आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

पैर के क्रैंप्स, जिसे कभी-कभी चार्ली हॉर्स भी कहते हैं, त्वरित गति से आते हैं, कुछ सेकेंड्स से लेकर कुछ मिनटों तक रह सकते हैं और काफी दर्दनाक हो सकते हैं। वैसे तो किसी भी मांसपेशी में दर्द या क्रैम्प हो सकता है परंतु पैर के क्रैंप्स में जो मांसपेशियां सबसे ज्यादा शामिल रहती हैं वे, पैर के निचले हिस्से में स्थित काफ़ मांसपेशियां (calf muscles), हैमस्ट्रिंग्स या जंघे के पिछले हिस्से की मांसपेशियां और जंघे के अगले हिस्से के साथ लगे हुए पाए जाने वाले क्वाड्रीसेप्स (quadriceps) हैं। क्रैंप्ड मांसपेशियों का त्वरित उपचार करने से दर्द रुक जाता है परंतु, यदि आपको बार-बार क्रैंप्स होते हैं तो, कभी-कभी आपको अतिरिक्त कदम उठाने की आवश्यकता भी पड़ सकती है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

तुरंत राहत पाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मांसपेशी के क्रैंप्स, अचानक और अप्रत्याशित रूप से किसी मांसपेशी में होने वाले संकुचन या ऐंठन होते हैं। क्रैंप को तुरंत रोकने के लिए, क्रैंप्ड मांसपेशी को स्ट्रेच करने की आवश्यकता होती है। [१]
    • मांसपेशी को स्ट्रेच करने से आप उसे संकुचित या क्रैंप्ड स्थिति में बने रहने से रोकते हैं। [२]
    • क्रैंप्ड मांसपेशी को ठीक करने में स्ट्रेचिंग तब सबसे अच्छा काम करता है जब आप स्ट्रेच्ड पोजीशन को लगभग एक मिनट तक वैसे ही बनाए रख सकें या तब तक, जब तक क्रैम्प बेहतर न लगने लगे। यदि क्रैम्प वापस आता प्रतीत हो तो आपको स्ट्रेच्ड पोजीशन दुहराने की आवश्यकता पड़ सकती है। [३]
  2. यदि आपको एक तौलिया आसानी से उपलब्ध हो तो, आप उसे हैमस्ट्रिंग्स और काफ़ मांसपेशियों को नरमी से स्ट्रेच करने के लिए प्रयोग कर सकते हैं: [४]
    • पीठ के बल लेट जाएँ।
    • तौलिये को एक पैर के पंजों के नीचे रखें। तौलिये के दोनों सिरों को तान कर रखें।
    • अपने घुटने सीधे रखें और धीरे-धीरे तब तक ऊपर उठाएँ जब तक आपको पैर के पिछले हिस्से में हल्का सा स्ट्रेच न महसूस होने लगे।
    • तौलिये को इस तरह ऐडजस्ट करें कि एंड़ी आपकी तरफ मुड़ जाए। इससे आपको अपने काफ़ मांसपेशियों को स्ट्रेच करने में और नर्व्ज़ (nerves) को राहत पहुंचाने में सहायता मिलेगी।
    • इस स्ट्रेच को 30 सेकेंड्स तक होल्ड किए रहें।
  3. यदि आपके काफ़ मांसपेशी में क्रैम्प्स हुए हैं तो, ऐसे बहुत से स्ट्रेचेज़ हैं जिन्हें आप तौलिये की या नीचे लेटने के लिए जमीन की आवश्यकता के बिना ही कर सकते हैं। उनमें से तीन ये हैं:
    • जिस पैर में क्रैम्प हो उसी पर अपना वज़न डालें और तलवे को फर्श पर सपाट बनाए रखते हुए अपने घुटने को हल्का सा मोड़ें। [५]
    • दीवार की तरफ मुंह करके उससे थोड़ी दूर पर खड़े हो जाएँ और अपने हाथों के सहारे दीवार की तरफ झुक जाएँ। अपने क्रैंप्ड पैर को सीधा रखें और अपने शरीर के ऊपरी हिस्से को दीवार की ओर झुकाते हुए, पंजे और एंड़ी को फर्श पर रखें। [६]
