दवा डालने के लिए उसे एक कटोरी मे डालें, उसमे एक रूई को डाल कर भीगोलें और फिर रूई की मदद से कान मे दवाई डालें |
  • यदि आप चाहते हैं कि दवाई आपके कान में अच्छे से चली जाए तो रूई को दवा में भिगो कर अपने कान मे डालें, और 10-15 मिनिट के लिए लेट जाएँ |
  • अपने कान में कभी भी उंगली ना डालें और उसे साफ रखने के लिए बाहर से पोछते रहें |
  • अपने डॉक्टर के पास जाएँ | वे आपके कान की जांच और उपचार के तरीकों के बारे मे बताएँगे | कुछ मामलों में, वे आपके कान को खोलने के लिए, एक पानी से भारी हुई सिरिंज का उपयोग करेंगे |

चेतावनी

  • अपने नाख़ून से कान के पर्दे को छीलने का प्रयास ना करें क्योंकि ऐसा करने से वह हमेशा के लिए नष्ट हो सकता है |
  • इस प्रक्रिया से कान में जमी मैल को निकाल सकते हैं और ना की कोई बाहरी वस्तु को, जिसके लिए डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए |
  • अपने कानों पर पानी के जेट जैसी चीज़ों का प्रयोग ना करें क्योंकि वो आपके कान के पर्दे को हमेशा के लिए नष्ट कर सकते हैं |
  • यदि आपके कान का परदा फटा हुआ है तो, अपने आप कभी भी कान की सफाई का प्रयास ना करें |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • 2 छोटे कटोरे (एक में सिरिंज भरने और सफाई करने के लिए घोल होगा, और दूसरे में कान की मैल डालने के लिए) |
  • हाइड्रोजन पेरोक्साइड या खनिज तेल |
  • गरम पानी |
  • कान के लिए सिरिंज / ड्रॉपर |
  • गर्म सेक |
  • सर्दी खाँसी की दवा या आंटिहिस्टमिन्स |

संबंधित लेखों

एक कंडोम का प्रयोग करें
सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
कैसे पता करें कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का?
जल्दी सिक्स पैक एब्स प्राप्त करें
कड़े मल को सॉफ्ट बनाएं
सेक्स की अवधी बढ़ाएं (Kaise Sex ka Samay Badhaye)
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
काम वासना पर विजय पायें
वीर्य की मात्रा बढ़ाएँ (Sperm, Shukranu ki sankhya badhayen)
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
उत्तेजित लिंग (इरेक्शन) को शांत करें
महिला कंडोम का इस्तेमाल करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३२,१३८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?