PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आपको अपने फोन की बैटरी को ठीक करने के अलग-अलग तरीक़े सिखाता है अगर आपकी बैटरी बिलकुल भी काम नहीं कर रही है। अगर आपकी बैटरी डेड हो गयी है, तो आप इसे रिमूव कर सकते हैं और अपने फोन की बैटरी के कम्पार्टमेंट (और बैटरी को भी) को साफ माइक्रोफ़ाइबर क्लॉथ से क्लीन करने की कोशिश करें। अगर यह काम नहीं करता है, तो आप इसे प्लास्टिक बैग में अच्छे से सील कर सकते हैं और कुछ दिनों के लिए फ़्रीजर में रख सकते हैं। आखिरी उपाय के रूप में, आप अपने फोन की बैटरी को जंपस्टार्ट करने के लिए एक 9V बैटरी यूज कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

बैटरी कम्पार्टमेंट को क्लीन करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बैटरी को रिमूव करने के लिए आपको केसिंग की बैक साइड को ओपन करना पड़ सकता है।
    • एंड्रॉयड बैटरी की ज्यादा जानकारी और रिमूव करने की इंस्ट्रक्शंस के लिए, कृपया अपने मैन्युफैक्चर की वेबसाइट या मैनुअल को देखें।
  2. बैटरी कंपार्टमेंट के अंदर से सारी डस्ट और डर्ट को वाइप कर दें: यह वह जगह है जहां से आपने बैटरी को रिमूव किया है। कपड़ा सूखा होना चाहिए, क्योंकि लिक्विड फोन को पूरी तरह से खराब कर सकता है।

    सलाह : ऐसा करने के लिए बिना यूज किए गए क्लीन माइक्रोफ़ाइबर क्लॉथ को यूज करें।

  3. फिर से, अपनी बैटरी को नुकसान से बचाने के लिए पानी यूज ना करें।
  4. डर्ट को वाइप और क्लीन करने पर आपकी बैटरी को रिवाइव करने में मदद मिल सकती है और दोबारा से अपने फोन में यूज करना स्टार्ट कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

बैटरी को फ्रीज करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बैटरी को रिमूव करने के लिए आपको केसिंग की बैक साइड को ओपन करना पड़ सकता है।
    • एंड्रॉयड के डिटेल इंस्ट्रक्शंस के लिए, कृपया अपने मैन्युफैक्चरर की वेबसाइट या मैनुअल को देखें।
  2. अपनी बैटरी को पानी या दूसरे लिक्विड से बचाने के लिए पूरी तरह से कवर करें।
  3. सुनिश्चित करें कि आपकी बैटरी फ्रिजर के अंदर बर्फ, पानी और सभी गीली सतहों से पूरी तरह सुरक्षित है।
    • बैटरी के गीला होने पर यह निश्चित रूप से खराब हो जाएगी। बैटरी को किसी भी कीमत पर नमी से बचाएँ।
  4. सील की हुई बैटरी को फ्रीजर के आइस कंपार्टमेंट में रखें।
  5. बैटरी को कुछ समय के लिए कम तापमान में रखने पर यह थोड़ा रिचार्ज होना शुरू कर सकती है और एक रेगुलर फोन चार्जर से कनेक्ट होने के लिए पर्याप्त एनर्जी रख सकती है।

    ध्यान रखें: अगर आप जल्दी में हैं, तो आप 3 दिनों की बजाय 12 या 24 घंटे ट्राई कर सकते हैं।

  6. जब आप ट्राई करने के लिए तैयार हो जाते हैं और देखें कि क्या बैटरी काम करती है, इसे फ्रीजर से बाहर निकालें और कवर को हटाएँ।
  7. अगर बैटरी के ऊपर कोई नमी है तो इसे पूरी तरह से सुखाना सुनिश्चित करें।
  8. इससे बैटरी नॉर्मल तापमान पर एडजस्ट हो जाएगी।
    • अगर यह आपके लिए काम नहीं करता है, तो आप सारी नमी को वाइप भी कर सकते हैं, और बैटरी के ठंडे होने पर इसे लगा सकते हैं।
    • बैटरी को सूरज की सीधी रोशनी से बचाना सुनिश्चित करें। इससे बैटरी पूरी तरह से खराब हो सकती है।
  9. अब फोन को टर्न ऑफ छोड़ दें।
    • अपने फोन को स्टैंडर्ड चार्जर से चार्ज किए बिना टर्न ऑन न करें।
  10. अपने फोन को अपनी स्टैंडर्ड चार्जर केबल से चार्ज करें: अपनी रेगुलर चार्जिंग केबल यूज़ करें और फोन को टर्न ऑन करने से पहले चार्जिंग में प्लग करें। फोन को टर्न ऑन करने से पहले चार्जर पर कम से कम 48 घंटों के लिए छोड़ दें।
  11. 48 घंटों तक चार्जिंग करने के बाद, अपने फोन को टर्न ऑन करने की कोशिश करें और बैटरी लेवल चेक करके देखें कि क्या फ्रीजिंग मेथड काम किया है। आप देख सकते हैं कि आपकी डेड बैटरी रिवाइव हो चुकी है और अब फिर से पॉवर ले सकती है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