    • अपने हाथों को दीवार पर टिका कर खड़े हो जाएँ। जिस पैर की काफ़ मांसपेशियां क्रैम्प्ड हों उसके पंजे के अंगूठे वाले हिस्से को दीवार पर टिकाएँ और एंड़ी को फर्श पर रखें। अपने पैर को सीधा रखें और काफ़ मांसपेशी को स्ट्रेच करने के लिए, अपने शरीर के ऊपरी हिस्से को दीवार की ओर झुकाएँ।
    • यदि आप खड़े न रह पा रहे हों तो बैठ जाएँ और अपने क्रैंप्ड पैर को सीधा कर लें। पैर को सीधा रखते हुए अपने पंजे के ऊपरी हिस्से को अपने सिर और सीने की ओर खींचें। [७]
  4. यदि क्रैंप्ड हैमस्ट्रिंग की समस्या तौलिये वाली एक्सर्साइज़ से न सुलझे तो इनमें से किसी एक को आज़माएँ:
    • बैठ जाएँ और अपने पैर को सीधा रखते हुए, अपने पंजे को, अपने सिर और सीने के हिस्से की तरफ खींचें। [८]
    • पीठ के बल लेट जाएँ और अपने घुटनों को सीने की ओर खींचें। यदि कोई उपलब्ध है तो वह आपके घुटनों पर हल्के से अतिरिक्त दबाव डालकर उन्हें आपके सीने के और नजदीक लाने में सहायता कर सकता है।
  5. स्वयं को स्थिर रखने के लिए आप किसी कुर्सी या दीवार के नजदीक खड़े हों। अपने क्रैंप्ड पैर के घुटने को मोड़ें और अपने पंजों को पकड़ लें। अपने पंजों को ऊपर उठाते हुए अपने लोअर बैक और नितंबों के क्षेत्र की ओर खींचें। [९]
  6. पैर के उस हिस्से की मसाज करें जिसमें क्रैंपिंग हो रही है: हल्के से मसाज करने से क्रैम्प्ड मांसपेशी को रिलैक्स होने में सहायता मिल सकती है। [१०]
  7. प्रभावित हिस्से में सेंक पहुंचाने की विधियो का प्रयोग करने से मांसपेशी को रिलैक्स होने में सहायता मिल सकती है और क्रैम्प के कारण हो रहे दर्द में आराम मिल सकता है। [११]
    • सेंक पहुंचाने के लिए जिन विधियों का प्रयोग किया जाता है उनमें हल्के गर्म तौलिये का प्रयोग करना, हीटिंग पैड का प्रयोग करना या गुनगुने पानी से नहाना या शावर लेना शामिल है। क्रैंप्ड मांसपेशी पर सेंक पहुंचाने से अधिकांश लोगों को राहत मिलती है और साथ ही इससे सर्कुलेशन भी बेहतर होता है। [१२]
  8. क्रैंप्ड मांसपेशी पर बर्फ लगाने से कुछ लोगों ने राहत मिलने की बात कही है। निर्धारित करें कि आपके लिए क्या सबसे अच्छा साबित होता है। [१३]
    • बर्फ को सीधे त्वचा पर रखने से बचें। छोटे से लेकर माध्यम आकार तक के किसी बैग में बर्फ भर लें और उसमें इतना पानी मिलाएँ कि बर्फ बस ढक ही जाए। बैग को निचोड़ कर हवा को बाहर निकाल दें, उसे अच्छे ढंग से सील कर दें और उसके बाद उसे एक नम तौलिये में लपेट दें।
    • एक अन्य त्वरित विकल्प है फ़्रोजेन सब्जियों, जैसे कि मटर या मक्का, से भरे बैग का प्रयोग करना। पैकेज को एक नम तौलिये में लपेट कर प्रभावित हिस्से पर लगाएँ।
विधि 2
विधि 2 का 4:

पैर के क्रैंप्स को रोकना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. भविष्य में दर्दनाक क्रैंप्स को रोकने के लिए इस बात को समझने से सहायता मिलती है कि क्या हुआ था जिससे क्रैंप्स ट्रिगर हुए। [१४]
