PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

ब्लांच करना पकाने का एक तरीका है जिसमे सब्जियाँ थोड़ी देर के लिए पकायी जाती है- या तो उबलते हुए पानी में या फिर भाप से-और उन्हें तुरंत बर्फीले पानी ठन्डे पानी में डाल कर ठंडा कर दिया जाता है | अगर सही तरह से किया जाये, तो ब्रोक्कोली (हरी गोभी) का चमकीला हरा रंग और कुरकुरापन बरकरार रहता है | यह रहे दो तरीके जिनसे आप अपनी पसंदीदा गोभी को ब्लांच कर सकते है | (Blanch Broccoli)

विधि 1
विधि 1 का 2:

पानी के साथ ब्लांच करे

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ब्रोक्कोली को धोये और उसे अपनी ज़रुरत के आकार में काटे | कोशिश करे कि गोभी के सारे टुकड़े एक ही आकार के हो ताकि वे बराबर पक सके |
  2. Watermark wikiHow to ब्रोक्कोली को ब्लांच करे
    एक बड़े पतीले आदि बर्तन में 2/3 पानी भरे | बर्तन को ढक दे और उसे तेज़ आंच पर रखे |
    • जब पानी उबलने लगे तब उसमे 1 बड़ी चम्मच नमक की डाल दे | नमक डालने से न सिर्फ़ पानी में थोड़ा ज़ायका आ जाता है बल्कि पानी का उबलने का तापमान भी बढ़ जाता है | इससे आपका खाना और भी अच्छी तरह से पकता है ! [१]
  3. Watermark wikiHow to ब्रोक्कोली को ब्लांच करे
    जब तक आप बर्तन में पानी के उबलने का इंतज़ार कर रहे है, तब तक एक बड़ी कटोरी में ठंडा पानी और कुछ बर्फ़ के टुकड़े डाल कर रख ले | इसे अलग रख ले |
  4. Watermark wikiHow to ब्रोक्कोली को ब्लांच करे
    एक बार जब बर्तन में पानी उबलने लगे, तब उसमे अपने कटी हुई ब्रोक्कोली डाल दे | जब पानी दोबारा से उबलने लगे तब ब्लांच करने के समय की गिनती करे |
    • गोभी के फूल के टुकड़े जो कि चौड़ाई में करीब 1½ इंच हो, उन्हें 3 मिनटों तक पकाये | तो ब्रोक्कोली के टुकड़ों के आकार के अनुसार पकाने के समय को बदल ले |
    • जब आप ब्रोक्कोली को निकाले तब वह चमकदार हरी और सख्त (हल्की सी नर्म भी) होनी चाहिये |
  5. Watermark wikiHow to ब्रोक्कोली को ब्लांच करे
    ब्रोक्कोली को एक छेदों वाली चम्मच या एक छन्नी से निकाले या फिर एक कोलेंदर (छेदों वाली एक बड़ी कटोरी) में डाल कर उसका पानी निकाल ले | ब्रोक्कोली को तुरंत बर्फीले पानी में डाल दे ताकि उसके पकने की प्रक्रिया रुक जाये |
    • ठन्डे ब्रोक्कोली के टुकड़ों को 30 सेकंड बाद निकाल ले और उन्हें दोबारा एक कोलेंदर में डाल दे |
  6. बाकी सब्जियों की तरह ही, ब्रोक्कोली को ब्लांच करना आपका मुख्य पकाने का तरीका हो सकता है या फिर हल्का तलने या फिर तेज़ी से हिला के तलने का पहला का कदम |
    • पकाने के दूसरे तरीके जैसे कि हल्का तलना आपकी सब्जियों में एक ज़ायका ले आते है पर सब्जियों को जितनी ज़रुरत होती है उतना पकाते नहीं है | तो ब्लांच करने से आपकी सब्जियाँ थोड़ा सा पक जाती है और फिर आप उन्हें हल्का तल सकते है या तेज़ी से हिलाते हुए तल सकते है |
विधि 2
विधि 2 का 2:

भाप के साथ ब्लांच करे

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

भाप से ब्लांच करना पकाने का मुख्य तरीका हो सकता है या फिर भोजन को जमाने से पहले का एक तरीका | इस तरीके से सब्ज़ी का रंग, कुरकुरापन, पोष्टिक तत्व और बनावट सब सुरक्षित रहते है | सब्जियाँ जिन्हें जमाने से पहले ब्लांच किया जाता है, वे ब्लांच किये बिना जमाने वाली सब्जियों की तुलना में 1300 % ज्यादा विटामिन सी और दुसरे पोष्टिक तत्व संजो कर रखती है | [२]

  1. Watermark wikiHow to ब्रोक्कोली को ब्लांच करे
    ब्रोक्कोली को बराबर टुकड़े में काटे ताकि वे समान रूप से पक सके |
  2. Watermark wikiHow to ब्रोक्कोली को ब्लांच करे
    एक बड़े बर्तन को 1-2 इंच (2.5-5.1 सेंटीमीटर) पानी से भरे और उसमे एक उबाल ले आइये | ब्रोक्कोली को भाप वाली टोकरी में डाले जो कि पानी के स्तर से ऊपर हो | बर्तन को ढक दे और एक कटोरी में बर्फीला पानी तैयार करे, जैसे हमने पहले किया था |
    • कोशिश करे कि ब्रोक्कोली के टुकड़े एक ही परत में हो ताकि भाप सारे टुकड़ों पर समान रूप से लग सके |
  3. Watermark wikiHow to ब्रोक्कोली को ब्लांच करे
    जब भाप निकलने लगे, तब ब्लांच करने का समय गिने |
    • भाप से ब्लांच करने में लगभग 5 मिनट लगते है |
    • भाप निकलने के करीब ढाई मिनट बाद, ढक्कन हटाये और यह निश्चित कर ले कि ब्रोक्कोली के टुकड़े एक साथ चिपक नहीं रहे हो और समान रूप से पक रहे हो |
  4. एक बार जब आपकी ब्रोक्कोली ब्लांच हो जाये, तो भाप वाली टोकरी को निकाले और तुरंत ब्रोक्कोली को बर्फीले पानी में डाल दे |
  5. Watermark wikiHow to ब्रोक्कोली को ब्लांच करे
    ब्रोक्कोली जब पानी में ठंडी हो जाये, तो एक कोलेंदर में डाल कर उसका पानी निकाल ले और ब्रोक्कोली के टुकड़ों को सूखने दे, उसके बाद आप उन्हें खा सकते है या फिर जमाने के लिए पैक कर सकते है |

सलाह

  • ब्लांच की हुई ब्रोक्कोली को एक एयर टाइट (जिसमे हवा आ-जा न सके) पल्स्टिक के थैले में डाल कर जमा ले, बाद में इस्तेमाल करने के लिए |
  • ब्लांच ब्रोक्कोली को आप ऐसे ही क्रुदाय्त (सिरके आदि की सॉस के साथ सलाद) या सलाद में इस्तेमाल कर सकते है |
  • ब्लांच की हुई ब्रोक्कोली को दुसरे व्यंजनों में इस्तेमाल करने से पहले बस 1-2 मिनट के लिए दोबारा गर्म कर ले |
  • आप इसे पास्ता में डाल सकते है या फिर तेज़ी से हिला कर हल्का तल सकते है |

चेतावनी

  • 2 मिनट से ज्यादा देर तक ब्लांच करने से ब्रोक्कोली का रंग फीका हो सकता है और वह नर्म, पिलपिली सी हो सकती है |
  • पानी अगर काफी न हो और ब्रोक्कोली उसमे सही से डूबी न हो तो वह समान रूप से नहीं पकेगी | यह निश्चित कर ले कि जब आप ब्रोक्कोली को ब्लांच करे तब पानी पूरा हो |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • तेज़ धार चाकू
  • काटने वाला तख्ता
  • पकाने के लिए बड़ा बर्तन
  • पानी
  • नमक
  • ब्रोक्कोली
  • बड़ी कटोरी
  • कोलेंदर
  • छेदों वाली चम्मच या छन्नी
  • भाप वाली टोकरी

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,०१४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?