बैटरी को जंपस्टार्ट करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बैटरी को जंपस्टार्ट करने के लिए जरूरी सामान इकट्ठा करें: फोन की डैड बैटरी को मैनुअली जंपस्टार्ट करने के लिए, आपको जरूरत पड़ेगी:
    • A 9-वोल्ट बैटरी
    • इलेक्ट्रिकल टेप
    • 2 इलेक्ट्रिकल वायर्स: बेसिक, पतला इलेक्ट्रिकल वायर काम करेगा। लाल (+) और काले (-) पसंद किए जाते हैं।
    • इलेक्ट्रिकल सर्किट से डील करते समय बहुत सावधानी रखें। अगर आपको नहीं पता है कि आप क्या कर रहे हैं, तो अफसोस करने की बजाय सेफ रखना हमेशा अच्छा रहता है। आपकी बैटरी की ओवरहीटिंग या गलत इलेक्ट्रिकल कनेक्शन बनाना बहुत ज़्यादा ख़तरनाक हो सकता है, और आपकी बैटरी फट भी सकती है।
  2. आमतौर पर आपको अपने फोन की बैक को या केसिंग को बैटरी रिमूव करने के लिए ओपन करना पड़ेगा।
  3. 9 वोल्ट की बैटरी के पॉजिटिव (+) सिरे को एक वायर से कनेक्ट करें और टेप लगाएँ: पॉज़िटिव सिरा 9V बैटरी के टॉप पर छोटा होल होता है। दो में से एक वायर को यहाँ कनेक्ट करें, और सुरक्षित कनेक्शन के लिए इस पर इलेक्ट्रिकल टेप लगाएँ।
    • बैटरी की पॉजिटिव साइड पर आपको एक " + " साइन मिल सकता है।
  4. 9-वोल्ट बैटरी के नेगेटिव (-) सिरे को दूसरे वायर से कनेक्ट और टेप करें: नेगेटिव सिरा 9V बैटरी के टॉप पर बड़ा होल होता है। यहाँ अपने दूसरे वायर को अच्छे से कनेक्ट करना सुनिश्चित करें और इलेक्ट्रिकल टेप लगाएँ।
    • बैटरी की नेगेटिव साइड पर आपको एक " - " साइन मिल सकता है।
  5. अपने फोन की बैटरी के पॉजिटिव (+) और नेगेटिव (–) सॉकेट का पता करें: आमतौर पर पॉज़िटिव और नेगेटिव सिरे बैटरी के केस पर " (+) " और " (–) " साइन लेबल किए रहते हैं।
    • अगर आपको पता नहीं है कि आपके फोन की बैटरी पर पॉज़िटिव और नेगेटिव सिरे कौन से हैं, इसे सुनिश्चित करने के लिए मैन्युफ़ैक्चरर के मैन्यूअल या एक प्रोफेशनल इलेक्ट्रिशियन से पता करें।
    • अधिकांश सेल फोन की बैटरी में 2 से ज्यादा टर्मिनल होते हैं; एक दूसरे से सबसे दूर या सबसे बाहर वाले टर्मिनल को यूज करें। बीच वाले टर्मिनल यूज करने के लिए नहीं होते हैं।
  6. पॉजिटिव वायर को अपने फोन की बैटरी के पॉजिटिव (+) सिरे से कनेक्ट करें: 9 वोल्ट की बैटरी के पॉजिटिव सिरे से कनेक्ट किए गए वायर को लें, और वायर के दूसरे सिरे को अपने फोन की बैटरी के पॉजिटिव (+) सॉकेट से कनेक्ट करें।
    • हर टर्मिनल के ऊपर दो अलग वायर्स या स्प्लिट वायर्स को यूज करना ध्यान रखें।
    • बैटरी के पॉज़िटिव और नेगेटिव किसी भी टर्मिनल्स को ख़ुद से कनेक्ट न करें।
    • विपरीत पोलेरिटी, पॉज़िटिव से नेगेटिव को कनेक्ट न करें, क्योंकि इससे आपके फोन की बैटरी शॉर्ट-कट हो सकती है, और ख़राब कर सकता है, या एक छोटा विस्फोट हो सकता है।
  7. अपने फोन की बैटरी के नेगेटिव (–) सिरे को नेगेटिव वायर से कनेक्ट करें: 9V बैटरी के नेगेटिव (–) सिरे के कनेक्ट हुए वायर को लें, और इसके दूसरे सिरे को अपने फोन की बैटरी के नेगेटिव (–) सॉकेट में कनेक्ट करके टेप लगाएँ।
  8. यह बैटरी को जम्पस्टार्ट और थोड़ा चार्ज करने के लिए काफ़ी रहेगा।
    • बैटरी को हर 10-सेकंड में चेक करना सुनिश्चित करें, और सुनिश्चित करें कि यह ओवरहीट नहीं होती है।