  2. यदि आपको पैर के क्रैंप्स की समस्या बार-बार हो रही हो, आप ज्यादा आयु के हों, आपको मधुमेह या लिवर की बीमारी हो, आपके लोअर बैक की किसी समस्या के कारण नर्व दब रही हो, पैरों में खराब सर्कुलेशन हो या थायरायड की बीमारी हो तो आपको पैर में क्रैंप्स होने का जोखिम अपेक्षाकृत ज्यादा हो सकता है। [१५]
    • कुछ दवाइयाँ, जैसे कि हाई ब्लड प्रेशर के उपचार के लिए प्रयुक्त होने वाली डाइयूरेटिक्स, आपके शरीर में उन चीजों में परिवर्तन ला सकते हैं जो सामान्यतया मिनरल्स और इलेक्ट्रोलाइट्स को संतुलन में रखते हैं। आपका डॉक्टर आपकी सहायता के लिए आपकी दवाओं को ऐडजस्ट कर सकता है।
    • आपका डॉक्टर उस समस्या के निदान में आपकी सहाता कर सकता है जिनकी वजह से आपके पैर के क्रैंप्स होते हैं। [१६]
  3. इसे आवश्यकता से अधिक न करें। एक्सर्साइज़ आपके सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण होता है परंतु यदि आपके पैर में क्रैंप्स होते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपके शरीर को आपके रूटीन के साथ ताल-मेल बिठाने में दिक्कत हो रही है। [१७]
    • जब तक आपके पैर की मांसपेशियां, आप जिस हेतु कार्य कर रहें उसकी तीव्रता के स्तर के साथ ऐडजस्ट कर लें, तब तक अपने ऐक्टिविटी को इस तरह ऐडजस्ट करें कि उसमें वे एक्सर्साइज़ या ऐसी ऐक्टिविटीज़ शामिल हो जाएँ जो अन्य मांसपेशी-समूहों को उपयोग करें। [१८]
  4. मांसपेशी के क्रैंप्स ज्यादा ही आम होते हैं क्योंकि मांसपेशियां थक जाती हैं, तरल पदार्थ घट जाते हैं और सिस्टेम में उपलब्ध इलेक्ट्रोलाइट्स अपर्याप्त हो सकते हैं। जब आपके वर्क-आउट्स की अवधि लंबी हो जाती है तो, ये सारे फ़ैक्टर्स एक साथ प्रभाव डाल सकते हैं।
    • यदि आप बार-बार पैर के क्रैंप्स का अनुभव करते हैं तो अपने वर्क-आउट्स की अवधि घटाएँ। उसके बाद बहुत ही धीरे-धीरे अपने एक्सर्साइज़ के रूटीन्स की अवधि को बढ़ाने का सिस्टेम विकसित करें जिससे आपके पैर की मांसपेशियाँ, आपके कठोर ऐक्टिविटी की आदी हो जाएँ।
  5. मांसपेशी मे क्रैंप्स होने के सबसे आम कारणों में से एक है, एक्सर्साइज़ या खेल-कूद संबंधी ऐक्टिविटीज़ से होने वाला डी-हाइड्रेशन, विशेषकर भयंकर गर्मी में। [१९]
    • अपने ऐक्टिविटीज़ से पहले और उसके दौरान, आप जितना पानी पीते हैं, उसकी मात्रा बढ़ाएँ। यहाँ तक कि क्रैम्प के दौरान भी पानी पीने से उसमें राहत मिलने में सहायता मिल सकती है। [२०]
    • अकेले पानी कभी-कभी पर्याप्त नहीं हो पाता है। भारी एक्सर्साइज़ के दौरान आपका शरीर इलेक्ट्रोलाइट्स का भी इस्तेमाल करता है जिनके पुनः आपूर्ति की आवश्यकता होती है। आपके शरीर में घटते हुए इलेक्ट्रोलाइट्स के कारण मांसपेशी के क्रैंप्स होते हैं। [२१]
    • सॉफ्ट ड्रिंक्स पीकर, साल्ट के टैबलेट्स खाकर और ऐसे खाद्य पदार्थों, जिनमे इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं जैसे कि केले और संतरे, को खाकर अपने सिस्टेम को और अधिक इलेक्ट्रोलाइट्स उपलब्ध कराएं। [२२]
