आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह सामान्य जानकारी है की, ड्राइविंग करते समय, आपको अपनी सीट बेल्ट पहननी चाहिए। फिर भी, ऐसे कई मौके होते हैं जब फ़ैक्टरी सीट बेल्ट अलार्म, एक न्यूसेंस (nuisance) बन जाता है। उदाहरण के लिए, अगर आप किसी फार्म पर, धीमी गति से, बहुत स्टॉप्स के साथ, ड्राइव कर रहे हैं, तब आपको सीट बेल्ट की जरूरत नहीं है। ज्यादा शहरी स्थितियाँ, जैसे किसी ड्राइव-थ्रू (drive-through) में अपना वौलेट (पर्स) निकालना, या अपने कुत्ते को शॉटगन (shotgun) ले जाना, भी काफी अप्रिय मौके हो सकते हैं, लगातार डिंग (ding या घंटी) बजने के कारण। कई बार ऐसा भी होता है की अलार्म “फंस (stuck)” जाता है और लगातार बजता रहता है, चाहे आपने बेल्ट लगाई हो या नहीं। सौभाग्य से, आम तौर पर, इस सीट बेल्ट अलार्म को डिसेबल करना संभव होता है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

निर्माता के टूल्स से सीट बेल्ट अलार्म को डिसेबल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कई कारों में, सीट बेल्ट सेन्सर (sensor) का उपयोग, एयरबैग को ट्रिगर (trigger) करने के लिए भी किया जाता है। अपने सीट बेल्ट अलार्म के बारे में कुछ बड़ा बदलाव करने के पहले, यह पता लगाएँ की क्या आपकी कार में भी ऐसा ही है।
  2. यूजर मैन्युअल को चेक करें या अपने रीसेलर reseller) को, सॉफ्टवेयर के अनुरूप, डिसेबल करने के लिए कहें: करीब करीब सभी मैन्युअल, सीट बेल्ट अलार्म को, बिना किसी वायर को काटे, डिसआर्म (disarm) करने के निर्देश देती हैं। इसमे आम तौर पर, कार के पार्क रहते हुए, कुछ टास्क करना शामिल होता है। एक उदाहरण के तौर पर, एक Toyota Camry (2004 या उसके बाद की), में सीट बेल्ट अलार्म को बंद करने का क्रम (sequence) नीचे दिया है। [१]
    • चाभी को इन्सर्ट करें और पावर को टर्न ऑन करें। आपको इंजिन को क्रैंक नहीं करना है।
    • आपके डैश पैनल पर एक नौब (knob) है, जो आपकी ट्रिप और ओडोमीटर रीडिंग्स के बीच में, टौगल (toggle) करता है। इस नौब को तब तक प्रेस करें, जब तक इन्स्ट्रुमेंट पैनल पर आपको “ODO” नहीं दिखाई पड़ता है।
    • आपको चाभी को ऑफ करना चाहिए, और फिर ऑन। [२]
    • उसी नौब को 10-15 सेकंड तक होल्ड करें। नौब को होल्ड करते हुए, अपनी सीटबेल्ट को लगाएँ, और फिर नौब को छोड़ दें।
    • आपको इन्स्ट्रुमेंट पैनल में “B OFF” फ्लैश होता दिखाई पड़ेगा। यह दिखाता है की अपने अपना सीट बेल्ट अलार्म ऑफ कर दिया है।
  3. इसका मतलब हो सकता है, की अपने अलार्म की रीप्रोग्रामिंग (reprogramming) के लिए, आप ओनर्स मैन्युअल में दिये हुए स्टेप्स को फॉलो करें, जो, जैसा की ऊपर बताया गया है, ज़्यादातर क्रमवार एक्शन होते हैं जिन्हें कार के पार्क्ड़ (parked) रहते हुए, लेना होता है। [३] अन्यथा, आप अपने वाहन को डीलर के पास, इसको करने के लिए, ले जा सकते हैं। कुछ वाहनों को, डीलर के पास, विशिष्ट (specified) सॉफ्टवेयर से रीप्रोग्रामिंग के लिए, ले जाना पड़ता है।
    • यह नोट करने योग्य है की डीलरशिप आम तौर पर, कानूनी और दायित्व (liabilities) कारणों से, इस प्रकार के अनुरोध को पूरा करने के लिए, इच्छुक नहीं होती हैं। हालांकि, यह आपके सीट बेल्ट अलार्म को डिसेबल करने का सबसे सुरक्षित तरीका है, और डीलरशिप, विशेष केसेस में, उचित एडजस्टमेंट भी करेंगी। [४]
विधि 2
विधि 2 का 2:

सीट बेल्ट अलार्म स्टौपर को इन्स्टाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप सीट बेल्ट को नहीं इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो एक बिना जुड़ी (unattached) सीट बेल्ट क्लिप लें: बाज़ार में दो बेसिक प्रॉडक्ट हैं जिन्हें सीट बेल्ट अलार्म स्टौपर (stopper) कहा जाता है। पहला केवल एक सरल बिना जुड़ा सीट बेल्ट क्लिप है, जिसे रिसेप्टकिल (receptacle) में डाला जा सकता है। इस ऑप्शन को इस्तेमाल करने का सबसे सुरक्षित तरीका है एक सीट बेल्ट क्लिप, या टंग (tongue) का प्रबंध करना, जो आपको ओरिजिनल सीट बेल्ट से बिलकुल मेल खाती हो। आप एक ऐसे को, किसी स्क्रैप यार्ड या पार्ट्स स्टोर में देख सकते हैं।
    • क्लिप के दिखाई पड़ने वाले (exposed) मेटल सेक्शन के पूरे डाइमैन्शन को नापें, साथ में अपने रिसेप्टर (receptor) के डाइमैन्शन को भी।
    • याद रखें की बिना सीट बेल्ट के ड्राइव करना बहुत खतरनाक हो सकता है, और, ज़्यादातर इलाकों में, गैर कानूनी भी।
  2. अगर आप सीट बेल्ट को इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो एक एक्स्टेंडेर (extender) खरीदें: दूसरा स्टौपर ऑप्शन, जिसे एक्स्टेंडेर कहते हैं, एक ऐसा हिस्सा (piece) है, जो आपके रिसेप्टकिल (receptacle) में क्लिप हो जाता है, लेकिन एक और अतिरिक्त रिसेप्टकिल देता है, जिससे आप अपनी सीट बेल्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं, बिना अलार्म स्टौपर को हटाये। आपको अपना एक्स्टेंडेर, सीट बेल्ट के original equipment manufacturer से खरीदना चाहिए, और इसे, आपके ऑपरेटिंग मैन्युअल में दिये हुए मानदंड (criteria) को पूरा करना चाहिए, वजन (mass) और स्टैचर (stature) में भी। [५]
    • एक्स्टेंडेर के मानदंडों का पालन जरूरी है क्योंकि आपकी सीट बेल्ट को, एंकरेज पुल टेस्ट (anchorage pull test) पास करना होता है, जो यह सुनिश्चित करता है की वह क्रैश-लेवेल फोर्सेस (crash-level forces) को सहन कर सकता है। आप इन आवश्यकताओं को ऑनलाइन, या सीट बेल्ट निर्माता के पास से खोज सकते हैं।
  3. सुनिश्चित करें की आपका स्टौपर आपके रिसेप्टकिल में फिट बैठता हो। फिर, बस स्टौपर को रिसेप्टकिल में क्लिक करें। अब आप डिंगलिंग अलार्म की आवाज़ से मुक्त हैं।