    ध्यान रखें: अपने फ़ोन की बैटरी के थोड़ा गरम होने पर आप वायर कनेक्शन को रिमूव कर सकते हैं।

  9. जब आपकी बैटरी थोड़ी गरम होने लगती है, आप सभी वायर कनेक्शन को रिमूव कर सकते हैं।
  10. सेल फोन की बैटरी को वापस अपने फोन में इंसर्ट करें: अपनी बैटरी को अपने फोन के बैटरी कंपार्टमेंट में ठीक से इंसर्ट करना सुनिश्चित करें।
  11. 9 वोल्ट की बैटरी से जंपस्टार्ट करने के बाद, चेक करें कि क्या आपका फोन टर्न ऑन होता है, और बैटरी लेवल चेक करके देखें कि यह कितना चार्ज हुई है।
    • अब आप अपने फोन को अपनी रेगुलर चार्जिंग केबल से चार्ज करने की कोशिश कर सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपनी बैटरी को कैलिब्रेट करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने फोन को तब तक यूज करें जब तक आपकी बैटरी पूरी तरह से खाली नहीं हो जाती है, और आपका फोन ऑटोमेटिकली टर्न ऑफ नहीं हो जाता है।
    • अपने फोन की बैटरी को कैलिब्रेट करना हेल्पफुल हो सकता है अगर आपका फोन बहुत जल्दी चार्ज होता है और फिर बहुत जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है।
  2. फोन के ऑटोमेटिकली शटडाउन होने के बाद, इसे दोबारा टर्न ऑन करें, और इसे बैटरी में बची थोड़ी सी पॉवर के साथ ऑटोमेटिकली शटडाउन हो जाने दें।
  3. इससे आपका फोन चार्ज होना स्टार्ट हो जाएगा।
    • अपने फोन को चार्जर में प्लग करने के बाद टर्न ऑन न करें।

    सलाह: अगर आपका फोन थोड़ी सी चार्जिंग के बाद ऑटोमेटिकली टर्न ऑन हो जाता है, वैसे दोबारा से टर्न ऑफ कर दें।

  4. अगर आपकी स्क्रीन पर बैटरी डिस्प्ले होती है, और आप 100% मार्क देख सकते हैं। वरना, आपका फोन पूरी तरह से चार्ज होने में 1 से 6 घंटे या उससे ज्यादा ले सकता है।
  5. अपने फोन के पूरी तरह से चार्ज हो जाने पर, स्टैंडर्ड पावर बटन को यूज करके इसे टर्न ऑन करें।
  6. आपकी बैटरी के पूरी तरह से चार्ज हो जाने के बाद, नई सेटिंग्स को पूरी तरह से अप्लाई करने के लिए अपने फोन को रीस्टार्ट करना सुनिश्चित करें।
  7. अब आपकी बैटरी रि-कैलिब्रेट हो जानी चाहिए और इसकी परफॉर्मेंस और स्थिरता (endurance) में इम्प्रूव्मेंट दिखना चाहिए।

चेतावनी

  • अपने फोन की बैटरी को 9 वोल्ट की बैटरी से बहुत लंबे समय तक कनेक्ट न रहने दें। ऐसा करने से यह फट सकती है।
  • अपने फोन को 9 वोल्ट बैटरी का यूज करके रिचार्ज करने की कोशिश ना करें। ऐसा करने पर आपके फोन की बैटरी जल सकती है या फट भी सकती है। यह तरीका केवल जंपस्टार्ट और एक खराब बैटरी को रिवाइव करने के लिए यूज किया जा सकता है।
  • अपनी बैटरी को फ्रीजर के अंदर बहुत लंबे समय तक ना रहने दें। ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा गर्म और ठंडा तापमान बैटरी को खराब कर सकता है।

सलाह

  • अगर आपकी बैटरी में प्रॉब्लम आ रही है, तो पहले दूसरा चार्जर यूज करने की कोशिश करें। हो सकता है कि आपके चार्जर की केबल खराब हो गई हो ना कि आपकी बैटरी।
  • जब आप अपनी बैटरी को फ्रीजर के अंदर छोड़ते हैं, तो सुनिश्चित करें की प्लास्टिक बैग अच्छे से सील किया है और बैटरी के लीक होने होने पर फ़ूड को कंटैमिनेट होने से बचाने के लिए दूर रखा हुआ है।
  • अगर आप फ्रीजर वाला तरीका यूज कर रहे हैं तो बैटरी के बैग को ठीक से लेबल करना सुनिश्चित करें जिससे कि दूसरे लोग इसे फूड समझने की गलती ना करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३९२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?