    • चूंकि प्रत्येक व्यक्ति दूसरे से भिन्न होता है इसलिए, पैर के क्रैंप्स को रकने के लिए आपके लिए आवश्यक प्रत्येक इलेक्ट्रोलाइट की मात्रा पूर्ण शुद्धता के साथ निर्धारित करने की कोई विधि नहीं है।
    • जैसे ही आप एक्सर्साइज़ शुरू करते हैं और यहाँ तक कि गरम मौसम में आपके शरीर से पसीना निकलना शुरू होता है तो आपकी मांसपेशियाँ सामान्य से अधिक इलेक्ट्रोलाइट्स का उपयोग करने लगती हैं।
    • यदि आप एक्सर्साइज़ करने के दौरान पैर के क्रैंप्स का अनुभव करते हैं तो यह संभव है कि आपका शरीर उपलब्ध इलेक्ट्रोलाइट्स का उपयोग कर रहा हौ और इसलिए, आपको उनके पुनः आपूर्ति की आवश्यकता होती है।
    • ऐसा करने का सबसे आसान तरीका है कोई ऐसा स्पोर्ट्स पेय पीना जिसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम और सोडियम उपलब्ध हों। ये मिनरल्स या इलेक्ट्रोलाइट्स, आपके मांसपेशियों को स्वस्थ ढंग से कार्य करने देते हैं।
    • साल्ट टैबलेट्स को लेने से पहले अपने डॉक्टर से बात करें। यद्यपि, मजबूत ऐथलीट्स आमतौर पर इसका प्रयोग प्रयोग करते हैं तथापि, वे हल्के या मध्यम स्तर के एक्सर्साइज़ के लिए सर्वोत्तम विकल्प नहीं भी हो सकते हैं।
  6. ऐसे खाद्य पदार्थ खाएं जिनमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम और सोडियम जैसे मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं। [२३] [२४]
    • दूध, मछली, मांस, अंडे और फल उन खाद्य पदार्थों के उदाहरण हैं जिनमें कैल्शियम और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में होते हैं।
    • अपने हर दिन के डाइट में ऐसे खाद्य पदार्थ शामिल करें जिनमें पोटैशियम होता है। केले, मछली, एवाकैडोज़ और आलू कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जिनमें पोटैशियम भरपूर मात्रा में होता है।
    • अपने डाइट में पर्याप्त साल्ट भी लेना सुनिश्चित करें। यदि मौसम गरम हो और गरम तापमान के कारण आपको पसीना निकल रहा हो तो आप प्रतिदिन एक स्पोर्ट्स ड्रिंक लेना चाह सकते हैं जिसमें सोडियम या सोडियम क्लोराइड युक्त इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं।
  7. एक्सर्साइज़ करने से पहले और बाद में स्ट्रेच करें: एक्सर्साइज़ शुरू करने से पहले मांसपेशियों को स्ट्रेच करने से वे गरम होने लगती हैं, उनक हिस्से में ब्लड फ़्लो बेहतर हो जाता है और सम्पूर्ण फ्लेक्सिबिलिटी भी बेहतर हो जाती है। [२५] यह न केवल क्रैंप्स को रोकने में मदद करता है बल्कि अच्छे आसन (posture) और स्वस्थ जोड़ तथा रीढ़ को भी बढ़ावा देता है।
    • मांस-पेशी के थकान और कष्ट से राहत पाने के लिए बहुत से ऐथलीट्स भी एक्सर्साइज़ के बाद स्ट्रेचिंग को ही उचित समझते हैं। यह, आपके मांसपेशी टिशू को रिलैक्स होने में और आपके वर्क-आउट के दौरान एकत्रित हुए किसी भी अवांछनीय केमिकल्स को रिलीज करने में मदद कर सकता है और साथ ही आपके मांसपेशी टिशू को पर्याप्त ब्लड फ़्लो प्रदान करने में सहायता करता है। [२६]
