आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाऊ आपको सिखाएगा कि व्हाट्सएप यूजर (Whatsapp user) को अपने स्मार्टफोन के संपर्कों (contacts) में कैसे ढूंढें | व्हाट्सएप उपयोगकर्ता को खोजने के लिए जरुरी है कि जिसको खोजना है वह उपयोगकर्ता आपके फोन के संपर्कों (contacts) में होना चाहिए | आप उस व्हाट्सएप उपयोगकर्ता की खोज नहीं कर सकते जो पहले से ही आपके contacts में नहीं है |

विधि 1
विधि 1 का 2:

iPhone or iPad पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. व्हाट्सएप आइकॉन पर टैप करें, जो एक हरे रंग के बैकग्राउंड पर एक सफेद स्पीच बबल और फोन रिसीवर जैसा दिखता है |
    • यदि आप स्वतः लॉग इन नहीं हैं तो फ़ोन नंबर को रजिस्टर करने इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें |
    • आप व्हाट्सएप का उपयोग ऐसे कांटेक्ट को सर्च करने में नहीं कर सकते जिसका फ़ोन नंबर पहले से आपके कांटेक्टस में नहीं है |
  2. पर टैप करें: ये स्पीच बबल आकार का आइकॉन स्क्रीन के बॉटम(आधार) में दिखता है |
    • यदि व्हाट्सएप कन्वर्सेशन ओपन करता है तो पहले "Back" बटन पर टैप करें जो कि स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कार्नर में होता है |
  3. ये एक चोकोर नीला आइकॉन उसमें पेंसिल के साथ होगा जो कि स्क्रीन के उपरी भाग में राईट कार्नर में दिखेगा |
    • इस पेज में आपको सभी कॉन्टेक्ट्स जो भी व्हाट्सएप उपयोग करते हैं दिखाई देंगे |
  4. लोगों की लिस्ट स्क्रोल डाउन करें जब तक कि वो व्यक्ति नहीं मिल जाता जिससे आप बात करना चाहते हैं |
    • इसके लिए आप उस व्यक्ति का नाम सर्च फील्ड जो कि स्क्रीन के टॉप में है, उसमें टाइप करके भी सर्च कर सकते हैं |
    • यदि कोई कांटेक्ट व्हाट्सएप पर नहीं है तो आप उसको व्हाट्सएप उपयोग करने इनवाइट भी कर सकते हैं: स्क्रोल करके लिस्ट के सबसे नीचे बोटम में जायें और Invite Friends to WhatsApp पर टैप करें और सेलेक्ट करें जैसे भी आप इनविटेशन भेजना चाहते हैं और उस कांटेक्ट को सेलेक्ट करें जिसको आप इनविटेशन भेजना चाहते हैं फिर स्क्रीन के बॉटम में Done पर टैप करें |
  5. जिससे आप चैट (chat), व्हाट्सएप वोइस कॉल (WhatsApp voice call) या व्हाट्सएप विडियो कॉल (WhatsApp video call) करना चाहते हैं उस कांटेक्ट के नाम पर टैप करें, इससे एक चैट (chat) ओपन होगी जो आपको बातचीत शुरू करने अनुमति (allow) करेगी |
    • आप उन कॉन्टेक्ट्स को सर्च कर सकते हैं जो पहले से ही आपके कॉन्टेक्ट्स में नहीं हैं |
    • आप कांटेक्ट ऐड कर सकते हैं यदि आप उनका मोबाइल नंबर जानते हैं |
विधि 2
विधि 2 का 2:

Android पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. व्हाट्सएप आइकॉन पर टैप करें, जो कि हरे बैकग्राउंड में एक सफ़ेद फ़ोन और स्पीच बबल जैसा दिखता है |
    • यदि आप स्वतः लोग इन नहीं होते हैं तो मोबाइल नंबर रजिस्टर करने इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें |
    • आप व्हाट्सएप का उपयोग ऐसे कांटेक्ट को सर्च करने में नहीं कर सकते जिसका फ़ोन नंबर पहले से आपके कांटेक्टस में नहीं है |
  2. पर टैप करें: ये स्क्रीन के टॉप में दिखता है | इससे चैट (CHATS) पेज ओपन होगा |
    • यदि व्हाट्सएप कन्वर्सेशन ओपन करता है तो पहले "Back" बटन पर टैप करें जो कि स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कार्नर में होता है |
  3. ये एक गोल ग्रीन स्पीच बबल आकार का आइकॉन होगा जो कि स्क्रीन के नीचे भाग में राईट कार्नर में दिखेगा | इससे कॉन्टेक्ट्स की लिस्ट आयेगी |
    • कांटेक्ट पेज में आपको आपके सभी कॉन्टेक्ट्स जो भी व्हाट्सएप पर हैं लिस्ट में दिखाई देंगे |
  4. लोगों की लिस्ट स्क्रोल डाउन करें जब तक कि वो व्यक्ति नहीं मिल जाता जिससे आप बात करना चाहते हैं |
    • इसके लिए आप उस व्यक्ति का नाम सर्च फील्ड जो कि स्क्रीन के टॉप में है, उसमें टाइप करके भी सर्च कर सकते हैं |
    • यदि कोई कांटेक्ट व्हाट्सएप पर नहीं है तो आप उसको व्हाट्सएप उपयोग करने इनवाइट भी कर सकते हैं: स्क्रोल करके लिस्ट के सबसे नीचे बोटम में जायें और Invite Friends to WhatsApp पर टैप करें और सेलेक्ट करें जैसे भी आप इनविटेशन भेजना चाहते हैं और उस कांटेक्ट को सेलेक्ट करें जिसको आप इनविटेशन भेजना चाहते हैं फिर स्क्रीन के बॉटम में Done पर टैप करें |
  5. जिससे आप चैट (chat), व्हाट्सएप वोइस कॉल (WhatsApp voice call) या व्हाट्सएप विडियो कॉल (WhatsApp video call) करना चाहते हैं उस कांटेक्ट के नाम पर टैप करें, इससे एक चैट (chat) ओपन होगी जो आपको बातचीत शुरू करने अनुमति (allow) करेगी |
    • आप उन कॉन्टेक्ट्स को सर्च नहीं कर सकते हैं जो पहले से ही आपके कॉन्टेक्ट्स में नहीं हैं |
    • आप कांटेक्ट ऐड कर सकते हैं यदि आप उनका मोबाइल नंबर जानते हैं |


सलाह

  • किसी व्हाट्सएप यूजर को आपके व्हाट्सएप कांटेक्ट लिस्ट में ऐड करने के लिए आपके पास उस व्यक्ति का फ़ोन नंबर आपके आईफ़ोन या एंड्राइड फ़ोन के कांटेक्ट एप में होना चाहिए |

चेतावनी

  • आप किसी से व्हाट्सएप में संपर्क नहीं कर सकते यदि आपके पास उसका फ़ोन नंबर कांटेक्ट लिस्ट में नहीं है |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,३७६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?