टिप्स

  • सीट के नीचे बेहतर देखने के लिए, आपको एक फ्लैशलाइट की आवश्यकता हो सकती है।
  • बाद में अपने वाहन को चला कर देखें की क्या इसने काम किया; अगर आपने गलत वायर काटे हैं, तो बस उन्हे बट कनैक्टर्स (butt connectors) से वापस जोड़ें।
  • इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए की जब आप यह कर रहे थे, तो बेल्ट प्लग्ड इन थी, लेकिन विभिन्न प्रकार के वाहनों में यह भिन्न हो सकता है।

चेतावनी

  • अपनी सीट बेल्ट को टैम्पर (tamper) करने से आपकी वारेंटी समाप्त हो जाएगी।
  • अपने वाहन के इग्नीशन/इंजिन के ऑन रहते हुए, वायर को ना काटें।
  • सीट बेल्ट बकल के अंदर से अलार्म को बाइपास करने की सिफ़ारिश नहीं की जाती है। कुछ सीट बेल्ट में पाइरोटेक्निक (pyrotechnic) डिवाइसेस होती हैं जो छेड़-छाड़ करने में फट (detonate) सकती हैं, और अंदर के भागों को हटाने या छेड़-छाड़ करने से, क्रैश के दौरान, सीट बेल्ट रीलीज़ हो सकती है।
  • अपने सीट बेल्ट सेन्सर को टैम्पर करने से, एयरबैग की परफॉर्मेंस में असर आ सकता है। यह आपको/या आपके पैसेंजरर्स को, गंभीर रिस्क में डाल सकता है। सीट बेल्ट अलार्म सेन्सर को बदलने के पहले, सुनिश्चित हो लें की आपके एयरबैग पर असर नहीं पड़ेगा।
  • बकल हार्नेस (buckle harness) को काटने का प्रयास ना करें। इससे शायद आगे के पैसेंजर का एयरबैग डिसेबल हो जाएगा। कुछ कारों में, इस केबल को काटने का विपरीत असर होगा, जिससे सीट बेल्ट अलार्म लगातार ऑन रहेगा।

चीज़ें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • सीट बेल्ट अलार्म स्टौपर को इन्स्टाल करना
    • सीट बेल्ट अलार्म स्टौपर या एक्स्टेंडेर
  • निर्माता के टूल्स से सीट बेल्ट अलार्म को डिसेबल करना
    • ओनर्स मैन्युअल (Owner’s Manual)
    • सॉफ्टवेयर अपडेट (अगर आवश्यक हो/उपलब्ध हो)
  • रिसेप्टकिल (receptacle) के अंदर से अलार्म बाइपास करना
    • स्क्रूड्राइवर या ड्रिल, टोर्क्स (Torx) बिट के साथ
  • सीट बेल्ट सेन्सर वायर को काटना
    • फ्लैशलाइट
    • इलैक्ट्रिकल टेप या हीट शृंक टेप
    • वायर कटर्स
    • वायर स्ट्रिपर्स

संबंधित लेखों

ड्राइव करें मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कार
कार चालू करें (Start a Car)
एक लॉक हुई स्टीरिंग व्हील (steering wheel) को ठीक करें
अपने कार के इंटीरियर को साफ करें (Clean the Interior of Your Car)
ग्लास विंडशील्ड को साफ करें (Clean a Glass Windshield)
पार्किंग लॉट में कार पार्क करें (Park in a Parking Lot)
कार की बैटरी को चार्ज करें (Charge a Car Battery)
बैटरी के करोडेड (corroded) टर्मिनल को साफ करें
अपने फ्यूल पंप को चेक करें
कार में स्पार्क प्लग्स चेंज करें (Change Spark Plugs in a Car)
कार की हेडलाइट्स एडजस्ट करें
गीले हुए कार के इंटीरियर को सुखाएँ (Dehumidify a Car)
लीकेज का पता लगाने और उसे ठीक करने के लिए गाड़ी के एसी सिस्टम में डाई एड करें (Add Dye to an AC System)
कार की लेदर की सीट की मरम्मत करें (Repair Leather Car Seats)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८३५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?