    • एक्सर्साइज़ करने के बाद स्ट्रेचिंग, केवल मांसपेशी के क्रैम्प को ही होने से नहीं रोकता है बल्कि आपके मांसपेशी टिशू के सम्पूर्ण स्वास्थ्य को बेहतर करने में भी सहायता करता है।
  8. तैरने से पैर में क्रैंप्स होने का पूर्वानुमान करें: तैराकी एक उत्कृष्ट एक्सर्साइज़ तो है परंतु पैर में क्रैंप्स होने का एक आम कारण भी है। तैराकी शुरू करने से पहले उपयुक्त सुरक्षा संबंधी कदम उठाएँ, विशेषकर यदि आप पूरे साल नहीं तैरते हैं और यदि आप ठंडे पानी में तैर रहे हैं तो। [२७]
    • जब आप तैरते हैं तो ठंडा पानी आपके पैर के मांसपेशियों को पहुँच रहे सर्कुलेशन में बाधा पहुंचाता है। सुरक्षा संबंधी सावधानी के अंतर्गत अकेले तैरने से बचें ताकि गहरे पाने में तैरते समय, जहां आपके पैर तल को स्पर्श नहीं कर सकते, यदि आपके पैर में क्रैम्प का अनुभव हो तो आपको सहायता मिल सके। [२८]
  9. पैर के क्रैंप्स अक्सर रात में होते हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो सोने से पहले अपने मांसपेशियों को स्ट्रेच करें और यह भी सुनिश्चित करें कि आप पर्याप्त रूप से हाइड्रेटेड हैं। [२९]
    • सोने से पहले हल्का एक्सर्साइज़ करने से रात में होने वाले पैर के क्रैंप्स को आप रोक सकते हैं। सोने से पहले थोड़ी दूर टहलें या कोई स्थिर साइकल कुछ मिनटों के लिए चलाएं। [३०]
  10. मांसपेशियों का अनुकूलित न होना, बार-बार होने वाले पैर के क्रैंप्स का कारण होता है। [३१]
    • यदि बैठ कर काम करना आपके जॉब की आवश्यकता हो तो, प्रत्येक 60 मिनट पर पर ब्रेक लें और आस-पास टहलें। यहाँ तक कि केवल खड़े होना या “हरकत करना” भी लगातार बैठे रहने से बेहतर है। यदि संभव हो तो लंच-ब्रेक के दौरान टहलें। [३२]
विधि 3
विधि 3 का 4:

प्रेग्नेंसी से सम्बद्ध पैर के क्रैंप्स को मैनेज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने डॉक्टर से विटामिन सपलीमेंट्स के बारे में बात करें: यदि प्रेग्नेंसी के दौरान आप बार-बार पैर के क्रैंप्स का अनुभव कर रही हैं तो इस बात के प्रति आश्वस्त होने के लिए कि आपके प्रसव-पूर्व विटामिन्स में कैल्शियम, मैग्नीशियम, सोडियम और पोटैशियम पर्याप्त मात्रा में हैं, अपने डॉक्टर से बात करें । [३३]
    • बिना अपने डॉक्टर के सलाह के, अपने विटामिन सपलीमेंट में कोई भी बदलाव न करें।
  2. जिस मांसपेशी में क्रैंप्स हो रहे हों उसे स्ट्रेच करें: जिस मांसपेशी में क्रैंप्स हो रहे हों उसे स्ट्रेच करने से आपकी प्रेग्नेंसी पर कोई भी कुप्रभाव नहीं पड़ता है।
  3. सोने से पहले अपने काफ़ मांसपेशियों को स्ट्रेच करें: अधिकांश महिलाओं में, विशेषकर दूसरे और तीसरे तिमाही में, रात में होने वाले पैर के क्रैंप्स ज्यादा आम हो जाते हैं। [३४]
    • काफ़ मांसपेशियां, वो सबसे आम मांसपेशी समूह होते हैं, जिनमें प्रेग्नेंसी के दौरान रात में, सबसे आसानी से क्रैंप्स होते हैं।
    • हर रात सोने से पहले काफ़ मांसपेशियों को स्ट्रेच करने के लिए, दीवार से बांह के बराबर दूरी बनाकर खड़ी हो जाएँ, अपने हाथों को दीवार पर रख दें और उसके बाद अपना एक पैर दूसरे पैर के पीछे कर लें।
    • हल्के से अपने घुटने को दीवार के निकटतम बिन्दु तक ले जाएँ और अपने पिछले पैर की एंड़ी को फर्श पर रखते हुए पैर को सीधा करें। सुनिश्चित करें कि आपके पीठ और पैर सीधे रहें। इस स्थिति में लगभग 30 सेकेंड्स तक बनी रहें।
    • पैर बदल कर इसे दुहराएँ। [३५]
  4. पीठ के बल लेट कर और अपने घुटनों को अपने सीने तक खींचकर लाते हुए आप अपने हैमस्ट्रिंग्स को स्ट्रेच कर सकती हैं। यदि कोई उपलब्ध है तो वह आपके घुटनों पर हल्के से अतिरिक्त दबाव डालकर उन्हें आपके सीने के और नजदीक लाने में सहायता कर सकता है। सुनिश्चित करें कि आपके पेट पर दबाव न पड़े। [३६]
  5. स्वयं को स्थिर रखने के लिए आप किसी कुर्सी या दीवार के नजदीक खड़ी हो जाएँ। अपने क्रैंप्ड पैर के घुटने को मोड़ें और अपने पंजों को पकड़ लें। अपने पंजों को ऊपर उठाते हुए अपने लोअर बैक और नितंबों के क्षेत्र की ओर खींचें। [३७]
  6. ऐसे जूते पहनें जो अच्छे हों और जिनके पिछले हिस्से में अच्छा सपोर्ट हो। [३८]
    • अमेरिकन कॉलेज ऑफ फूट ऐंड ऐंकिल सर्जरी के अनुसार, प्रेग्नेंसी के दौरान आपके पैर ½ साइज़ तक बढ़ेंगे और संभवतः उसी साइज़ में बने रहेंगे। [३९]
    • जैसे जूतों को प्रेग्नेंसी के दौरान पहनने की सलाह दी जाती है उनमें वो जूते शामिल हैं जिनमें हर तरफ से सपोर्ट उपलब्ध होता है, विशेषकर एंड़ी वाले हिस्से में।
    • प्रेग्नेंसी के दौरान पहनने के लिए एथलेटिक जूतों को खरीदने पर विचार करें। [४०]
    • ज्यादा ऊंची एंड़ी के जूते पहनने से बचें। [४१]
  7. प्रेग्नेंसी के दौरान अच्छे से हाइड्रेटेड बनी रहें।
    • यदि आपकी दूसरी या तीसरी तिमाही चल रही हो और गर्मी वाले महीने चल रहे हों तो अपने डॉक्टर से ऐसे पेय पदार्थ पीने के बारे में बात करें जिनमें इलेक्ट्रोलाइट्स उपलब्ध हों जैसे कि स्पोर्ट्स ड्रिंक्स। [४२]
विधि 4
विधि 4 का 4:

जानें कि कब मेडिकल सहायता की जरूरत है

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपके क्रैंप्स बने रहते हैं तो किसी मेडिकल प्रोफेशनल से मिलें: मांसपेशी के ऐसे क्रैंप्स जो तीव्र हों, बार-बार हो रहे हों, और स्ट्रेच करने से उनमें कोई राहत न मिल रही हो तो समझ लीजिए कि आपको मेडिकल सहायता की आवश्यकता है। [४३]
  2. अपने डॉक्टर के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार रहें: क्रैंप्स का कारण निर्धारित करने के लिए आपका डॉक्टर आपसे सवाल पूछेगा। [४४]
    • कुछ बुनियादी सवालों में, क्रैंप्स कब शुरू हुए, कितनी जल्दी-जल्दी होते हैं, कितनी देर तक बने रहते हैं, कौन सी मांसपेशियों में होते हैं और आके एक्सर्साइज़ के स्तर में हाल ही में क्या कोई परिवर्तन हुए हैं, जैसे सवाल शामिल होंगें। [४५]
    • आपको अपने वर्तमान दवाओं की लिस्ट देने के लिए , आप कितनी शराब पीती हैं और आपको अन्य कौन-कौन से लक्षण महसूस होते हैं जैसे कि उल्टी, दस्त, अत्यधिक पसीना होना या अत्यधिक पेशाब होना आदि बताने के लिए कहा जा सकता है। [४६]
    • दवाओं से आपके शरीर में ऐसे परिवर्तन हो सकते हैं जिनकी वजह से पैर के क्रैंप्स के लिए आप अतिसंवेदनशील हो सकती हैं। उदाहरण के लिए, हाई ब्लड प्रेशर के उपचार के लिए प्रयोग में आने वाली कुछ दवाएं उस तरीके को बदल सकती हैं जिस तरीके से आपका शरीर इलेक्ट्रोलाइट्स और मिनरल्स को संभालता है। [४७]
    • आपकी मेडियल समस्याओं का आकलन करने के लिए आपका डॉक्टर आपका ब्लड टेस्ट करवा सकता है। मांसपेशी के क्रैंप्स के कारण के निर्धारण के लिए जो ब्लड टेस्ट प्रारूपी रूप से किए जाते हैं वो आयरन, कैल्शियम, और मैग्नीशियम लेवेल्स के आकलन के लिए तथा आपका शरीर उन पदार्थों को कैसे संभालता है, इसके बारे में जानने के लिए किए जाते हैं। अन्य सामान्य टेस्ट्स में किडनी फंक्शन टेस्ट और थायरायड फंक्शन टेस्ट्स शामिल हैं। [४८]
    • परीक्षण में वो कदम भी शामिल हो सकते हैं जिनसे आपके पैरों में सर्कुलेशन का अच्छा होना सुनिश्चित होता है। [४९]
  3. यदि आपके पैर में कोई सूजन हो, लाली हो, या, जिस हिस्से में आपको मांसपेशी के क्रैंप्स होते हैं उस हिस्से की त्वचा में कोई परिवर्तन हो तो आपको अपने डॉक्टर से मिलना चाहिए। [५०]
  4. यदि आपको कोई मेडिकल कंडीशन हो तो अपने डॉक्टर से बात करें: मेडिकल बीमारी आपको पैर के क्रैंप्स के लिए उच्चतर जोखिम बन सकते हैं विशेषकर, यदि आप अपने एक्सर्साइज़ रूटीन को बदलती हैं।

सलाह

  • चुस्त कपड़े पहनने, विशेषकर अपने पैरों के चारो ओर, से बचें।
  • ऐसे जूते पहनें जो आरामदायक हों और सपोर्ट दें।
  • यदि आपका वज़न ज्यादा हो तो किसी वज़न घटाने के प्रोग्राम पर विचार करें।
  • आरामदायक मुद्रा में बैठना महत्वपूर्ण होता है विशेषकर यदि यह आपके जॉब की आवश्यकता हो। आपकी कुर्सी आपको अच्छा सहारा देती है और आपके पैर की मांसपेशियों में होने वाले सर्कुलेशन में बाधा नहीं पहुंचाती है, इस बात के प्रति आश्वस्त होने के लिए कुछ रिसर्च करें।
  • यदि आपकी समस्याएँ चलती ही रहती हैं तो अपने डॉक्टर से मिलें। प्रत्येक व्यक्ति को पैर में क्रैंप्स कभी न कभी होते ही हैं परंतु यदि आपको यह अक्सर ही होता रहता है तो अपने डॉक्टर से यह सुनिश्चित करने के लिए बात करें कि इसके पीछे कोई मेडिकल कंडीशन तो नहीं है।
  • अपने पैर को ऊपर हवा में कुछ मिनटों के लिए स्ट्रेच करें, इससे आराम मिलता है।

संबंधित लेखों

एक कंडोम का प्रयोग करें
सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
कैसे पता करें कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का?
जल्दी सिक्स पैक एब्स प्राप्त करें
कड़े मल को सॉफ्ट बनाएं
सेक्स की अवधी बढ़ाएं (Kaise Sex ka Samay Badhaye)
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
काम वासना पर विजय पायें
वीर्य की मात्रा बढ़ाएँ (Sperm, Shukranu ki sankhya badhayen)
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
उत्तेजित लिंग (इरेक्शन) को शांत करें
महिला कंडोम का इस्तेमाल करें
  1. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/muscle-cramp/basics/definition/CON-20014594?p=1
  2. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/muscle-cramp/basics/definition/CON-20014594?p=1
  3. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/muscle-cramp/basics/definition/CON-20014594?p=1
  4. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/muscle-cramp/basics/definition/CON-20014594?p=1
  5. http://www.nlm.nih.gov/medlineplus/ency/article/003193.htm
  6. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/muscle-cramp/basics/causes/con-20014594
  7. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/muscle-cramp/basics/causes/con-20014594
  8. http://www.nlm.nih.gov/medlineplus/ency/article/003193.htm
  9. http://www.nlm.nih.gov/medlineplus/ency/article/003193.htm
  10. http://www.nlm.nih.gov/medlineplus/ency/article/003193.htm
  11. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/muscle-cramp/basics/definition/CON-20014594?p=1
  12. http://www.nlm.nih.gov/medlineplus/ency/article/003193.htm
  13. http://www.nlm.nih.gov/medlineplus/ency/article/003193.htm
  14. http://www.baltictimes.com/news/articles/26533/
  15. http://www.healthguidance.org/entry/14680/1/How-to-Get-Rid-of-Leg-Cramps.html
  16. http://www.nlm.nih.gov/medlineplus/ency/article/003193.htm
  17. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/muscle-cramp/basics/definition/CON-20014594
  18. http://www.baltictimes.com/news/articles/26533/
  19. http://www.baltictimes.com/news/articles/26533/
  20. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/muscle-cramp/basics/definition/CON-20014594?p=1
  21. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/muscle-cramp/basics/definition/CON-20014594?p=1
  22. http://www.npr.org/2011/04/25/135575490/sitting-all-day-worse-for-you-than-you-might-think
  23. http://www.npr.org/2011/04/25/135575490/sitting-all-day-worse-for-you-than-you-might-think
  24. http://www.mayoclinic.org/healthy-lifestyle/pregnancy-week-by-week/expert-answers/leg-cramps-during-pregnancy/faq-20057766
  25. http://www.mayoclinic.org/healthy-lifestyle/pregnancy-week-by-week/expert-answers/leg-cramps-during-pregnancy/faq-20057766
  26. http://www.mayoclinic.org/healthy-lifestyle/pregnancy-week-by-week/expert-answers/leg-cramps-during-pregnancy/faq-20057766
  27. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/muscle-cramp/basics/definition/CON-20014594?p=1
  28. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/muscle-cramp/basics/definition/CON-20014594?p=1
  29. http://geniuspregnancy.com/maternity-wear/how-choose-shoes-during-pregnancy.html
  30. http://geniuspregnancy.com/maternity-wear/how-choose-shoes-during-pregnancy.html
  31. http://geniuspregnancy.com/maternity-wear/how-choose-shoes-during-pregnancy.html
  32. http://www.mayoclinic.org/healthy-lifestyle/pregnancy-week-by-week/expert-answers/leg-cramps-during-pregnancy/faq-20057766
  33. http://www.mayoclinic.org/healthy-lifestyle/pregnancy-week-by-week/expert-answers/leg-cramps-during-pregnancy/faq-20057766
  34. http://www.nlm.nih.gov/medlineplus/ency/article/003193.htm
  35. http://www.nlm.nih.gov/medlineplus/ency/article/003193.htm
  36. http://www.nlm.nih.gov/medlineplus/ency/article/003193.htm
  37. http://www.nlm.nih.gov/medlineplus/ency/article/003193.htm
  38. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/muscle-cramp/basics/definition/CON-20014594?p=1
  39. http://www.nlm.nih.gov/medlineplus/ency/article/003193.htm
  40. http://www.nlm.nih.gov/medlineplus/musclecramps.html
  41. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/muscle-cramp/basics/definition/CON-20014594?p=1
  42. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/muscle-cramp/basics/definition/CON-20014594?p=1

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४४१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?